Rajasthan Exams by Arnav
985 subscribers
788 photos
9 videos
255 files
167 links
👉Notes of top faculties #Reet #VDO #1stGrade #2ndGrade
👉Pdf
👉Test series with Answer checking facility
👉Full videos
👉 Quizzes
👉Daily Current affairs
👉 Standerd Book
👉 Rankings of Test
👉 Top News Papers cutting

https://youtube.com/@rasnotesarnav?si=q
Download Telegram
1752754060.pdf
144.7 KB
RSSB आयुष अधिकारी (संविदा) (आयुर्वेद/होम्यो/यूनानी विभाग) भर्ती-2025 (कुल 1535 पद) की संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी
9C26ACB4C6014924AF100B4D7FE67C27 (1).pdf
7.9 MB
स्कूल लेक्चरर वैकेंसी
ED4F69C3BFA14F9BBACDC0077554C90D.pdf
6.3 MB
वरिष्ठ अध्यापक वैकेंसी
0A26F657CFCA4BC6B8DF51B45C764E95.pdf
6.2 MB
पशु चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी
732B2F14E4544DE09EA89EA7070DAD8A (1).pdf
6 MB
RPSC सहायक कृषि अभियंता भर्ती-2025 (कुल 281 पद) की विस्तृत विज्ञप्ति जारी

ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से 26 अगस्त 2025
🧶 Daily Current Affairs ⁉️

ब्रिटेन में मतदान आयु 😎

- 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष.

आकाश प्राइम, लद्दाख.

- कम ऑक्सीजन वाले इलाकों के बने इस स्वदेशी एयर सिस्टम को लद्दाख में परीक्षण किया गया है।

साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी 🥰

- देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन गुरुग्राम, हरियाणा में।

पशुपालन और कृषिपालन 🫂

- इन दोनों क्षेत्रों को कृषि का दर्जा देने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र.

दीपिका, हॉकी प्लेयर 💃

- पॉलीग्राफ मैजिक स्किल अवॉर्ड से सम्मानित पहली भारतीय

विराट कोहली, क्रिकेट 😎

- तीनों फॉर्मेट में 900+ रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र प्लेयर.

ट्राइबल जीनोम सीक्वेंसिंग 🥰

- इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात.

- इस प्रोजेक्ट में आदिवासी समुदायों में बीमारियों की पहचान कर इलाज विकसित किया जाएगा।

हाइड्रो कार्बन, डिब्रूगढ़ 🥰

- असम देश का पहला राज्य है जहां की सरकार सीधा तेल उत्पादन में शामिल है।

पीएम धन धान्य योजना.

- 6 वर्ष की अवधि वाली इस योजना में हर राज्य से एक पिछड़े जिले का चयन किया जाएगा।
🧶 Daily Current Affairs ⁉️

ब्रिटेन में मतदान आयु 😎

- 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष.

आकाश प्राइम, लद्दाख.

- कम ऑक्सीजन वाले इलाकों के लिए बनी इस स्वदेशी एयर सिस्टम का लद्दाख में परीक्षण किया गया है।

साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी 🥰

- देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन गुरुग्राम, हरियाणा में।

पशुपालन और कृषिपालन 🫂

- इन दोनों क्षेत्रों को कृषि का दर्जा देने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र.

दीपिका, हॉकी प्लेयर 💃

- पॉलीग्राफ मैजिक स्किल अवॉर्ड से सम्मानित पहली भारतीय

विराट कोहली, क्रिकेट 😎

- तीनों फॉर्मेट में 900+ रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र प्लेयर.

ट्राइबल जीनोम सीक्वेंसिंग 🥰

- इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात.

- इस प्रोजेक्ट में आदिवासी समुदायों में बीमारियों की पहचान कर इलाज विकसित किया जाएगा।

हाइड्रो कार्बन, डिब्रूगढ़ 🥰

- असम देश का पहला राज्य है जहां की सरकार सीधा तेल उत्पादन में शामिल है।

पीएम धन धान्य योजना.

- 6 वर्ष की अवधि वाली इस योजना में हर राज्य से एक पिछड़े जिले का चयन किया जाएगा।
1
🧶 Daily Current Affairs ⁉️

पीएम यूलिया स्विरीडेंको 💃

- यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री 🥰

- उन्हें यह पद राष्ट्रपति वालोदिमीर ज़ेलेंस्की की सिफारिश पर सौंपा गया है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी - मुंबई 😎

रसायन विज्ञान ओलंपियाड.

- दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत ने दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।

INS निस्तार, विशाखापत्तनम.

- पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत.

इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर सहित सह-मालिक: युवराज सिंह 😎

विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स.

- वर्ष 2029 में गुजरात करेगा मेजबानी.

हाल ही में अमेरिका में संपन्न इन खेलों में कुल 588 पदकों के साथ भारत ने तीसरी रैंक हासिल की थी।

सिंबैक्स सैन्य अभ्यास 😎

- भारत और सिंगापुर के बीच इस समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास का 32वां संस्करण सिंगापुर में आयोजित होगा.
1
🙏 श्री जगदीप धनखड़ 😎

- अंततः मोदीजी इस्तीफ़ा दिलवाने में सफल रहे 😓

🗞️ NEWS FACTs ⁉️

- अनुच्छेद 67 (a) के अनुसार:

• उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति को संबोधित करके अपने पद से इस्तीफा दे सकता है। 🥰

इससे पहले भारत के इतिहास में अब तक केवल एक उपराष्ट्रपति ने स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया था और वे थे वी. वी. गिरी.

