Safin IAS ACADEMY
2.61K subscribers
823 photos
7 videos
599 files
2.01K links
UPSC study material
Download Telegram
#IAS_

#IAS_officer बनने का सपना हर विद्यार्थी अपने जीवन में एक बार अवश्य देखता है क्यूंकि IAS Officer के पास सबसे ज्यादा शक्ति तथा प्रतिष्ठा होती है. जैसा की हम जानते हैं की IAS परीक्षा को भारत में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसके मुख्य कारण हैं - इस परीक्षा का सिलेबस, पेपर की कठिनाई का स्तर तथा Number of Seats. साथ ही इस परीक्षा में सामान्य ग्रेजुएट से लेकर डॉक्टर स्तर तक के aspirants एक ही पेपर में Compete करते हैं जिसकी वजह से इस परीक्षा में कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा होता है.

इस परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया जाता है जिसमे प्रथम चरण को IAS Prelims तथा दूसरे चरण को IAS Mains के नाम से जाना जाता है.

IAS Prelims Syllabus को UPSC द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से केवल विषय के नाम लिखकर notify कर दिया जाता है. उदाहरण के लिए History के syllabus के लिए History of India and Indian Freedom Struggle notify किया जाता है. इसलिए IAS Prelims परीक्षा के सिलेबस को समझना बेहद जरूरी है. –

IAS Prelims और IAS Mains Exam के लिए अलग-अलग सिलेबस हैं लेकिन हम कह सकते हैं IAS - Mains Exam का सिलेबस, IAS प्रीलिम्स सिलेबस का विस्तार ही है। IAS Syllabus के बारे में एक बात बहुत ही प्रचलित है वो यह की “ Everything under the sun is the syllabus for IAS Exam ”.
IAS Prelims परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं।

1. जनरल स्टडीज पेपर I
2. जनरल स्टडीज पेपर II

IAS Prelims General Studies Paper I में 100 Questions दो घंटे में करने होते हैं इस पेपर के marks से ही IAS Prelims की मेरिट निर्धारित करते है. आइये विस्तार से IAS Prelims का सिलेबस देखते है

#Current_Events_of_National_and #International_Importance

IAS Prelims Exam जून महीने में आयोजित किया जाता है अतः पिछले साल के मार्च महीने से इस वर्ष के मई महीने तक के current affairs पढने चाहिए. परीक्षा के 20 दिन पहले तक के समाचार पत्र अवश्य पढने चाहिए. इस सेक्शन से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इसकी तैयारी में अधिक ध्यान देना चाहिए.
National and International Importance से मतलब है की वह Events जो भारत के लिए तथा इंटरनेशनल स्तर पर महत्वपूर्ण हों.

Nuclear Weapon, UNFCC Summits, G8 Summits, G20, SAARC, United Nations Summits, etc. भारत के दुसरे देशों के साथ Bilateral relations से भी सवाल पूछे जा सकते हैं. इन सब के साथ साथ प्रमुख राष्ट्रीय खबरें ख़ास तौर पर ख़बरों के पीछे का कारण ज्यादा महत्वपूर्ण है.
यह सेक्शन सबसे important है क्यूंकि बाकी सारे sections के सवाल कहीं न कहीं current affairs से जुड़े हुए होते है.

#History_of_India_and_Indian_National #Movement

इस सेक्शन से लगभग 10 -12 questions हर वर्ष पूछे जाते हैं. इस subject के दो parts हैं.

1. History of India.
2. Indian National Movement.

इसका मतलब यह है की दोनों का एक समान महत्व है. History of India subject में Ancient History, Medieval History तथा Modern History के टॉपिक्स हैं. Modern History में Indian National Movement से जुड़े टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा. विद्यार्थियों को Indian National Movement, बहुत ही विस्तृत रूप में पढना चाहिए क्योंकि अधिकांश सवाल इसी टॉपिक्स से आते हैं.

