"IAS MOTIVATION CLUB" - Official
1.75K subscribers
81 photos
5 videos
1 file
13 links
IAS की तैयारी करने वाले साथियों के लिए motivational पोस्ट्स और तैयारी हेतु रणनीति, टिप्स, गाइडेंस, अध्ययन सामग्री हेतु समर्पित निःशुल्क प्लेटफॉर्म !
Download Telegram
#UPSC_IAS...💪🎯
#लगेरहो_बढ़ेरहो !!!
तमाशा बनाया जाएगा तुम्हारा पहले सबके सामने, फ़िर डराने की भी कोशिश ज़रूर की जाएगी ...
मगर तुम अपने तूफान से उनका रुख मोड़ देना और बता देना उन लोगों को तुम्हारा इरादा बहुत पक्का है, जो ना टूटेगा इन कमजोर फिजाओं में ..

"तुम बढ़ोगे, न पीछे देखोगे,
लक्ष्य पर टिकोगे, चलते रहोगे,
समय की अब मांग है,
बनना तुम्हें बलवान है,
नींदों को गंवाकर ही सही,
थोड़ी पीड़ा सहकर ही सही,
लक्ष्य तुम हासिल करोगे,
तुम बढ़ोगे, तुम बढ़ोगे !"

~ आलोक S. कुमार
क्या UPSC Prelims के लिए MCQs क्विज़ का प्रबंधन किया जाए यहीं पर जिससे आपका अभ्यास होता रहे ..?
Anonymous Poll
94%
जी बिल्कुल, प्रैक्टिस की आवश्यकता है, बिना विलंब व्यवस्था की जाए !
10%
नहीं , मैं नहीं कर सकता हूं, कुछ समस्याएं हैं मेरी !
सबसे महत्त्वपूर्ण प्रश्न.. क्या आप अब भी तैयारी में लगे हुए हैं..??
आगे का पक्ष आपके उत्तर पर कई दशाओ में निर्भर करता है.. कुछ अति आवश्यक बिंदुओं पर एक बार चिंतन अवश्य ही कर लेना --

प्रथम, क्या विषयों की पृष्ठभूमि तैयारी के अनुरूप रही है और यदि नही रही तो क्या अभी भी बनाई जा सकती है?
द्वितीय, सबसे महत्त्वपूर्ण, बैकग्राउंड मैटर करता है यार.. कोई कितना भी कहे पर आर्थिक समस्या से शोषण हो ही जाता है.. समय कम है सभी के पास.. जिनके पास है पता नहीं चल पाएगा कि कब अंतिम स्टेज आ गया!

बाकी बातें होती रहेंगी.. आज साधारण सी बात पूंछना चाहता हूं आप लोगों से.. लक्ष्य क्या है आपका.? इस संपूर्ण जीवन में ऐसा क्या करने के लिए लगातार परेशानी झेल रहे हो..? क्यों चाहिए सरकारी नौकरी ही जबकि इसमें तो समय और पैसा दोनो अत्यधिक मात्रा में खप जाता है और कोई सुनिश्चित भी नहीं कि अंतिम चयन हो ही जाए.. खुलकर विचार रखिए अपने ..???
How many of you are genuinely in need of a part time job, answering is compulsory ?
Anonymous Poll
84%
Yes, I need.
16%
No, I am already in a job.
How to take faster DECISION ..??


Find Inspiring Posts -: instagram.com/official_creator81