Maa Shakumbhari University, Saharanpur
11.3K subscribers
3.05K photos
88 videos
717 files
3.04K links
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर

👨🏻‍🎓👩🏻‍🎓 MSU Updates Channel 👩🏻‍💼👨🏻‍💼
#MSU
#MaaShakumbhariUniversity
#Saharanpur
https://telegra.ph/Note-06-11-4
Download Telegram
आवश्यक सूचना
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई जून 2024 की सम सेमेस्टर की परीक्षा के सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें बीसीए, बी०वॉक (आई टी) और अन्य स्पेशल बैक के परीक्षा परिणाम शामिल है।
परिणामों में अधिकतर छात्रों की बैक है या नंबर नहीं बदले है, जिस कारण वे परेशान है। बार बार मैसेज और फोन करके इसके समाधान के लिए पूछ रहे है।
सर्वप्रथम, वे सभी छात्र onlinemsu.com पर जाकर अपने विषय की OMR शीट को 300₹ फीस जमा करके ईमेल या पोर्टल पर देख सकते हैं। फीस जमा करने के 2 हफ्ते के अंदर आपकी OMR शीट, answer key के साथ आ जाएगी। जिसको आप Check (मिलान) कर सकते है, यदि आपके नंबर्स में या answer key में कोई भी समस्या आपको लगती है तो फिर समाधान हो सकता है। विरोध प्रदर्शन या धरना देने से कोई भी रिजल्ट अपडेट नहीं होगा, उल्टा अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारोगे। सभी कार्य तरीके से और नियमों के अनुसार होते है।
इसी प्रकार स्पेशल बैक देने वाले छात्र भी onlinemsu.com पर अपनी उत्तर पुस्तिका या OMR शीट को फीस जमा करके वेबसाइट पर देख सकते हैं, और यदि आपको लगता है कि आपके नंबर्स में कोई त्रुटि है तो समाधान अवश्य होगा।
जिनके पहले जितने ही नंबर आए है तो वे जान ले कि अगर आपके नंबर पहले वाले से कम आते है तो आपके नंबर अपडेट नहीं होते।
VSP College Kairana
Internals of History 3rd and 5th sem B.A.
कैसे पता करें कि आपकी सेमेस्टर में बैक लगी है या एक्स?
आप जिस सेमेस्टर में चेक करना चाहते हैं उसका रिजल्ट खोलें, और उसमें टोटल क्रेडिट और ऑब्टेंड क्रेडिट देखें अगर आपके ऑब्टेंड क्रेडिट टोटल क्रेडिट से आधे से कम होते हैं तो आपकी सेमेस्टर में एक्स लग जाएगी और आपको एक्स एग्जाम फॉर्म भरना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं है तो जिस सब्जेक्ट/सब्जेक्ट्स में आप फेल है उसमें आपको बैक देनी पड़ेगी।
बैक/एक्स की मार्कशीट के संबंध में
जिन छात्रों ने आज तक कोई बैक/एक्स देकर परीक्षा पास कर ली है उन सब की मार्कशीट विश्वविद्यालय कॉलेज में ही भेजेगा आपको विश्वविद्यालय जाकर अपनी मार्कशीट अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं है। विश्वविद्यालय से बातचीत करने पर उन्होंने कहा की सभी बैक/एक्स की मार्कशीट अगले सोमवार तक सभी कॉलेजों में पहुंच जाएगी।
⚠️ यह बात जिन्होंने स्पेशल बैक दी है उन पर लागू नहीं होती।
प्रैक्टिकल में एब्सेंट के संबंध में
जिन छात्रों ने अभी स्पेशल बैक में या लेफ्ट आउट प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रैक्टिकल की परीक्षा दे दी है और रिजल्ट आने के बाद भी उनकी उसे विषय में एब्सेंट आ रही है वे सभी परेशान ना हो यूनिवर्सिटी से बातचीत करने पर हमें पता चला कि इन सभी छात्रों के नंबर चार से पांच दिन में अपडेट होंगे।
D.A.V. College, Muzaffarnagar
Regarding:left out students (Internal Examination-Dept. Of chemistry)
Hari Group of Institutions, Saharanpur