पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? ( Part- 2nd )
Part 1 जिसने नहीं पढ़ा अवश्य पढ़ लें क्योंकी वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है !
लाइफ में अगर आपको एक महान यानि सफल इंसान बनना है । तो आपको मन लगा के पढना होगा उसके लिए आपको अपने तरफ से एक अच्छी पढाई पढनी होगी अब ऐसे में जब आपका पढ़ाई में मन ही नहीं लगता तो आप एक अच्छी पढाई कैसे कर सकते है तो मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की किस तरह आप अपनी पढाई में दिल लगा के पढ़ सकते है और इसको अपनी एक आदत बना सकते है।
आज कल स्कूल कोलेजो में पढाई में इतना कॉम्पीटीसन है की अगर आप 40% या 50% मार्क्स से पास होते हो तो आपको कोई नहीं पूछता कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको हाई परसेंटेज(%) चाहिए वरना आपको कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देता हा वो बात अलग है की आप डोनेशन देके कॉलेज में एडमिशन ले लो तो ऐसे में आप जब तक पढाई को मन लगाके नहीं पढोगे तो आपका पढना बेकार है तो चलिए में आपको अच्छी पढाई करने के फायदे और नुकसान के बारे में थोडा सा बता देता हु और कैसे आप पढाई में मन लगा सकते है।
➡️पढाई में मन लगाके पढने के फायदे:—
1.अगर आप किसी किताबो को अच्छे से और मन लगाके पढ़ते हो तो आपको वो किताब जो पढ़ रहे है उसे पढने में रूचि आने लगेगा और फिर आपको जल्दी समझ आने लगेगा .
2.अगर आप ध्यान लगाके पढ़ते हो तो आपको कोई भी टॉपिक जल्दी याद होगा I
3.आपको नींद नहीं लगेगी जब आप ध्यान से पढेंगे तो ।
पढाई में मन लगाके ना पढने के नुकसान:—
1.अगर आप पढ़ते वक्त ध्यान से नहीं पढोगे तो जो आपने याद किया वो आप अगले दिन भूल जाओगे ।
2.अगर आप पढ़ते वक्त इधर उधर देखोगे या ध्यान से नहीं पढोगे तो आपको पढाई बोअरिंग (Boring) लगने लगेगा
3.आप जो पढ़ रहे है उसे याद करने या समझने में टाइम लगेगा
4.अगर ध्यान लगाके नहीं पढोगे तो आपको नींद आना शुरू हो जायेगा
तो अब आप दोनों के बीच में अंतर देख सकते है तो अगर आप जब पढ़ रहे है अगर उस वक्त आपने पढाई में ध्यान नहीं लगाया तो आपको क्या क्या नुकशान हो सकते है तो नुशान सहने से अच्छा है की पढ़ते वक्त हम अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढाई में लगाये।
➡️पढाई में मन लगाने के तरीके
1.टाइम टेबल (Time Table) बनाये पढ़ने के लिए
टाइम टेबल बनाके पढ़ने के फायदे :-
•जब आप टाइम टेबल बनाके पढेंगे तो आपको पता होगा की कब क्या पढना है
•टाइम को मैनेज कर पाएंगे
➡️2.ग्रुप बनाके पढ़े (Group Study)
ग्रुप स्टडी करने के फायदे :—
•पढ़ते वक्त कभी बोर नहीं होगे
•जल्दी समझ में आएगा।
•प्रॉब्लम शेयर और डिसकस(discuss) कर सकते हो।
3.हमेसा नोट्स बनाके पढ़े
नोट्स पढने के फायदे:—
•रिवीजन के लिए बेस्ट होता है
•एग्जाम में मदद करता है
•टाइम बचाता है
4.पढाई के लिए एक जगह चुने
5.पढाई का सारा सामान पढ़ते वक्त अपने पास रखे ।
पढ़ाई में मन लगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि अपने सब्जेक्ट में किसी भी तरह आप अपनी रुचि जागृत करें।
