✍🏼 शायरियां 📚
1.82K subscribers
129 photos
30 videos
2 files
33 links
༒︎🇼 🇪 🇱 🇨 🇴 🇲 🇪༒︎

Toooo शायरियां

Owner ~ @ASHISH_YUVA

Youtube ~ https://youtube.com/@AB_ASHISH
Download Telegram
राज़ कैसे पहुँच गए गैरों तक

मशवरे तो हमने अपनों से किए थे।
4🔥2
सैय्यारा मुवी को देखकर आने वाले

निब्बा निब्बी अगल ही गंध मचाऐ हुऐं है!
😁51
घबराने की आखिरी मंजिल पर हु मैं

अब इसके बाद घबराना आपको है।।
2😢1
अब होगा Come back शाला !! 🙃😂
🎉4🥰2
खैरात मे नहीं चाहिए मुझे कुछ भी

अपने हिस्से की औकात में खुद कमाऊँगा।
5👌1
लड़कियों के लियर ब्रेकअप और
इस्तीफा कुछ हद तक एक जैसे है

नया विकल्प होने पर पद छोड़ना ही पड़ता है। 😜
😁62💔2
पसंद तो मैं किसी को नहीं पर,

फ़िर भी किसी के तो भाग फूटें होंगे।
पसंदीदा औरत के चक्कर में
जवानी बरबाद नहीं की मित्तर,

जो आती गई उसे लपेटता गया तेरा भाई।😂
😁5
ज़िन्दगी अगर सचिव बनाये तो

रिंकी पर चढ़ो - टंकी पर नही!!
🤣5
मुझसे झूठ बोलना बेकार है क्योंकि

मैं हरकतों से सच्चाई नापने वाला व्यक्ति हूं।
🔥4
इ हव रजा बनारस...

मसान की गोद में एक ज़िंदा थकान


बनारस के मणिकर्णिका घाट पर जहाँ चिताएँ जलती हैं, वहीं किसी ने चिता की सेज पर गद्दा बिछाकर नींद ओढ़ ली है। यह दृश्य किसी लाचारी की कहानी नहीं, बल्कि उस शहर का ऐलान है जो मृत्यु को भी मस्ती से जीता है। वह लोहे का चूल्हा, जिस पर देह की अंतिम आहुति दी जाती है - आज किसी बनारसी फक्कड़ की शैय्या बन गया है। न डर, न चिंता - बस नींद है और वह भी मसान की गोद में। यह आदमी कोई भिखारी नहीं - यह वही बनारसी आत्मा है जो कहती है- "जब ज़िंदगी थका दे, तो मसान ही सबसे आरामगाह है।" न उसे मोक्ष की जल्दी है, न मोह की उलझन - वह बस जीता है अपने ढंग से, अपने अंदाज़ में। - यह तस्वीर बनारस के उस दर्शन की है जहाँ मौत भी एक उत्सव है और श्मशान भी विश्रामस्थली। यहाँ जिंदगी हँसती है, मौत मुस्कुराती है और चिता पर भी चैन की नींद आ जाती है।

क्योंकि - इ हव रजा बनारस...
आउर बनारस में कुच्छो असंभव नाहीं बा।
🔥31
मैं 90% बहुत ही शांत इंसान हूं,

बाकी 10% आप न देखें बेहतर है।
🎉21
यूँ मुझे घायल कर देना नहीं है मेरा अंत,

संघर्ष मेरा काम है और नाम है ऋषभ पंत🔥
🔥2
बहुत शौक था दूसरो का साथ देने का

पर होश तब आया जब खुद को अकेले पाया।
😁4💔2👍1
Saiyaara मूवी में उसे तो भूलने की बीमारी थी,

पर तुम्हे तो सब कुछ याद था,तुम कैसे भूल गए!!
💯3👌1
साथ तो सिर्फ माँ - बाप ने ही दिया!
बाकी सब ने तो बस दिलासे ही दिए!!

✍️ ★ आशिष सिंह 'राजा' ★
5
अगर हनीमून पर मेघालय जाने की जिद करें!

तो तुम नेताजी की तरह हाईवे पर अड़े रहना!!🙃
😁9
तमाम ताने जूते की नोख पर रखकर

मैं बस अपनी बारी के इंतज़ार में हूँ...!!
💯3
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा

दोस्तों को आजमाते जाइये...!!
💯4