Mpsc/Upsc/Bank/SSC/Railway/Government Jobs
148 subscribers
1 photo
8 files
4 links
Download Telegram
Forwarded from History By Sachin Gulig
भारतीय दर्शन ची प्रारंभिक शाखा खालीलपैकी कोणती आहे ?
Anonymous Quiz
18%
सांख्य
42%
मीमांसा
27%
वैशेषीक
13%
चार्वाक
*📰 या आठवड्यातील महत्वाच्या नोकरी जाहिरात*

* भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा २०२०*

https://www.roofne.com/upsc-ies-iss-recruitment-2020/

* महाराष्ट्र लोकसेवा आयोगामार्फत भरती २०२०*

https://www.roofne.com/mpsc-recruitment-2020/

* भारतीय सैन्य १०+२ टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स ४४*

https://www.roofne.com/indian-army-tes-recruitment-2020/

*  पुणे जिल्हा परिषद अंतर्गत ११२० जागांसाठी भरती*

https://www.roofne.com/zp-pune-recruitment-2020/

* स्वच्छ महाराष्ट्र अभियानातंर्गत ३९५ जागांसाठी भरती*

https://www.roofne.com/smmurban-recruitment-2020/

* राष्ट्रीय कृषी आणि ग्रामीण विकास बँकेत विविध पदांसाठी भरती*

https://www.roofne.com/nabard-recruitment-2020/

* पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेल्वेत ४४९९ जागांसाठी भरती*

https://www.roofne.com/nf-railway-recruitment-2020/



*🙏 शक्य असल्यास मित्रांना शेअर करा 👍*
UPPSC BEO Exam Paper 2020. (Answer Key) Copied...

1. निम्नलिखित में से किन दो शासकों के मध्य 17 मई, 1540 में कन्नौज के पास युद्ध हुआ ?

(a) हुमायूँ एवं सुल्तान मोहम्मद नुहानी
(b) शेरशाह एवं हुमायूँ
(c) शेरशाह एवं मिर्जा कमरान
(d) मोहम्मद शाह एवं हुमायूँ

Answer – B

2. निम्नलिखित में से किस प्रमुख कारण से महात्मा गाँधी ने 1922 में असहयोग आन्दोलन को वापस ले लिया था ?
(a) अधिकांश नेता गिरफ्तार कर लिए गये थे और जेल में थे
(b) अंग्रेज पार्टी की माँगे मानने के लिए तैयार हो गये थे
(c) उन्हे आन्दोलन की सफलता को कोई सम्भावना नहीं दिखायी पड़ी
(d) चौरी-चौरा में हुयी हिंसा

Answer – D

3. गदर पार्टी से निम्नलिखित में से कौन सम्बन्धित नहीं थे ?
(a) लाला हरदयाल
(b) पं. रामचन्द्र
(c) बरकत-उल्लाह
(d) खुदीराम बोस

Answer – D

4. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(विद्रोह) — (वर्ष)
(a) नील विद्रोह — 1859-60
(b) जयन्तिया विद्रोह — 1860-63
(c) कूकी विद्रोह — 1860-90
(d) कूका विद्रोह — 1832-34

Answer – C

5. निम्नलिखित नेताओं में से किसने कहा “मैं तो एक भारतीय नगाड़ा है, जिसका कार्य सोते हुए को जगाना है ताकि वे अपनी मातृभूमि के लिए जागें और कार्यरत हो सके” ?


(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) सरोजिनी नायडु
(d) एनी बेसेंट

Answer – D

6. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक तत्त्व दलहनी फसलों में ‘गाँठ गठन’ के लिए आवश्यक है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) सिलिकॉन
(c) बोरॉन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – A

7. 1 किलोग्राम नत्रजन की आपूर्ति के लिए कितनी यूरिया की मात्रा की आवश्यकता होगी?
(a) 2.0 किग्रा
(b) 2.2 किग्रा
(c) 2.5 किग्रा
(d) 2.7 किग्रा

Answer – B

8. निम्नलिखित कथन उसर मिट्टी के सम्बन्ध में हैं :
1. चूने का प्रयोग कर इसे सुधारा जा सकता है।
2. इस मिट्टी की pH मान सात से अधिक होता है।
3. इस मिट्टी में धान की फसल उगायी जा सकती है।
निचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1 और 2 सही हैं
(b) 2 और 3 सही हैं
(c) केवल 3 सही है
(d) केवल 1 सही है

