Panchayati Raj Department, GoUP
12.7K subscribers
2.74K photos
9 videos
157 files
56 links
Official channel of Panchayati Raj Department, Government of Uttar Pradesh.

Departement official portal:

http://panchayatiraj.up.nic.in
http://hamaripanchayat.up.gov.in

Twitter Handle:
https://twitter.com/uppanchayatiraj
Download Telegram
Above are the pics of last Day i.e. Third Day(First batch - 15.05.2025) of DiPMs and DPMs 03 Days Training. Post Test was conducted. Certificates were distributed to the participants by Mr. Jaideep Tripathi, Joint Director, PRD and Mr. A.K. Shahi, Joint Director, PRIT.
पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), लोहिया भवन, अलीगंज, लखनऊ में दिनांक 19 से 23 मई 2025 तक पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की अपेक्षानुसार पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने एवं स्थानीय सुशासन को सुदृढ बनाने हेतु राष्ट्रीय स्तर (हरियाणा, बिहार एवं उ. प्र.) की 05 दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) कार्यक्रम आरम्भ हुआ। जिसका शुभारंभ श्री विपुल उज्वल, निदेशक (क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण) पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार एवं अमित कुमार सिंह, निदेशक, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), उ०प्र० द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्धघाटन के दौरान श्री अभय कुमार शाही, संयुक्त निदेशक, प्रिंट एवं श्री तौकीर खान, राष्ट्रीय सलाहकार, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिभाग किया गया।