STUDY WITH DILIP CHANDRAWANSHI (MPPSC)
6.04K subscribers
3.04K photos
28 videos
785 files
1.44K links
SAMARPAN ACADEMY (समर्पण अकादमी)

"समर्पण से सफलता तक"

संपर्क करें — @dilmppsc
Download Telegram
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों की साथ में तैयारी कैसे करें

1) मुख्य परीक्षा

पढ़ाई का एक प्रॉपर शेड्यूल आपके पास होना चाहिए।

• रोजाना 5 से 6 घंटे मुख्य परीक्षा का पढ़े  (कोशिश करना है कि इसे बढ़ाएं)

मुख्य परीक्षा के पहले कम से कम दो पेपर कंप्लीट करके रखें, जिसमें शॉर्ट नोट्स भी बने हुए होने चाहिए,,  तीन पेपर पूरे कर लिए जाए तो यह बहुत ही अच्छा रहेगा।

दो पेपर  Paper 2 या paper 4 कंप्लीट कर लिए जाए या आप अपनी सुविधा अनुसार ( P 1,2,3,4 में से) कोई भी दो पेपर पूरे करें।

• हिंदी शनिवार और रविवार को पढ़े।

• निबंध मुख्य परीक्षा के बाद शनिवार और रविवार को करेंगे तो पूरा हो जाएगा।

• 30 से 40 मिनट का एक  Slot ऐसा रखें जिसमें पेपर दो ( P 2,4) कंप्लीट करने के साथ किसी अन्य पेपर की यूनिट उठाकर उन्हें पूरा कर लिया जाए , जैसे - आप पेपर 2 और 4 पढ़ रहे हैं तो इस Slot में पेपर 3 ,Part B की यूनिट 3 या 4 पूरा करने की कोशिश करें लगातार आप ऐसा करेंगे तो कुछ अन्य यूनिट भी पूरी हो जाएगी।

• रोजाना कुछ प्रश्नों का लिखकर अभ्यास भी करें। चाहें आप 2 प्रश्न रोजाना लिखे लेकिन लिखने का अभ्यास जरूर करें।

2) प्रारंभिक परीक्षा

तीन से चार घंटे प्रारंभिक परीक्षा का पढ़ें..

पढ़ते समय मुख्य परीक्षा के लिए फैक्ट्स भी नोट करते चले।

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के जो कॉमन टॉपिक है उन्हें पूरा करते चले।

जैसे --  मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन, मध्यप्रदेश के जनजातीय व्यक्तित्व आदि टॉपिक प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों में है..


प्रारंभिक परीक्षा तभी निकलती है जब 'गहन और बारीक अध्ययन' किया जाए। 'बारीक अध्ययन' का अर्थ है कि हर एक तथ्य को ध्यान से देखना होगा,  जब आप किसी टॉपिक का कोई पैराग्राफ पढ़ते हैं तो आपको यह समझना है कि उसमें से कौन से प्रश्न पूछे जा सकते हैं , कौन से प्रश्न बन सकते हैं।

• प्रारंभिक परीक्षा को मुख्य परीक्षा से अलग न समझे।

Note --- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में समय आप अपनी सुविधा अनुसार निकाले और जितनी क्षमता है उससे ज्यादा करने की कोशिश करें।
4
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026

Daily Target :

डेली टारगेट्स का उद्देश्य सिर्फ़ आपको नियमित बनाए रखना और आपकी पढ़ाई की गति को बढ़ाना है।

डेली टारगेट्स को पूरा करने की पूरी कोशिश करनी है। ग्रुप में ऐसे विद्यार्थी भी है जिन्होंने Interview दिया है , 4 -5 बार मुख्य परीक्षा दी और ऐसे भी है जिन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ी थी और अब फिर से शुरुआत कर रहे हैं, और कुछ विद्यार्थी जॉब के साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं।

इसलिये डेली टारगेट कुछ विद्यार्थियों के लिए कम और कुछ विद्यार्थियों को अधिक लग सकता है।

परंतु उद्देश्य यह है कि आप सब अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करें। यदि किसी दिन टारगेट पूरा नहीं हो पाता है, तो उसे अधूरा छोड़ने के बजाय अगले दिन पूरा करने की कोशिश करें।

