UP Police Constable UPSSSC PET Quiz
281K subscribers
44 photos
3 videos
123 files
41 links
[सभी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह]

✆ Contact 👉 @Rachit_TG

『UPSSSC PET,UPPSC,UPSI,UPP/दिल्ली पुलिस/लेखपाल,VPO,VDO/SSC ALL Exam/ RPF,RAILWAY NTPC,GROUP C/CTET/STET & all Exams Also.

📞 Promo|➛ @UP_Exam_Admin_bot
Download Telegram
विश्व के विभिन्न भागों में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात:

चक्रवात(नाम)       देश
  
    ०विली-विली–ऑस्ट्रेलिया
    ०हरिकेन–यू.एस.ए
    ०बागियो–फिलीपींस
    ०टैफू–जापान
    ०टाइफून–चीन
    ०चक्रवात–भारत

#Prelims Facts
अलाउद्दीन खिलजी का विजय अभियान;–

राज्य(वर्ष)        –       शासक

०गुजरात(1299)–कर्ण देव
०रणथंभौर (1301)–हमीर देव
०चित्तौड़ (1303)–रतन सिंह
०देवगिरि (1306-07)–रामचंद्र देव
०वारंगल (1308)–प्रताप रुद्र देव
०द्वार समुद्र (1310)–वीर बल्लाल
०मदुरा (1311)–वीर पंड्या

नोट:–०
०प्रसिद्ध सूफी कवि अमीर खुसरो चित्तौड़ पर युद्ध के समय अलाउद्दीन के साथ था।
०इस जीत के बाद चित्तौड़ किले का नाम खिजराबाद रख दिया गया।
०अलाउद्दीन को वारंगल राज्य से कोहिनूर हीरा उपहार में मिला।

#Prelims Facts

Share जरूर करें ‼️.....

╭─❀⊰For Free PDFs 𝐉𝐨𝐢𝐧
🔺
@Anil_Study_Point

╭─❀⊰ For UPDATES 𝐉𝐨𝐢𝐧
🔺
@AnilStudyPoint
प्रमुख बैंकिंग शब्दावली :–

०देयता(liabilty)वह जो भविष्य में बैंक द्वारा वापस करना है।
०जैसे–जमा(Deposits)
–विभिन्न प्रकार की बचत/लघु बचत योजनाएं।
–बैंक द्वारा लिया गया ऋण।

०संपत्ति(assets)–ऋण, निवेश आदि को प्रदर्शित करती है क्योंकि इनसे बैंक को ब्यास/धन प्राप्त होता है।

०बैंक दर–RBI जिस दर पर वाणिज्यिक बैंकों को दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराता है।

०रेपो रेटRBI जिस दर पर वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराता है।

०रिवर्स रेपो दर- वह दर है जिस पर RBI वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेता है।

०नकद आरक्षित अनुपात(CRR)–बैंकों द्वारा अपनी कुल जमा का कुछ हिस्सा RBI के पास रखना।

०वैधानिक तरलता अनुपात(SLR)–बैंकों द्वारा अपनी कुल जमा का कुछ हिस्सा अपने पास रखना।

०सीमांत स्थायी सुविधा(MSF):
०वह दर है जिस पर बैंक सरकारी प्रतिभूतियों के बदले RBI से रातोंरात धन उधार लेते हैं।
०इसकी दर रेपो रेट से अधिक होती है। ० इसे "रात्रिकालीन ऋण दर(Overnight loan rate)" कहा जाता है।


०खुले बाजार की क्रियाएं(Open Market Operations)–इसके अन्तर्गत RBI सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय
करता है।

०आधार दर(Base Rate)- यह वह न्यूनतम दर है जिस पर कोई बैंक अपने ग्राहकों को ऋण दे सकता है।

#Prelims Facts"
वायुमंडल की परतें(Layers of Atmosphere):–

०क्षोभ मंडल(Troposphere):
०सतह के सबसे नजदीक।
०भूमध्य रेखा पर 18 किमी की ऊंचाई
०ध्रुवों पर लगभग 8 किमी की ऊंचाई
०समस्त मौसमी घटनाएं
०जलवाष्प, धूल के कणों, बादल etc
०ऊंचाई बढ़ने पर तापमान में गिरावट।

०समतापमंडल(Stratosphere):
०50 किलोमीटर की ऊंचाई पर।
०ओज़ोन परत(15-20km) की उपस्थिति
०बहुत कम जलवाष्प।
०न के बराबर मौसमी घटनाएं।
०जेट विमान इसी परत में उड़ाए जाते हैं।
०ऊंचाई के तापमान में वृद्धि।

