UP SARKARI ADDA
291 subscribers
534 photos
16 videos
56 files
92 links
Download Telegram
Forwarded from उत्तर प्रदेश UP SPECIAL (UPGK) सामान्य ज्ञान (🪔. Naam, मुझे भी नही पता क्या है)
18 2nd shift .pdf
16.3 MB
UPP 2ND SHIFT 18 FEBRUARY
VisionIAS_Quarterly_Revision_Documents_January_2023_Government_Schemes.pdf
3.3 MB
Edit, Sign and Share PDF files on the go. Download the Acrobat Reader app: https://adobeacrobat.app.link/Mhhs4GmNsxb
योजना।
तमाम लोगों की मेहनत होती है तुम्हारी सफलता के पीछे । कुछ साथ देकर साथ होते है, कुछ गाली दे के, लेकिन सब कुछ वैसा ही है जैसा होना चाहिए। ये सब तुम से तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं, जाने अनजाने

धीरे धीरे ही सही तुम भी अपनी मंज़िल को पा लोगे। अंत में ऐसा ही होना लिखा है। हो कर भी रहेगा, ऐसा ही ।
तुम जीतोगे, तुम हँसोगे, तुम गाओगे, तुम बताओगे, की क्यूँ तुमने उस वक़्त लड़ते रहने को चुना, जब तुम आराम से हार मान सकते थे ।
सारे रास्ते मुड़ेंगे, मंज़िल से जुड़ेंगे, तुम्हारे लिए ।

देवेश शर्मा
🙏🙏🙏❤️❤️❤️
आप सभी को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
जीवन जब संघर्षों में तपकर विरक्त होने लगे और यह लगने लगे कि अब जीवन हाथ से फिसलता जा रहा है तो, महादेव ने जो माता पार्वती से कहा था हमारी दुनियाँ के लिए.,सिर्फ इतना याद रखना; उमा कहउँ मैं अनुभव अपना। सत हरि भजनु जगत् सब सपना॥ 🌸
UP SARKARI ADDA से जुड़े रहने के लिए आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद।।
जल्दी ही आप सबके लिए हम फिर हाजिर होंगे।
विपरीत परिस्थितियों में भी साथ बनाए रखने के लिए आप सबका धन्यवाद।।
कवन सो काज कठिन जग माही
जो नहीं होहि तात तुम पाही।
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोइ अमित जीवन फ़ल पावै❤️
PART -1 संविधान के अनुच्छेद!

1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
[A] 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[B] 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां ✔️
[D] 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां

2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
[A] 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
[B] 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां ✔️
[C] 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
[D] 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां

3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है -
[A] 356
[B] 448 ✔️
[C] 404
[D] इनमें से कोई नहीं

4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
[A] अनुच्छेद-1✔️
[B] अनुच्छेद-2
[C] अनुच्छेद-3
[D] अनुच्छेद-4

5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
[A] परिसंघ
[B] महासंघ
[C] परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
[D] राज्यों का संघ✔️

6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
[A] अनुच्छेद 1-5
[B] अनुच्छेद 5-11✔️
[C] अनुच्छेद 12-35
[D] अनुच्छेद 36-51

7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
[A] अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा ✔️
[B] अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
[C] अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
[D] अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा

8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16 ✔️
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23

9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17 ✔️
[D] अनुच्छेद-18

10. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57 ✔️
History Important Questions

1. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस देवी की पूजा करते थे ?
Ans ➺ मातृदेवी की

2. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का अर्थव्यवस्था की ताकत क्या थी ?
Ans ➺ कृषि

3. कालीबंगा कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ राजस्थान में

4. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किस चीज से बनी हथियारों का प्रयोग करते थे ?
Ans ➺ पत्थर

5. चाक का आविष्कार किस काल में हुआ था ?
Ans ➺ नवपाषाण काल में

6. श्रीनगर की स्थापना किसने की थी ?
Ans ➺ अशोक ने, वितस्ता नदी के तट पर

7. महावीर के 11 शिष्य क्या कहलाते थे ?
Ans ➺ गणधर

8. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे अधिक दक्षिणी पुरास्थल कौन-सा था ?
Ans ➺ दाईमाबाद, अहमदनगर, महाराष्ट्र

9. होयसल वंश की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ द्वार समुद्र

10. प्राचीन इतिहास में सिंधु घाटी के लोग किसमे विश्वास करते थे ?
Ans ➺ मातृशक्ति में

11. चौथी बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई थी ?
Ans ➺ कनिष्क

