"IAS MOTIVATION CLUB" - Official
1.75K subscribers
81 photos
5 videos
1 file
13 links
IAS की तैयारी करने वाले साथियों के लिए motivational पोस्ट्स और तैयारी हेतु रणनीति, टिप्स, गाइडेंस, अध्ययन सामग्री हेतु समर्पित निःशुल्क प्लेटफॉर्म !
Download Telegram
#विशेष...

तैयारी शुरु करने से पहले इस पोस्ट को पूरी तरह समझना अति आवश्यक है.. इसीलिए ध्यान से पूरा पढ़ें..!

आज हम upsc से जुडी बहुत सारी #basic_बातो पर क्रमबद्ध चर्चा करेंगे.. जैसे upsc exam क्या है ?...IAS/IPS/IFS..क्या है ?..इसकी form कब और कैसे भरते है ?..इसकी तैयारी की शुरुआत कैसे करे ?.. इन सब topic पर इसी post में चर्चा करेंगे ...

कुछ दिन पहले एक मित्र ने msg किया कि सर मै ips बनना चाहता हूँ ..इसका syllabus क्या है ?....दरअसल ias/ips का syllabus अलग नही होता है...खैर आइये इस तरह के प्रश्नों का जवाब थोड़ा विस्तार से समझते है...क्योकि किसी भी मंजिल की तैयारी से पहले उस मंजिल के बारे में अच्छे से समझ लेना बहुत जरूरी होता है...

साथियो.. मै आज आपको स्पष्ट कर दूँ की IAS का या IPS का न तो syllabus अलग होता है और न ही अलग exam होता है ..IAS/IPS तो महज आपका कैडर(post) prefrence होता है. जो की मुख्य परीक्षा के पहले भरे जाने वाला DAF फार्म में prefrence किया जाता है..

●●●●●●●●★★
#UPSC_क्या_है ?
UPSC(Union public service commison) यानी हिंदी में कहे तो #संघ_लोक_सेवा_आयोग
इसका का गठन आजादी से पहले 1 अक्तूबर 1926 को लोक सेवा आयोग नाम से हुआ था| लेकिन सवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्तूबर 1950 लोक सेवा आयोग का पुनर्निर्माण हुआ|

जिसका नाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) रखा गया| इस आयोग को अनुछेद 315 के तहत सवैंधानिक दर्जा(मान्यता) प्रदान की गई है |

यह commison(upsc) लगभग 13 प्रकार के exam का आयोजन करता

जैसे:- ICS(indian civil service)
IES (indian Engineering Services),NDA,INA,CDS,CAPF और भी है लेकिन उसका चर्चा यहाँ नही करेंगे...

UPSC द्वारा आयोजित इन सभी exam में सर्वश्रेष्ठ exam है..जिसकी हमलोग तैयारी कर रहे है इसे ICS(indian civil service) यानी हिंदी में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है.. इसके तहत 24 तरह की service के लिए selection होता है..जिसमे सबसे टॉप post/service आईएएस (IAS) होता है.. कोई जरूरी नही की आप इस exam को पास कर सीधे IAS बन जायेंगे.. आप अपने rank/perfomance के आधार नीचे दिए गए 24 सेवाओं में किसी के लिए भी चयन किये जा सकते है..

