Shri Vishwanath Group of Institutions
24K subscribers
4.28K photos
288 videos
129 files
953 links
Notices & Information –
🏫 Schools to P.G. Colleges | ITI | Polytechnic | Pharmacy | B.Ed. | D.El.Ed. | Agriculture | MBA | B.Tech | Open Courses | Competitive Exams | Scholarship | Campus Placements
📍 Kalan, Sultanpur (U.P.)
🌐 www.svngoi.com
Download Telegram
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर (गृह-विज्ञान) की छात्राएँ प्रायोगिक कक्षा के दौरान विभिन्न प्रकार के वस्त्रों से पोटली बैग, सिलाई किट एवं अन्य छोटे बैग तैयार कर उन्हें आकर्षक रूप से सजाने के कार्य में सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए अपने कौशल विकास में रुचि प्रदर्शित कर रही हैं।

https://www.facebook.com/share/p/1D1tPh6CdC/
20
23🥰3
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
🎓 श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना 2026–27

प्रवेश सत्र 2026–27 में विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर! 💫
अब पाएं ₹30,000, ₹25,000, ₹20,000 तक की छात्रवृत्ति और 270 विद्यार्थियों को ₹3,000 की प्रोत्साहन राशि।

परीक्षा: 29 मार्च 2026 (रविवार)
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2026
परिणाम: 28 अप्रैल 2026
आवेदन करें: www.svngoi.com

👉 हर विद्यार्थी को मौका, हर सपने को उड़ान! 🚀

📞 Helpline 9839160162, 9565485372, 9565281539, 9565918273, 9565376875, 9565425975

https://www.facebook.com/share/v/1AEircuSKu/
27🫡2
एतद्वारा आदेशानुसार सूचित किया जाता है कि सत्र 2025-26 की एन०ई०पी० के अन्तर्गत संचालित स्नातक / परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की दिनांकः 20.12.2025 से प्रारम्भ होने वाली समस्त परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाएं अब दिनांकः 08.01.2026 से आरम्भ होगी, जिसका संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यकम यथाशीघ्र घोषित किया जायेगा।
37🙏8
Adobe Scan 17 Dec 2025 (4).pdf
308.1 KB
एतद्वारा आदेशानुसार सूचित किया जाता है कि सत्र 2025-26 की एन०ई०पी० के अन्तर्गत संचालित स्नातक / परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की दिनांकः 20.12.2025 से प्रारम्भ होने वाली समस्त परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाएं अब दिनांकः 08.01.2026 से आरम्भ होगी, जिसका संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यकम यथाशीघ्र घोषित किया जायेगा।
17🙏15🤔9🫡4🥰1
🚗 कैंपस प्लेसमेंट अवसर | सुजुकी मोटर्स

श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुल्तानपुर (उ.प्र) में सुजुकी मोटर्स द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है।

🗓️ तिथि: 07 जनवरी 2026
🕥 समय: प्रातः 09:30 बजे
🏭 कंपनी: सुजुकी मोटर्स (हंसलपुर, गुजरात)
💼 पद: FTC एवं अप्रेंटिसशिप
💰 वेतनमान (CTC): ₹19,500 – ₹25,300 प्रतिमाह
🎓 योग्यता: हाईस्कूल / आई.टी.आई. उत्तीर्ण
🔧 ट्रेड्स: फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, पी.पी.ओ., CoE (ऑटोमोबाइल), पेंटर जनरल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, शीट मेटल, वायरमैन
🎂 आयु सीमा: 18 से 26 वर्ष

📍 स्थान: श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुल्तानपुर

👉 इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा (रिज़्यूमे) एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर उपस्थित हों।

सुजुकी मोटर्स के साथ करियर शुरू करने का सुनहरा अवसर—इसे न चूकें।
15🤔1