Shri Vishwanath Group of Institutions
24K subscribers
4.28K photos
288 videos
129 files
953 links
Notices & Information –
🏫 Schools to P.G. Colleges | ITI | Polytechnic | Pharmacy | B.Ed. | D.El.Ed. | Agriculture | MBA | B.Tech | Open Courses | Competitive Exams | Scholarship | Campus Placements
📍 Kalan, Sultanpur (U.P.)
🌐 www.svngoi.com
Download Telegram
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई. के अंतर्गत संचालित "फैशन डिज़ाइन एवं टेक्नोलॉजी" के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कपड़ों से विभिन्न वस्त्रों को तैयार किया तथा सजावटी तौर पर उन्होंने हाथों का काम दिखाया जिसमें डेकोरेटिव स्टिच 🪡, पेंटिंग 🎨 और ट्रिमिंग शामिल हैं।

https://www.facebook.com/share/r/1BKmVKspw4/
10🫡4🥰2
Vermiculture - “Worming our way toward sustainability!” Learn the science of vermiculture and transform organic waste into nutrient-rich gold for a greener future.

https://www.facebook.com/share/p/1D5dnYEjE6/
9
कैंपस प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर!

श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, कलान, सुल्तानपुर (उ.प्र.) में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वैब्टेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, शाहजहांपुर (उ.प्र द्वारा जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पद हेतु चयन किया जाएगा।

🗓️ दिनांक: 26 दिसंबर 2025
समय: प्रातः 10:00 बजे
📍 स्थान: सभागार, श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, कलान, सुल्तानपुर

🎓 योग्यता पॉलिटेक्निक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)
👥 आयु सीमा 18 से 24 वर्ष | लिंग पुरुष / स्त्री
🗓️ उत्तीर्ण वर्ष 2023 से 2025

💼 वेतन/स्टाइपेंड
प्रथम वर्ष – लगभग ₹16,000/माह (नेप्स के अंतर्गत)
द्वितीय वर्ष – उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर बेस पर
तृतीय वर्ष से – उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार वेतनमान

📄 इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति, रिज़्यूमे तथा 5 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क कैंपस प्लेसमेंट का लाभ उठाएँ।

📞 संपर्क करें: 8271941725, 8299450672, 7800538110, 9457579977
35
We are Hiring 📢.
5
We are Hiring 📢.
13🫡3
स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी का परीक्षा फार्म आनलाइन होना प्रारंभ हो गया है। परीक्षा फार्म आनलाइन करके हार्ड कॉपी अवशेष शुल्क के साथ अविलंब कालेज काउंटर पर जमा करें।
33🤔3
स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म आवेदन शुरू
शैक्षिक सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाता है कि प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म का आवेदन प्रारंभ हो गया है जल्द से जल्द अपने परीक्षा फॉर्म को समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरकर शिक्षण संस्थान में उसकी प्रति जमा कर दें जिससे आपका परीक्षा फॉर्म समय से विश्वविद्यालय को अग्रसारित किया जा सके।।
https://rmlau.samarth.edu.in/index.php/site/login

Note-:
कुछ पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म का पंजीकरण शुरू हो चुका है। अन्य पाठ्यक्रमों के लिए भी पंजीकरण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। कृपया परीक्षा फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के बाद किसी भी गलत पाठ्यक्रम/ प्रश्नपत्र का चयन सुधारा नहीं जा सकेगा किसी प्रकार कि यदि विसंगति हो तो कॉलेज से संपर्क करे।
24