UP SARKARI ADDA
271 subscribers
535 photos
16 videos
56 files
92 links
Download Telegram
UPP exam पास है।
दिल को पत्थर कर लें और पिघलने न दे।

जल्दी ही आपको परिणाम सुखद मिलेंगे।
16 महाजनपद ( 600 - 325 ई. पू.)


📖 बौद्ध ग्रंथ - अगुत्तरनिकाय के अनुसार

▪️1. कम्बोज ---राजधानी -- हाटक/राजपुर

▪️2. गांधार -- राजधानी -- तक्षशिला

▪️3. कुरु --* राजधानी -- इन्द्रप्रस्थ

▪️4.शूरसेन --* राजधानी -- मथूरा

▪️5. मत्स्य --* राजधानी -- विराटनगर

▪️6. अवन्ति --* राजधानी -- उज्जैन

▪️7. अश्मक -* राजधानी -- *पोतन/ पोठली (दक्षिण भारत का एकमात्र जनपद)

▪️8. पांचाल --* राजधानी -- अहिच्छत्र/काम्पिलय

▪️9. कौशल --* राजधानी -- श्रावस्ती/कुशावती

▪️10. मल्ल -* राजधानी -- कुशीनगर,पावापुरी

▪️11. काशी -* राजधानी -- वाराणसी

▪️12. मगध -* राजधानी -- राजगृह/ गिरिव्रज

▪️13. वज्जि -* राजधानी -- वैशाली

▪️14. अंग - राजधानी -- चम्पा

▪️15. वत्स - राजधानी -- कौशाम्बी

▪️16. चेदि -* राजधानी -- शक्तिमत

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→→→ जी.सी. हिल्टन

2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→→→ गोपाल कृष्ण गोखले

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→→→ रौलेट एक्ट

4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→→→ चमनदीव (पंजाब)

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→→→ दयालदास

6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→→→ खुदीराम बोस

7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→→→ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→→→ लाला हरदयाल, काशीराम

9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→→→ सुभाष चंद्र बोस

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→→→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→→→ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→→→ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→→→ चौथ, सरदेशमुखी

14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→→→ जहांदार शाह को

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→→→ मुहम्मदशाह को

16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→→→ नादिरशाह को

17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
→→→ कैप्टन हॉकिन्स

18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
→→→ गुरु अंगद ने

19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
→→→ गुरु गोविन्द सिंह ने

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड वेलेजली ने

21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड डलहौजी ने

22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लॉर्ड मेयो

23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
→→→ लॉर्ड रिपन

34. शिमला समझौता कब हुआ।
→→→ 1945 ई.

25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
→→→ लॉर्ड माउंटबेटन

26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
→→→ रामचन्द्र पांडुरंग

27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
→→→ दादा भाई नौरोजी

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
→→→ हंसराज

29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।
→→→ मोतीलाल तेजावत

30. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
→→→ वाइट मैन कमीशन

31. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
→→→ 17 नवम्बर 1930 ई.
Forwarded from 𝐑𝐚𝐝𝐡𝐞 𝐑𝐚𝐝𝐡𝐞
Sir paper leak hua h kya
Forwarded from Abhishek Singh Rajput @@
Update aa rhi h exam shyd leak ho gya h.
UPP पर भी नकल माफिया का खतरा।।
Official update नहीं आई है।
◾️आयोग के प्रेस नोट के अनुसार RO परीक्षा में उपस्थिति 64% रही और परीक्षा सकुशल,निर्विघ्न और सूचितापूर्ण संपन्न हुई।
UPP exam update

समय कम है, मोबाइल बंद कर दें बस PDF short notes के लिए मोबाइल प्रयोग करें और बुक्स से रिवीजन करें।
Update ☝️
UPP EXAM update:---

1st shift and 2nd shift today

Level
Easy to moderate