"IAS MOTIVATION CLUB" - Official
1.66K subscribers
81 photos
5 videos
1 file
13 links
IAS की तैयारी करने वाले साथियों के लिए motivational पोस्ट्स और तैयारी हेतु रणनीति, टिप्स, गाइडेंस, अध्ययन सामग्री हेतु समर्पित निःशुल्क प्लेटफॉर्म !
Download Telegram
IAS की Salary भी सातवें वेतन आयोग की recommendations काफी बेहतर हो गया है. IAS का वेतन 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 2,50,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है. यह भी Seniority के आधार पर अलग अलग होता है. IAS की salary IPS से ज्यादा होती है.

••#Uniform--- 🎯

यूनिफार्म IAS तथा IPS को अलग करती है. IAS ऑफिसर्स के लिए कोई ख़ास यूनिफार्म नहीं होती है बस उन्हें सरकारी आयोजनों में formal कपडे पहनने होते हैं परन्तु IPS को उनकी निर्धारित यूनिफार्म पहननी होती है. IPS की यूनिफार्म promotions के साथ साथ बदलती जाती है. उन्हें हर रैंक के साथ कंधे पर सितारे, तलवार तथा अशोक की लाठ लगानी होती है. आम जनता कपड़ों से IAS को नहीं बल्कि IPS को पहचान लेती है.

••#Top_Posts--::✌️©️

एक IAS के लिए भारत में Top Post Cabinet सेक्रेटरी की होती है. यह भारत का सर्वोच्च पद है जिस पर सिर्फ एक IAS officer ही तैनात किया जा सकता है. स्टेट में भी Top Post, चीफ सेक्रेटरी की होती है जो एक आईएस officer होता है. यहाँ तक की Home Secretary के पद पर भी एक IAS officer को ही तैनात किया जाता है.

IPS अपने राज्य का Director General ऑफ़ पुलिस बन सकता है. केंद्र सरकार में एक IPS officer, CBI , IB तथा RAW का Director बन सकता है. इसके साथ साथ National Security Adviser के पद पर भी IPS की तैनाती की जा सकती है ... !!!

अन्य महत्त्वपूर्ण पोस्ट्स के लिए ग्रुप से जुड़ें - :
https://facebook.com/groups/237260450822809/