𝗩𝗔𝗥𝗔𝗡𝗔𝗦𝗜 𝗕𝗜𝗧𝗖𝗢𝗜𝗡 𝗕𝗔𝗔𝗣 (𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟)
5.63K subscribers
4.36K photos
131 videos
8 files
1.65K links
Bitcoin | Software Engineer | Speaker | YouTuber | Not a Financial Adviser

▪️for any other query : @magictrickb

For Business Contact me on : varanasibitcoinbaap@gmail.com

हमारा टारगेट हर एक सब्सक्राइबर पैसा कमाए ।
Download Telegram
#Bitcoin और #Ether 1 दिन के चार्ट पर थोड़ा bullish होते दिख रहे हैं। ट्रैप है या कीमत अब ऊपर ही जाएगी?इसके लिए आज की closing important है।
नमस्कार 🙏
15 जुलाई 2022 शुक्रवार
बिटकॉइन 20,655$
बिटकॉइन की कीमत 21000$ से नीचे रहने पर यह लगातार और नीचे जाने के संकेत दे रही है। बिटकाॅइन 12000$ से 16000$ के बीच जरूर आएगा और इसके बाद मार्किट धीरे-धीरे ऊपर आना शुरू होगा। विशेषज्ञ 10000$ तक की भी बात कह रहे हैं लेकिन ऐसा हुआ भी तो कीमत बहुत जल्द ऊपर आ जाएगी।

#ether की कीमत 1200$ से ऊपर है, ईथर भी एक बार 750$ से 800$ पर जरूर आएगा। इसके साथ ही ईथेरियम चेन के बाकी टॉकन भी नीचे आएंगे।

#BNB 238$ पर BNB कुछ और ऊपर जा कर नीचे आएगा और 190$ के पास इसमें निवेश सही रह सकता है।

#MATIC 0.69$ पर बहुत ऊपर आ चुका है यहां पर गिरावट 0.30$ तक आ सकती है।

यह कोई आर्थिक सलाह नही हैं लेकिन तकनीकी विशलेषण के आधार पर अनुमान है।
2015 में ether के ICO से एक व्यक्ति को 62,000 #Ether मिले थे जिसे कुछ ही समय पहले इस व्यक्त ने krakenfx पर भेजा गया है।
एक और एड्रेस से 4451 BTC को बिनांस पर भेजा गया है।आखिरी बार इस एड्रेस से जनवरी में 5,000 BTC भेजा गया था और बाजार में 4.2% गिरावट आई थी।