एक बार आपकी रुचि उस सब्जेक्ट में जागृत हो गई तो फिर बहुत सब्जेक्ट आपको कभी भी बोरिंग नहीं लगेगा।
हमेशा कोशिश करें कि आप सब्जेक्ट की प्रैक्टिकल एप्लीकेबिलिटी को जरूर जाने। चीजें कैसे होती हैं जानने से पहले वह क्यों होती है यह जानना जरूरी है।
कभी कभी जब हमें कोई फार्मूला समझ में नहीं आता तब हम उसे सीधा सीधा रट लेते हैं। यह बहुत ही गलत तरीका होता है।
जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ें उसे पूरे तरीके से एक्सप्लोर करे और उससे जुड़े सारे रोचक तथ्य पढ़ें। छोटे-छोटे प्रयोग करें और कॉन्सेप्ट्स को पूरी तरीके से समझे। ऐसा करने से आपको सारे कॉन्सेप्ट्स सही तरीके से समझ आ जाएंगे और लंबे समय तक याद रहेंगे।
जब भी पढ़ाई करें ग्रुप में पढ़ाई करें और उसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें। ऐसा करने से आपको अपनी पढ़ाई बोरिंग नहीं लगेगी।
सोशल नेटवर्किंग के लिए समय निर्धारित करें। हर वक्त सोशल नेटवर्क इस्तेमाल करने से आपका ध्यान भंग होता है।
पढ़ाई के बीच अगर ब्रेक लेना हो तो उस समय थोड़ी एक्सरसाइज कर ले और बॉडी को हाइड्रेट करने की कोशिश करें।
पढ़ते वक्त हमेशा अपने मोबाइल को अपने पास से दूर किसी सेफ जगह पर रखें जहां पर आप बार-बार ना जाते हो। ऐसा करने से आपका ध्यान कम भंग होगा।
अगर आपको पीडीएफ पढ़ने हो या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर काम करना हो तो सिर्फ लैपटॉप का प्रयोग करें मोबाइल प्रयोग करने की कोशिश ना करें। मोबाइल पर आपका मन ज्यादा भटकता है !
पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share करें और अन्य कोई प्रश्न हो तो कमेंट Box में पूंछे!
#IAS #IPS #UPSC
Part 1 जिसने नहीं पढ़ा अवश्य पढ़ लें क्योंकी वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है !
लाइफ में अगर आपको एक महान यानि सफल इंसान बनना है । तो आपको मन लगा के पढना होगा उसके लिए आपको अपने तरफ से एक अच्छी पढाई पढनी होगी अब ऐसे में जब आपका पढ़ाई में मन ही नहीं लगता तो आप एक अच्छी पढाई कैसे कर सकते है तो मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की किस तरह आप अपनी पढाई में दिल लगा के पढ़ सकते है और इसको अपनी एक आदत बना सकते है।
आज कल स्कूल कोलेजो में पढाई में इतना कॉम्पीटीसन है की अगर आप 40% या 50% मार्क्स से पास होते हो तो आपको कोई नहीं पूछता कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको हाई परसेंटेज(%) चाहिए वरना आपको कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देता हा वो बात अलग है की आप डोनेशन देके कॉलेज में एडमिशन ले लो तो ऐसे में आप जब तक पढाई को मन लगाके नहीं पढोगे तो आपका पढना बेकार है तो चलिए में आपको अच्छी पढाई करने के फायदे और नुकसान के बारे में थोडा सा बता देता हु और कैसे आप पढाई में मन लगा सकते है।
➡️पढाई में मन लगाके पढने के फायदे:—
1.अगर आप किसी किताबो को अच्छे से और मन लगाके पढ़ते हो तो आपको वो किताब जो पढ़ रहे है उसे पढने में रूचि आने लगेगा और फिर आपको जल्दी समझ आने लगेगा .
