Maa Shakumbhari University, Saharanpur
11.1K subscribers
3.03K photos
87 videos
716 files
3.02K links
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर

👨🏻‍🎓👩🏻‍🎓 MSU Updates Channel 👩🏻‍💼👨🏻‍💼
#MSU
#MaaShakumbhariUniversity
#Saharanpur
https://telegra.ph/Note-06-11-4
Download Telegram
जिन विषयों में 75% अधिक छात्र फेल है उनकी फ्री में उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन होगा।
विश्वविद्यालय अलग - अलग कोर्सेज के E-content समर्थ पोर्टल पर शीघ्र ही उपलब्ध कराएगा।
एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर में 32 नंबर के प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से होने पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की बड़ी संख्या में बैक लगाने का काम किया है जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय का रुख किया तथा छात्रों ने कुलपति के समक्ष अपनी बात को रखा। कुलपति महोदया ने मुफ्त में कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन करने तथा परीक्षक को आजीवन परीक्षा संबंधी कार्यों से डिबार करने का आश्वासन दिया।
परीक्षा परिणाम संबंधी सूचना:
सभी पाठ्यक्रमों के दिसंबर 2024 के परीक्षा परिणाम मई माह के मध्य तक घोषित कर दिए जाएंगे इसलिए सभी धैर्य बनाकर रखें।
अब कोई भी परीक्षा परिणाम से संबंधित प्रश्न पूछ कर अपना समय व्यर्थ न करें धन्यवाद !!
विश्वविद्यालय के अनुसार 2023 में जिन छात्रों ने अपनी डिग्री पूरी कर ली थी वे डिग्रियां उनके कॉलेज में पहुंचा दी गई है और 2024 की भी कुछ डिग्रीयां पहुंचा दी गई है बाकी बची हुई डिग्री भी जल्द पहुंच जाएगी।
वार्षिक परीक्षा तथा सम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 22 अप्रैल 2025 तक विस्तारित
Exam Center 2025_merged.pdf
533.2 KB
Center List for Annual Examination May 2025
लड़कियां शिक्षित की जानी चाहिए,
इसीलिए नहीं कि वो मर्दों की बराबरी कर सकें, या नारीशक्ति के नाम पर बहस कर सकें, या मर्द–औरत के भेद को खत्म कर दें..
बल्कि इसीलिए की वो चौके से बाहर निकल कर देख सकें कि आखिर दुनिया कितनी खूबसूरत है..

मैं जब माँ को देखता हूँ तो इतना ही समझ पाता हूँ कि,
जिस शहर में रहते हुए उन्हें 3 दशक बीत गए, माँ आज भी उस शहर के कुछ ही कोनो को जानती है,
उन कुछ कोनों में 4 कोने तो मेरे घर के ही हैं..

माँ को लगता है कि शहर अब भी वैसा ही है, जैसा तब हुआ करता था, माँ को लगता है कि शहर में अब भी बैलगाड़ी से अनाज ढोया जाता है, भले ही पहले से कुछ कम पर अभी भी बैलगाड़ियां चलती तो होंगी..

माँ आज भी ट्रेन के सफर से कतराती है, कहती है कि 3rd AC में भी तो लोग बिना टिकट घुसते होंगे न..?
माँ को अब भी लगता है कि जात पात ईश्वर के बनाए हुए हैं.. माँ कर्मों से नहीं, जाती से आंकती हैं..वो भोली है..इंसान को इंसान के रूप में ही देखती है..पर बाहरी दुनिया से बिल्कुल अंजान..

माँ कभी रसोई से बाहर नहीं निकली, असल में निकलने ही नहीं दिया गया..या ये समझा ही नहीं गया कि वो इस काबिल है कि वो बाजार जाकर अपनी जरूरतों का समान स्वयं ला सकती है..

माहौल ऐसा बनाया गया कि माँ को भी लगता है कि वो बस रसोई के लिए ही बनी हैं, इसमें उनका कभी भी दोष नहीं रहा..ये समाज ही ऐसा है..औरतों पर जबरन थोपी गई ये प्रथाएं ऐसी ही हैं..इसीलिए अब हर एक लड़की को शिक्षा मिलनी चाहिए..

असल में अब जब मैं माँ को बूढ़ा होते देखता हूँ तो लगता है कि कितना कुछ था जो माँ को देखना चाहिए था, कितना कुछ था जो माँ को जानना चाहिए था..पर वो भोली ही रही, हमेशा उलझी रही इसमें की घर के हम मर्दों को आखिर क्या पसंद है..?

उलझी रही इस उधेड़बुन में की उसके बेटों का भविष्य कैसे संवारा जा सके, लगी रही की पिता जी की सब्जी ज्यादा तीखी न हो, बेटा मीठा खाता है..उसे हमेशा लगा की घर की ये चार दिवारी ही उसकी दुनिया हैं..ऐसा नहीं है कि ये दुनिया नहीं है, पर इसके इतर भी एक दुनिया है जो उन्हें देखना चाहिए था..

इसीलिए मुझे लगता है कि अब जंगल में रह रहे आदिवासियों से लेकर, 18 घर वाले गांव में भी शिक्षा के लिए स्कूल खोले जाने चाहिए..पहाड़ों में रह रहे लोगों तक शिक्षा पहुंचनी चाहिए..नदी किनारे बसे कुछ ही घर क्यों न हों, उनके लिए शिक्षा का पूरा इंतज़ाम किया जाना चाहिए..

ताकि लड़कियां ये समझ सकें कि दुनिया असल में कितनी बड़ी है, न कि रसोई घर का ये धुआं ही उनका साथी है..

-Malal
विश्वविद्यालय द्वारा अनेक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है जिसकी तैयारी में आप सब लोग लग ही रहे हैं।
हमने आपकी सुविधा के लिए एक ग्रुप बनाया है जिसमें आपको पिछले साल के क्वेश्चन पेपर, नोट्स और अन्य सामग्री उपलब्ध होगी। जिससे आपकी परीक्षा की तैयारी और अच्छी तरह हो सके तो आशा करते हैं आप इसका सदुपयोग करेंगे और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करेंगे। इसी के साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि जैसे ही आपकी परीक्षा हो आप अपना पेपर स्कैन कर के पीडीएफ बनाकर हमारे ग्रुप पर जरूर भेजें जिससे आपके आने वाले जूनियर की ओर मदद हो सके।
लिंक- https://t.me/+vcSSXTrN9OA3MDll

नियम एवं शर्ते
🔺 समय-समय पर अपने पीडीएफ, नोट्स, मॉडल व प्रश्न पत्र भेजने आवश्यक है जिससे आपके जूनियर्स की मदद हो सके।
🔺 मुख्य चैनल https://t.me/myMSUSre को छोड़ने या myLibrary नोट्स ग्रुप को छोड़ने पर ग्रुप की सुविधा से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाओगे।

एडमिन पैनल
myLibrary
Admit Card for Annual Exam.pdf
575 KB
Admit Card Released for annual Courses
MSU Annual Courses Admit Card Released
View Video - https://youtu.be/dnhjLZgcCj4