Answer – A

9. फॉर्च्यून इंडिया के 500 कम्पनियों/निगमों की सूची के अनुसार 2019 में सबसे बड़ी कम्पनी/निगम थी
(a) इण्डियन आयल कारपोरेशन लि.
(b) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग
(c) रिलायंस इण्डस्ट्रीज लि.
(d) स्टेट बैंक आफ इण्डिया

Answer – A

10. उत्तर प्रदेश में पहला तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस बाँध पर बना है ?
(a) माताटिला बाँध
(b) राजघाट बाँध
(c) धनरौल बाँध
(d) रिहन्द बाँध

Answer – D

@749908840 निर्भय सिंह

11. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-सा जिला संतरे का सर्वाधिक उत्पादक है ?
(a) फरुखाबाद
(b) लखीमपुर
(c) सहारनपुर
(d) बलरामपुर

Answer – C

12. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किसमें भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) मेरठ

Answer – C

13. सूची-1 को सूची – ॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-1 सूची-॥
(संस्थान) (अवस्थिति)
A. वी. वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान 1. वाराणसी
B. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान 2. मथुरा
C. पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु 3. ग़ाज़ीपुर चिकित्सा विश्वविद्यालय
D. क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान 4. नोएडा
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 2 4 3 1

Answer – C

14. उत्तर प्रदेश के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह देश में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक राज्य है।
2. इसमें देश का अधिकतम आलू की खेती की जाती है।
3. यह देश का प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य है ।
4. धान के उत्पादन में देश में इसका तीसरा स्थान है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1 और 2

Answer – B

15. उत्तरी भारतीय शास्त्रीय संगीत का ‘बाइबल ग्रंथ’ सम्बंधित है
(a) नाट्यशास्त्र से
(b) सुरसागर से
(c) नाद-विनाद से
(d) सुफीनामा मे

Answer – A

16. निनलिखित दो कथन है, जिसमें से एक कथन (A) नया दामी की कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) अस्पृश्यता संरचनात्मक हिंसा का सबसे खराब स्वरूप है।
कारण (R): अस्पृश्यता के चलन का आधार, धार्मिक स्वीकृति है।
उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है,
(b) (A) और (R) दोनों सत्य है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है,
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है,

Answer – A

17. निम्नलिखित दो कथन हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा मरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A) ग्रामीण जनसंख्या खुले में शौच करना, अपने स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं मानती ह
(c) नैविगेटिंग द ऐल्फा सेन्चुरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer –C

52. विश्व रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला है।
(a) कोनेरू हम्पी
(b) जूडित पोल्गर
(c) तानिया सचदेव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – A

53. नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी ‘सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) इंडिया सूचकांक, 2019’ के अनुसार कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखण्ड
(d) केरल

Answer – D

54. निम्नलिखित में से किस देश में जनवरी, 2020 में भारतीय और ने ‘आपरेशन वनीला’ प्रारम्भ किया ?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) मेडागास्कर
(d) ओमान

Answer – C

55. निम्नलिखित देशों में से किस देश ने दिसंबर 2019 में G-20 देशों की अध्यक्षता जापान से प्राप्त की ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) सऊदी अरब
(d) ब्राज़ील

Answer – D

56. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(ऊर्जा संयंत्र) (ऊर्जा के प्रकार)
A. चमेरा 1. आणविक ऊर्जा
B. ग्वाल पहाड़ी 2. तापीय ऊर्जा
C. कुदानकुलम 3. जलीय ऊर्जा
D. पतरातु 4. सौर ऊर्जा
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 3 1
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2

Answer – D

57. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सभी कोटि के कोयले का कुल भंडार 293.50 करोड़ टन है ।
कारण (R) : देश के कोयले के कुल प्रमाणित भंडार का आधा से अधिक दो राज्यों – झारखण्ड एवं ओडिशा में पाया जाता है ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Answer – D

58. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(जनजातियाँ) (अवस्थिति)
A. जरवा 1. उत्तर प्रदेश
B. कुकी 2. मध्य प्रदेश
C. थारु 3. मणिपुर
D. गोंड 4. अण्डमान और निकोबार
कूट:
. A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 3 4

Answer – B

59. भारत में नगरीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
1. 2011 की जनगणना के अनुसार देश की कुल नगरीय जनसंख्या का 60% से अधिक प्रथम श्रेणी के नगरों में निवास करती है।
2. 2011 में देश में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 53 नगर संकुल थे।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Answer B

60. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(जैव-आरक्षित क्षेत्र) (भारत के राज्य)
A. नोकरेक 1. असम
B. मानस 2. केरल
C. सिमिलिपाल 3. मेघालय
D. अगस्त्यमलाई 4. ओडिसा
कूट:
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 3 142
(d) 2 3 4 1

Answer – C

-------------------------------------------------------------निर्भय सिंह ,सहायक अध्यापक बाराबंकी

61. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान (2011 जनगणना) पर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Answer – D


62. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस में प्रति 100 बालिकाओं (0 से 6 वर्ष) की संख्या पर बालकों की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) पश्चिमी बंगाल

Answer – D

63. शरीर की सतह से स्वेदन (पसीना बहना) द्वारा जल की हानि निर्भर करती है
(a) केवल वातावरण के ताप पर
(b) केवल वातावरण की नमी पर
(c) (a) और (b) दोनों पर
(d) (a) और (b) किसी पर नहीं

Answer –C

64. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधों में सूक्ष्म पोषक नहीं है ।
(a) आयरन
(b) मैंगनीज
(c) कॉपर
(d) मैग्नीशियम

Answer – D

65. हीमोग्लोबिन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह लाल रंग का होता है।
(b) यह फेफड़ों से कोशिकाओं तक आक्सीजन का वाहक होता है
(c) यह कुछ अम्लीय होता है
(d) यह ऊतकों से फेफड़ों तक कार्बन डाईऑक्साइड को पहुँचाता है

Answer – A

66. रक्त में ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन (HbA1c) का मापन निम्नलिखित में से किसके प्रबन्धन के लिए लाभदायक है ?


(a) रक्ताल्पता
(b) हीमोफिलिया
(c) मधुमेह
(d) उच्च रक्त चाप

Answer – A

67. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस कर्तव्य को मौलिक कर्तव्यों के रूप में निर्धारित किया गया है ?
1. देश की रक्षा करना
2. आयकर अदा करना
3. हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा
का परिरक्षण
4. सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 3 और 4

Answer – D

68. नीचे दो कथन हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : भारत में मंत्री परिषद संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के प्रति उत्तरदायी हैं ।
कारण (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने की पात्रता रखते हैं ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किन्तु (R) सही है

Answer – D

69. पंचायती राज पर गठित निम्नलिखित समितियों को कालानुक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. राव समिति
2. एल. एम. सिंगवी समिति
3. बी. आर. मेहता समिति
4. अशोक मेहता समिति
कूट :
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1

Answer – C

70. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केन्द्र और राज्यों के मध्य वित्तीय सम्बन्धों का विवरण प्रस्तुत करता है ?
(a) भाग 10
(b) भाग 11
(c) भाग 12
(d) भाग 13

Answer – B

71. A बढ़ई 6 घण्टों में एक कुर्सी बनाता है, B बढ़ई 7 घण्टों में एक कुर्सी बनाता है एवं C बढ़ई 8 घण्टों में एक कुर्सी बनाता है। यदि प्रत्येक बढ़ई प्रतिदिन 8 घण्टा काम करता है, तो 21 दिनों में कितनी कुर्सियाँ बनेंगी ?
(a) 64
(b) 69
(c) 73
(d) 78

Answer – C

72. नीचे दिये गये विकल्पों में से एक सही विकल्प का प्रयोग करते. हुए रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
BCDF: GHIK :: LMNP : ___
(a) QRST
(b) QRTS
(c) QRSU
(d) QRSV

Answer – C

73. यदि 1980 में भारत का गणतंत्र दिवस शनिवार को पड़ता है, ‘X’ का जन्म 3 मार्च, 1980 को होता है, ‘Y’, ‘X’ से 4 दिन बड़ा है, तो ‘Y’ के जन्म का दिन क्या होगा ?
(a) बुधवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शुक्रवार
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B

74. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या प्रश्नवाची (?) के स्थान पर होनी चाहिए ?