०मध्यमंडल(Mesosphere):
०तापमान में गिरावट(-90°C)

०आयनमंडल(Ionosphere):
०विद्युत आवेशित कणों की उपस्थिति।
०रेडियो तरंगों का परावर्तन।
०दूरसंचार में सहायक।
०अरोरा(ध्रुव ज्योति) की घटना।

०बहिर्मंडल(Exosphere):
०सबसे बाहरी परत।
०सीमा रहित परत।
०संचार उपग्रहों की उपस्थिति।

नोट:–
०वायुमंडल की सबसे स्थायी गैस नाइट्रोजन(78%) है।
०वायुमंडल परोक्ष रूप से सूर्य से तथा प्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी के धरातल से ऊष्मा ग्रहण करता है।
०यह विकिरण की प्रक्रिया द्वारा गर्म होता है।

#Prelims Facts"
आधुनिक भारत का इतिहास PCS PYQ


• गवर्नर जनरलों में से किसने कांग्रेस का ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक’ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था?
उत्तर : लार्ड डफरिन,

•नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?
उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर,

•किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए
उत्तर : नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,

सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष ब्रिटिश भारत में मिलाया गया?
उत्तर : सतारा (1848) संबलपुर (1849),

झांसी और अवध का विलय किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किया गया?
उत्तर : झांसी (1854) अवध (1856),

•द्वितीय अंग्रेज- मैसूर युद्ध की समाप्ति किस संधि द्वारा हुई?
उत्तर : मंगलौर की संधि (11 मार्च 1784) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी,

•किस गवर्नर जनरल ने सिंध का ब्रिटिश भारत में विलय किया था?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो,

•वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर : औद्योगिकरण में कमी ,

• ब्रिटिश भारत में हुए विद्रोहों के संदर्भ में कल्लार नाम से जाने गए लोग किस क्षेत्र से संबंधित थे?
उत्तर : मदुरै से,

•अपनी कृतियों द्वारा संन्यासी विद्रोह को याति किसने प्रदान की?
उत्तर : बंकिम चंद्र चटर्जी ने,

• कूका आंदोलन की नींव कहां पड़ी थी?
उत्तर : पंजाब में (1872)

•सत्यार्थ प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती,

• राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
उत्तर : समाचार चंद्रिका,

• किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,

• कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
उत्तर : लैंड होल्डर्स सोसाइटी,

• किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
उत्तर : मेरठ षडयंत्र मुकदमा,

‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : लखनऊ (1936) में,

•चम्पारण सत्याग्रह क्या था
उत्तर : गांधीजी के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह (भारत में) बिहार के चम्पारण जिले में 1917-18 के मध्य किसानों से संबंधित,

अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : वर्ष 1918 में (मिल मालिक और मजदूरों के मध्य विवाद),

•खेड़ा किसान आंदोलन का संबंध किससे था?
उत्तर : किसानों पर अत्यधिक करारोपण के विरोध में वर्ष 1918 में गांधीजी वल्लभ भाई पटेल की अगुवाई में ,


• चंपारण कृषीय जांच समिति का सदस्य कौन नहीं था?
उत्तर : अनुग्रह नारायण ,

•असहयोग आंदोलन को प्रारंभ करने का कौन सा प्रमुख कारण नहीं था?
उत्तर : नमक कानून,

•1919 के सुधारों की भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वराज अथवा स्वशासन हेतु आंदोलन किसके नेतृत्व में किया?
उत्तर : महात्मा गांधी के,

•किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना,

• कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी?
उत्तर : विलियम जोन्स ने,

• किस समाचार पत्र से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?
उत्तर : युगांतर,

•रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,

•बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
उत्तर : मेहता तेलंग तैय्यबजी,

•किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
उत्तर : एम.के. गांधी,

•" इंडिया कम्पनी एक असंगति है परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहाँ सब कुछ ही असंगत है।" किसने कहा
उत्तर : लार्ड मैकाले,

• बंगाल के मिदनापुर जिले में जातीय सरकार की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 1942 में,

• सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन थे?
उत्तर : सी.आर. दास,

• पांडिचेरी किसका उपनिवेश रहा है?
उत्तर : फ्रांस,

•डचों द्वारा किस शहर को अपना व्यापारिक केंद्र बनाया गया?
उत्तर : मद्रास,

•अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,

• बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर,

एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
उत्तर : अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,