2.अगर आप ध्यान लगाके पढ़ते हो तो आपको कोई भी टॉपिक जल्दी याद होगा I
3.आपको नींद नहीं लगेगी जब आप ध्यान से पढेंगे तो ।
पढाई में मन लगाके ना पढने के नुकसान:—
1.अगर आप पढ़ते वक्त ध्यान से नहीं पढोगे तो जो आपने याद किया वो आप अगले दिन भूल जाओगे ।
2.अगर आप पढ़ते वक्त इधर उधर देखोगे या ध्यान से नहीं पढोगे तो आपको पढाई बोअरिंग (Boring) लगने लगेगा
3.आप जो पढ़ रहे है उसे याद करने या समझने में टाइम लगेगा
4.अगर ध्यान लगाके नहीं पढोगे तो आपको नींद आना शुरू हो जायेगा
तो अब आप दोनों के बीच में अंतर देख सकते है तो अगर आप जब पढ़ रहे है अगर उस वक्त आपने पढाई में ध्यान नहीं लगाया तो आपको क्या क्या नुकशान हो सकते है तो नुशान सहने से अच्छा है की पढ़ते वक्त हम अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढाई में लगाये।
➡️पढाई में मन लगाने के तरीके
1.टाइम टेबल (Time Table) बनाये पढ़ने के लिए
टाइम टेबल बनाके पढ़ने के फायदे :-
•जब आप टाइम टेबल बनाके पढेंगे तो आपको पता होगा की कब क्या पढना है
•टाइम को मैनेज कर पाएंगे
➡️2.ग्रुप बनाके पढ़े (Group Study)
ग्रुप स्टडी करने के फायदे :—
•पढ़ते वक्त कभी बोर नहीं होगे
•जल्दी समझ में आएगा।
•प्रॉब्लम शेयर और डिसकस(discuss) कर सकते हो।
3.हमेसा नोट्स बनाके पढ़े
नोट्स पढने के फायदे:—
•रिवीजन के लिए बेस्ट होता है
•एग्जाम में मदद करता है
•टाइम बचाता है
4.पढाई के लिए एक जगह चुने
5.पढाई का सारा सामान पढ़ते वक्त अपने पास रखे ।
पढ़ाई में मन लगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि अपने सब्जेक्ट में किसी भी तरह आप अपनी रुचि जागृत करें।
एक बार आपकी रुचि उस सब्जेक्ट में जागृत हो गई तो फिर बहुत सब्जेक्ट आपको कभी भी बोरिंग नहीं लगेगा।
हमेशा कोशिश करें कि आप सब्जेक्ट की प्रैक्टिकल एप्लीकेबिलिटी को जरूर जाने। चीजें कैसे होती हैं जानने से पहले वह क्यों होती है यह जानना जरूरी है।
कभी कभी जब हमें कोई फार्मूला समझ में नहीं आता तब हम उसे सीधा सीधा रट लेते हैं। यह बहुत ही गलत तरीका होता है।
जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ें उसे पूरे तरीके से एक्सप्लोर करे और उससे जुड़े सारे रोचक तथ्य पढ़ें। छोटे-छोटे प्रयोग करें और कॉन्सेप्ट्स को पूरी तरीके से समझे। ऐसा करने से आपको सारे कॉन्सेप्ट्स सही तरीके से समझ आ जाएंगे और लंबे समय तक याद रहेंगे।
जब भी पढ़ाई करें ग्रुप में पढ़ाई करें और उसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें। ऐसा करने से आपको अपनी पढ़ाई बोरिंग नहीं लगेगी।
सोशल नेटवर्किंग के लिए समय निर्धारित करें। हर वक्त सोशल नेटवर्क इस्तेमाल करने से आपका ध्यान भंग होता है।
पढ़ाई के बीच अगर ब्रेक लेना हो तो उस समय थोड़ी एक्सरसाइज कर ले और बॉडी को हाइड्रेट करने की कोशिश करें।
पढ़ते वक्त हमेशा अपने मोबाइल को अपने पास से दूर किसी सेफ जगह पर रखें जहां पर आप बार-बार ना जाते हो। ऐसा करने से आपका ध्यान कम भंग होगा।
अगर आपको पीडीएफ पढ़ने हो या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर काम करना हो तो सिर्फ लैपटॉप का प्रयोग करें मोबाइल प्रयोग करने की कोशिश ना करें। मोबाइल पर आपका मन ज्यादा भटकता है !
पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share करें और अन्य कोई प्रश्न हो तो कमेंट Box में पूंछे!
#IAS #IPS #UPSC
#Important #post...
