The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
3.99K subscribers
557 photos
8 videos
125 files
447 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
#mppscmains #3marker


पंडित दीनदयाल उपाध्याय की रचनाएँ

प्रमुख रचनाएँ-
(1) दो योजनाएँ,

(2) राजनीतिक डायरी,

(3) सम्राट चंद्रगुप्त,

(4) एकात्मक मानववाद,

(5) भारतीय अर्थनीति का अवमूल्यन,

(6) जगद्गुरू शंकराचार्य ।
#mppscmains
#3marker


समुद्री घोड़ा


समुद्री घोड़ा एक समुद्री जीव है जो हिप्पोकैंपस प्रजाति के अंतर्गत आता है। इसे मत्स्य वर्ग के अंतर्गत रखा गया है क्योंकि यह सांस लेने में गलफड़े का इस्तेमाल करता है और यह जल में तैरता भी है क्योंकि इसके शरीर में हड्डियाँ नहीं होती है।
#mppscmains
#3marker

थ्रस्ट योजना -

प्रारंभ- 1989

केन्द्र सरकार द्वारा सूखें की स्थिति से निपटने हेतु अरहर, गेहूँ, चावल की फसल को शत् प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जावेगी।
#mppscmains
#3marker


सर्वशिक्षा अभियान -

भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत (2001-02) में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री काल में की गयी थी।.

प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण जैसा कि भारतीय संविधान के 86 वे संविधान संशोधन द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तहत 6-14 साल के बच्चों की और मुफ्त अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान को मौलिक अधिकार बनाया गया है।
#mppscmains
#3marker


समन्वयन (Co-ordination) -


जीवों में बाह्य व भीतरी वातावरण के बीच सन्तुलन या तालमेल बनाये रखने की क्षमता को नियन्त्रण या होमियोस्टेसिस (Homeostasis) तथा सामान्य स्थिति बनाये रखने की प्रतिक्रियाओं को समन्वयन कहते हैं।
#mppscmains
#3marker


व्यक्तिगत सत्याग्रह (1940 ई.) -

महात्मा गांधी ने 17 अक्टूबर, 1940ई. को व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन शुरू किया। इस आन्दोलन के प्रथम सत्याग्रही विनोबा भावे थे, जिन्होंने पवनार में सत्याग्रह शुरू किये थे।

दूसरे सत्याग्रही पं. जवाहर लाल नेहरू थे। 17 दिसंबर, 1940ई. को इसे स्थगित कर दिया गया। इस आंदोलन को दिल्ली चलो आंदोलन भी कहा जाता है।
#mppscmains
#3marker

रामपुरवा स्तंभ पर स्थित बैल-

यह स्थल बिहार के चंपारण जिले में बेतिया के उत्तर में स्थित है। यहां अशोक के द्वारा स्तंभ लेख बनवाया गया जिसके शीर्ष | पर बेल की मूर्ति स्थापित है। यह एक बौद्ध स्थल भी है।