12. पृथ्वीराज रासो के रचयिता कौन है ?
Ans ➺ चंद्रवरदाई

13. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ?
Ans ➺ कपिल मुनि

14. चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत कब आया था ?
Ans ➺ 630 से 644 ईसवी के बीच

15. समुद्रगुप्त का उत्तराधिकारी कौन था ?
Ans ➺ चंद्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य)

16. जैन धर्म के दो संप्रदाय कौन-कौन से थे ?
Ans ➺ श्वेतांबर और दिगंबर

17. आग का आविष्कार किस काल में हुआ था ?
Ans ➺ पुरापाषाण काल में

18. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे अधिक पूर्वी पुरास्थल कौन-सा था ?
Ans ➺ आलमगीरपुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश

19. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?
Ans ➺ सरस्वती नदी को

20. गहड़वाल वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans ➺ चंद्र देव

21. सर्वप्रथम भारत को इंडिया नाम से किसने संबोधित किया था ?
Ans ➺ यूनानियों ने

22. चावल के साक्ष्य हमें कहां से प्राप्त हुए हैं ?
Ans ➺ रंगपुर एवं लोथल से

23. वर्धन वंश की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ थानेश्वर

24. मेसोपोटामिया का अर्थ क्या होता है ?
Ans ➺ दो नदियों के बीच की भूमि

25. सिंधु घाटी में तांबा कहां से मंगवाया जाता था ?
Ans ➺ राजस्थान के खेतड़ी खान से

26. सिंधु घाटी सभ्यता का विशाल स्नानागार कहाँ पाया गया है ?
Ans ➺ मोहनजोदड़ो में

27. गंगो की प्रारंभिक राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ कोलर

28. सिंधु घाटी की सभ्यता की खोज का श्रेय किसे जाता है ?
Ans ➺ रायबहादुर दयाराम साहनी को
उपकरण का नाम – खोज कर्ता – देश

💎 इलेक्ट्रान - एम० जे० थॉमसन - इंगलैंड

💎 प्रोट्रान - गोल्डस्टीन

💎 प्रोटोन - ई. रदरफोर्ड - इंग्लैंड

💎 न्युट्रान - जेम्स चैडविक - इंग्लैंड

💎 साइक्लोट्रान - लारेन्स - अमेरिका

💎 यूरेनियम - मार्टिन क्लाप्रोथ - जर्मनी

💎 नाभिक - रदरफोर्ड

💎 नाभिकीय रिएक्टर - एनरिको फर्मी

💎 ओजोन - शोनबीन - जर्मनी

💎 साइकिल - जॉन के. मैकमिलन - स्कॉटलैण्ड

💎 साइकिल टायर - जॉन डनलप - ब्रिटेन

💎 मोटरसाइकिल - जी डैमलर - जर्मनी

💎 स्कूटर - जी. ब्राडशा  ब्रिटेन

💎 परमाणु संख्या - हेनरी मोसले - इंग्लैंड

💎 परमाणु सिद्धान्त - जान डाल्टन - इंग्लैंड

💎 परमाणु बम - ऑटो हान - इंगलैंड

💎 परमाणु संरचना - नील बोहर व रदरफोर्ड

💎 रेडियो टेलीग्राफी - जी. मारकोनी - इटली

💎 रेडियो धर्मिता - एंटोइन बैक्वेरल - फ्रांस

💎 रेडियो सक्रियता - हेनरी बेकरल

💎 रेडियम - मैरी क्यूरी और पोयरी - फ्रांस

💎 डायनामाइट - अल्फ्रेड नोबेल

💎 पी. एच. स्केल - एस. पी. सोरेन्सन

💎 हाइड्रोजन - हैनरी केवेन्डिश - इंग्लैंड

💎 नाइट्रोजन - डनियल रदर फोर्ड - इंगलैंड

💎 प्लूटोनियम - जी. टी. सीबोर्ग - अमेरिका

💎 मैग्नीशियम - एस. हम्फ्री डेवी - इंग्लैंड

💎 फोटोग्राफी (धातु में) - एल. डेंग्यूरे, जे. निप्से

💎 फोटोग्राफी (कागज) - डब्ल्यू. फॉक्स टालबोट

💎 फोटोग्राफी (फ़िल्म ) - जॉन कार्बट - अमेरिका

💎 ऑक्सीजन - कार्ल विल्हेम श्ली, जोजेफ प्रीस्टली - स्वीडन (यूनाइटेड किंगडम)

💎 अक्रिय गैस ऑर्गन - रैमज़े और रैले

💎 थोरियम - बर्जीलियस

💎 टेलीविजन(मैकेनिकल) - जॉनलॉगी बेयर्ड - इंग्लैंड(ब्रिटेन)