51 11 61
64 30 32
35 ? 43
(a) 25
(b) 27
(c) 32
(d) 37

Answer – B

75. 5 वर्ष पूर्व A और B के आयु का अनुपात 4:5 था। यदि A की वर्तमान आयु 29 वर्ष है, तो B की वर्तमान आयु है
(a) 31 वर्ष
(b) 33 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 35 वर्ष

Answer – D

76. यदि x= 2+2 1/3 +2 2/3 हो, तो x3 – 6x2 + 6x का मान होगा
(a) 2
(b) 1
(d) 3
(c) 4

Answer – A

77. एक वृत्त की दो जीवायें AB तथा CD वृत्त के बाह्य बिन्दु P पर काटती हैं। यदि ∠PAC = 50°, तो ∠PDB बराबर है
(a) 90°
(b) 130°
(c) 50°
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – C

78. यदि दो संख्याओं का म.स.प. और ल.स.प. क्रमश: 21 एवं 84 हैं और संख्याओं का अनुपात 1:4 है, तो इन दोनों संख्याओं में बड़ी संख्या होगी
(a) 108
(b) 84
(c) 48
(d) 36

Answer – B

79. देश के बड़े राज्यों के समूह में भारत के किस राज्य ने वर्ष 2019 में सुशासन सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश

Answer – B

80. अप्रत्यक्ष करों को प्रतिगामी कर व्यवस्था क्यों कहा जाता है ?
(a) ये प्रत्यक्ष करों की तुलना में अधिक दर पर लगाये जाते हैं
(b) ये सभी आय समूहों पर समान दरों पर लगाये जाते हैं
(c) ये सभी आय समूहों पर समान नहीं लगाये जाते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B
81. भारत 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को कब तक प्राप्त करना चाहता है ?
(a) 2022 ई.
(b) 2024 ई.
(c) 2025 ई.
(d) 2026 ई.

Answer -B


82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पन्द्रहवे वित्त आयोग के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(a) भारत सरकार द्वारा पन्द्रहवे वित्त आयोग का गठन 27 नवम्बर, 2017 को किया गया
(b) श्री एन. के. सिंह इसके अध्यक्ष हैं
(c) आयोग की अनुशंसाएँ 2020-25 के पाँच वर्षों की अवधि के लिए होगी
(d) आयोग को 30 अक्टूबर, 2020 तक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है

Answer – D

83. निम्नलिखित पल्लव शासकों का नाम उनके राज्यकाल को दृष्टिगत रखते हुए सही कालानुक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. परमेश्वरवर्मन I
2. नरसिंहवर्मन I
3. नन्दिवर्मन II
4. महेन्द्रवर्मन I
कूट:
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 2, 1, 4

Answer – A

84. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(शासक) (रानियाँ)
A. चन्द्रगुप्त 1. दत्तादेवी
B. समुद्रगुप्त 2. कुबेरनागा
C. चन्द्रगुप्त द्वितीय 3. कुमारदेवी
D. कुमारगुप्त प्रथम 4. अनन्तदेवी
कूट:
. A B C D
(a
) 3 1 2 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1

Answer – A

85. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(समाचार पत्र) (संस्थापक)
(a) अल-हिलाल – मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) न्यू इंडिया – एनी बेसेंट
(c) तहज़ीब-उल-आख्लाक – मोहम्मद अली जिन्ना
(d) संवाद कौमुदी – राजा राममोहन राय

Answer – C

86. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :


सूची-I सूची-II
A. ताजुल मासिर 1: जियाउद्दीन बरनी
B. खजाइन-उल-फतूह 2 हसन निजामी
C. तारीख-ए-मुबारकशाही 3. अमीर खुसरो
D. फतवा-ए-जहांदारी 4. याहिया बिन अहमद सरहिंद
कूट:
. A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 1 3 4 2

Answer – A

87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. एंड्रयू फ्रेजर 1. अकाल आयोग
B. एण्टनी मैकडौनल 2. सिंचाई आयोग
C. कोलिन स्कॉट मानक्रीफ 3. पुलिस आयोग
D. थामस राबर्टसन 4. रेलवे आयोग
कूट:
. A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 3 2 1 4
(c) 1 3 2 4
(d) 1 3 4 2

Answer – A

88. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को कथन (A) तथा दसरे को क हा के रूप में दिया गया है।
कथन (A) : आर्य समाज आन्दोलन ने हिन्दुओं में आत्म और आत्म-निर्भरता प्रदान किया ।
कारण (R) : आर्य समाज आन्दोलन ने श्वेत जाति की श्रेष्ठता में विश्वास की जड़ों को कमजोर किया ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Answer – B89. लाला लाजपत राय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. प्रारम्भ में वे असहयोग नीति के पक्ष में नहीं थे, परन्तु बाद में वे गाँधी के पक्ष में हो गये ।
2. स्वराज पार्टी के गठन में लाला लाजपत राय भी शामिल हुये।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Answer – A

