360 Degrees
10.9K subscribers
15.8K photos
2.36K videos
3 files
550 links
Download Telegram
हे मूर्ख विपक्षीयो और नीले तिलचट्टों.... हमारी क्रोनोलॉजी समझिए।

1) रोहिणी कमीशन का गठन।
2) स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत-रत्न।
3) देश व्यापी जाति-जनगणना।
4) फिर कर्पूरी-फॉर्मूला (OBC-वर्गीकरण) लागू।
5) कुछ जातियाँ OBC व ST से बाहर।
6) सभी धर्मों और मजहबो में व्याप्त जातियों की गणना होगी

इसलिए मैं 'जाति-जनगणना' का समर्थक हूँ।

CASTE CENSUS 🔥
BLA के लड़ाकों ने Quetta-Karachi highway को बंद कर दिया है... बलोचिस्तान में ढेरों सरकारी ईमारतें जला दी गई हैं. BLA ने मंगोचर शहर पर कब्ज़ा किया... पाकिस्तानी फ़ौज और पुलिस जान बचा कर भाग रही हैं.
जाति जनगणना तो कराई जाती है... लेकिन उसके आंकड़े कभी बाहर नहीं आते.

चाहें बिहार हो, कर्नाटक हो या तेलंगाना.... सब जगह जातिगत जनगणना हुई... लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ.

उसका कारण है कि इन नेताओं को सच नहीं पता. यह कहते हैं कि जिसकी जितनी संख्या उसका उतना हक़.

चलिए मान लेते हैं.

बिहार में लालू तेजस्वी नाच रहे हैं... लेकिन इन अनपढ़ो को नहीं पता... अगर इनके हिसाब से काम किया गया तो सबसे ज्यादा नुकसान इन्ही के समाज का होगा.

बिहार में यादवों के पास 44 प्रतिशत जमीन है... लेकिन यह जनसंख्या का 14% ही हैं..... मतलब अगर जितनी संख्या उतना प्रतिनिधित्व होगा तो यादवो को अपनी ज़मीन छोड़नी पड़ेगी.

ऐसा कर लो.... और मज़ा आएगा... जब यादव लोग ही इन अनपढ़ो को जूता चप्पल मार कर भगाएंगे
पंजाब के फिरोजपुर में आज से रात को Blackout की practice की जायेगी
BIG DECISION! NBDA BANS all panelists from Pakistan on Indian news debates.

This should be forever.... No need to give any space to these Jihadis
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This is what an AI and IR/VR can do.

Its MAGIC ❤️
Well said 👍
तुम्हारा भी नंबर आएगा कंगलादेशियों
Its a BOOM time for Indian Manufacturing 👍
जब असम में NRC शुरू हुआ था... कई सैनिकों और पूर्व सैनिकों के नाम फाइनल List से काटे गए थे....... मतलब साफ था.. इन लोगों की भारतीय नागरिकता संदिग्ध थी.

अब चूंकि हमारे देश में सेना और सैनिकों का अलग ही स्थान है... उन पर सवाल नहीं उठाये जाते.

और इसी का फायदा इन लोगों को मिला.... यह सुनने को मिला कि इतने सालों सेना में सेवा देने के बाद इन्हें विदेशी बता दिया गया.... बांग्लादेशी बोल दिया गया.

और कहीं ना कहीं समाज में भी यह सन्देश गया और सरकार कहीं ना कहीं ढीली पड़ गई.

अब आते हैं 2025 में.

आज हम देख रहे हैं कि हजारों पाकिस्तानी भारत में कई दशकों से रह रहे हैं.... कई तो सेना में थे, CRPF और पुलिस में भी कार्यरत हैं.

कईयों ने पाकिस्तानी नागरिकों से शादी की हुई है.

और आज भी यही रोना धोना मचा रहे हैं... कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा.

अरे भिया इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या हो.. कहाँ कार्यरत हो.... बात एक ही है... तुम अगर भारत के नागरिक नहीं हो... चोरी छुपे आये हो... तो तुम्हें वापस भेजा जाएगा

और जो पाकिस्तानी और बांग्लादेशी सेना पुलिस में हैं... उन्हें सीधा ऊपर भेजो. बहुत हुआ emotional सूतियापा
सीधी बात है.

तुम घुसपैठ करके हमारे देश में आये... तुमने फर्जी कागज बनवाये... तुम सेना पुलिस में घुस गए... तुमने नौकरी की.... पैसा कमाया... अच्छी ज़िन्दगी जी यहाँ

हो सकता है तुमने किसी लड़ाई में योगदान भी दिया हो.

वह सब NULL हो जाता है.

क्यूंकि तुम दुश्मन देश के नागरिक हो.... तुम झूठ बोल कर आये हो.. पता नहीं क्या क्या जानकारी इधर की उधर की होगी.

तुम गद्दार हो.... और गद्दार की एक ही सजा होती है.
Adobe to open its third campus in Noida by early 2026.

India is Adobe’s largest talent base outside the United States, with over 8,500 employees.
पाकिस्तान का तबला बजने वाला है... दवाएं होंगी 10 गुणा तक महंगी.

भारत की generic दवाएं दुनिया में सबसे सस्ती होती हैं... इसका replacement पकिस्तान को मिल ही नहीं सकता 😂😂
उक्रेन ने आज बताया कि उसके लड़ाकों ने एक Marine ड्रोन से रूस के सुखोई 30 Fighter jet को मार गिराया है.

यह बहुत बड़ा बदलाव है Conventional और मॉडर्न warfare में.

सुखोई 30 Fighter jet की कीमत लगभग 500 करोड़ रूपए होती है... वहीं एक Marine ड्रोन डेढ़ से दो करोड़ का आ जाता है.

यह cost का difference ही भविष्य की लड़ाईयो की दिशा तय करेगा.

अच्छी ख़बर यह है कि भारतीय सेना की तीनों wings बड़े स्तर पर ड्रोन adapt कर रही हैं.... और इसमें देसी विदेशी दोनों तरह के ड्रोन हैं.
पाकिस्तानी पैदाइशी जाहिल हैं..... कह रहे हैं कि भारत जो भी बाँध आदि बनाएगा.. उसे उड़ा देंगे.

अरे जाहिल के बच्चों... बाँध टूटेगा तो पानी तो पाकिस्तान में ही जाएगा... बाढ़ तो वहीं आएगी.
J-K: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान 5 IED बरामद
India's total exports touched an all-time high of $824.9 billion in 2024-25 and climbed 6% year-on-year.
दिल्ली के तैमूर नगर में बुलडोजर एक्शन, नाले के किनारे बने अवैध निर्माण को किया जा रहा ध्वस्त