Political School
3.36K subscribers
482 photos
5 videos
160 files
521 links
Join For Assistant Professor Mock Interviews program & Test series of RPSC school lecturer & NTA- UGC NET/JRF exam of Political Science under the mentorship of Kesharam Thakan Sir (Asst Prof.) & Devraj Gaur Sir (Asst Prof.)
Download Telegram
👍62🏆1
**के. संजय मूर्ति बने भारत के नए CAG**
# IAS के. संजय मूर्ति को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया है।
# CAG के रूप में उन्होंने  निवर्तमान CAG "गिरीश चंद्र मुर्मू" का स्थान लिया।

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
10👍2🔥2
संविधान दिवस 26 नवंबर

हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया जाता है। 26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, और यह 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर, 2015 को नागरिकों के बीच संविधान मूल्यों को बढ़ावा देने के लिये हर साल 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने के भारत सरकार के निर्णय को अधिसूचित किया।

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
6👍3🔥2👏1
Forwarded from PUSHPENDRA KASANA(RES) WRITER(JRF/NET) (Pushpendra Kasana)
✍🏻आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे भारतीय संविधान की यह पुस्तक 📕 सुगमता पूर्वक विद्यार्थी हित में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी,यह पुस्तक आपको भारतीय संविधान की जानकारी के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगी । एक बार अवलोकन अवश्य करे ।धन्यवाद 🙏🏻
👍7💯3👏1
COP29
बाकू क्लाइमेट यूनिटी पैक्ट

UNFCCC का COP-29 सम्मेलन 'बाकू क्लाइमेट यूनिटी पैक्ट' के साथ संपन्न हुआ

इस पैक्ट में विविध महत्वपूर्ण जलवायु लक्ष्यों और योजनाओं को शामिल किया गया है। उदाहरण के लिए- जलवायु वित्त पर नया सामूहिक परिमाणित लक्ष्य (NCQG); अनुकूलन पर वैश्विक लक्ष्य; और शर्म अल-शेख शमन महत्वाकांक्षा एवं कार्यान्वयन कार्य कार्यक्रम आदि

पैक्ट के मुख्य बिंदुओं पर एक नजरः

> जलवायु वित्त पर NCQG: इसका उद्देश्य देशों को जलवायु आपदाओं के खिलाफ अपने नागरिकों और अर्थव्यवस्थाओं की रक्षा करने तथा स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लाभों को साझा करने में मदद करने के लिए एक नया वित्त लक्ष्य प्रदान करना है।

> अनुकूलन पर वैश्विक लक्ष्य

> बाकू अनुकूलन रोडमैप: इसका उद्देश्य पेरिस समझौते के अनुच्छेद 7 के अनुरूप अनुकूलन संबंधी कार्रवाई के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना है।

■ अनुच्छेद 7, पैराग्राफ 1: यह सतत विकास में योगदान देने की दृष्टि से अनुकूली क्षमता बढ़ाने के लिए 'अनुकूलन पर वैश्विक लक्ष्य' स्थापित करता है।

> वृद्धिशील और परिवर्तनकारी दोनों अनुकूलन दृष्टिकोणों को मान्यता देना: यह लोगों के कल्याण की रक्षा और वैश्विक जलवायु लचीलेपन के लिए UAE फ्रेमवर्क को लागू करता है।

> शर्म अल-शेख शमन महत्वाकांक्षा और कार्यान्वयन कार्य कार्यक्रम

> कोई 'वन साइज फिट्स आल' दृष्टिकोण नहीं: ऐसा राष्ट्रीय और स्थानीय परिस्थितियों की विविधता के कारण किया गया है।

> सहयोगः शमन कार्यों पर शहरों, उपराष्ट्रीय प्राधिकारियों, स्थानीय समुदायों और राष्ट्रीय सरकारों के बीच आपस में सहयोग किया जाएगा।

> एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के निर्माण पर चर्चाः सम्मेलन में शमन कार्यों के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने पर भी चर्चा की गई।

#IR_Current_Affairs

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
👍15👏2
Forwarded from PUSHPENDRA KASANA(RES) WRITER(JRF/NET) (Pushpendra Kasana)
राजस्थान विधानसभा में वर्तमान सीट संख्या
👍5👏2💯1
Forwarded from PUSHPENDRA KASANA(RES) WRITER(JRF/NET) (Pushpendra Kasana)
Sample PG INDIAN POLITY- CHYAVAN PRAKASHAN-F.pdf
5.8 MB
भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था पुस्तक की sample PDF
https://t.me/pskasana12
👍32🔥2
नमस्कार प्रिय साथियों
काफ़ी समय से पुस्तक की प्रतीक्षा थी
अब इसे मूर्त रूप देने का समय आ गया है
RPSC द्वारा हाल ही में स्कूल व्याख्याता की विज्ञप्ति प्रकाशित की जा चुकी है
इस बार द्वितीय पेपर का पैटर्न बदला गया है इसलिए प्रबल संभावना है कि सिलेबस में भी बदलाव हो
पुस्तक पूरी तरह से तैयार है
विस्तृत सिलेबस जारी करने के चार- पाँच दिन बाद यह पुस्तक आपके हाथों में होगी
हम चाहते है कि अपडेटेड पाठ्यक्रम के साथ ही यह आपकी सफलता में सहायक सिद्ध हो
पुस्तक के बारे में आपके बहुमूल्य सुझाव सादर आमंत्रित है
✍️देवराज गौड़
सहायक आचार्य

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
👍202🔥2🤩2