Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.53K photos
186 videos
118 files
737 links
Official Channel
Download Telegram
बी०ए० षष्ठम सेमेस्टर समाजशास्त्र (Sociology) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -24/06/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।

बी०काम० षष्ठम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -24/06/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।
41👍28🤔9👏7👌5🙏4
👍10929🤔15👌4🥰3🙏3👏2
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के परिसर में आदरणीय प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी के नेतृत्व एवं विश्वस्तरीय योग प्रशिक्षक श्री उत्तम अग्रहरी जी के मार्गदर्शन में, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया। योगाभ्यास के उपरांत सभी ने योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने का शपथ लिया।
👍63🙏8🤔65👏5
47👍33🥰8🙏7🤔4👌2
👍10541🙏21👌16🥰15👏9🤔8
▫️स्मार्टफोन वितरण सूचना▫️

सत्र: 2022-2023 बी०ए०, बी०एस-सी०, बी०कॉम० एवं बी०एस-सी०(कृषि) प्रथम अथवा द्वितीय सेमेस्टर, साथ ही साथ वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत तृतीय वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कालेज से अपना स्मार्टफोन अभी तक प्राप्त नहीं किया है, वे दिनांक -25/06/2024 तक कालेज आकर अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उनका स्मार्टफोन वापस हो जाएगा।

विद्यार्थी नीचे दी गई PDF फाइल में अपना नाम देख कर स्मार्टफोन प्राप्त करने हेतु उपस्थित हों।

आज्ञा से -
प्राचार्य
श्री विश्वनाथ पी.जी. कालेज


(नोट– वर्तमान सत्र 2023–24 में स्नातक द्वितीय एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा परास्नातक के विद्यार्थियो का स्मार्टफोन अभी नही आया है। आने पर उन्हें सूचना दी जाएगी।)
👍260🤔5437🥰17👏14👌14🙏10
Annual Smartphone.pdf
1 MB
श्री विश्वनाथ पी .जी. कालेज के वार्षिक प्रणाली के पात्र विद्यार्थियों की सूची
👍85🥰19🙏19🤔189👏5👌5