𝗩𝗔𝗥𝗔𝗡𝗔𝗦𝗜 𝗕𝗜𝗧𝗖𝗢𝗜𝗡 𝗕𝗔𝗔𝗣 (𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟)
5.64K subscribers
4.36K photos
131 videos
8 files
1.65K links
Bitcoin | Software Engineer | Speaker | YouTuber | Not a Financial Adviser

▪️for any other query : @magictrickb

For Business Contact me on : varanasibitcoinbaap@gmail.com

हमारा टारगेट हर एक सब्सक्राइबर पैसा कमाए ।
Download Telegram
अब #SEC को #Crypto में Fake न्यूज फैलाने वालों के ऊपर भी नियम कानून बनाकर या तो उनको BAN करना चाहिए या उनके ऊपर कार्यवाही करके चार्ज फाइल करना चाहिए..
वर्ना,
ये तो बिल्कुल केंद्रीय सिस्टम स्टॉक या शेयर मार्केट की तरह होने लगेगा कि कोई भी बड़ा खिलाड़ी inside trading कर लिया करेगा, न्यूज को Manipulation करके और आम जनता मारी जाएगी फिर से, क्यूंकि पैसा तो Trade पर पब्लिक का ही लगा हुआ है.. 🤔

वैसे तो, 2 दिन पहले से कई पोस्ट में और पर्सनल भी मैने लोगों को बोला था कि अगर तीन सबसे बड़ी ख़बर में से अगर, जैसे #CPIdata, #Binance कोर्ट सुनवाई और #SEC vs #BlackRock की न्यूज में से एक भी न्यूज उनके हिसाब से नहीं आया तो Whaler's या Manipulator's मार्केट में बहुत बड़ा Pump या Dump मार सकते हैं, और देखो वही हो गया..!

इस बार सारा क्रेडिट #Cointelegraph ले गई, गलत न्यूज फैलाने का भी और 50x के leverage लेकर कुछ ही मिनटों में 4400% की ग्रोथ के साथ $2.25 Million का मुनाफा, लेकिन कल ही कल में कुछ ही मिनट में $65 Million से ज्यादा Short Positions Liquidate भी हो गया, तो आप खुद सोचो एक व्यक्ती ने अपना $2.5 मिलियन कमाने के लिए मार्केट में आम जनता का $65 मिलियन खत्म कर दिया और कितने लोग बर्बाद हो गए होंगे फिर से... 🙏✔️

सोच समझ कर Trade करे, #StopLoss जरूर लगाए, क्यूंकि मार्केट में ऐसे बहुत से लोग हें जो आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तैय्यार बेठे हुए है, इसलिए #DYOR, it's #NFA 🙏
#SEC ने अब #BlackRock के ऊपर अपनी #Crypto की निवेश छुपाने के आरोप में उसे $2.5 Million का जुर्माना लगाया..🤔🤔

अरे, भाई..
जिसने मार्केट को ही manipulate कर दिया हो और अगर उसने $250 मिलियन कमाया होगा तो $2.5 मिलियन से उसे क्या फर्क़ पड़ेगा अब...🙏
लोग #BitcoinETF को लेकर बहुत खुश हैं, लेकिन असलियत सभी को #Bitcoin    Spot #ETFs के अप्रूवल आने के 4-6 महीने बाद दिखेगा और समझ आयेगा, आम आदमी को केवल #BullRun का फायदा मिलेगा, वो तो वैसे भी मिलता क्यूंकि #BullRun बिना #ETFs के भी आता ही, और #Altcoins का तो #ETFs से वैसे भी कोई मतलब नहीं है, वो तो मार्केट में वैसे भी #BullRun के हिसाब से चलेंगे ही...,!

तो फिर, ये #ETFs का इतना हल्ला क्यू है...
ये सारा Game Plan बडे बडे Financial Institutions के जरिए #SEC द्वारा पूरी #Decentralized कम्यूनिटी को सरकारों द्वारा अपने कंट्रोल में लेने का प्लान है.!

#Bitcoin    बनाया गया, केंद्रीय कंट्रोल सिस्टम से बाहर विकेन्द्रित सिस्टम के जरिए #P2P के तरह से काम करने के लिए और कम से कम फीस और Fast Transactions के लिए, किन्तु..
#ETFs वाले लोगों ने सभी को असलियत में मुद्दे से भटका कर खुद को सही साबित कर दिया है और लोग बडे बडे नाम #BlackRock #Grayscale #Fidelity जैसे सुनकर आम जनता को सभी बड़े influencer's अब #BitcoinETFs के फायदे दिखाने लग गए हैं और जो influencers पहले #Bitcoin   & #Decentralised दुनिया के फायदे बता रहे थे वो सभी #Centralized Financial institutions के ट्रैप में फंसते जा रहे हैं और जब समझ आयेगा तब तक फिर से आप लोग वापिस #Centralized दुनिया के चंगुल में ट्रैप हो जाओगे,.... विचार करो इस पर... 🙏💯
World's largest asset manager #BlackRock now holds 270K #Bitcoin worth over $19 billion.

We are just getting started 🙌