वे 1967 में भारत के उपराष्ट्रपति बने थे, लेकिन जब 1969 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन का निधन हुआ, तो राष्ट्रपति पद रिक्त हो गया।

वी. वी. गिरी ने इस पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

संविधान की गरिमा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उन्होंने 20 जुलाई 1969 को उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया।

त्यागपत्र देने के बाद वे राष्ट्रपति चुनाव लड़े और विजयी होकर भारत के चौथे राष्ट्रपति बने।
1
🧶 Daily Current Affairs ⁉️

कोनेरू हम्पी, ग्रैंडमास्टर 💃

- फीडे विमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला.

लुंगफुन रोपई, मिजोरम 😎

- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्व का स्मारक किया घोषित.

ब्रह्मपुत्र नदी, तिब्बत 🥰

- चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोपॉवर बांध.

महिला कबड्डी विश्व कप 🫂

- दूसरा संस्करण हैदराबाद में.

सेनेगल - ट्रेकोमा मुक्त 💃

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 😎

- विश्व का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक

फिडे चेस वर्ल्ड कप 🥰

- पहली बार मिली भारत को मेजबानी, जल्द होगी जगह की घोषणा.
🧶 SI Exam 2025 🤩

- 05 अप्रैल, 2026 🥰

- स्कूल व्याख्याता: 31 मई

- 2nd Grade: 12 जुलाई.
🧶 Daily Current Affairs ⁉️

निसार सेटेलाइट 🥰

- इसरो और नासा के सहयोग से बना सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह 30 जुलाई को होगा लॉन्च।

- यह दुनिया का पहला उपग्रह होगा जो प्रत्येक 12 दिन में पूरी पृथ्वी को हर मौसम में स्कैन कर सकेगा.

ᯓ सभी मतदान केंद्रों पर 1200 से कम मतदाता वाला देश का पहला राज्य - बिहार. 😎

अजय, पनडुब्बी रोधी जहाज.

- 77.6 मीटर लंबा यह युद्धपोत तटीय अभियान, निगरानी सहित पनडुब्बी युद्ध के लिए उपयोगी है.

दीपक बागला, निदेशक

- अटल नवाचार मिशन. 😎

स्किल इंडिया असिस्टेंट 🥰

- सरकार ने कौशल और रोजगार सेवाओं के लिए एआई संचालित चैट बॉट किया लॉन्च.

शक्ति श्री कार्यक्रम 🫂

- ओडिशा सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया प्रोग्राम।
5_6066596315817581009.pdf
2.4 MB
लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड पेपर ❤️👆

आज आयोजित (27 जुलाई)

🧑‍💻 Share जरूर करें ‼️....
रातडिया री डेरी (रामगढ़, जैसलमेर)
----------------------------
👉 4500 वर्ष पुराना हड़प्पा कालीन स्थल की खोज
👉  खोजकर्ता - राजस्थान विवि इतिहास विभाग के
          (i) दिलीप कुमार सैनी
          (ii) पार्थ जगानी
          (iii) डॉ. जीवनसिंह खरकवाल
          (iv) डॉ. तमेघ पंवार
          (v) डॉ. रविन्द्र देवरा
          (vi) प्रदीप कुमार गर्ग
          (vii) चतरसिंह ' जाम '

यहां से प्राप्त अवशेष -
👉 मिट्टी के बर्तन, चूड़ियां और भट्टी के अवशेष ।
👉 लाल लेपयुक्त मृदभांड , कटोरे, परफोरेटेड जार
👉 चर्ट से बने ब्लेड (8-10 सेमी)
👉 मिट्टी व शंख से बनी चूड़ियां ।
👉 त्रिकोण एवं इडलीनुमा टैराकोटा केक  ।
👉 पत्थर के पीसने-घिसने के औजार मिले हैं।


https://t.me/rasnotesomiiii
3
पंच गौरव के तहत राज्य सरकार हर जिले में एक उपज, एक वनस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है।

इन पांच तत्वों को प्रत्येक जिले का पंच-गौरव माना जाएगा, जिससे स्थानीय संसाधनों और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

सार संग्रह: सुजस पत्रिका
नवीन राज्य वित्त आयोग का गठन-
अध्यक्ष-श्री अरुण चतुर्वेदी
सदस्य- श्री नरेश कुमार ठकराल


https://t.me/rasnotesomiiii
राजस्थान वित्त आयोग के नये अध्यक्ष :- डॉ. अरुण चतुर्वेदी

राजस्थान का 7वाँ वित्त आयोग का गठन

Sअध्यक्ष - अरुण चतुर्वेदी

सचिव सदस्य - श्री नरेश कुमार ठकराल (से.नि. आईएएस)

कार्यकाल - आयोग के अध्यक्ष और सदस्य सचिव इस अधिसूचना की तारीख (1 अगस्त ) से 1.5 वर्ष की कालावधि के लिए पद धारण करेंगे।

संविधान के अनुच्छेद 243-I और 243-Y तथा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के उपबन्धों के अनुसरण में राज्यपाल राज्य वित्त आयोग का गठन करते हैं,
आयोग सभी स्तरों पर पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करेगा और निम्नलिखित विषयों के संबंध में सिफारिश करेगा ।
1
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025
--------------------------
👉 राजस्थान में नवंबर,2025 होंगे ।
👉 पूर्णिमा विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे ।
👉 अंडर-25 खेलों में 4,000 छात्र भाग लेंगे ।
👉 यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पाँचवाँ संस्करण होगा ।
https://t.me/rasnotesomiiii
1
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं ❤️

"राखी के इस पवित्र धागे में, बंधा है प्यार, विश्वास और अनमोल रिश्तों का संसार।"
🥰1
ये आधार वर्ष बदल गए है ….अब आने वाली PSI और Ras एग्जाम हेतु महत्वपूर्ण
1