STUDY WITH DILIP CHANDRAWANSHI (MPPSC)
6.04K subscribers
3.04K photos
28 videos
785 files
1.44K links
SAMARPAN ACADEMY (समर्पण अकादमी)

"समर्पण से सफलता तक"

संपर्क करें — @dilmppsc
Download Telegram
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम — 2026

Unit -4 : मध्यप्रदेश का भूगोल

4 अगस्त :

︎ मध्यप्रदेश में वन संसाधन
— मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण
— प्रमुख वन संपदा /वनोपज
— वन संस्थाएँ
— प्रमुख वन अधिनियम
— मध्यप्रदेश में वन संचालित सरकारी योजनाएँ एवं कार्यक्रम


5 अगस्त :

︎ मध्यप्रदेश में पर्यावरण संरक्षण
— मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान
— मध्यप्रदेश में अभयारण्य
— विशेष जंतुओं के लिए संरक्षण
— बायोस्फीयर रिजर्व
— प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयास

6 अगस्त :

︎ मध्यप्रदेश में जल संसाधन
— मध्यप्रदेश में नदियों का अपवाह तंत्र
— मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियॉं
— मध्यप्रदेश के प्रमुख जलप्रपात
— मध्यप्रदेश के प्रमुख बांध
— मध्यप्रदेश में स्थित प्रमुख जलाशय

7 अगस्त :

︎ मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाएँ
︎ राष्ट्रीय नदी लिंक परियोजना

8 अगस्त :

︎ मध्यप्रदेश की जलवायु
— मध्यप्रदेश में ऋतुऍं
— मध्यप्रदेश में तापमान
— मध्यप्रदेश में वर्षा

︎ मध्यप्रदेश की मिट्टीयाँ

Note ---

प्रारंभिक परीक्षा के लिए डेली टारगेट इस तरह बनाया गया है कि आप मुख्य परीक्षा की तैयारी भी अधिक कर सकें।
1👍1
🎉 रक्षाबंधन विशेष ऑफ़र 🎉

समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम 2026

MPPSC 2026 के लिए सुनियोजित तैयारी की शुरुआत करें!

● Daily Target ( Unit 1-10)
● Daily Lucent Target
● Daily 40/50 MCQ
● Daily Prelims Facts
पर्सनल गाइडेंस
● शनिवार एवं रविवार को रिविजन।

🎁 रक्षाबंधन ऑफ़र सिर्फ सीमित समय के लिए

जो विद्यार्थी अभी ज्वाइन करेंगे, वही इस ऑफ़र का लाभ उठा पाएंगे।

अवसर का लाभ उठाएँ और आज ही तैयारी शुरू करें!

संपर्क करें:

Msg करें — @dilmppsc
Call करें  — 8085584506

Join -- @mppsctlc
हर रविवार एक विशेष वीडियो लिंक

Day -- 05 ( Sunday)

प्रत्येक रविवार को Paper-2 Part-A Unit-3 अथवा Paper-4 Part-A Unit-1 से संबंधित एक वीडियो लिंक साझा की जाएगी।

आज का वीडियो:

आज का वीडियो 'देवी अहिल्याबाई होलकर' के विचारों और योगदान पर आधारित है। यह वीडियो आपकी अवधारणाओं को और स्पष्ट करेगा।


वीडियो को ध्यानपूर्वक देखिए, विषय को गहराई से समझिए और फिर अपने नोट्स से उसे पढ़िये।
STUDY WITH DILIP CHANDRAWANSHI (MPPSC) pinned «हर रविवार एक विशेष वीडियो लिंक Day -- 05 ( Sunday) प्रत्येक रविवार को Paper-2 Part-A Unit-3 अथवा Paper-4 Part-A Unit-1 से संबंधित एक वीडियो लिंक साझा की जाएगी। आज का वीडियो: आज का वीडियो 'देवी अहिल्याबाई होलकर' के विचारों और योगदान पर आधारित है। यह वीडियो…»
एक दिन, एक अवसर, एक बदलाव।
आज को सँवारो, कल अपने आप चमकेगा।
👍8
🎉 रक्षाबंधन विशेष ऑफ़र 🎉

समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम 2026

MPPSC 2026 के लिए सुनियोजित तैयारी की शुरुआत करें!

● Daily Target ( Unit 1-10)
● Daily Lucent Target
● Daily 40/50 MCQ
● Daily Prelims Facts
पर्सनल गाइडेंस
● शनिवार एवं रविवार को रिविजन।

🎁 रक्षाबंधन ऑफ़र सिर्फ सीमित समय के लिए

जो विद्यार्थी अभी ज्वाइन करेंगे, वही इस ऑफ़र का लाभ उठा पाएंगे।

अवसर का लाभ उठाएँ और आज ही तैयारी शुरू करें!

संपर्क करें:

Msg करें — @dilmppsc
Call करें  — 8085584506

Join -- @mppsctlc
MPPSC Aspirants

क्या आपने 2-3 बार प्रारंभिक परीक्षा दी है लेकिन सफलता नहीं मिली?

रणनीति में कमी
तैयारी में दिशा का अभाव
बार-बार वही गलती

अब बदलाव का समय है!