•द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर : पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य)

मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
उत्तर : प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार)


#Prelims Fact
राष्ट्रीय महिला आयोग(National Commission for Women):–

०इसकी स्थापना 1992 में ’राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990’ के तहत की गई है।

० यह ’महिला एवम बाल विकास मंत्रालय’ के अधीन एक ’वैधानिक निकाय’ है।

०’31 जनवरी 1992’ को “जयंती पटनायक“ की अध्यक्षता में प्रथम आयोग गठित किया गया।

०इसमें एक अध्यक्ष, एक सदस्य सचिव और अन्य पांच सदस्य शामिल होते हैं।

०प्रमुख कार्य:–महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करना।
०महिलाओं को प्रभावित करने वाले सभी नीतिगत मामलों पर सरकार को सलाह देना।

०इसे सिविल न्यायालय की सभी शक्तियाँ प्राप्त हैं।

#Prelims Facts"
#Organisation"
ब्रिटिश काल में बने प्रमुख आयोग:–

आयोग (वर्ष) क्षेत्र

०कैम्पबेल आयोग(1866)–अकाल
०स्ट्रैची कमीशन(1878)–अकाल
०वेल्बी आयोग(1895)–व्यय
०लायल आयोग(1896)–अकाल
०मैकडॉनेल आयोग(1900)–अकाल
०कोलिन स्कॉट मानक्रीफ आयोग (1901)–सिंचाई
०थॉमस राबर्टसन आयोग(1901)–रेलवे
०एंड्रयू फेजर आयोग(1902-03)–पुलिस
०बटलर समिति(1927)–भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंध सुधारना।


#Prelims Facts
भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण(NALSA):–

०1995 में स्थापना।
०NALSA Act,1987 के तहत।
०वैधानिक निकाय।
०संरक्षक प्रमुख–भारत का मुख्य न्यायाधीश।
०कार्यकारी अध्यक्ष–SC का दूसरा वरिष्ठतम न्यायाधीश।
०नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
०त्रिस्तरीय ढांचाNALSA
–SLSA(State)
–DLSA(District)

०कार्य–निःशुल्क कानूनी सहायता।
–कानूनी जागरूकता।
–लोक अदालतों का आयोजन।
०मुख्यालय–नई दिल्ली।

#Prelims Facts"
#Organisation"
पर्यावरणीय टाइमलाइन(Environmental Timeline):–

०1962–साइलेंट स्प्रिंग(Silent Spring) बुक प्रकाशित।
०राचेल कार्सन द्वारा लिखित।

०1972–द लिमिट टू ग्रोथ रिपोर्ट
०क्लब ऑफ रोम द्वारा।

०1972–स्टॉकहोम सम्मेलन
०UNEP की स्थापना।
०Hq– नैरोबी, केन्या।

०1987–ब्रैटलैंड कमीशन(WCED)
०Our common Future रिपोर्ट जारी।
०धरणीय विकास की संकल्पना।

०1988–IPCC की स्थापना।
०UNEP+ WMO द्वारा।

०1992–रियो समिट।
०पृथ्वी शिखर सम्मेलन नाम से।
०वैश्विक पर्यावरण सुविधा(GEF) की स्थापना।
०UNCBD
०UNFCCC
०UNCCD
०एजेंडा 21


०1997–क्योटो प्रोटोकॉल।
०क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म(CDM)।
०कार्बन ट्रेडिंग।
०प्रमाणित उत्सर्जन कटौतियां(CER)
०अंतर्राष्ट्रीय उत्सर्जन व्यापार (IET)

०संयुक्त कार्यान्वयन (JI)

०2012–रियो+20
०शीर्षक ’The Future We Want’
०हरित अर्थव्यवस्था पर कार्रवाई के लिए भागीदारी(PAGE)।
०गरीबी उन्मूलन और स्थिरता को बढ़ावा।
०सतत विकास के लिए संस्थागत ढांचा।

#Prelims Facts"
मौर्यकालीन प्रमुख अधिकारी(अध्यक्ष)

०पण्याध्यक्ष-- वाणिज्य विभाग का अध्यक्ष
०पौतवाध्यक्ष-- मापतौल का अध्यक्ष
०सुराध्यक्ष- आबकारी विभाग का अध्यक्ष
०सूनाध्यक्ष-- बूचड़खाने का अध्यक्ष
०विविताध्यक्ष- चरागाहों का अध्यक्ष
०अकराध्यक्ष-- खान विभाग का अध्यक्ष

