"IAS MOTIVATION CLUB" - Official
1.66K subscribers
81 photos
5 videos
1 file
13 links
IAS की तैयारी करने वाले साथियों के लिए motivational पोस्ट्स और तैयारी हेतु रणनीति, टिप्स, गाइडेंस, अध्ययन सामग्री हेतु समर्पित निःशुल्क प्लेटफॉर्म !
Download Telegram
आपकी सबसे प्रिय विषय जिसे आप UPSC Mains में वैकल्पिक विषय के रूप में लेना पसंद करेंगे (अंतिम चयन के लिए स्कोरिंग होता है इसीलिए विषय सोंच समझकर ही लेना चाहिए) - :
Anonymous Poll
18%
साहित्यिक हिन्दी
16%
भूगोल
31%
इतिहास
16%
राजव्यवस्था
8%
कोई साइंस बैकग्राउंड विषय
10%
कोई अन्य विषय
. जिंदगी BETWEEN प्यार एंड लव ...


5 साल का बच्चा :- माँ प्यार और लव मैं क्या फर्क है।
.
माँ:- मैँ तुम से जो करती हूँ वो प्यार है
और तुम जिस से करोगे वो लव होगा।
.
माँ:- बेटा वादा करो तुम मेरा साथ
कभी नहीं छोडोगे।
.
बच्चा:- वादा रहा माँ कभी नहीं छोडूंगा।
.
15 साल बाद।
.
गर्ल:- मैं तुम्हारे लिए अपना घर माँ-बाप
सब को छोड कर आई हूँ प्रॉमिस करो
मेरा साथ कभी नही छोडोगे।
,
लडका:- प्रॉमिस कभी नहीं।
,
सब ठीक था फिर एक दिन।
,
डाक्टर:- तुम्हारी माँ और पत्नी दोनो की किडनी फेल हो
गई हैं ।
,
आप को किसी एक को किडनी डोनेट करनी होगी और
एक का साथ छोडना होगा।
,
कुछ समय बाद।
,
माँ:- डाक्टर मुझे किडनी किस ने दी।
,
डाक्टर:- आप के बेटे ने।
,
गर्ल:- डाक्टर मुझे किडनी
किस ने दी।
,
डॉक्टर:- आप के पति ने।
,
वो लडका मर गया ।
,
डाक्टर :- ये चिठ्ठी आप के बेटे ने आप के लिए छोडी है।
,
माँ मुझे माफ कर देना
तूने मुझे जिंदगी दी है तो मै तुझे कैसे कुछ होने देता
वो लडकी मेरे लिए अपना सब कुछ छोड कर आई थी उस को
कैसे कुछ होने देता ।
,
माँ तुझे कुछ हो जाता तो मै जीते-जी
मर जाता और उस लडकी को कुछ हो जाता तो मै खुद को कभी माफ
नहीं कर पाता।
,
मैंने आप दोनो से किया वादा पूरा करा।
,
लव:- मै तुम्हें एक नयी
जिन्दगी
दे कर जा रहा हूं क्योंकि मैं तुम से बहुत लव करता हूँ।
,
प्यार:- माँ जब भी तू आएगी मेरी कब्र पर मेरा हाल
जानने तो अंदर से एक ही अवाज
आएगी
आज भी तेरा प्यार जिंदा
है...


पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!❤️🙏🏻
#Salute.. 🙏🏻🇮🇳
जिंदगी बनाना चाहते हो.. तो खुद को पूरी तरह से बदल डालो.. life के हर हिस्से से कुछ न कुछ सीखते रहो.. और सबसे बड़ी बात यदि प्री निकाल लिया है तो mains के लिए लगातार practice करते रहो .. एक दिन तुम्हारे मां बाप को तुम पर गर्व जरूर होगा !!!!

#IAS 🎯🏆
सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित हो चुका है और अब तक तो आप टॉपर्स के नाम से परिचित भी हो चुके होंगे.. अब आप एक analyses ख़ुद ही जाकर करिए.. top 50 candidates का बैग्राउंड चेक करिए.. जैसे की उनका माध्यम क्या था.. ग्रेजुएशन कहां से की है.. ग्रेजुएशन में कोर्स कौनसा है.. और तैयारी के पहले वो किस किस क्षेत्र में जा चुके हैं यह भी .. उन्होंने तैयारी कैसे की.. optional विषय क्या था.. इन सब पर ध्यान कम दीजिए !!

बाकी बातें बाद में होती रहेंगी .. एनालाइज करके comment में हमें अपना review अवश्य दें .. !
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 प्रश्नपत्र GS .. जो तैयारी कर रहे हैं वो प्रश्नों को स्वयं से हल करने का प्रयास करें.. और यह समझें कि कहां से प्रश्न उठाए जा रहे हैं !
थोड़ा moderate बताया जा रहा है लेवल , बाकी आप खुद ही देख लीजिए !