Current Affairs : 11 Feb 2025 » Rajasthan Current Affairs
https://rajasthancurrentaffairs.in/current-affairs-11-feb-2025/
https://rajasthancurrentaffairs.in/current-affairs-11-feb-2025/
Rajasthan Current Affairs
Current Affairs : 11 Feb 2025 » Rajasthan Current Affairs
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निति के तहत 200 करोड़ रुपए का ई-व्हीकल प्रमोशन फण्ड गठित किया गया है।
🎲 Quiz 'Quiz :- Based on Yesterday Current affairs'
In this quiz we will ask questions based on the current affairs of the previous day.
🖊 5 questions · ⏱ 30 sec
In this quiz we will ask questions based on the current affairs of the previous day.
🖊 5 questions · ⏱ 30 sec
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी 2022 लागू की गई थी ?
Anonymous Quiz
16%
01 Aug 2022
50%
01 Sept 2022
27%
01 Nov 2022
6%
01 Dec 2022
हाल ही में गठित इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल प्रमोशन फंड के लिए राशि रखी गई है ?
Anonymous Quiz
16%
10 करोड़
27%
20 करोड़
36%
100 करोड़
22%
200 करोड़
हाल ही चर्चा में रहे सैम नाजुमा किस देश के राष्ट्रपति एवं संस्थापक थे ?
Anonymous Quiz
15%
सूडान
54%
नाइजीरिया
25%
नामीबिया
6%
नाइजर
अनुच्छेद 243G में पंचायतीराज संस्थाओं के 29 विषयों का उल्लेख है, इनमें से से वर्तमान में राजस्थान में कितने विषय पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित किए गए है ?
Anonymous Quiz
28%
19
18%
20
35%
21
19%
22
PM- JANMAN योजना में राजस्थान की कोनसी जनजाति शामिल है ?
Anonymous Quiz
22%
भील
27%
गरासिया
44%
सहरिया
7%
कथोड़ी
पीएम-किसान सम्मान निधि के बारे में सत्य कथन है ?
Anonymous Quiz
10%
इसकी शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई।
6%
यह 100 % केंद्र प्रवर्तित योजना है।
27%
राजस्थान में इस योजना के तहत कुल 8000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
56%
सभी कथन सही है ।
हाल ही में राज्य में कृत्रिम गर्भाधान बढ़ाने के लिए 'मिशन उत्कर्ष' की शुरुआत कौनसे जिले में की गई ?
Anonymous Quiz
38%
जोधपुर
37%
बाड़मेर
20%
जैसलमेर
4%
जालौर
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बारे में गलत कथन है ?
Anonymous Quiz
11%
इस योजना का पुराना नाम – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना था।
27%
इसकी शुरुआत- 1 मई 2022 को की गई ।
47%
इसमें भर्ती होने के 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा शामिल किया गया है।
15%
इसमें प्रतिवर्ष प्रति परिवार बीमा राशि 25 लाख निर्धारित की गई है।
राजस्थानी भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार - 2024 किसे प्रदान किया गया है ?
Anonymous Quiz
50%
मुकुट मणिराज
20%
गगन गिल
18%
देवेंद्र कुमार
13%
प्रहलाद सिंह झरोड़ा
ज्ञानेश कुमार भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त -
👉 ज्ञानेश कुमार को मार्च 2024 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था । अब वे 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार की जगह लेंगे ।
👉 इसके साथ ही विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ।
👉 मुख्य चुनाव आयुक्त/ अन्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष/65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, होता है ।
👉 "अनूप बरनवाल बनाम भारत संघ वाद 2023"
में सर्वोच्च न्यायालय की 5 सदस्यीय पीठ ने सर्वसम्मति से निर्णय सुनाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की सलाह से की जाएगी जिसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।
👉 संसद ने इस निर्णय के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्ते एवं कार्य अवधि) अधिनियम - 2023 पारित किया ।
👉 ज्ञानेश कुमार को मार्च 2024 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था । अब वे 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार की जगह लेंगे ।
👉 इसके साथ ही विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ।
👉 मुख्य चुनाव आयुक्त/ अन्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष/65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, होता है ।
👉 "अनूप बरनवाल बनाम भारत संघ वाद 2023"
में सर्वोच्च न्यायालय की 5 सदस्यीय पीठ ने सर्वसम्मति से निर्णय सुनाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की सलाह से की जाएगी जिसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।
👉 संसद ने इस निर्णय के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्ते एवं कार्य अवधि) अधिनियम - 2023 पारित किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान-
👉 हाल ही पीएम मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर है ।
👉 इस दौरान मॉरीशस सरकार द्वारा मोदी को उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैन्ड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एण्ड की ऑफ द इंडियन ओशन" से नवाजा गया है ।
👉 मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचन्द्र रामगुलाम है ।
👉
👉 हाल ही पीएम मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर है ।
👉 इस दौरान मॉरीशस सरकार द्वारा मोदी को उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैन्ड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एण्ड की ऑफ द इंडियन ओशन" से नवाजा गया है ।
👉 मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचन्द्र रामगुलाम है ।
👉