🟢 हमारा विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम

👉 उन्हीं छात्रों के लिए है जो मेहनत कर रहे हैं लेकिन सही दिशा नहीं मिल रही।

👉 यह आपको मिलेगा सटीक मार्गदर्शन, प्रभावी रणनीति और लगातार निगरानी।

🎯 इस बार सफलता आपकी होगी — बस शुरुआत सही होनी चाहिए।

📌 अभी जॉइन करें —  समर्पण MPPSC - प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026

देर मत कीजिए!

संपर्क करें: 8085584506

Msg करें - @dilmppsc
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026

रक्षाबंधन के बाद यूनिट – 2 का रिविजन शुरू होगा।

︎जिन विद्यार्थियों ने यह यूनिट अभी तक पूरी नहीं की है,वे इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें।

︎ Topic-wise रिविजन के साथ MCQ अभ्यास भी कराया जाएगा।

पूरी तैयारी होने पर दोगुना लाभ मिलेगा।
3
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026

Prelims Facts :

उद्योग :

• छाता उद्योग - महू (इंदौर)

• घड़ी उद्योग (HMT)  - बैतूल

• साइकिल उद्योग - गुना

• ऑटोमोबाइल उद्योग - पीथमपुर (भारत का डेट्राइट)

• पीतल उद्योग - दमोह/ टीकमगढ़

• बिस्किट उद्योग (गंगाराम फैक्ट्री) - ग्वालियर

• एल्यूमीनियम उद्योग ( SAIL प्रस्तावित) - जबलपुर

• एल्केलाइड फैक्ट्री - नीमच

• कोकाकोला प्लांट - पीलूखेड़ी (राजगढ़)

• डाबर प्लांट - मक्सी (शाजापुर)

•  स्लेट उद्योग - मंदसौर

• एल्कोहल प्लांट एवं कार्बन डाइऑक्साइड इंडस्ट्री - रतलाम
• हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड - छिंदवाड़ा

• नर्मदा वूड प्रोडक्ट - इटारसी

• हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड यूनिट -  पीथमपुर

• क्रॉप्टन ग्रीव्स विद्युत उद्योग - मालनपुर

• चमड़ा उद्योग  - देवास
8👍1
तैयारी का सबसे बड़ा संसाधन है – समय।
जो इसे पहचानते हैं, वही लक्ष्य तक पहुँचते हैं

अभी आपके पास है – समय, ऊर्जा और अवसर।

यह वही दौर है जब आप हर टॉपिक को गहराई से समझ सकते हैं, रिविजन कर सकते हैं और अभ्यास से आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

लेकिन एक सच्चाई को समझिए –
2 महीने में तैयारी नहीं होती, क्योंकि...

• तब सिलेबस भारी लगता है।


• रिविजन और टेस्ट की गुंजाइश नहीं बचती – जिससे आत्मविश्वास डगमगाता है।


• कई विद्यार्थी तो कंटेंट इकट्ठा करने में ही समय निकाल देते है।


• मन में लगातार ये चिंता रहती है कि "इतना कुछ कैसे होगा?"

• अंत में विद्यार्थी अगले साल की प्लानिंग बनाने में लग जाता है।


समर्पण MPPSC  प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026 का उद्देश्य यही है —
आपको एक ऐसी दिशा देना, जिसमें आप हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके बड़ी तैयारी कर सकें।

अभी शुरुआत करेंगे तो—

• हर टॉपिक समय पर पूरा होगा।

• रिविजन और टेस्ट से आत्मविश्वास मजबूत होगा।

• कंटेंट पहले से तैयार रहेगा।

• और तैयारी, तनाव नहीं बल्कि आनंद का विषय बन जाएगी।


अभी समय को साध लीजिए,
ताकि कल समय के पीछे न भागना पड़े।

आज की अनुशासित तैयारी ही कल की सफलता की नींव है।
👍2
अभी रक्षाबंधन ऑफर दिया जा रहा है। प्रोग्राम की फीस कम है। इसका सभी लाभ उठाइए।

Msg करें - @dilmppsc
*जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन:* बिहार सहित 4 राज्यों के राज्यपाल रहे, उनके कार्यकाल में आज ही के दिन आर्टिकल-370 हटा था
https://dainik.bhaskar.com/IoMvqaF1zVb
2
Interview_Schedule_AP_Physics_2022_Dated_05_08_2025.pdf
29.7 KB
Interview_Schedule_AP_Physics_2022_Dated_05_08_2025.pdf
1
🎉 रक्षाबंधन विशेष ऑफ़र 🎉

समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम 2026

MPPSC 2026 के लिए सुनियोजित तैयारी की शुरुआत करें!

● Daily Target ( Unit 1-10)
● Daily Lucent Target
● Daily 40/50 MCQ
● Daily Prelims Facts
पर्सनल गाइडेंस
● शनिवार एवं रविवार को रिविजन।

🎁 रक्षाबंधन ऑफ़र सिर्फ सीमित समय के लिए

जो विद्यार्थी अभी ज्वाइन करेंगे, वही इस ऑफ़र का लाभ उठा पाएंगे।

अवसर का लाभ उठाएँ और आज ही तैयारी शुरू करें!

संपर्क करें:

Msg करें — @dilmppsc
Call करें  — 8085584506

Join -- @mppsctlc