💎 टेलीविजन(इलेक्ट्रानिक) - पी. टी. फार्न्सबर्थ - अमेरिका

💎 बैरोमीटर - इवेंजलिस्ता टौरसेली - इटली

💎 रेल इंजन - जार्ज स्टीफेंसन- युनाइटेड किंगडम

💎 भाप इंजन (कंडेंसर) - जेम्स वॉट - स्कॉटलैंड

💎 भाप इंजन (पिस्टन) - धाम न्यूकोमेन - ब्रिटेन

💎 डीजल इंजन - रुडॉल्फ कार्ल डीजल - जर्मनी

💎 लोकोमोटिव रेल - रिचर्ड ट्रेकिथिक - ब्रिटेन

💎 जेट इंजन - सर फ्रैंक व्हिटले - इंगलैंड (ब्रिटेन)
पृथ्वी (THE EARTH) - सामान्य ज्ञान

1. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
Ans ➺ पश्चिम से पूर्व

2. पृथ्वी का जलीय भाग और स्थलीय भाग कितना है ?
Ans ➺ 71% और 29%

3. किस तिथि को अपसौर की स्थिति होती है ?
Ans ➺ 4 जुलाई को

4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना होता है ?
Ans ➺ 12756 किलोमीटर, तथा इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

5. ऋतु परिवर्तन किस गति के कारण होता है ?
Ans ➺ वार्षिक गति

6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
Ans ➺ 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में

7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
Ans ➺ घुर्णन गति

8. पृथ्वी की किस गति से वर्ष बनते हैं ?
Ans ➺ परिक्रमण गति

9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans ➺ 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे

10. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 22 अप्रैल

11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans ➺ 6 घंटे

12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
Ans ➺ शुक्र

13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
Ans ➺ पानी की उपस्थिति के कारण

14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
Ans ➺ प्रॉक्सिमा सेंचुरी

15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
Ans ➺ चंद्रमा

16. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है ?
Ans ➺ सेलेनोलॉजी

17. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ शांति सागर

18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ चंद्रमा को

19. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
Ans ➺ सूर्य के

20. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या होता है ?
Ans ➺ अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

21. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
Ans ➺ टाइटेनियम

22. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
Ans ➺ 57%

23. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
Ans ➺ 27 दिन 8 घंटे

24. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
Ans ➺ लीबनिट्ज पर्वत

25. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
Ans ➺ नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

26. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
Ans ➺ 21 जुलाई 1969 ई.

27. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
Ans ➺ अपोलो-11

28. प्रकाश चक्र क्या है ?
Ans ➺ वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

29. सर्वप्रथम किसने कहा की पृथ्वी है ?
Ans ➺ पाइथागोरस

30. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
Ans ➺ दीर्घवृत्तीय

31. एपसाइड रेखा क्या है ?
Ans ➺ उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

32. उपसौरिक क्या है ?
Ans ➺ 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

33. अपसौरिक क्या है ?
Ans ➺ जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

34. अक्षांश क्या है ?
Ans ➺ यह ग्लोब पर पश्चिम सेपूरब की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

35. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
Ans ➺ विषुवत रेखा

36. देशांतर क्या है ?
Ans ➺ यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा होता है ।

37. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
Ans ➺ देशांतर रेखा

38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ गोरे

39. सूर्यग्रहण क्या है ?
Ans ➺ जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

40. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
Ans ➺ अमावस्या के दिन

41. चंद्रग्रहण क्या है ?
Ans ➺ जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

42. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
Ans ➺ पूर्णिमा की रात

43. 21 मार्च से 23 सितंबर तक उत्तरी ध्रुव पर दिन की अवधि कितनी होती है?
Ans ➺ छ: महीने

44. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
Ans ➺ 180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।

45. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans ➺ 23.30

46. सौर मंडल का एक मात्र किस ग्रह जिस पर जीवन है ?
Ans ➺ पृथ्वी
Complete GS Prep in one place....
The Pride Education
Near Sanskar Global School,Study Point Library Complex, Teunga, Pratapgarh...
Call- 9305616568
New Batch Start on 15th July 2024
कल 15 जुलाई से 10 बजे से 12.30 तक THE PRIDE EDUCATION में आप सभी का RO( समीक्षा अधिकारी) का बैच शुरू हो रहा है..आप सभी ज़रूर आएं और 2 दिन का डेमो क्लास लें. ✍️✍️✍️
❇️Indian Economy के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :-❇️

1. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या था ?
Ans ➺ इण्डिया विजन-2020

2.  भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
Ans ➺ 1 अप्रैल, 1935 में

3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी ?
Ans ➺ 1 अप्रैल, 1951 में

4. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
Ans ➺ चावल

5. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है ?
Ans ➺ भारतीय रेलवे

6.  राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री

7. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans ➺ अवस्थापन विकास से 

8. किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश में

9. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ?
Ans ➺ कृषि क्षेत्र में

10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी है ?
Ans ➺ कृषि क्षेत्र को

11. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans ➺ गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना

12. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं ?
Ans ➺ शेयर बाजार से

13. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ डाॅ. मनमोहन सिंह को

14.  द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था ?
Ans ➺ उद्योग क्षेत्र

15. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या होता है ?
Ans ➺ प्रच्छन्न

16. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है ?
Ans ➺ प्रतिलोम का

17. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का होता है ?
Ans ➺ विनिर्माण क्षेत्र का

18. भारत अण्डा के उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान पर है ?
Ans ➺ तीसरा

19. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है ?
Ans ➺ कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को

20. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का आधार क्या है ?
Ans ➺ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

21. बजट घाटा का क्या अर्थ होता है ?
Ans ➺ कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर

22. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होता है ?
Ans ➺ अवमूल्यन

23. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है ?
Ans ➺ तृतीय योजना

24. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
Ans ➺  8%
उत्तर प्रदेश में वन्यजीव अभयारण्यों की सूची👇👇

• बखिरा अभ्यारण्य - संतकबीरनगर
• चंद्र प्रभा अभयारण्य - चंदौली
• कछुआ अभयारण्य - वाराणसी
• कैमूर अभयारण्य - मिर्ज़ापुर & सोनभद्र
• कतर्नियाघाट अभयारण्य - बहराईच
• किशनपुर अभयारण्य - लखीमपुर खीरी
• लाख बहोसी अभयारण्य - कन्नौज
• महावीर स्वामी अभयारण्य - ललितपुर
• राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य - आगरा, इटावा
• नवाबगंज पक्षी अभयारण्य - उन्नाव
• पार्वती अरगा अभयारण्य - गोंडा
• ओखला अभयारण्य - गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
• पटना अभयारण्य - एटा
• रानीपुर अभयारण्य - बांदा, चित्रकूट
• समन अभयारण्य - मैनपुरी
• समसपुर अभयारण्य - रायबरेली
• सांडी अभयारण्य - हरदोई
• सोहागी बरवा अभयारण्य - महाराजगंज
• सुहेलवा अभयारण्य - बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती
• सूर सरोवर अभयारण्य - आगरा
• सुरहा ताल अभयारण्य - बलिया
• विजय सागर अभयारण्य - महोबा

#up_special
#_Dear_Aspirants,
जब दिन भर की मानसिक दौड़ से थक जाओ, जब कमरे में ऊब जाओ औऱ जब बाहर की याद सताने लगे, जब पढाई किनारे कर तफरी का मन करने लगे, जब लगे की तुम्हारी सांसे तुम्हारा साथ छोड़ना चाहती है, जब लगे की इस कमरे ने तुम्हे सिर्फ एक हाड़ मांस का पुतला बना कर छोड़ दिया है जिसकी आत्मा कही कैद है किसी खुले मैदान में, जब लगे की बस अब हारने वाले हो तब...

तब तुम देखना डूबते सूरज को औऱ सोचना की वो कैसे सहन करता है सब
कैसे सहता है वो बादलों का पहरा, कैसे दबाए रखता है वो अपने अंदर की दहकती आग को, कैसे वो अपनी आग से चाँद को शीतलता देता है रात भर,कैसे वो दौड़ता रहता है हमेशा,बिना रुके,बिना थके,भूख औऱ प्यास को पैरों की नोंक से दबाये हुए
सूर्य सिखलाता है हमको की किसी का चांद नही बनना है हमें
हमें तो सूर्य होना है, सूर्य जो सारी सृष्टि की शक्ति समेटे हुए है,जो कभी हारा नही,कभी झुका नही
बस सीखना है उससे कि अपने कार्यों में लगे रहना है,
किताबों 📚 📚 में ही जीना है, तब तक कि जब तक खुद सूर्य ना बन जाओ
.
बस हारना नही है लौंडो...
कभी हारना नही है।।
.
Devesh Sharma
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा में 'गोएम विनामूल्य विज येवजन' की शुरुआत की

गोएम विनामूल्य विज येवजन' योजना प्रधानमंत्री की सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के अनुरूप है। इसका लक्ष्य सौर छत क्षमता को बढ़ाना और आवासीय घरों को अपनी बिजली खुद बनाने के लिए सशक्त बनाना है।

Join Us
@LAKSHYAMANI