"IAS MOTIVATION CLUB" - Official
1.75K subscribers
81 photos
5 videos
1 file
13 links
IAS की तैयारी करने वाले साथियों के लिए motivational पोस्ट्स और तैयारी हेतु रणनीति, टिप्स, गाइडेंस, अध्ययन सामग्री हेतु समर्पित निःशुल्क प्लेटफॉर्म !
Download Telegram
#Motivation #UPSC #IAS #IPS
👍✍️🎯👌
Pls.. mind it..❤️👍
किस किसकी पढाई चल रही है इस समय .. ??

☝️✍️🎯
#Situation_Reaction
आपको अचानक कहीं से पता चलता है कि आपका मित्र, जो आपके साथ ही आईएएस की तैयारी कर रहा था, का अंतिम रूप से प्रशासनिक सेवा हेतु चयन हो गया है !
उस समय आपका उसके प्रति क्या रिएक्शन होगा .. ???
Dream IAS IPS... 👌❤️🎯😊
अगर आप परीक्षा को लेकर तनाव में हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आंकलन करें...

तैयारी के कुछ मुख्य बिंदु...(नए अभ्यर्थी मित्रों के लिए)

●जब तक सिलेबस को ठीक से नही पढ़ेंगे,पढ़ाई में व्यवधान स्वाभाविक ही रहेगा...
●फ़ोन/fb/wtsapp बन्द करने की जगह कम use करें,
क्योंकि इनके बिना भी काम नही चलने वाला,
जैसे एग्जाम की #info और कुछ जरूरी नोट्स आपको fb ग्रुप से मिलेगें...
●लगभग दिन में जब भी पढ़ के उठे तो हर बार अपना वो aim याद करें जो आप पाना चाहते हैं..
●एक दिन में कम से कम 3 सब्जेक्ट्स पढ़ें,अगले दिन कुछ नया पढ़ने से पहले पुराने पढ़े हुए मैटर का #revision करें...
●अभी आपको पढ़ाई करते करते बोरियत हो सकती है
लगेगा कोई मेरी तरफ ध्यान ही नही दे रहा,
जबकि मैं इतना पढ़ रहा/रही हूँ
उस समय आपको अपना धैर्य बना के रखना होगा,
क्योंकि 1 साल की लगातार तैयारी ही आपको सिलेक्शन दिलवा सकती है।
●सबसे बड़ी बात गैप न करे;
यदि गैप हुआ तो चीजों में निरंतरता का अभाव रहेगा..ऐसी स्थिति में भूलने की समस्या रहेगी।
●जो भी पढ़ें वो इस तरह पढ़ें जैसे बचपन में पढ़ने की आदत थी,मतलब लगन से,
जितना लगन से उतनी जल्दी याद होगा।
●भगवान में आस्था बनाएं रखे
पहले ही प्रयास में आप सफल होंगे ये विश्वास दिल में बनाएं रखें।
●ध्यान रखिए जिस दिन रिजल्ट आता है उस दिन के वो हँसते हुए चेहरे लगभग 1 साल तक अनवरत अध्ययन/लगभग बहुत ही कम मनोरंजन से जी हुई जिदंगी का फल होते हैं।
इसलिए अपने शेड्यूल का कड़ाई से पालन करें...
●जब भी हौसलें टूटें,थकान हो, तो अपने #सपने को याद करें ।
●1 घण्टे की पढ़ाई में कम से कम 10 मिनट का गैप रखें जिससे याद की हुई पढ़ाई स्थिर हो सके...
●अपने #नोट्स बनाते चलें..
करंट अफेयर्स daily की daily तैयार करें।
●सबसे बड़ी बात जीवन में प्यार को महत्च दें और अपनी भावनाओं को भी,लेकिन किसी भी तरह की उम्मीद न पालें किसी से क्योंकि aim आपको हासिल करना है तो लिहाजा मेहनत आपकी ही होगी।
●अपनी पढ़ाई के लिए जो जगह और समय व्यवस्थित करें उसी समय पढ़ें
जरा सा आलस आपको लक्ष्य से दूर कर देगा।
●आखिरी बात जीवन में 'योग्यतम जीविता का सिद्धान्त' हमेशा लागू होता है..
यदि आप नही पढेंगे तो कोई और आपकी जगह लेने को हमेशा तैयार है...!!

