पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के योजनान्तर्गत मानव सम्पदा पोर्टल एवं महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं के विषय पर वर्तमान में प्रचलित 01 दिवसीय प्रशिक्षण के 13वें बैच (22.08.2025) का उद्घाटन श्री सुशील कुमार लोहानी, अपर सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री अमित कुमार सिंह, निदेशक, पंचायती राज के साथ-साथ श्री ए.के. रावत, सीनियर डायरेक्टर एन.आइ.सी., श्री मनीष कुमार, संयुक्त निदेशक, प्रिट, श्री योगेन्द्र कटियार, उपनिदेशक(पं0), श्री अमितोष श्रीवास्तव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, पंचायती राज एवं मोहम्मद तौकीर, राष्ट्रीय सलाहकार, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस प्रशिक्षण में 05 मण्डलों एवं 15 जनपदों के उपनिदेशक(पं0), जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(पं0) मण्डलीय/जिला परियोजना प्रबन्धक एवं कार्यालय सहायकों द्वारा प्रशिक्षणार्थी के रूप में प्रतिभाग किया गया।
Above are the pics of 14th Batch(25.08.2025) of One Day State Level Training of Department Officials on Manav Sampada Portal (eHRMS) at Panchayati Raj Institute of Training(PRIT). DPROs, ADOs and DPMs/Office Assistant of Mirzapur, Kaushambi,Chandauli and Saharanpur Districts participated in the training programme.
Above are the pics of 15th Batch(26.08.2025) of One Day State Level Training of Department Officials on Manav Sampada Portal (eHRMS) at Panchayati Raj Institute of Training(PRIT). DPROs, ADOs and DPMs/Office Assistant of Mainpuri, Ayodhya and Mau Districts participated in the training programme.