The Aim Classes( Competitive Exams) Vyapam, MPPSC,SSC, Daily Quiz, current affairs,
4.09K subscribers
556 photos
8 videos
125 files
447 links
Visit Our Website -

www.theaimclasses.com

General knowledge, #Importantfacts, #PDFNotes,#Gk for All Exams #Quizs , Important #Currentaffairs and many other things are available here.
Target :
#MPPSC
#UPPSC
#MPSI
#VYAPAM
#SSC
#DailyGkQuiz
#Mppscmains
Download Telegram
आप हमारे Telegram Disscusion Group को ज्वाइन कर अपनी प्रतिक्रियाएं हमारे साथ सांझा कर सकते हैं । 👇

https://t.me/+UrrE9myu9Ph1yd4M
वर्ष 2000 में नव गठित भारत के राज्य और उनका गठन क्रम

#mppscpre2021
#mppsc
#mppolice
#mpsi
MPPSC PRE 2021 के लिए यूनिट वाइज पीडीएफ नोट्स डाउनलोड करने के लिए

GOOGLE पर सर्च करें जिस भी यूनिट के नोट्स आपको चाहिए उसके लिखें गूगल पर लिखें 👇

जैसे - unit-7 pdf notes for mppsc pre

और आपको हमारी वेबसाइट www.theaimclass.com की link googel पर सबसे ऊपर मिल जायेगी जहां से आप यूनिट्स के नोट्स डाऊनलोड कर सकते हैं ।

#mppsc
#mppscpre
#mppscpre2021
#mppscpre_unit_wise_pdf_notes
आज का टॉपिक ✍️

समान नागरिक संहिता =>

• अनुच्छेद- 44 का संबंध " समान नागरिक संहिता" से है ।

• यह संविधान के भाग-4 के अंतर्गत आने वाले नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत आता है ।

• समान नागरिक संहिता से तात्पर्य पूरे देश के लिए एक समान सिविल(सामाजिक) कानून वाली एक संहिता से हैं ।
हालांकि अभी देश में ऐसी को कोई कानून नहीं है जो सभी धर्मों के लोगों पर एक समान लागू होता हो यह संहिता अभी DPSP के अंतर्गत है जिसके निर्माण की बात बार - बार उठती रहती है ।

इसके निर्माण के बाद सभी धर्मों के लोगों के लिए तलाक,विवाह,परिवारिक संपत्ति, उत्तराधिकार इत्यादि के लिए समान कानून लागू होंगे ।

Join Our Telegram channel @theaimclasses

#mppscmains #upsc #rpsc #uppsc #cgpsc #mppsc #vyapam #gkfacts
क्या आप जानते हैं .???

@theaimclasses

#mppsc #uppsc #cgpsc #rpsc
आज का टॉपिक ✍️

SEBI (Security Exchange Board of India India )

• स्थापना - 12 अप्रैल ,1988 ( 1992 में act बना कर कानूनी मान्यता दी गई )

• मुख्यालय - मुंबई

• उद्देश्य - यह भारत में शेयर बाजार की नियामक संस्था है ।

• इसकी स्थापना फेरवानी समिति (1991) की सिफ़ारिश पर की गई।( वैधानिक मान्यता दी गई )

Join Our Telegram channel @theaimclasses

#mppsc #uppsc #rpsc #cgpsc #ssc #rrb #UPSC
ईरान हिज़ाब और लड़कियां

ईरान एक मध्य एशियाई देश है जो धार्मिक तौर पर एक मुस्लिम राष्ट्र है वहां पर एक आंदोलन अभी खूब चर्चा में है , जिसमें महिलाएं ईरान की सड़कों पे हैं । जगह- जगह एक अलग किस्म की होली जलाई जा रही है जिसकी हिमाकत आज तक नहीं की गई लेकिन बहुत पहले की जानी चाहिए थी । ईरान की सड़कों पे जलती हुई आग और कुछ भी नहीं यह है उस प्राचीन संकुचित , अतर्किक , दकियानुशी और पितृसत्तात्मक विचारों के जलने की,जो एक मुस्लिम वर्ग की महिलाओं दिमागों में बचपन से लाद दिए जाते हैं और वो विचार है हिज़ाब और बुर्के। अब तो ये उनकी संस्कृति का हिस्सा हो चुके हैं और न चाहते हुए भी पहनना होता है ।