90. ‘विलय का सिद्धांत’ के तहत निम्नलिखित राज्यों के विलय पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. सतारा
2. झाँसी
3. बघाट
4. उदयपुर
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 4, 3,2
(b) 3, 1, 2,4
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 2, 4, 1, 3

Answer – C

91. गन्ने के उचित और पारिश्रमिक मूल्य (E.R.P.) निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन अनुमोदित करता है ?
(a) आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी
(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(c) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय
(d) कृषि उपज मंडी समिति

Answer – A

92. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): सूरजमुखी का तेल एक अच्छी गुणवत्ता का खाद्य तेल है।
कारण (R) : इसमें असन्तृप्त वसा अम्लों की अधिक मात्रा पायी जाती है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है

Answer – C

93. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 5 दिसम्बर, 2019 को घोषित नीति रेपो दर तथा रिवर्स रेपो दर क्रमशः थे
(a) 6% एवं 5.75%
(b) 5.40% एवं 5.15%
(c) 5.15% एवं 4.9%
(d) 5.75% एवं 5.5%

Answer – C

94. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. यह वस्तु एवं सेवाओं के मूल्य परिवर्तन की गणना करता है ।
2. इसकी गणना आर्थिक सलाहकार का कार्यालय (OEA), औद्योगिक नीति एवं प्रोन्नति विभाग द्वारा किया जाता है ।
3. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति बनाते समय इसका प्रयोग मुद्रा स्फीति माप हेतु किया जाता है ।
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) केवल 1

Answer – C

95. साफ्टवेयर एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योगों का सबसे बड़ा केन्द्र उ. प्र. में निम्नलिखित शहरों में से किसमें स्थित है ?
(a) मेरठ
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) नोएडा

Answer – D

96. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें अन्ना प्रथा उस क्षेत्र के कृषि एवं वानिकी के विकास के लिए अभिशाप है ?
(a) पूर्वी उ.प्र.
(b) उ.प्र. का बुन्देलखण्ड क्षेत्र
(c) मध्य उ.प्र.
(d) पश्चिमी उ.प्र.

Answer –B

97. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(जिला) (लोकप्रिय उत्पाद)
(a) कन्नौज – इत्र
(b) बुलन्द शहर – चीनी मिट्टी
(c) चित्रकूट – लकड़ी के खिलौने
(d) प्रतापगढ़ अमरूद जेली

Answer – B

98. अगरिया, बैगा तथा भुइया अनुसूच
ित जनजातियाँ उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें मुख्यत: निवास करती है ?
(a) अम्बेडकर नगर
(b) जालौन
(c) सोनभद्र
(d) ललितपुर

Answer –C

99. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(लेखकों के नाम) (उपनाम)
A. सूर्यकान्त त्रिपाठी 1. मुंशी प्रेमचन्द
B. रघुपति सहाय 2. नागार्जुन
C. वैद्यनाथ मिश्र 3. निराला
D. धनपत राय श्रीवास्तव 4. फिराक़ गोरखपुरी
कूट:
. A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 3 2 1 4
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 4 1

Answer – C

100. निम्नलिखित में से कौन-सा फॉस्फेटीक जैव-उर्वरक है ?
(a) राइज़ोबियम
(b) नील हरित शैवाल
(c) एजोला
(d) वैस्कुलर अरबुस्कुलर माइकोराइज़ा

Answer – A
101. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(गायक) (गायन शैली/विधा)
(a) राजन-साजन मिश्र – ध्रुपद-टप्पा
(b) ताज़-बेगम – ठुमरी-टप्पा
(c) बड़ी मैना ठुमरी-टप्पा
(d) अम्बाजी चतुर्वेदी ध्रुपद

Answer –
Hide Answer


102. स्वच्छ भारत मिशन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. स्वच्छ भारत मिशन सम्पूर्ण समुदाय के सामूहिक व्यवहार परिवर्तन पर केन्द्रित है।
2. अधिकांश लोगों के लिए खुले में शौच करना, उनके नियमित प्रात:काल भ्रमण, फसलों की देखभाल तथा सामाजिकता का हिस्सा है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Answer – C
Hide Answer

