संविधान प्रणेता, भारत भूमि के महान सपूत भीम राव अम्बेडकर जिन्होंने सामाजिक अन्याय,अशिक्षा, जातिगत भेदभाव और अज्ञानता के विरुद्ध कलम और कानून से एक क्रांति को जन्म दिया, ऐसे महान युगपुरुष को शत-शत नमन।🙏🙏
*आदरणीय राकेश सर,*

*आपके जन्मदिन के इस विशेष अवसर पर, करियरविल परिवार के सभी सदस्यों की ओर से आपको अशेष शुभकामनाएं।*

*आपके दूरदर्शी नेतृत्व, अथक परिश्रम और अडिग समर्पण ने करियरविल संस्थान को एक सशक्त पहचान और ऊँचाइयाँ दी हैं।*
*आपकी सोच और सिद्धांत हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, और आपके मार्गदर्शन में काम करना हम सभी के लिए गर्व की बात है।*

*आपका जीवन सदैव स्वस्थ, सुखद और सफलता से परिपूर्ण रहे — यही हम सभी की दिली कामना है।*

*जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और सादर प्रणाम।*

*सम्पूर्ण करियरविल परिवार की ओर से।*