Ancient History से 4 से 6 Questions पूछे जा सकते हैं. Ancient History में
• प्राचीन सभ्यताएं,
• वैदिक काल,
• बौद्ध तथा जैन धर्म की विशेषताएं,
• मंदिर निर्माण का architecture,
• प्राचीन कल में दक्षिण भारत के राज्य,
• मौर्य वंश
• गुप्त वंश
• प्रतिहार, चोल, चेरा. पंड्या साम्राज्य
• संगम literature इत्यादि
बहुत ही important हैं.

Medieval History से 2 से 4 Questions तक आ सकते हैं. इसमें
• Delhi Sultanate Period,
• मुग़ल काल, Akhbar के शासन के बारे में ,
• Tughlaq वंश,
• सूफी आन्दोलन,
• राजस्थान के शासक,
• प्रमुख युद्ध,
• प्रमुख शासकों के प्रशासन के बारे में,
• यूरोपियन शक्तियों का भारत आगमन तथा इनके बीच संघर्ष
यह सब भी important है.

Modern History के लिए students को
• मुग़ल साम्राज्य के पतन,
• भारत में कंपनी शासन का उदय,
• 1857 के संघर्ष के कारण,
• संघर्ष के नेता,
• 1857 के बाद कंपनी का शासन और बदलाव,
• कांग्रेस पार्टी के गठन से जुड़े तथ्य,
• सामाजिक आन्दोलन तथा उनसे जुड़े leaders
इत्यादि important हैं.

Indian National Movement में events की Timeline अवश्य पढनी चाहिए ताकि events का साधारण ज्ञान हो सके. राष्ट्रीय स्तर के आन्दोलनों जैसे असहियोग आन्दोलन,भारत छोडो आन्दोलन तथा अन्य को बहुत ही विस्तृत रूप से पढना चाहिए. महात्मा गाँधीजी तथा जवाहर लाल नेहरु से जुड़ा हुआ हर एक तथ
्य याद कर लेना चाहिए. कांग्रेस के अधिवेशन तथा उनकी अध्यक्षता बहुत ही important है. इतिहास को कहानी की तरह पढने से याद करना आसान हो जा

#Indian_and_World_Geography_Physical, #Social_Economic_Geography_of_India #and_the_World

Physical, Social, Economic Geography of India and the World का मतलब है की Geography से जुड़े हर आयाम important है. इस सेक्शन से लगभग 15 questions तक आ सकते हैं. IAS Prelims परीक्षा में भारतीय भूगोल से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं तथा यह विषय थोड़ा Scientific भी है इसलिए इसको समझने में कठिनाई होती है. इस सेक्शन में वे सभी टॉपिक्स important हैं जो की भारत देश के लिए किसी भी दृष्टि से important हैं.

जैसे
• Himalaya, भारत की नदियाँ,
• Indian Monsoon System,
• खनिज संपदा,
• Demography यानी Population के data,
• भारत में बसे अलग अलग tribals इत्यादि.

इस सेक्शन में Physical Geography के fundamentals समझना बहुत ही आवश्यक है. साथ ही साथ

• World’s important water currents,

• Pacific Ocean Belt,
• Mid Atlantic Ridge,
• प्रमुख commercial & industrial Areas,
• Important Ports,
• Exporters,
• Producers

इत्यादि पढने भी जरुरी हैं.

#Indian_Polity_and_Governance - #Constitution_Political_System_Panchayati #Raj_Public_Policy_Rights_Issues_etc.

इस सेक्शन से लगभग 10- 15 questions तक IAS Prelims में आ सकते हैं. Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues, etc. इसका अर्थ है की यह सेक्शन आपसे Constitution of India की पूरी जानकारी की अपेक्षा रखता है. इसके अलावा

• संविधान कैसे कार्य करता है ,
• कानून कैसे बनते है ,
• देश कैसे चलता है ,
• सरकार कैसे काम करती है
• केंद्र तथा राज्य सरकार सम्बन्ध
इत्यादि टॉपिक्स भी हैं .

