जिम्मेदारियां क्या होती है साहब,

हम मिडिल क्लास वालो से पूछिए.🥀
लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान,

अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा.🥀
ये वहम था मेरा कि वो मेरे बगैर एक
पल जी नहीं सकती,
जी लिया..... तभी तो यूं मुझे तन्हां
छोड़ दिया..।

💔 💔

#sad #broken
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
मैंने दिल को मना लिया है....

अब ये तेरे बिना भी धड़केगा ....
दो ही गवाह थी मेरी मोहब्बत के,
*वक़्त और वो*
एक गुजर गया, दूसरा मुकर गया।
💔Na kiya kar Apne Dard-€-Dil
Ki Shayri mein Bayaan...!

💔Log aur toot jate hain har Lafz ko Apni Daastan samjh kar...!
वो शायर होते हैं
जो शायरी लिखते हैं,

हम तो बदनाम से लोग हैं सिर्फ दर्द लिखते हैं!!
Na havas tere jism ki
Na saukh tere husn ka..
Bin matlab sa ladka hu
Teri sadgi pe marta hu.....♥️

#fromsubscriber
Original Link Teligram Join
👇👇

https://t.me/+ZkMphdlPK7thMDVl
अच्छा सुनो.....

मैने कल ही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली है....

दिन तो मेरे पास कम ही है....

कहो तुम तो नोमनी में नाम तुम्हारा डलवा दू....।।।।
लोगों को शोर में
नींद नहीं आती,

मुझे एक इंसान की
खामोशी सोने नहीं देती...
बूढ़े मां बाप के आँख का नूर था वो बेटा
जो तुम्हारी मोहब्बत में अब टूट चुका है
😞😞
इश्क तो राधा ने किया था
जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर
थी और रुक्मणी भी कबूल थी...❤️
इस दुनिया में वफ़ा करने वालों की कमी नहीं,

बस प्यार ही उससे हो जाता है जो बेवफा हो।
💔
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है.
कोई ठुकरा दे तो हँस के जी लेना दोस्त..!!!



मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..