Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.53K photos
186 videos
118 files
737 links
Official Channel
Download Telegram
M.A. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर राजनीति शास्त्र (Political Science) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -16/06/2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
👌20👍125🥰1
M.A. चतुर्थ सेमेस्टर शिक्षाशास्त्र (Education) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -16/06/2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
👍315🥰4
M.A. चतुर्थ सेमेस्टर हिन्दी (Hindi) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -16/06/2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
👌20👍135🥰2
M.Sc. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान (Chemistry) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -17/06/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
👍2810🥰2
M.Sc. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर भौतिक विज्ञान (Physics) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -17/06/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
👍278🙏2🥰1
M.Com. चतुर्थ सेमेस्टर वाणिज्य (Commerce) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -17/06/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
👍217🥰1🙏1👌1
M.A. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल (Geography) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -17/06/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
🙏1913👍9🥰4🤔4👌1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
World Environment Day Seminar at Shri Vishwanath College of Pharmacy
👍8218👌7👏6🥰2
We're Hiring! Apply Now
👍618🥰4🙏3
Shri Vishwanath Group of Institution, Kalan, Sultanpur has organized a campus placement event for students in the agriculture department at its P.G. College on June 8, 2024. Dayal Industries Pvt Ltd will be the participating company. The college is always dedicated to offering job opportunities in various fields of study with reputable companies.
👍8216👌9🥰6👏1
👍4122🙏6
Shri Vishwanath Group of Institutions
Photo
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज कलान, सुल्तानपुर के तत्वावधान में B.Sc./M.Sc. कृषि संकाय के छात्रों हेतु "दयाल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सफेदाबाद, लखनऊ (उ. प्र.)" द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। कैंपस प्लेसमेंट में 416 कृषि छात्रों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात् संस्थान के प्रबंधक श्री भोलानाथ सिंह जी ने कहा कि ग्रामीणांचल के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम उसको निखारने का बखूबी काम कर रहे हैं, इसी क्रम में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी व प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज सिंह, कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. नवनीत, डॉ. अजय यादव, डॉ. रामू यादव, डॉ. धीरज सिंह, इंजी. धर्मेंद्र वर्मा जी समेत कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
👍12215👌12🤔6🙏6👏4
सूचना

समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संपूर्ण देश में होने जा रहा है। इस आयोजन में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की पूरी भागीदारी होगी। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय एवम् उ.प्र. राजभवन जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करने हेतु एक लिंक के माध्यम से प्रमाणपत्र जारी कर रहा है। आप सभी निम्न लिंक पर क्लिक करके डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का चयन करें, इसके बाद अपना नाम एवं मोबाइल नंबर भर कर ओटीपी प्राप्त करें एवं ओटीपी वेरीफाई करके अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
👍126🙏12👏9🤔9🥰7👌76
👍6635🥰35👌35👏12
82👍35🙏34🤔16👏5🥰3
👍60🙏3027🥰11
RMLAU Yearly Examination Scheme - 2024.pdf
4.9 MB
RMLAU Yearly Examination Scheme - 2024.pdf
👍8131🙏13👏11🥰8🤔2
👍93🤔2422🙏13👏8👌6🥰5
67👍33👌12🤔11🙏10🥰4
छात्राओं के प्रवेश पर ₹10000 की छूट।
CUET 1 से 25,000 रैंकर छात्रों को ₹10,000 एवं छात्राओं को ₹20,000 की छूट।
EWS के प्रवेश पर ₹10,000 की छूट।

प्रवेश लेने हेतु अभी संपर्क करें।
9565281539, 7008444285.
37👍33🥰7🙏5👌3🤔2