आज ईरान में जो सड़कों पर चिल्लाती , नारे लगाती ,आग में हिज़ाब जलती, और विरोध में अपने बाल तक काट देने वाली लड़कियों के वीडियो और फोटो हमें दिखाई दे रहे हैं ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन देर आए दुरूस्त आए .... बेहतर है ।
हिज़ाब पहनने के इस मुद्दे को धर्म से बांध देने को कोशिश होती रही है कि उसे बाहर से कुछ कहकर या दबाब बना कर बंद नहीं किया जा सकता था इसके लिए जरूरत थी आत्म जागरण की स्वप्रेरणा की और खुद महिलाओं को मर्जी की ... शायद महिलाओं में ये हिम्मत रही भी होगी लेकिन वो आगे नहीं आ पाई इस हिम्मत को जिंगारी देने का काम किया उस महिला को हत्या ने जो ईरान में कुछ दिन पहले ठीक तरीके से हिजाब न पहन पाने के कारण मार दी गई ।

अब महिलाएं सड़कों पर है और होना ही चाहिए और हर वर्ग की महिलाओं को होना चाहिए उन्हें हर उस मुद्दे पर होना चाहिए जहां जरूरत है , जो रूढ़ियां उनके अधिकारों को सीमित करे , उस हर एक व्यवस्था के लिए महिलाओं को सड़कों पर उतरना चाहिए और नारे लगाने चाहिए आग लगा देनी चाहिए उस व्यवस्था को जो उनके अधिकार सीमित करे उन्हें सीमाओं में बांधने की कोशिश करें, पुरुषों से कमतर करने की कोशिश करे।

#mppsc #upsc #uppsc
मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन-

सी.पी. एंड बरार नगर पालिका अधिनियम 1922

विध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1946

जबलपुर नगर निगम अधिनियम 1948

मध्य भारत नगर पालिका अधिनियम 1954

भोपाल राज्य नगर पालिका अधिनियम 1955

मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961


मध्यप्रदेश नगर पालिका पंचायतीराज विधेयक 1993

#patwari #vyapam #mppsc
MP Sport Awards : राज्‍यस्‍तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, भोपाल की सौम्‍या तिवारी को एकलव्‍य और इंदौर के आवेश खान को विक्रम पुरस्‍कार

#MPPSC_PRE_2023

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने वर्ष 2022 के राज्यस्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। वर्ष 2022 के लिए
11 खिलाडियों को एकलव्य पुरस्कार,
10 को विक्रम पुरस्कार ,
एक प्रशिक्षक को विश्वामित्र तथा
एक खेल हस्ती को लाइफटाइम एचीवमेंट

पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

एकलव्य पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को एक लाख रुपये और बाकी श्रेणी के विजेताओं को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वर्ष 2013 से पारंपरिक खेल मलखंब में उत्कृष्टता के लिए स्व. प्रभाष जोशी पुरस्कार प्रारंभ किया गया। जिसमें विजेताओं को दो लाख रूपये की राशि से सम्मानित किया जाता है।

एकलव्य पुरस्कार

वर्ष 2022 के एकलव्य पुरस्कार के लिए भोपाल की सौम्या तिवारी (क्रिकेट), आस्था दांगी (क्याकिंग-केनोइंग), अमन सिंह बिष्ट (बॉक्सिंग), प्रज्ञा सिंह (फेंसिंग), आशी चौकसे (शूटिंग) और राजगढ़ की रितिका दांगी (सेलिंग), देवास के अभिषेक परिहार (सॉफ्ट-टेनिस), इंदौर की पलक शर्मा (तैराकी), ग्वालियर की खुशबू (हॉकी), उज्जैन के दीपेश लश्करी (जिम्नास्टिक) और इन्द्रजीत नागर को (मलखंब) खेल में एकलव्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

विक्रम पुरस्कार

वर्ष 2022 के विक्रम पुरस्कारों के लिए भोपाल के राजू सिंह (घुड़सवारी), देवास के आदित्य दुबे (सॉफ्ट-टेनिस), सीहोर की नीतू वर्मा (क्याकिंग-केनोइंग), अशोकनगर के भूरक्षा दुबे (वूशु), रायसेन की प्रगति दुबे (शूटिंग), इंदौर के सुबोध चौरसिया (सॉफ्टबाल) एवं आवेश खान को (क्रिकेट), ग्वालियर के नीरज राणा (हॉकी) तथा धनंजय दुबे (टेनिस) (दिव्यांग वर्ग में) तथा उज्जैन के राजवीर सिंह पंवार के नामों की घोषणा हुई है।

विश्वामित्र पुरस्कार

किसी भी खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सही प्रशिक्षण महत्पूर्ण होता है। इसमे प्रशिक्षक की अहम भूमिका होती है। वर्ष 2022 में विश्वामित्र पुरस्कार के लिए भोपाल की बैंडमिंटन प्रशिक्षक श्रीमती रश्मि मालवीय का चयन किया गया है।

लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

वर्ष 2022 में राज्यस्तरीय लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड की श्रेणी में इंदौर के अनिल धूपर (टेनिस) का चयन किया गया है।