#UPSC (#IAS/#IPS) के लिए विशेष मुद्दों पर चर्चा--- [ Part-3 ]
प्रिय साथियों,
प्लानिंग का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है ...आजकल लाखों युवा आईएएस की prelims परीक्षा में पहुंचते हैं लेकिन उन्हें वहीं से निराश होना पड़ता है ...इसके पीछे कुछ सूक्ष्म कारण होते है...!!
आपके कुछ सामान्य प्रश्न भी होते हैं ..जैसे- कब करें तैयारी..?? क्या पढ़ें ?? कैसे पढ़े?? एनसीईआरटी में क्या पढ़े?? क्या मैं आईएएस अधिकारी बन सकता हूं?? आईएएस का सिलेबस क्या है ?? कोचिंग करें या नहीं ?? आदि...
इन प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से समझना बहुत आवश्यक है...!!
आपको फेसबुक पर कई टूटे-फूटे पोस्ट मिलेंगे जिनमें आधी अधूरी रणनीति होगी ...कृपया इन सभी से बचे रहिए..!!
आप आईएएस बनने जा रहे हैं ..और उसी रुतबे और दृढ़ता के साथ तैयारी शुरू करिए ...अब आपको ज्ञान भंडार को छोड़ ...#सिलेक्टेड स्टडी में आना ही होगा ...!!
हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है .."इस बार आपको गलती नहीं करने देंगे..!"
अगर आप सभी से अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ तो हम आगे आपके लिए और कुछ कर सकेंगे ...
अभी बहुत सारी बातें बाकी है ...ध्यान रहे ..हमारा आपका संपर्क टूटने न पाए... इस LOCKDOWN का पूरा लाभ उठाएं ...खाली बैठना उचित नहीं है... क्योंकि समय कभी नहीं रुकता...!!
पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद... आगे भी जारी रहेगा !!
#UPSC (#IAS/#IPS) के लिए विशेष मुद्दों पर चर्चा--- [ Part-3 ]
प्रिय साथियों,
प्लानिंग का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है ...आजकल लाखों युवा आईएएस की prelims परीक्षा में पहुंचते हैं लेकिन उन्हें वहीं से निराश होना पड़ता है ...इसके पीछे कुछ सूक्ष्म कारण होते है...!!
आपके कुछ सामान्य प्रश्न भी होते हैं ..जैसे- कब करें तैयारी..?? क्या पढ़ें ?? कैसे पढ़े?? एनसीईआरटी में क्या पढ़े?? क्या मैं आईएएस अधिकारी बन सकता हूं?? आईएएस का सिलेबस क्या है ?? कोचिंग करें या नहीं ?? आदि...
इन प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से समझना बहुत आवश्यक है...!!
आपको फेसबुक पर कई टूटे-फूटे पोस्ट मिलेंगे जिनमें आधी अधूरी रणनीति होगी ...कृपया इन सभी से बचे रहिए..!!
आप आईएएस बनने जा रहे हैं ..और उसी रुतबे और दृढ़ता के साथ तैयारी शुरू करिए ...अब आपको ज्ञान भंडार को छोड़ ...#सिलेक्टेड स्टडी में आना ही होगा ...!!
हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है .."इस बार आपको गलती नहीं करने देंगे..!"
अगर आप सभी से अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ तो हम आगे आपके लिए और कुछ कर सकेंगे ...
अभी बहुत सारी बातें बाकी है ...ध्यान रहे ..हमारा आपका संपर्क टूटने न पाए... इस LOCKDOWN का पूरा लाभ उठाएं ...खाली बैठना उचित नहीं है... क्योंकि समय कभी नहीं रुकता...!!
पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद... आगे भी जारी रहेगा !!
मेहनत करते रहो दोस्तों.. अपने कमरे में किताबों से जूझते रहो.. क्योंकि एक यही हैं जो तुम्हारे सारे सपने एक झटके में पूरे कर सकती हैं.. !!!
#IAS_MOTIVATION_CLUB
#UPSC #IAS #IPS
🎯✌️👍🚨
#IAS_MOTIVATION_CLUB
#UPSC #IAS #IPS
🎯✌️👍🚨