#Prelims Facts
विश्व के प्रमुख मरूस्थल

देश/क्षेत्र प्रमुख मरुस्थल

०अरब प्रायद्वीप–रूब-अल खाली, नेफ्द
०पूर्वी ईरान–दस्त ए लूट
०दक्षिणी ईरान–दस्त ए कबीर
०नामिबिया (अफ्रीका)–नामीब
०आस्ट्रेलिया–ग्रेट सैंडी, सिम्पसन, गिब्सन
०उत्तरी चिली–अटाकामा
०कैलिफोर्निया (अमेरिका)–मोजावे / मोहावे
०चीन–तकला मकान
०एरीजोना एवं कैलिफोर्निया(USA)–सोनोरन
०बोत्सवाना–कालाहारी
०मंगोलिया (चीन)–गोबी
०तुर्कमेनिस्तान–कराकुम
०अफ्रीका महाद्वीप– सहारा(अल्जीरिया, चाड, लीबिया, माली मारीटिनिया, नाइजर, सूडान, ट्युनीशिया, मिश्र, मोरक्को)

#Prelims Facts
विद्युत चुंबकीय तरंग(electromagnetic waves)

तरंगदैर्ध्य(wavelength) के घटते क्रम में–

०रेडियो वेव(Radio wave)
०माइक्रोवेव(Microwave)
०अवरक्त तरंग(Infrared wave)
०दृश्य तरंग(Visible wave)
०पराबैंगनी तरंग(Ultraviolet wave)
०एक्स-रे वेव(X–rays)
०गामा किरण(Gamma-rays)

#Prelims Facts
विद्युत चुंबकीय तरंग(electromagnetic waves)

ऊर्जा/आवृति के घटते क्रम में–

०गामा किरण(Gamma-rays)
०एक्स-रे वेव(X–rays)
०पराबैंगनी तरंग(Ultraviolet wave)
०दृश्य तरंग(Visible wave)
०अवरक्त तरंग(Infrared wave)
०माइक्रोवेव(Microwave)
०रेडियो वेव(Radio wave)

#Prelims Facts
भारतीय राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण(NALSA):–

०1995 में स्थापना।
०NALSA Act,1987 के तहत।
०वैधानिक निकाय।
०संरक्षक प्रमुख–भारत का मुख्य न्यायाधीश।
०कार्यकारी अध्यक्ष–SC का दूसरा वरिष्ठतम न्यायाधीश।
०नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
०त्रिस्तरीय ढांचाNALSA
–SLSA(State)
–DLSA(District)

०कार्य–निःशुल्क कानूनी सहायता।
–कानूनी जागरूकता।
–लोक अदालतों का आयोजन।
०मुख्यालय–नई दिल्ली।

#Prelims Facts"
#Organisation"
पर्यावरणीय टाइमलाइन(Environmental Timeline):–

०1962–साइलेंट स्प्रिंग(Silent Spring) बुक प्रकाशित।
०राचेल कार्सन द्वारा लिखित।

०1972–द लिमिट टू ग्रोथ रिपोर्ट
०क्लब ऑफ रोम द्वारा।

०1972–स्टॉकहोम सम्मेलन
०UNEP की स्थापना।
०Hq– नैरोबी, केन्या।

०1987–ब्रैटलैंड कमीशन(WCED)
०Our common Future रिपोर्ट जारी।
०धरणीय विकास की संकल्पना।

०1988–IPCC की स्थापना।
०UNEP+ WMO द्वारा।

०1992–रियो समिट।
०पृथ्वी शिखर सम्मेलन नाम से।
०वैश्विक पर्यावरण सुविधा(GEF) की स्थापना।
०UNCBD
०UNFCCC
०UNCCD
०एजेंडा 21


०1997–क्योटो प्रोटोकॉल।
०क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म(CDM)।
०कार्बन ट्रेडिंग।
०प्रमाणित उत्सर्जन कटौतियां(CER)
०अंतर्राष्ट्रीय उत्सर्जन व्यापार (IET)

०संयुक्त कार्यान्वयन (JI)

०2012–रियो+20
०शीर्षक ’The Future We Want’
०हरित अर्थव्यवस्था पर कार्रवाई के लिए भागीदारी(PAGE)।
०गरीबी उन्मूलन और स्थिरता को बढ़ावा।
०सतत विकास के लिए संस्थागत ढांचा।

#Prelims Facts"