सिलेबस में Panchayati Raj अलग से लिखा है इसलिए Panchayati Raj से जुड़ी हुई committees तथा उनकी recommendations को अच्छी तरह से तैयार कर लें. Panchayati Raj से जुड़े articles अवश्य पढ़ने चाहिए.

Public Policy से तात्पर्य यह है की सरकार की विभिन्न विषयों के लिए क्या पालिसी है तथा इसके क्रियान्वयन के लिए क्या क्या program सरकार ने लागू किये हैं.

Rights Issues से यह तात्पर्य है कि भारत के नागरिकों को मिलने वाले अधिकार तथा उनसे जुड़े मुद्दे. जैसे
• Adhaar तथा Right to Privacy, etc.
• Fundamental Rights से जुड़े महत्वपूर्ण Supreme Court Decisions भी important हैं.

#Economic_and_Social_Development-#Sustainable_Development_Poverty, #Inclusion_Demographics_Social_Sector #Initiatives_etc.

इस सेक्शन में हर एक टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है. Economic and Social Development का मतलब है की भारत का Economic Development कैसे हुआ है तथा उसका सामाजिक विकास यानी Social Development पर क्या असर पड़ा है. Sustainable Development का बेसिक Concept बहुत ही important है. कई बार इसकी Definition ही पूछी गयी है. इसके साथ साथ विश्व में Sustainable Development से जुड़े important events का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. Poverty का अर्थ है की भारत तथा विश्व में Poverty की परिकल्पना क्या है तथा इससे जुड़ी Poverty Line की Definition इत्यादि क्या है.

Inclusion एक नया Concept है, इसका अर्थ Economic तथा Social Inclusion दोनों से है. भारत सरकार Economic तथा Social Inclusion के लिए जो schemes चला रही है उनके बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए. Demographics में population तथा उससे जुड़े बहुत से आंकड़े जैसे
• Employment Rate,
• Participation of Women in Work Force,
• Migration Data,
• Child Sex Ratios,
इत्यादि आते हैं.

Social Sector Initiatives में केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनायें तैयार करनी चाहिए. इस टॉपिक को current affairs से जोड़कर पढना चाहिए. Newspaper तथा monthly Current Affairs मैगज़ीन इसके लिए सही माघ्यम हैं. इस सेक्शन से लगभग 15 – 18 questions तक आते हैं.

#General_issues_on_Environmental
#Ecology_Bio_diversity_and_Climate #Change

इस सेक्शन में Environmental Science, Ecology, Bio-diversity तथा Climate Change से सवाल पूछे जाते हैं. हाल की IAS Prelims परीक्षा में इस सेक्शन से काफी सवाल पूछे गए थे. कोई भी एक Standard text book न होने के कारण इस सेक्शन को तैयार करना थोडा कठिन है क्योंकि बहुत सारे Sources से इसे तैयार करना पड़ता है. इसमें Principles of Environment and Ecology, Concepts in Bio-diversity, Climate Change Phenomenon in Detail इत्यादि पढ़ने चाहिए.
साथ ही साथ Bio-diversity hotspots ,In-situ Ex-situ Conservat
ion, concepts of global warming तथा अन्य जुड़े हुए concepts तैयार करने चाहिए. विश्व स्तर पर आयोजित
• UNFCC की summits,
• IPCC की reports,
• India State of Forest Report,
• Niti Ayog की Environment तथा Climate Change से जुड़ी हुई reports
पढ़ना अनिवार्य है. इस सेक्शन से लगभग 10 questions तक आ सकते हैं इसलिए इसे छोड़ा नहीं जा सकता.

