RPSC FIRST GRADE SECOND GRADE
15.3K subscribers
4.74K photos
318 videos
613 files
360 links
राजस्थान जीके सभी एग्जाम के लिए

💡एग्जाम में आए हुए सभी क्वेश्चन चेनल पर डाले जा रहे है

💖फर्स्ट ग्रेड & सैकंड ग्रेड के नोट्स आपको यहां मिल जाए


♨️सभी अपने तैयारी करने वाले फ्रेंड्स को ऐड करे और चेनल को ज्वाइन कर ले 💖
Download Telegram
#motivation

कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,😊🇨🇮
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में
लेकिन आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते 😊🎯📚

इंसान ने वक्त से पूछा…..
मैं हार क्यूं ज
ाता हूँ ?
वक्त ने कहा…😊
धूप हो या छाव हो,
काली रात हो या बरसात हो,
मैं हर वक्त चलता रहता हूँ,
इसलिए मैं जीत जाता हूँ,
तू भी मेरे साथ चल,
कभी नहीं हारेगा……
ऊँचे
ख्वाबों के लिए 📚🚨🚨✔️

●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●
🔥 ❀⊰╯एक ही
लक्ष्य UPSC
╨────────────────
#motivation

💫 कौआ एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो बाज़ पर चोंच मारने की हिम्मत करता है, वह बाज़ की पीठ पर बैठता है और उसकी गर्दन पर काटता है, लेकिन बाज़ जवाब नहीं देता ,और न ही कौआ से लड़ता है और न ही कौआ पर अपना समय बर्बाद करता है। बस अपने पंख खोलता है और आसमान में ऊँचा उठना शुरू कर देता है। उड़ान जितनी ऊँची होती है, उतना ही मुश्किल होता है ऊपर साँस लेना और फिर आक्सीजन की कमी के कारण कौआ गिर जाता है....!
कौआ के साथ अपना समय बर्बाद करना बंद करो,बस खुद ऊंचाइयों पर चले जाओ ,अपने काम मे लगे रहो, वे ऐसे ही मिट जाएंगे!!
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सुप्रभात
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है ना .... ना तो उन्हें रूठने का हक़ होता है... और ना ही टूटने का हक़ होता है..!
#जिम्मेदारी
#motivation