𝗩𝗔𝗥𝗔𝗡𝗔𝗦𝗜 𝗕𝗜𝗧𝗖𝗢𝗜𝗡 𝗕𝗔𝗔𝗣 (𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟)
5.64K subscribers
4.36K photos
131 videos
8 files
1.65K links
Bitcoin | Software Engineer | Speaker | YouTuber | Not a Financial Adviser

▪️for any other query : @magictrickb

For Business Contact me on : varanasibitcoinbaap@gmail.com

हमारा टारगेट हर एक सब्सक्राइबर पैसा कमाए ।
Download Telegram
#CryptoMarket में पिछले 14 सालो में होने वाले 3 #Halvings और 3 बड़े #BullRun के साथ-साथ मार्केट को #Bullish होने की भावनायें हर वक़्त अलग रही है और इसी कारण हर बार चार्ट का प्रारूप भी बदला है और आगे भी बदलता रहेगा, जब तक कि #Bitcoin पूरी तरह से हर क्षेत्रः में स्थापित नहीं हो जाता है!

आप ये बड़े लेवल के उतार चढाव का दौर 2040-50 तक तो आराम से देख ही पाएंगे जिसमें से 2024 के साथ साथ 2028, 2032, 2036, 2040, 2044 और 2048 तक, यानी अगले 6-7 #Halvings तक इसका बहुत बड़ा स्तर दिखेगा, उसके बाद मार्केट में #Bitcoin का Volatility Fluctuations लगभग 80-90% खत्म हो जाएगा, उसके बाद केवल trading & Liquidity का ही Fluctuations रहेगा ✔️

जैसे कि अभी तक..
#Bitcoin में Volatility क्यू रही है-

2009 से 2012 तक इस नई तकनीकी को 10/90 के अनुपात में अपनाया गया, यानी हम 100 लोगों को बताते थे तो 10 लोग सही से समझ पाते थे, 90 लोग Fraud Fake Scam टाइप की चीज़ समझते थे उसे और एकलौता एक्सचेंज #MtGox बड़े लेवल इसको manipulate कर गया...

2013 से 2016 तक इसकी पिछली कई गुना बढ़ोत्तरी ने उन लोगों को चौंका दिया, जो पिछले 100 लोगों में आते थे, जिन्हें हमने पहले बताया था, और तब तक मार्केट काफी एक्सचेंज के साथ साथ काफी सारे Coins भी मार्केट में आ गए, साथ ही 50-70% लोगों का interest Bitcoin की माइनिंग की तरफ़ बढ़ा, साथ ही दुनिया की सभी सरकारों को दिक्कत होने लगी कि ये क्या बला है कि लोग नोट घर में ही छाप रहे हैं.. तो दुनिया में Govt. द्वारा BAN लगाए जाने से इसकी मार्केटिंग हो गई और लोगों का एंट्री #Crypto में fraud scams और ICO की भीड़ की वज़ह से इधर हुआ...

2017 से 2020 के दौर में सबसे ज्यादा वो लोग इधर आए, जो पिछले बार बिना जानकारी की वज़ह से गलत fraud Coin में घुस गए थे, किसी भी Coin को #Bitcoin समझने की भूल करके और यहां से काफी सारे प्रोजेक्ट Blockchain के ऊपर अब निर्माण में आने लगे साथ ही Decentralization और #DeFi का भविश्य लोगों को समझ आने लगा और बड़ी तेजी से #SmartContracts & #DaApps का निर्माण होने लगा तो तेजी से समझदार लोगों का दायरा बढ़ता गया इधर....

2021 से 2024 के दौर में सबसे ज्यादा मार्केट में इम्पैक्ट #COVID19 की वज़ह से पड़ा, जब लोग घर में खाली बेठ गए और ख़र्चे के लिए कोई काम नहीं था तब जो सास बहु के यूट्यूब चैनल चला रहे थे उन सभी को #Crypto मिल गया जिसको घर बेठे बेठे HYIP दिया जा सकता था और यहा पर 80% से ज्यादा नासमझ और बिना तकनीकी के जानकार लोग #Crypto में आ गए, जिन्होंने अपने ज्यादा subscribers का फायदा उठा कर Paid प्रमोशन के जरिए कुत्ते बिल्ली जैसे फर्जी Token को #Bitcoin से तुलना देकर मार्केट में घर बेठे लोगों को इस इन्डस्ट्री में एंट्री करवा दिया.. जिसमें लोगों ने कमाया भी और गंवाया भी.. किन्तु उनके मुह खून लाग गया जो महीने मे दौड़ भाग के 10-20 हज़ार कमा पता था वो घर बेठे अब लाखो रुपये छापने लगा तो मार्केट में बाड़ आ गया फर्जी लिक्विडिटी का...

अब, 2024 से आगे..
2025 से 2028 का दौर #Blockchain तकनीकी का बड़े बड़े institution द्वारा Acceptance प्लस #ETFs की बढोत्तरी के साथ साथ #Crypto & #Blockchain की पढ़ाई कर रहे बच्चों का पहला बैच 2025-26 से आयेगा बड़े तौर पर बाहर तो सही लोग मार्केट में आयेंगे और Acceptance बढ़ेगा..

उसके बाद का खेल सबसे बड़ी population के द्वारा होगा तो आगे आने वाले समय..
2029 से 2032 में, सबसे बड़ा रोल प्लेयर भारत और चाइना होगा जहा लोग लीगल रूप से #Crypto को अपनाने लगेंगे और सभी बड़े बड़े संस्थानों और जगहों पर ईस्तेमाल होगा जैसे कि आज Phonepay Paytm UPI होता है..

तो, कुल मिलाकर निश्कर्ष यह है कि आप लोग #Crypto मार्केट को चाहे Technical Analysis हो या Fundamentals Analysis, कभी एक जैसे तौर पर पिछले पैटर्न से कॉपी करके देखने की कोशिश ना करे, क्यूंकि ये stock market या forex नहीं है जो पिछले 80-100 सालो से चल रहा है, #CryptoMarket एक नई और बिल्कुल अलग है, और कम से कम 2050 तक, मेरे अनुसार बहुत ज्यादा Pump-Dump चलेगा, किसी भी मार्केट की ख़बरों और लोगों द्वारा Manipulation होते रहने के कारण...!

समस्या समझो तो समाधान अपने आप मिल जाता है, बस आपको थोड़ा सा सही दिशा में ग्यान लेने की जरूरत होती है..!

अभी के लिए धन्यावाद, और अगर आपको ये जानकारी सही लगे कि किसी से शेयर करना चाहिए तो जरूर करे, क्यूंकि एक सही जानकारी कई लोगों की जिंदगी बदल सकती है..! 🙏✔️
#DYOR, it's #NFA in #Crypto