UDAAN Society
85 subscribers
49 photos
1 video
18 links
Non profit and non political social work organization.
Download Telegram
It is nine years now, when we all were filled with great pain and grief due to #KedarnathDisaster. Here is a story of a mentally challenged girl whom @udaansociety restored to her family after five years of #disaster. a must watch https://t.co/Vvu9HvqLIt
Photo from
कोल विधायक की उपस्थिति में आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

अलीगढ़ 08/08/2022: भारत सरकार की सहायता से प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जनपद की ग्राम पंचायत नगला पानखानी में कोल विधायक अनील पाराशर एवं राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के मीडिया सलाहकार श्री राधेश्याम जी की गरिमामयी उपस्थिति में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे अमृत महोत्सव एवं हर घर जल उत्सव समारोह का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित गणमान्य का विधिवत स्वागत उपरान्त आईएसए उड़ान सोसायटी के डायरेक्टर राकेश कुमार द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक अनिल पाराशर नें ग्राम वासियों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत घर-घर पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ होने पर बधाई देते हुए बतलाया कि माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार जिले के समस्त ग्रामीण बस्तियों में वर्ष 2024 तक घर-घर पाइपलाइन से जलापूर्ति निश्चित रूप से प्रारंभ कर दी जायेगी | विधायक द्वारा जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान एवं समस्त कार्यदायी एजेंसियों को इस कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया | कार्यक्रम को ग्राम प्रधान मोनूकान्त ने संबोधित करते हुये माननीय विधायक एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों को उनके ग्राम पंचायत से जल जीवन मिशन कार्यक्रम तहत पेयजलापूर्ति प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाने पर आभार व्यक्त करते हुए योजना में ग्राम वासियों के तरफ से पूरा सहयोग का वचन दिया | अधिशासी अभियन्त जल निगम-ग्रामीण मोहम्मद इमरान ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में पाईपलाइन से पेयजलापूर्ति के शुभारम्भ के अवसर पर इस दिन को जल उत्सव के रूप मनाये जाने का आह्वान करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ग्राम के हर घर पर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया | इस अवसर पर विधयक श्री पाराशर एवं राज्य सरकार से पधारे श्री राधे श्याम के हाथों से उपस्थित ग्रामवासियों को तिरंगे का वितरण भी करवाया गया |
इस अवसर पर विधायक महोदय के द्वारा नारियल फोड़कर जल जीवन मिशन के तहत नव निर्मित जल आपूर्ति तंत्र के माध्यम से ग्राम में पेयजल आपूर्ति की शुभारम्भ करते हुए तिरंगे के साथ ग्राम वासियों के साथ रैली निकाल कर हर घर तिरंगा फहराने का सन्देश देते हुए उत्सव का समापन किया गया |
कार्यक्रम इस कार्यक्रम में भाजपा के मडराक मंडल अध्यक्ष श्री राधेश्याम, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह व कैलाश चन्द, क.अभियंता रोहित साहू, हेमंत राजपूत एवं सुग्रीव गोयल निर्माण एजेंसी आयन एक्सचेंज के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश गोयल, उप प्रबन्धक सुधीर पाण्डेय व रविन्द्र पाण्डेय, व.प्रबन्धक सुनील सिंह, आरवी एसोसियेट के टीम लीडर एस के तिवारी व् सुजीत सिंह, डीपीएमयू के ईश्वर वाइंकर, शांतनु पाल , मोहम्मद सलमान व आकिब चोधरी, आईएसए उड़ान सोसायटी से नीलम सैनी एवं नीरज शर्मा एवं तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार के द्वारा किया गया |
Take a look at my Canva design! https://canva.me/VW5pos4kGtb
*बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान*
*अलीगढ़*- पर्यावरण माह के अंतर्गत बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम को ध्यान में रखते हुए ग्रीनसेल मोबिलिटी ( अलीगढ़ इलेक्ट्रिक बस डिपो) एवं सामाजिक संस्था उड़ान सोसाइटी अलीगढ़ की ओर से अलीगढ़ स्थित गांधी पार्क पर सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान ग्रीनसेल मोबिलिटी के ईएचएस मैनेजर अंबिकेश पाण्डेय,डिपो मैनेजर सौरभ वत्स, मेंटिनेंस मैनेजर अनुज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। जिसके अंतर्गत गांधी पार्क पर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा आदि एकत्र करके उन्हें बैग में भरते हुए उन्हें समुचित स्थान पर निस्तारण के लिए भेजा गया। इस अवसर पर उपस्थित जनता को बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर अवगत कराया गया। वहा उपस्थित सभी को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने तथा कचरे का श्रेणी के अनुसार पृथक करके समुचित निस्तारण करने के लिए प्रेरीत किया गया तथा प्रदूषण रोकने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डिपो की तरफ से सूरज,निकेश,मेघा,राहुल तथा उड़ान सोसाइटी से नासीर अली खान ,राम सिंह,मंजू सिंह,सीमा भारती, हिमांशु तिवारी व आदर्श यादव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
आज दिनांक 31/12/2024 को जनपद अलीगढ़ में एसबीआई बैंक की डीएस कॉलेज शाखा में सप्तऋषि योजना के अंतर्गत चयनित गंभीरपुरा मलिन बस्ती में पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ने हेतु 100 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को पंजीकृत करने का कार्य उड़ान सोसाइटी की टीम द्वारा बैंक में कैंप लगा कर पूर्ण किया गया ।