103. ग्रीस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. ग्रीस ने कैटरीना साकेलारोपोलू को देश के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति चुना है।
2. कैटरीना पहली राष्ट्रपति हैं, जो किसी राजनीतिक दल से सम्बन्धित नहीं है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Answer – C
Hide Answer

104. ग्रीन पीस इंडिया द्वारा जनवरी, 2020 में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के 287 नगरों में से निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक प्रदूषित नगर है ?
(a) रानीगंज
(b) झरिया
(c) बजरंग नगर
(d) सोहागपुर

Answer – B
Hide Answer

105. बिम्सटेक देशों के लिए ‘जलवायु स्मार्ट खेती प्रणाली’ विषय पर 11-13 दिसम्बर, 2019 को सम्पन्न हुयी तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. वह काठमाण्डू, नेपाल में आयोजित हुयी थी ।
2. इसका मुख्य उद्देश्य पारिस्थितिकी दृष्टिकोण से जलवायु परिवर्तन के साथ अधिक लचीलापन के लिए उष्ण । कटिबन्धीय छोटे जोत धारक कृषि प्रणाली में सुधार करने हेतु अनुभवों को साझा करना था ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Answer – B
Hide Answer

106. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :


सूची-I सूची-II
(नगरें) (नदियाँ)
A. पेरिस 1. पराग्वे
B. किंशासा 2. चाओ फ्राया
C. बैंकाक 3. जैरे (कांगो)
D. एसंसियन 4. सीन
कूट :
. A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 3 4 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4

Answer – C
Hide Answer

107. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान के चार प्रमुख द्वीपों का उत्तर से दक्षिण तक सही क्रम को प्रदर्शित करता है ?
(a) शिकोकू, क्यूशू, होकैडो, हाँशू
(b) हाँशू, होकैडो, शिकोकू, क्यूशू
(c) होकैडो, हाँशू, क्यूशू, शिकोकू
(d) होकैडो, हाँशू, शिकोकू, क्यूशू

Answer – D
Hide Answer

108. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) के रूप में दिया गया है । नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कथन (A): विश्व के अधिकांश उष्ण मरुस्थल 15 से 30° उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के मध्य महाद्वीपों के पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं।
कारण (R) : व्यापारिक पवनें जैसे-जैसे पश्चिम की ओर जाती हैं उनकी नमी और आर्द्रता में कमी आती जाती हैं।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Answer – A
Hide Answer

109. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
(परियोजना) (नदियाँ)
A. उकई 1. गोदावरी
B. जयकावडी 2. आम्बी
C. खडकवासला 3. मुथा
D. म्यूराक्षी 4. तापी
कूट:
. A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 4 1 3 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 2 1

Answer – B110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट
भारतीय सैन्य दलात टेक्निकल एन्ट्री स्कीम अंतर्गत बारावी उत्तीर्ण विद्यार्थ्यांकडून अर्ज मागवण्यात आले आहेत. केवळ फिजिक्स, केमिस्ट्री आणि मॅथेमॅटिक्स विष घेऊन बारावी उत्तीर्ण झालेले उमेदवार अर्ज करू शकतील. प्रशिक्षण जानेवारी २०२१ पासून सुरू होणार आहे. अधिक माहिती जाणून घ्या.

Indian Army Bharti 2020 Details

टेक्निकल ट्रेनिंगसाठी निवड झालेल्या उमेदवारांना पाच वर्षांचे प्रशिक्षण दिले जाते. यापैकी १ वर्ष बेसिक मिलिटरी ट्रेनिंग तर चार वर्षे टेक्निकल ट्रेनिंग दिले जाते. प्रशिक्षण यशस्वीपणे पूर्ण केलेल्या उमेदवारांना सैन्यदलात लेफ्टनंटपदी रुजू केले जाते.

एकूण रिक्त जागा – ९०

वयोमर्यादा – २ जुलै २००१ ते १ जुलै २००४ या कालावधीत जन्म झालेले पुरुष उमेदवार अर्ज करू शकतील.

शैक्षणिक पात्रता – बारावी किंवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मॅथेमॅटिकस् विषयांचे मिळून सरासरी किमान ७० टक्के गुण अनिवार्य.

अर्ज कसा करायचा?

