जब सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा हो, तो याद रखें कि हवाई जहाज हवा के खिलाफ उड़ान भरता है - उसके साथ नहीं...!! 🙌😑 #Delhi 🛫
❤5👌1
मुझमें मैने एक और शख्स छुपा रखा है,
हंसता मैं हूं दर्द सहना उसे सीखा रखा है।
हंसता मैं हूं दर्द सहना उसे सीखा रखा है।
🥰2❤1
अपना वही है जो जेल और अस्पताल के
गेट पर डटकर साथ दे - बाकी सब मोह है !!
गेट पर डटकर साथ दे - बाकी सब मोह है !!
❤3👌2
🔥2
जो मित्रता रखकर भी पीठ के पीछे दुश्मन की भूमिका अदा करते हैं ऐसे सभी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई!🙏❤️
❤1
आज के समय अनुसार,
आपके पास पैसा और शराब है,
तो दोस्तों की कमी नहीं रहेगी...!!
आपके पास पैसा और शराब है,
तो दोस्तों की कमी नहीं रहेगी...!!
💯2🙏1
जब कोई मुझे कहता है कि तुम्हे कल सुबह अपनी इस बात पर पछतावा होगा, फिर तो भाई मैं अगली दिन दोपहर तक सोया रहता हूँ...!!😂
बस इसीलिए पोस्ट लेट हो जाती हैं
😁5
चारों तरफ अंधेरा पसरा हुआ है। ठंडी हवा बड़ी जोरों की चल रही है। रिम झिम बारिश की बूंदे पड़ रही हैं । पंक्षिया अपने घोशले मे छुप सो चुकी है। कुछ कुत्ते आपस में लड़ रहे हैं। मै उदास अपने बालकनी में खाली हाथ बैठा हूं। मेरे चारों तरफ एक अजीब सी दुःख परिक्रमा कर रही है? काफी अकेला महसूस कर रहा हूं। तारों से भी बात किए काफी दिन हो गए हैं। घने बादल छाए हुए हैं... बिना नशे के नींद भी मुयस्सर नंही आज तो ! मन बेचैन हो रहा हैं 😑😓
❤2🎉2
हम उस ज़माने के हैं लाला, जब रोते थे,
तो चुप कराने के लिए दुबारा पीटा जाता था।
तो चुप कराने के लिए दुबारा पीटा जाता था।
👍5😁3❤2
मर्द की आँखों में आँसू,
————
मतलब मामला ख़तरे के निशान से भी ऊपर है।
————
मतलब मामला ख़तरे के निशान से भी ऊपर है।
👍3💯1
अब दौड़ में नहीं हूं किसी के साथ,
बस अपने भीतर की शांति ढूंढ रहा हूं।
बस अपने भीतर की शांति ढूंढ रहा हूं।
🙏2
प्रेम कर्तव्य एवं मानवीय भावों से बंधे भाई - बहन के पवित्र एवं अटल रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।💐
🎉4
Forwarded from 👶 मौज मस्ती 🤣
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
हार को स्वीकार करना पड़ता हैं 🙌🏻 #Zindagi
❤1😁1