UPSC Exam tips & motivational dose
36.4K subscribers
1.45K photos
231 videos
20 files
72 links
Only for serious aspirant

"आपके सपनों को हकीकत में बदलने का समय आ गया है।

Buy ads 👉https://telega.io/c/UPSCEXAMTIPS

#UPSC_strategy
#UPSC_MOTIVATION
#UPSC_study_plan
📚❤️👩‍💻

✆ Contact & Promotions
@Aspirant_bot
Download Telegram
सुप्रभात मित्रों ❤️
आज ऐसे पढ़ो जैसे कल ही अफ़सर 🔥बनने का आख़िरी मौक़ा हो!📚
❤️
👌4415👍5
जब समय होता है तब अकल 🥲नहीं होती, जब अकल आती है तब समय🥺 नहीं होता, समय बीत जाए उससे पहले अपने लिए सही निर्णय लीजिए।🔥
👏4121👍6🤣2🔥1🥰1
Government Job की तैयारी सिर्फ पढ़ाई नहीं है,
ये एक भरोसा है खुद पर और उस ताकत पर
जो आज भी तेरे अंदर कहती है —
“Bas lage raho… मंज़िल अब दूर नहीं!”

Trust करो — मेहनत बेकार नहीं जाएगी!
हर mock test की गलती सीखा रही है।
हर बार टूटना तुझे और मजबूत बना रहा है।
और हर छोटी जीत तुझे बड़ी जीत के करीब ले जा रही है।

🔥 जो आज ठान लिया है ना… कल वही Selection Letter बनकर आएगा!
Hardwork को अपना religion बना ले,
क्योंकि सपने तभी पूरे होते हैं जब भरोसा अडिग हो। 💯🚀
31💯12🥰1🤩1
❤️
64🏆18🤩3
SELECTION मिलने तक तू किसी को अच्छा नहीं लगेगा
मिल गया, तो वही लोग तारीफ में खड़े होंगे! 💼🎯🔥
😍4028👍8🤣4🔥2👏1
एक कामयाब व्यक्ति को त्यागना पड़ता है...

1) जरूरत से ज्यादा नींद
2) गुस्सा
3) आलस्य
4) मनोरंजन
5) पार्टिया
6) दोस्त
7) नकारात्मक सोच

जिंदगी Science की तरह होती है, जितना Experiment करेंगे. उतना Better Result आएगा।❤️📚
81🙏4👍2
सफलता का कोई उम्र नहीं होता बस पाने के लिए आपके अन्दर जज्बा और करने के लिए मेहनत के साथ रिश्ता होना चाहिए कामयाबी आपका कदम चूमेगी कुछ ऐसा ही करके दिखाई है केरल की 40 वर्षीय निसा उन्नीराजन ने जिनके ऊपर परिवार सहित 2 छोटे-छोटे बच्चे की जिम्मेदारी थी फिर भी हार नहीं मानी 6 प्रयास में असफल रही सातवाँ में मिला सफलता बनी आईएएस अधिकारी बहुत-बहुत बधाई🌱
🙏5424👍6
ख़ुद के लिए खुश रहो,

परेशान तो जिंदगी भर होना है !


🌸🍃🌺🌈❤️🍁🍀
57🎉7🤣4
Rules for Life``

1. कभी भी ये मत सोचिये कि आप कुछ भी नही है।

2. कभी ऐसा भी मत सोचिये की आप ही सब कुछ है।

3. पर हमेशा ये सोचिये की आप कुछ तो है, जो सब कुछ कर सकते है।


📢 आपकी एक छोटी सी प्रतिक्रिया हमें बड़ी ताक़त देती है!
💬 पोस्ट पर अपना प्यार ज़रूर जताएँ Reaction देना न भूलें! ❤️👍🔥
59👏35👍10🔥4🥰1
🎀 ज़िन्दगी के किसी दौर में
जब तुम खुद को अकेले पाओ,
तो खुद को चाँद समझ लेना
जो अकेले ही स्याह रातों को उजियारीत करता है….

🎀 जब मंज़िल दूर लगे
और पग पग पर भी ठोकर लगे,
तो खुद को दीवार पर चढ़ती नन्ही चींटी समझ लेना
जो सौ बार फिसलती है पर हिम्मत नही खोती है…..

🎀 जब राहों में कॉँटे ही काँटे हो
और मुश्किलों के पत्थर राह रोकें हो,
तो खुद को वो शिल्पकार समझ लेना
जो पत्थर को तराशकर ईश्वर बना दे….

🎀 जब हो रहा हो मन हताश
और विश्वास में न रहे कोई आस,
तब खुद को बच्चा समझ लेना
और हर मन को सच्चा समझ लेना
52🙏14👍6🥰1👏1
"हर सुबह मौका है
या तो पुराने ग़लतियों को दोहराने का,
या खुद को नया बनाने का।
तैयारी सिर्फ़ किताबों की नहीं होती,
सोच की भी करनी पड़ती है!
क्योंकि जो सोच बदलता है,
वो ही System बदलता है!" 🔁📘
👍4129
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
हर दिन बराबर नहीं होगा,
कभी कम पढ़ पाओगे, कभी ज़्यादा…
पर याद रखना
रुकना नहीं है!
क्योंकि तैयारी में निरंतरता ही असली जीत है!" 📚
💯3919
त्योहारों के दिनों में शहर छोड़कर गाँव लौटने वाली भीड़ इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि शहर का पैसा सुविधाएँ तो दे सकता है
पर
कभी भी गाँव जैसा स्नेह, अपनापन और प्यार नहीं दे सकता।


❤️
89👌15💯7🤣4🔥1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
"कभी सोच कर देखो
अगर आज रुक गए,
तो कल ये सपना सिर्फ़ सपना रह जाएगा।
इसलिए चाहे जितना मुश्किल हो,
बस आगे बढ़ते रहो!" 🛤️🔥
52😢7💯5🥰4👏2🔥1
..
जिन्हें पिता की नसीहतें और घर की मुसीबतें याद है,.

वो भूलकर भी गलत रास्ते पर नहीं जाते ।
64💯18😍8😁5👍2🙏1

इस भ्रम में न रहें कि भाग्य में जो हैं वही
होगा, बल्कि यह विश्वास रखें कि
जैसा आप करेंगे वैसा ही भाग्य होगा।
32😍28
दुनिया में बस एक ही आदमी है,
जो आपकी तकदीर बदल सकता है,
वो हैं आप
❤️
🏆4830👍8🔥2🤣1
79वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। आइए, एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। ❤️
41🫡10👌3
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।

अधर्म का नाश करने और मानवता का कल्याण करने के लिए अवतार लेने वाले भगवान श्री कृष्ण की आज जन्माष्टमी है। सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ। ❤️😍🌸

👉 सबके दिन आयेंगे, भगवान सब देख रहा है, चिंता मत करो, कर्म करते रहो।
🙏5623👍8🎉2
जन्म देते ही माता पिता अपने बच्चे के लिए जीवन भर की योजना बनाते है की उसे कभी तकलीफ किसी तरह की तकलीफ ना हो।

जरा सोचिए जिस ईश्वर ने ये दुनिया बनाई है उसने अपने सभी बच्चों के लिए कितनी योजनाएं बनाई होगी।

बेवजह तनाव में मत रहिए । सब पहले से तय है, इसे स्वीकार करे।।

🙏🏻
🔥3327🙏6👏2🕊2😢1