Maa Shakumbhari University, Saharanpur
10.4K subscribers
3K photos
79 videos
714 files
2.97K links
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर

👨🏻‍🎓👩🏻‍🎓 MSU Updates Channel 👩🏻‍💼👨🏻‍💼
#MSU
#MaaShakumbhariUniversity
#Saharanpur
https://telegra.ph/Note-06-11-4
Download Telegram
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
वर्ष नव ,
हर्ष नव ,
जीवन उत्कर्ष
नव🧩

🥳🥳नया साल मुबारक हो, साथियों! ❣️

2024 कुछ के लिए कठिन था, तो कुछ के लिए शानदार। लेकिन अब, जो भी हो चुका है, उसे पीछे छोड़ दीजिए। यह नया साल आपके लिए है—इसे पूरी ताकत और उत्साह से जीएं।
❤️

जीवन का सच यह है कि हम नहीं जानते कि कब हमारी मेहनत रंग लाएगी, इसलिए मेहनत करते रहें। सफलता केवल लक्ष्य तक पहुँचने से नहीं, बल्कि उस रास्ते पर चलने से भी है, जो हमें हर दिन कुछ नया सिखाता है।

फोकस हमेशा अपने प्रयासों पर रखें, परिणाम चाहे जैसा हो। अगर लक्ष्य मिल जाए, तो खुश रहिए, और अगर नहीं, तो भी कोई बात नहीं। असली सफलता यह है कि आप हर दिन खुद को बेहतर बनाते रहें।


आइए, इस साल को अपने सपनों को साकार करने का साल बनाते हैं। हर कदम, हर कोशिश हमें हमारी मंजिल के और करीब लाएगी। 2025 को हम सभी की मेहनत, समर्पण और सफलता का साल बनाएंगे!
एमएसयू के कुलपति प्रो. एचएस सिंह को सेवा विस्तार
Maa Shakambhari University, Saharanpur:
List of Holidays 2025
Maharaj Singh College, Saharanpur

सूचना

सामान्य जाति (हिंदू) के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो बायोमेट्रिक से वंचित रह गए हैं वे कल दिनांक 2 जनवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक करना सुनिश्चित करें। यह अंतिम अवसर है इसके बाद कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा अगर आपकी छात्रवृत्ति नहीं आती है तो आप इसके जिम्मेदार स्वयं होंगे। सभी छात्र-छात्राएं अपने छात्रवृत्ति आवेदन फार्म की पहले पृष्ठ की फोटो प्रति साथ में अवश्य लाएं।
उक्त परीक्षा कार्यक्रम में जो परीक्षा की तिथि नहीं है उनकी अलग से संशोधित विज्ञप्ति और परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जायेगा।
बीएससी कृषि, एमएड, एमए, एमएससी, एमकॉम और अन्य शेष पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम अलग से निर्गत किया जायेगा।
महत्वपूर्ण सूचना
🔷आप सभी से निवेदन किया जाता है कि ग्रुप में ना पूछे कि आपका पेपर कब होने वाले हैं क्योंकि इसके बारे में ना हमें पता है ना आपको पता है बस यूनिवर्सिटी को पता है इसलिए कोई भी ग्रुप में ना पूछे आपकी बात का जवाब नहीं दिया जाएगा।
🔷अभी यूनिवर्सिटी की तरफ से बस BA, BSC, BCOM, BPES, BBA, BCA BJMC, BSC CS, BSC HS, BVOC IT, BVOC YS, BFA, B.LIB, LLB, BALLB, BCOMLLB, MAJMC, MFA, MLIB, LLM, MPED का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।
🔷अगर ऊपर दिए गए कोर्स में से कोई कोर्स की डेट शीट नहीं आई है या इन कोर्सेज में कोई सब्जेक्ट नहीं आया है तो यूनिवर्सिटी की ईमेल पर अपनी समस्या को मेल करें।
🔷ये डेटशीट आखिरी नहीं है अगर आप इसमें खामियां निकालकर यूनिवर्सिटी को अवगत कराएंगे तो यूनिवर्सिटी इसमें संशोधन कर सकती है।
🔷यूनिवर्सिटी को ईमेल द्वारा अवगत कराए उस ईमेल में अपना एग्जाम फॉर्म जरूर भेजे और बताए कि आपको क्या दिक्कत है। ईमेल इस प्रकार है-
examcontroller@msuniversity.ac.in
registrar@msuniversity.ac.in
vc@msuniversity.ac.in
1000099263(1).PDF
380.4 KB
सूचना समर्थ पोर्टल के संबंध में
समर्थ पोर्टल पर जिन विद्यार्थियों की ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेट होना है उन्हें कॉलेज लॉगिन से अपडेट कराना होगा कॉलेज लॉगिन पर जाकर संपूर्ण प्रक्रिया के अनुसार वह ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं
भाईयों, बहनों आप सभी से दोबारा रिक्वेस्ट कर रहा हूं, जिसका पेपर होता रहे, अपना पेपर स्कैन करके अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझकर भेज दिया करिए। अन्यथा मुझे भी आपके लिए बनाया हुआ नोट्स ग्रुप बंद करना पड़ेगा।
Maharaj Singh College, Saharanpur
सूचना
अनुसूचित जाति के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने छात्रवृत्ति फॉर्म भरकर महाविद्यालय में जमा कर दिए हैं। वे सभी छात्र छात्राएं कल दिनांक 3 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 तक महाविद्यालय में आकर अपनी बायोमेट्रिक करवाना सुनिश्चित करें। सभी छात्र-छात्राएं अपने छात्रवृत्ति आवेदन फार्म की पहले पृष्ठ की फोटो प्रति साथ में अवश्य लाएं।