Maa Shakumbhari University, Saharanpur
9.83K subscribers
2.97K photos
79 videos
712 files
2.93K links
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर

👨🏻‍🎓👩🏻‍🎓 MSU Updates Channel 👩🏻‍💼👨🏻‍💼
#MSU
#MaaShakumbhariUniversity
#Saharanpur
https://telegra.ph/Note-06-11-4
Download Telegram
एमएसयू ने जारी किया परीक्षा परिणाम।
सटीक जानकारी के अभाव में साइबर अपराध का शिकार हो रहे लोग।
🔺श्रीराम कॉलेज में मनाई नारद जयंती।
🔺 एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने राहगीरों को वितरित किया शरबत।
अब छात्रवृत्ति के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य।
विश्वविद्यालय ने पीजी के परिणाम किए घोषित, कई कॉलेजों के रोके।
एमए, एमएससी पाठ्यक्रमों के परिणाम विवि ने किए जारी।
मेरे किसी आशिक ने चैनल ज्वाइन किया।☺️😌🙃🙃
B.A.LL.B., B.COM.LLB., LL.B. & LL.M. Admit Card Released.
Click here to download - https://msuweb.in/Admit%20Card/AdmitCardSearchStudent.aspx?STAT=REG
Maa Shakambhari University, Saharanpur:
Exam form for PG Campus Courses
Final Date Sheet NEP_0001.pdf
4.7 MB
Revised Exam Schedule
B.A./B.Sc./B.Com. (NEP)
Maa Shakumbhari University, Saharanpur
Final Date Sheet NEP_0001.pdf
स्नातक एनईपी (बीए/बीएससी/बीकॉम) सम सेमेस्टर का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है जिसमें परीक्षाएं 5 जून से आयोजित होगी। पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम में तीन विषयों के पेपर नहीं थे इसलिए उन परीक्षाओं को सम्मिलित करते हुए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।
उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र अगले दो दिनों में जारी कर दिए जाएंगे।
अजीवन किसानों, गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।🙏🏻
सेवा में,
परीक्षा नियंत्रक/कुलसचिव/कुलपति महोदय,
मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय,
सहारनपुर।
विषय: बी.एससी., बी.ए., बी.कॉम. और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परिणाम जारी करने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विश्वविद्यालय का एक छात्र हूं । यह पत्र लिखने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे विषम सेमेस्टर (बी.एससी., बी.ए., बी.कॉम. एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों) के परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं। इस कारण से हम सभी छात्र अत्यंत चिंतित हैं और आगामी परीक्षाओं पर सही ढंग से ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।
ये परीक्षाएं लगभग 3 महीने पहले खत्म हुई थी और अब तक इनका परीक्षा परिणाम न आना विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था को दर्शाता है। जब भी हम परीक्षा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते है तो वे कोई सटीक जवाब नहीं दे पाते। ऐसे में छात्र कैसे निश्चित होकर पढ़ाई करेंगे।
इसके अतिरिक्त, कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पांचवे सेमेस्टर के परिणाम की आवश्यकता होती है। परिणाम जारी न होने के कारण हम उन विश्वविद्यालयों में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और हमारा भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसकी अंतिम तिथि 1/6/2024 है ।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया जल्द से जल्द हमारे विषम सेमेस्टर के परिणाम जारी करें, ताकि हम सभी छात्र अपनी आगामी परीक्षाओं और प्रवेश प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद,
एक छात्र
दिनांक: 29/05/2024
Mail ID

vc@msuniversity.ac.in
registrar@msuniversity.ac.in
examcontroller@msuniversity.ac.in

सभी छात्र - छात्राओं से विनम्र निवेदन है कि उक्त मैसेज को इन ईमेल आईडी पर भेजे, ताकि सोए हुए विश्वविद्यालय की आंखे खुले और उन्हें सवेरा नजर आए।
BSC CBZ 6TH SEM .pdf
109.9 KB
Separate Datesheet (Shared by @myMSUSre member)
BSC PCM 6TH SEM new.pdf
114.7 KB
Separate Datesheet (Shared by @myMSUSre member)
Bcom 4th and 2nd sem.pdf
132 KB
Separate Datesheet (Shared by @myMSUSre member)