#General_Science

General Science सेक्शन में technology पार्ट नहीं लिखा हुआ है परन्तु इससे प्रश्न पूछे जाते हैं. UPSC, technology से जुड़े प्रश्नों को current events की तरह treat करता है. इस सेक्शन से लगभग 8 questions तक पूछे जाते है. इस सेक्शन को तैयार करने के लिए Physics, Chemistry तथा Biology का क्लास 10th तक का ज्ञान ही पर्याप्त है. साथ ही साथ Nuclear Energy, तथा Renewable Energy से जुड़े हुए तथ्य भी तैयार करने चाहिए.

इस सेक्शन में लेटेस्ट Technological developments को भी तैयार करना चाहिए. इस सेक्शन में नए नए inventions तथा innovations भी तैयार करने चाहिए तथा वे किस basic principle पर कार्य करते हैं यह भी तैयार करना बहुत ही आवश्यक है.

General Studies Paper I में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए टॉपिक्स भी पूछे जाते है जैसे की भारत के मिसाइल कार्यक्रम के बारे में, विभिन्न मिसाइल्स की तकनीक तथा मारक क्षमता के बारे में भी प्रश्न पूछे जाते हैं.

#IAS_Prelims_CSAT

IAS प्रीलिम्स General Studies II, जिसे लोकप्रिय रूप से IAS CSAT कहा जाता है, केवल qualifying होता है तथा इसके नंबर IAS Prelims की मेरिट में नहीं जुड़ते परन्तु इसे पास करना अनिवार्य है . 200 नंबर के इस पेपर को पास करने के लिए 66 नंबर यानी 33% नंबर लाने होते है.

#Comprehension

CSAT पेपर में सबसे ज्यादा प्रश्न इसी section से पूछे जाते हैं. Comprehension से एकाग्रता की जांच की जाती है तथा यह भी देखा जाता है कि अभ्यर्थी कैसे एक Comprehension पढ़कर उसमे दिए गए सन्देश को भली भाँती समझ पाता है. IAS बनने के बाद बहुत बड़ी बड़ी फाइल्स तथा पालिसी Documents पढ़कर तथा उन्हें समझ के ही कोई भी Decision लेना होता है. इसके लिए कोई syllabus नहीं है केवल practice से ही इसकी तैयारी की जा सकती है

#Interpersonal_skills_including #communication_skills

Rishi यह सेक्शन IAS उम्मीदवारों के communication skills की परीक्षा करने के लिए है कि किस तरह कम से कम शब्दों में वह अपना सन्देश दुसरे व्यक्ति तक पंहुचा सकते हैं. इसके लिए अलग अलग sources से text पढने चाहिए. NCERT बुक्स इस विषय में मददगार साबित हो सकती हैं.

#Logical_reasoning_and_analytical_ability

यह सेक्शन IAS उम्मीदवारों के Logical reasoning परिक्षण करता है. तार्किक सोच का परिक्षण बहुत ही जरूरी है. एक तार्किक दिमाग ही दिए गए data का सही Interpretation कर सकता है.

#Decision_making_and_problem_solving

एक IAS Officer से सबसे ज्यादा उम्मीद, सही Decision making की ही होती है. किसी भी समस्या का सबसे सटीक आंकलन तथा उसका निवारण, वो भी निष्पक्ष तथा तार्किक तरीके से, एक IAS officer की quality दर्शाता है. किसी भी Problem को solve करने के लिए सबसे sustainable तथा most feasible solution क्या हो सकता है इस बात का परिक्षण इस सेक्शन में किया जाता है.