सैन्य दलाचे अधिकृत संकेतस्थळ www.joinindianarmy.nic.in वर जाऊन online application पर्यायावर क्लिक करावे. आवश्यक कागदपत्रांच्या पूर्ततेसह अर्ज करावी. अधिक माहिती नोटिफिकेशनमध्ये आहे. नोटिफिकेशनची लिंक या वृत्ताच्या अखेरीस देण्यात आली आहे.

निवड प्रक्रिया

उमेदवारांना शॉर्टलिस्ट करण्यात येईल आणि शॉर्टलिस्टमधील उमेदवारांना मुलाखतीला बोलावण्यात येईल. मुलाखत प्रक्रिया ऑक्टोबर २०२० नंतर सुरू होईल.

अर्ज करण्याची अंतिम मुदत – ९ सप्टेंबर २०२०

सोर्स : म. टा.

Indian Army Bharti 2020 Details – जर तुम्ही इंजिनीअरिंगमधील पदवीपर्यंत शिक्षण घेतलं आहे किंवा BE / B.Tech. भारच्या अखेरच्या वर्षाला आहात, तर तुमच्यासाठी भारतीय सैन्यदलात भरती होण्याची संधी आहे. भारतीय सेनेच्या टेक्निकल ग्रॅज्युएट कोर्स (TGC 132) साठी भरती प्रक्रिया सुरू झाली आहे. आर्मीची अधिकृत करिअर वेबसाइट joinindianarmy.nic.in वर यासंदर्भातील नोटिफिकेशन जारी करण्यात आले आहे.

या भरतीसाठी ऑनलाइन अर्ज प्रक्रिया २८ जुलै पासून सुरू झाली आहे. आवश्यक पात्रता, नोटिफिकेशनची लिंक आणि अन्य माहिती पुढे देत आहोत.

कोणत्या शाखेसाठी किती पदे?

सिविल – ८
आर्किटेक्चर – १
मेकॅनिकल – ४
इलेक्ट्रिकल अँड इलेक्ट्रॉनिक्स – ५
कॉम्प्युटर सायन्स – ११
इलेक्ट्रॉनिक्स अँड कम्युनिकेशन – ८
इलेक्ट्रॉनिक्स – १
मेटलर्जिकल – १
इलेक्ट्रॉनिक्स अँड इंस्ट्रूमेंटेशन – १
मायक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स अँड मायक्रोवेव – १
एकूण पदे – ४१
अर्जांची माहिती : joinindianarmy.nic.in वर जाऊन ऑनलाइन अर्ज करायचा आहे.

अर्ज करण्याची सुरुवात – २८ जुलै २०२० दुपारी १२ वाजल्यापासून
अर्ज करण्याची अंतिम मुदत – २६ ऑगस्ट २०२०
अभ्यासक्रम जानेवारी २०२० पासून देहरादून येथील इंडियन मिलिट्री अकाडमी मध्ये सुरू होईल. या कोर्सनंतर विद्यार्थ्यांना इंडियन आर्मीमध्ये स्थायी कमिशन दिले जाईल.

आवश्यक पात्रता

संबंधित शाखेतील इंजिनीअरिंग पदवीधर किंवा पदवीच्या अंतिम वर्षाचा शिकत असलेले उमेदवार. जर तुम्ही पदवीच्या अंतिम वर्षात असाल तर १२ आठवड्याच्या आत डिग्री जमा करावी लागेल.

वयोमर्यादा

उमेदवारांचे वय २० ते २७ वर्षांदरम्यान असावे. नियमानुसार सवलत मिळेल. ही भरती अविवाहित पुरुषांसाठी आहे.

निवड प्रक्रिया

इंजिनीअरिंग पदवी अभ्यासक्रमा सहाव्या सत्रात / मास्टर्समध्ये दुसऱ्या सत्रात / आर्किटेक्चरमध्ये आठव्या सत्रातील गुणांच्या आधारे कट ऑफनुसार उमेदवारांना शॉर्टलिस्ट केले जाईल.

शॉर्टलिस्ट केलेल्या उमेदवारांना मुलाखतीसाठी बोलावले जाईल. सायकॉलॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग अधिकारी आणि मुलाखतकार अधिकारीद्वारे अलाहाबाद, भोपाळ, बंगळुरू आणि कपूरथला येथे सिलेक्शन सेंटर्सवर मुलाखती होतील. उमेदवारांना SSB द्वारे दोन टप्प्यांतील निवड प्रक्रियेतून जावे लागेल. जे उमेदवार मेडिकली फिट असतील त्यांना जॉइनिंग लेटर दिले जाईल.