(i) Indian Administrative Service.
(ii) Indian Foreign Service.
(iii) Indian Police Service.
(iv) Indian P & T Accounts & Finance Service, Group ‘A’.
(v) Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’.
(vi) Indian Revenue Service (Customs and Central Excise), Group ‘A’.
(vii) Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’.
(viii) Indian Revenue Service (I.T.), Group ‘A’.
(ix) Indian Ordnance Factories Service, Group ‘A’ (Assistant Works Manager, Administration).
(x) Indian Postal Service, Group ‘A’.
(xi) Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’.(xii) Indian Railway Traffic Service, Group ‘A’.
(xiii) Indian Railway Accounts Service, Group 'A'.
(xiv) Indian Railway Personnel Service, Group ‘A’.
(xv) Post of Assistant Security Commissioner in Railway Protection Force, Group ‘A’
(xvi) Indian Defence Estates Service, Group ‘A’.
(xvii) Indian Information Service (Junior Grade), Group ‘A’.
(xviii) Indian Trade Service, Group 'A' (Gr. III)
.(xix) Indian Corporate Law Service, Group "A".
(xx) Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade).(xxi) Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & NagarHaveli Civil Service, Group 'B'.
(xxii) Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & NagarHaveli Police Service, Group 'B'.
(xxiii) Pondicherry Civil Service, Group 'B'.(xxiv) Pondicherry Police Service, Group ‘B

चलिए अब हम बात करते है इसकी योग्यता और attempt के बारे में..

योग्यता:-
इसके लिए आपको विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C) की धारा 1956, द्वारा मान्यता प्राप्त, किसी भी university से graduate होना चाहिए.. इस exam के लिए graduation का subject matter नही करता की आप आर्ट्स से किये है science से.... upsc के फॉर्म भरने के लिए बस आपके पास valid बैचलर डिग्री(बी.टेक/BA/BSC/BCOM) होना चाहिए....graduation अंतिम वर्ष के छात्र भी इस फॉर्म को भर सकते है

★अगर age की बात करे तो
Age Limit: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम 32 वर्ष की उम्र से अधिक नहीं होनी चाहिए।हालांकि विकलांग अभ्यार्थी और सैन्य परिवार तथा पिछड़े वर्ग के व्यक्ति के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाती है...

NOTE:- उम्र की गिनती अगस्त माह तक की जाती है
समय हर पल तुमसे खेलेगा पर तुम्हें समझदारी से इसे हराना है !!
#Morning_Motivation 👌👍
#IAS #IPS #UPSC
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? ( Part- 2nd )

Part 1 जिसने नहीं पढ़ा अवश्य पढ़ लें क्योंकी वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है !

लाइफ में अगर आपको एक महान यानि सफल इंसान बनना है । तो आपको मन लगा के पढना होगा उसके लिए आपको अपने तरफ से एक अच्छी पढाई पढनी होगी अब ऐसे में जब आपका पढ़ाई में मन ही नहीं लगता तो आप एक अच्छी पढाई कैसे कर सकते है तो मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की किस तरह आप अपनी पढाई में दिल लगा के पढ़ सकते है और इसको अपनी एक आदत बना सकते है।

आज कल स्कूल कोलेजो में पढाई में इतना कॉम्पीटीसन है की अगर आप 40% या 50% मार्क्स से पास होते हो तो आपको कोई नहीं पूछता कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको हाई परसेंटेज(%) चाहिए वरना आपको कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देता हा वो बात अलग है की आप डोनेशन देके कॉलेज में एडमिशन ले लो तो ऐसे में आप जब तक पढाई को मन लगाके नहीं पढोगे तो आपका पढना बेकार है तो चलिए में आपको अच्छी पढाई करने के फायदे और नुकसान के बारे में थोडा सा बता देता हु और कैसे आप पढाई में मन लगा सकते है।

➡️पढाई में मन लगाके पढने के फायदे:—

1.अगर आप किसी किताबो को अच्छे से और मन लगाके पढ़ते हो तो आपको वो किताब जो पढ़ रहे है उसे पढने में रूचि आने लगेगा और फिर आपको जल्दी समझ आने लगेगा .