#Always try to do your best😊....!!👍👍
कल 5 घण्टे में ही नीरज चोपड़ा के followers पूरे एक मिलियन बढ़ गए... जो gold जीतने से पहले सिर्फ़ 100k थे !
It's called Success!! 🎯❤️🏆

"तैयारी इतनी खामोशी से करो कि सफ़लता शोर मचा दे !"
नाम कमाना है तो जी तोड़ मेहनत भी करनी होगी..!!! 👍🎯😊
#UPSC #IAS
आप में से कौन कौन इस बार सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक (pre) परीक्षा देगा ..?
कुछ स्टडी मैटेरियल संबंधित गाइडेंस उपलब्ध करवाना है !
Anonymous Poll
39%
हां, इस बार के लिए apply कर दिया है.. या करना है !
15%
एक बार पहले भी प्री दे चुका हूं.. पर असफल हो गया !
46%
अभी age या graduation नही पूरा है !
"अगर देश के विरोधियों के लिए आपका ख़ून नहीं खौलता, तो आपकी नसों में बहने वाला खून नहीं पानी है !"
❤️☝️
इंकलाब ज़िंदाबाद.. #जयहिन्द 🙏🏻!!
75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉 🇮🇳 !!
समय और सागर की लहरे किसी का इंतजार नहीं करती..अगर सपने आपके हैं तो उसे पूरा भी आपको करना पड़ेगा...खुद पर काबू पा लेना इंसान की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं.. ऐसा प्लूटो ने कहा हैं !!

और वैसे भी बूँद बूंद से ही घड़ा भरता हैं..हिम्मत से हारिये पर हिम्मत मत हारिये.. !

जंग जारी रहनी चाहिए.. लक्ष्य बड़ा है.. तो मेहनत कैसे कम हो सकती है !!

#IAS_Motivation 🏆🎯👍🏻
पहला बैच चल रहा है अभी.. जल्द ही दूसरा बैच लेकर हाजिर होंगे .. कोई भी doubt अब नहीं बचेगा.. प्रत्येक student को personally guide किया जाएगा.. उसकी weakness & strength को ध्यान में रखकर !!
ये रिव्यु है हमारे बैच में शामिल हो चुके अभ्यर्थी का ।
कुछ अन्य रिव्यु हमारे batches के ।
कुछ क्लास नोट्स हमारे बैच की ।
नया बैच शुरू हो रहा है 30 अगस्त से 20 सीट्स हैं । जो लोग ज्यादा इच्छुक थे वह जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।
Civil Services की तैयारी हेतु क्या यह आवश्यक है कि दूर शहरों में, बड़ी बड़ी महंगी coaching लेना ही होगा या फिर self study से ही एग्जाम crack किया जा सकता है !
इस विषय पर आपका व्यक्तिगत मत क्या है ?
Anonymous Poll
32%
कोचिंग संस्थान आवश्यक है.. क्योंकि उससे अच्छा गाइडेंस मिल जाता है !
47%
Self study और self assessment से ही घर पर बैठकर मैं crack करूंगा !
21%
मैं विचार कर रहा हूं सर कि coaching लूं या नहीं..मेरे पास किसी भी प्रकार का गाइडेंस उपलब्ध नहीं है !
#IntroQuestion-: "आप सब एक आईएएस aspirant हैं और यह बात ध्यान में रखते हुए अपनी strength और weakness के बारे में बताइए !"

#Note:- शब्दों का विशेष ध्यान रखें !
Weakness भी positive ही बताना है !
आपकी strength genuine होनी चाहिए क्योंकि उससे जुड़े अन्य प्रश्न भी पूंछे जा सकते हैं !