जॉब करने वाले विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार टारगेट को पूरा कर सकते हैं, लेकिन जो विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इसे समय पर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए और यदि किसी कारणवश कुछ छूट जाए तो रिविजन के लिए मिले समय या अतिरिक्त समय निकालकर पूरा करें।

विशेष:

— अपनी पढ़ाई की गति को थोड़ा बढ़ाने का प्रयास करें।

– महत्वपूर्ण तथ्यों को संक्षेप में Notes कॉपी में लिख लें ताकि रिविजन के समय मुख्य बिंदुओं को जल्दी से दोहरा सकें।


टारगेट को बीच में छोड़ें नहीं, जितना हो सके उतना करें लेकिन अपना 100% देने का प्रयास करें।

याद रखें:

निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
4
Target Prelims : 2026

प्रोग्राम में शामिल रहेगा -

• डेली टारगेट दिया जाएगा।
• रोजाना लूसेंट का भी टारगेट दिया जाएगा। लूसेंट पूरी करवाई जाएगी।

रोजाना 40/50 प्रश्न Quiz के रूप में सेंड किए जाएंगे।

20-25 Prelims Facts Pdf या टेक्स्ट पोस्ट के रूप में सेंड किये जायेंगे।

• करेंट अफेयर्स  ( Unit - 8 ) के  facts  सेंड किए जाएंगे

• महत्वपूर्ण तथ्य सेंड किए जाएंगे।

• महत्वपूर्ण टॉपिक से संबंधित कुछ नोट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।

विशेष:

• PYQs करवाए जाएंगे। (Pdf में)
रोजगार और निर्माण के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेंड किए जाएंगे। ( Pdf में)
• महत्वपूर्ण टॉपिक को Slot बनाकर पूरा किया जाएगा।
जैसे - मध्य प्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ , जनगणना, मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थल, संविधान संशोधन ,महत्वपूर्ण अनुच्छेद, जनजातीय व्यक्तित्व आदि।

• रिवीजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
• ऐसी रणनीति अपनाई जाएगी जो तैयारी में सहायक रहेगी

नोट :
• क्लास नहीं ली जाएगी।
• पूरा सिलेबस पढ़ना अनिवार्य है।

Fee — ₹499

संपर्क करें - 8085584506

Msg करें - @dilmppsc

Join - @mppsctlc
Join - @mppsctlc
Provisional_Answer_Key_Assistant_Professor_Exam_2024_Dated_31_07.pdf
2.7 MB
Provisional_Answer_Key_Assistant_Professor_Exam_2024_Dated_31_07.pdf
Sample Question Answer Booklet

https://mppsc.mp.gov.in/Sampleqa
🎉 रक्षाबंधन विशेष ऑफ़र 🎉

समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम 2026

MPPSC 2026 के लिए सुनियोजित तैयारी की शुरुआत करें!

● Daily Target ( Unit 1-10)
● Daily Lucent Target
● Daily 40/50 MCQ
● Daily Prelims Facts
पर्सनल गाइडेंस
● शनिवार एवं रविवार को रिविजन।

🎁 रक्षाबंधन ऑफ़र सिर्फ सीमित समय के लिए

जो विद्यार्थी अभी ज्वाइन करेंगे, वही इस ऑफ़र का लाभ उठा पाएंगे।

अवसर का लाभ उठाएँ और आज ही तैयारी शुरू करें!

संपर्क करें:

Msg करें — @dilmppsc
Call करें — 8085584506
3
🎉 रक्षाबंधन विशेष ऑफ़र 🎉

समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम 2026

MPPSC 2026 के लिए सुनियोजित तैयारी की शुरुआत करें!

● Daily Target ( Unit 1-10)
● Daily Lucent Target
● Daily 40/50 MCQ
● Daily Prelims Facts
पर्सनल गाइडेंस
● शनिवार एवं रविवार को रिविजन।

🎁 रक्षाबंधन ऑफ़र सिर्फ सीमित समय के लिए

जो विद्यार्थी अभी ज्वाइन करेंगे, वही इस ऑफ़र का लाभ उठा पाएंगे।

अवसर का लाभ उठाएँ और आज ही तैयारी शुरू करें!

संपर्क करें:

Msg करें — @dilmppsc
Call करें  — 8085584506
2