2.अगर आप ध्यान लगाके पढ़ते हो तो आपको कोई भी टॉपिक जल्दी याद होगा I

3.आपको नींद नहीं लगेगी जब आप ध्यान से पढेंगे तो ।

पढाई में मन लगाके ना पढने के नुकसान:—

1.अगर आप पढ़ते वक्त ध्यान से नहीं पढोगे तो जो आपने याद किया वो आप अगले दिन भूल जाओगे ।

2.अगर आप पढ़ते वक्त इधर उधर देखोगे या ध्यान से नहीं पढोगे तो आपको पढाई बोअरिंग (Boring) लगने लगेगा

3.आप जो पढ़ रहे है उसे याद करने या समझने में टाइम लगेगा

4.अगर ध्यान लगाके नहीं पढोगे तो आपको नींद आना शुरू हो जायेगा
तो अब आप दोनों के बीच में अंतर देख सकते है तो अगर आप जब पढ़ रहे है अगर उस वक्त आपने पढाई में ध्यान नहीं लगाया तो आपको क्या क्या नुकशान हो सकते है तो नुशान सहने से अच्छा है की पढ़ते वक्त हम अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढाई में लगाये।

➡️पढाई में मन लगाने के तरीके

1.टाइम टेबल (Time Table) बनाये पढ़ने के लिए

टाइम टेबल बनाके पढ़ने के फायदे :-
•जब आप टाइम टेबल बनाके पढेंगे तो आपको पता होगा की कब क्या पढना है
•टाइम को मैनेज कर पाएंगे

➡️2.ग्रुप बनाके पढ़े (Group Study)

ग्रुप स्टडी करने के फायदे :—

•पढ़ते वक्त कभी बोर नहीं होगे
•जल्दी समझ में आएगा।
•प्रॉब्लम शेयर और डिसकस(discuss) कर सकते हो।
3.हमेसा नोट्स बनाके पढ़े

नोट्स पढने के फायदे:—

•रिवीजन के लिए बेस्ट होता है
•एग्जाम में मदद करता है
•टाइम बचाता है

4.पढाई के लिए एक जगह चुने

5.पढाई का सारा सामान पढ़ते वक्त अपने पास रखे ।

पढ़ाई में मन लगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि अपने सब्जेक्ट में किसी भी तरह आप अपनी रुचि जागृत करें।
एक बार आपकी रुचि उस सब्जेक्ट में जागृत हो गई तो फिर बहुत सब्जेक्ट आपको कभी भी बोरिंग नहीं लगेगा।

हमेशा कोशिश करें कि आप सब्जेक्ट की प्रैक्टिकल एप्लीकेबिलिटी को जरूर जाने। चीजें कैसे होती हैं जानने से पहले वह क्यों होती है यह जानना जरूरी है।

कभी कभी जब हमें कोई फार्मूला समझ में नहीं आता तब हम उसे सीधा सीधा रट लेते हैं। यह बहुत ही गलत तरीका होता है।

जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ें उसे पूरे तरीके से एक्सप्लोर करे और उससे जुड़े सारे रोचक तथ्य पढ़ें। छोटे-छोटे प्रयोग करें और कॉन्सेप्ट्स को पूरी तरीके से समझे। ऐसा करने से आपको सारे कॉन्सेप्ट्स सही तरीके से समझ आ जाएंगे और लंबे समय तक याद रहेंगे।

जब भी पढ़ाई करें ग्रुप में पढ़ाई करें और उसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें। ऐसा करने से आपको अपनी पढ़ाई बोरिंग नहीं लगेगी।

सोशल नेटवर्किंग के लिए समय निर्धारित करें। हर वक्त सोशल नेटवर्क इस्तेमाल करने से आपका ध्यान भंग होता है।

पढ़ाई के बीच अगर ब्रेक लेना हो तो उस समय थोड़ी एक्सरसाइज कर ले और बॉडी को हाइड्रेट करने की कोशिश करें।

पढ़ते वक्त हमेशा अपने मोबाइल को अपने पास से दूर किसी सेफ जगह पर रखें जहां पर आप बार-बार ना जाते हो। ऐसा करने से आपका ध्यान कम भंग होगा।

अगर आपको पीडीएफ पढ़ने हो या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर काम करना हो तो सिर्फ लैपटॉप का प्रयोग करें मोबाइल प्रयोग करने की कोशिश ना करें। मोबाइल पर आपका मन ज्यादा भटकता है !

पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share करें और अन्य कोई प्रश्न हो तो कमेंट Box में पूंछे!

#IAS #IPS #UPSC
#Important #post...

#UPSC (#IAS/#IPS) के लिए विशेष मुद्दों पर चर्चा--- [ Part-3 ]

प्रिय साथियों,
प्लानिंग का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है ...आजकल लाखों युवा आईएएस की prelims परीक्षा में पहुंचते हैं लेकिन उन्हें वहीं से निराश होना पड़ता है ...इसके पीछे कुछ सूक्ष्म कारण होते है...!!

आपके कुछ सामान्य प्रश्न भी होते हैं ..जैसे- कब करें तैयारी..?? क्या पढ़ें ?? कैसे पढ़े?? एनसीईआरटी में क्या पढ़े?? क्या मैं आईएएस अधिकारी बन सकता हूं?? आईएएस का सिलेबस क्या है ?? कोचिंग करें या नहीं ?? आदि...
इन प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से समझना बहुत आवश्यक है...!!

आपको फेसबुक पर कई टूटे-फूटे पोस्ट मिलेंगे जिनमें आधी अधूरी रणनीति होगी ...कृपया इन सभी से बचे रहिए..!!

आप आईएएस बनने जा रहे हैं ..और उसी रुतबे और दृढ़ता के साथ तैयारी शुरू करिए ...अब आपको ज्ञान भंडार को छोड़ ...#सिलेक्टेड स्टडी में आना ही होगा ...!!

हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है .."इस बार आपको गलती नहीं करने देंगे..!"
अगर आप सभी से अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ तो हम आगे आपके लिए और कुछ कर सकेंगे ...
अभी बहुत सारी बातें बाकी है ...ध्यान रहे ..हमारा आपका संपर्क टूटने न पाए... इस LOCKDOWN का पूरा लाभ उठाएं ...खाली बैठना उचित नहीं है... क्योंकि समय कभी नहीं रुकता...!!

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद... आगे भी जारी रहेगा !!
#Motivation #UPSC #IAS #IPS
👍✍️🎯👌
नाम कमाना है तो जी तोड़ मेहनत भी करनी होगी..!!! 👍🎯😊
#UPSC #IAS
मेहनत करते रहो दोस्तों.. अपने कमरे में किताबों से जूझते रहो.. क्योंकि एक यही हैं जो तुम्हारे सारे सपने एक झटके में पूरे कर सकती हैं.. !!!
#IAS_MOTIVATION_CLUB
#UPSC #IAS #IPS
🎯✌️👍🚨
"बुलंदियां ख़ुद ही तलाश लेंगी तुम्हें,

बस तुम मौका न छोड़ना मुश्किलों में मुस्कुराने का .. !!"



#UPSC_IAS 🏆❣️
सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर रहीं
#UPSC #UPSCResults2021
प्रथम 3 Positions पर लड़कियों का परचम लहराया.. हिन्दी मीडियम से प्रथम टॉपर #18th रैंक पर.. नाम :- रवि कुमार सिहाग

#UPSC_CSE_Results_2021
सफ़र के मज़े लेते रहो.. ज़िंदगी में एक समय आयेगा जब तुम थक जाओगे.. बेसहारा हो जाओगे.. तब आज के इस सफ़र को याद करना.. ख़ुद को बिल्कुल नई ऊर्जा से भरा हुआ पाओगे.. तो इसीलिए कहता हूं, अपने आज के struggle पर अपना 100% झोंक दो ताकि कल को कोई मलाल न रह जाए.. सहमत हो मेरी बात से.. ?

🏆🎯✌️...#UPSC_IAS
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
"Hard Work, Discipline & Consistency"..... Three mool mantras for achieving anything !!!

#UPSC_IAS ✍️🎯👍
#UPSC_IAS...💪🎯
#लगेरहो_बढ़ेरहो !!!