– जॉइन इंडियन आर्मीच्या अधिकृत संकेतस्थळावर जा. संकेतस्थळाची लिंक पुढे दिली आहे.
– ऑफिसर एंट्री अप्लाय / लॉगइन वर क्लिक करा. नवं पेज उघडेल. तेथे रजिस्ट्रेशन लिंकवर क्लिक करा.
– ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा. नोंदणी केल्यानंतर टेक्निकल ग्रॅज्युएट कोर्ससाठी दिसत असलेल्या अप्लाय ऑनलाइन लिंकवर क्लिक करा.
– दिशानिर्देशांनुसार अर्ज भरा.
मित्रांनो आता वेळ आली आहे सर्व परीक्षा mpsc कडे देण्याची. गट अ ते गट क पर्यंतच्या सर्व परीक्षा ह्या mpsc मार्फत झाल्या पाहिजे. त्याची प्रोसेस पण सुरू आहेच. खाजगी कंपनी म्हंटले की भ्रष्टाचार आलाच. महाराष्ट्र शासन चे महा आयटी विभाग हा सर्व खाजगी कंपनी चे कर्मचारी सांभाळतात म्हणून यांचे पण हात भ्रष्टाचार ने भरलेले आहेत. गोर गरिबांचे पोर जर नौकरी ला लागायचे असतील तर एकमेव पर्याय आहे #MPSC.

आयोग तयार आहे आता फक्त सरकार वर आपल्याला दबाव आणायचा आहे. Mpsc दिवसेन दिवस पारदर्शक होत चालली आहे. त्यामुळे आता नाही तर कधीच नाही.

आम्ही आमचे प्रयत्न करतच आहोत आपण आपले प्रयत्न करत राहावे ही नम्र विनंती.

MPSC समन्वय समिती, महाराष्ट्र राज्य
Amazon and filpcart loot❤️
Big loot deals 👊👊

Amazon products

Filpcart products 😍😍

Online shopping
https://t.me/killerdeal
🛑विज्ञान प्रश्नावली (सामान्यज्ञान)

१) मानवी शरीरातील कोणत्या पेशी रोगजंतूचा प्रतिकार करू शकतात ?

उत्तर -- पांढ-या पेशी
--------------------------------------------------
२) डायलिसीस उपचार कोणत्या आजारात करतात ?

उत्तर -- मुत्रपिंडाचे आजार
--------------------------------------------------
३) मानवी शरीरातील सर्वात लांब हाड कोणते ?

उत्तर -- मांडीचे हाड
--------------------------------------------------
४) मानवाच्या शरीरात सर्वात लहान आकाराचे हाड असलेला अवयव कोणता ?

उत्तर -- कान
--------------------------------------------------
५) वनस्पतींच्या पानांमध्ये हरितद्रव्य तयार होण्यास काय आवश्यक असते ?

उत्तर -- सुर्यप्रकाश
--------------------------------------------------
६) विजेच्या दिव्यात कोणत्या धातूची तार वापरतात ?

उत्तर -- टंगस्टन
--------------------------------------------------
७) सूर्यकिरण पृथ्वीवर पोहोचण्यास किमान किती वेळ लागतो ?

उत्तर -- ८ मिनिटे २० सेकंद
--------------------------------------------------
८) गुरुत्वाकर्षण शक्तीचा शोध कोणी लावला ?

उत्तर -- न्यूटन
--------------------------------------------
९) ऊर्जेचा नैसर्गिक स्त्रोत कोणता ?

उत्तर -- सूर्य
------------------------------------------------
१०) वातावरणात सर्वात जास्त प्रमाण कोणत्या वायूचे आहे ?

उत्तर -- नायट्रोजन..
____________________
Forwarded from Sandip Patil Sir Reliable
Que.915.
सोलापूर - विजापूर - हुबळी हा राष्ट्रीय महामार्ग कोणत्या क्रमांकाचा आहे?
Anonymous Quiz
16%
NH९
48%
NH१३
23%
NH ७
12%
NH५०
Forwarded from Sandip Patil Sir Reliable
Que.916.मुंबई बंदरावरील तान कमी करण्यासाठी विकसित केलेले बंदर कोणते?
Anonymous Quiz
14%
कांडला
15%
मर्मागोवा
9%
हल्डिया
62%
नव्हा- शेवा