#General_Mental_Ability

सामान्य मानसिक क्षमता (GMA) का परिक्षण सामान्य तौर पर ये टेस्ट करता है कि एक व्यक्ति कैसे सीखता है, कैसे निर्देशों को समझता है, और समस्याओं को हल करता है। सामान्य मानसिक क्षमता के परीक्षणों में ऐसे पैमाने शामिल हैं जो विशिष्ट निर्माणों जैसे कि मौखिक, यांत्रिक, संख्यात्मक, सामाजिक और स्थानिक क्षमता को मापते हैं।

#Data_Interpretation_Data_Sufficiency

यह सेक्शन बहुत ही important है तथा इससे हर वर्ष प्रश्न पूछे जाते है. Data Interpretation, सही policy मेकिंग के लिए बहुत ही ज़रूरी है इसलिए इसका परिक्षण भी किया जाता है।
Daily One Liners Current 🅰ffairs

21 January 2020

🔷 Ratchanok Intanon Defeats Carolina Marin to lift Indonesia Masters 2020

🔷 India bags 7 medals in UWW Rome Ranking Series 2020

🔷 Vinesh Phogat wins gold medal in UWW Rome Ranking Series 2020

🔷 Bajrang Punia wins gold medal in UWW Rome Ranking Series 2020

🔷Ravi  Kumar Dahiya wins gold medal in UWW Rome Ranking Series 2020

🔷 Gurpreet Singh wins gold medal in UWW Rome Ranking Series 2020

🔷 70000 Crore Disbursed Under MSME Loan within 59 minutes: Ministry of Finance

🔷 JP Nadda Elected Unopposed as National President of BJP

🔷 Veteran Congress leader Shamsher Singh Surjewala passes away 

🔷 Centre Appoints Nripendra Mishra Chairman of Nehru Memorial Museum and Library

🔷 Arjun Munda elected as President of Archery Association of India

🔷 India successfully test-fires K-4 nuclear capable ballistic missile off coast in Andhra Pradesh

🔷 Rajeev Singh Thakur & Shantanu Appointed as Joint Secretaries Department of Military Affairs

🔷 Prakash Javadekar Inaugurates ELECRAMA 2020 at India Expo Mart in Greater Noida

🔷 Delhi CM Arvind Kejriwal launches 'Guarantee card'

🔷 Veteran Odia Hindustani vocalist Sunanda Patnaik passes away 

🔷 15th raising day of National Disaster Response Force (NDRF) observed on 19 Jan 2020

🔷 Jacqueline Williams of Jamaica becomes the 1st woman third Umpire in men’s T20I

🔷 Kiran Mazumdar-Shaw: 4th Indian to receive highest Australian civilian honour

🔷 WGC: RBI ranked 6th among central banks in buying gold abroad;China’s central bank tops

🔷 Om Birla attends  25th conference of speakers and presiding officers 2020 in Ottawa,Canada

🔷 NSA Ajit Doval’s visit to Sri Lanka; $50mn assistance pledged to SL

🔷 50th World Economic Forum (WEF) annual meeting at Davos 

🔷 Kiren Rijiju and Pramod Sawant flag off ‘Fit India Cyclothon’ in Panaji

🔷 Election Commission’s ‘cVIGIL’ and ‘Voter Helpline App’ win 2019 eGovernance ‘Award of Excellence’

🔷 WEF’s 1st Global Social Mobility Index 2020 India ranks 76th 

🔷 Denmark tops the Global Social Mobility Index 2020

🔷 HRD Minister inaugurated 28th New Delhi World Book Fair 2020 in New Delhi

🔷 Theme : Gandhi: TheWriters’ Writer’

🔷 Magh Bihu, an auspicious harvest festival celebrated in Assam

🔷 2nd edition of NIC TechConclave 2020 to be held in New Delhi

🔷 Tamil Nadu girls won the under-17 basketball title at Khelo India Youth Games

🔷 Indian Railway to replace Urdu with Sanskrit on signboards at Uttarakhand platforms

🔷 ELECRAMA 2020 inaugurated in Noida by Prakash Javadekar

🔷 Chapchar kut festival to be celebrated in Mizoram on March 6

🔷 Castle of Dreams’ recieves the Best Film Award at DIFF

🔷 IMF cuts India’s FY20 growth forecast to 4.8%
═══════════════════════
💌 Join & Share 🔜 👇
👉 @safinhasanupsc
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
Current Affair for Preliminary Exam