यादों के साए में
जब से तुझसे जुदा हुआ ये दिल मेरा,
हर साए में तेरा ही अक्स देखा।
ख़ामोशी की दुपहरी में तेरी बात चली,
हर गीत में बस तेरा नाम गुनगुनाया गया।
चाँदनी भी अब तनहा-तनहा सी लगती है,
तेरे बिना ये दिल वीरान-सा भटकता रहा।
रास्ते वो जो साथ चले थे कभी,
अब भी उम्मीदों के साए में चुपके से हँसते हैं।
किताबों के पन्नों पर तेरे एहसास लिखे,
हर जहर में तेरी मीठी यादों का असर रहा।
माना कि हम दूर हैं, पर तेरा करीब होना,
मेरे हर दर्द में तेरी मोहब्बत बन कर रहा।
तन्हा रातों में चुपके से आ जाना,
और मेरी तड़प को अपने गले लगा लेना।
यूँ ही न टूटे ये रिश्ता अनकहा,
तेरी यादों के संग ये दिल मेरा जिया करता रहा।
𝙢𝙞𝙨𝙨 𝙮𝙤𝙪 𝙖𝙖𝙟 𝙨𝙖𝙘𝙝𝙞 𝙢𝙚 𝙮𝙖𝙖𝙙 𝙖𝙖 𝙧𝙝𝙞 𝙗𝙖𝙝𝙤𝙩 𝙩𝙚𝙧𝙞 🥺🥺🥺😔😔
Kanha ✍✍
😱2⚡1🕊1😍1🌚1😴1👻1🎃1🤝1🫡1💘1
किसी ने मुझसे वादा तोड़ दिया...
पर मैं अब भी उसे निभा रहा हूँ..." 💔
जिसको भी चाहा, वो कभी नहीं आया,
दिल ने जिसे पाया, वो कभी नहीं आया।
सबको लगाया दिल साया बनाकर,
पर मेरा ही साया कभी नहीं आया।
तूने जो वादे किए थे साँसों से,
वक़्त पे वो जाया, कभी नहीं आया।
सूना सा दरिया हूँ, बह भी न सकूँ मैं,
जिसमें था तू, वो पानी कभी नहीं आया।
लिखा था नाम तेरा हर दुआ में मैंने,
पर लब पे तेरा साया कभी नहीं आया।
मरते रहे हम एक तस्वीर में हर रोज़,
और तेरा चेहरा नया, कभी नहीं आया।
पर मैं अब भी उसे निभा रहा हूँ..." 💔
जिसको भी चाहा, वो कभी नहीं आया,
दिल ने जिसे पाया, वो कभी नहीं आया।
सबको लगाया दिल साया बनाकर,
पर मेरा ही साया कभी नहीं आया।
तूने जो वादे किए थे साँसों से,
वक़्त पे वो जाया, कभी नहीं आया।
सूना सा दरिया हूँ, बह भी न सकूँ मैं,
जिसमें था तू, वो पानी कभी नहीं आया।
लिखा था नाम तेरा हर दुआ में मैंने,
पर लब पे तेरा साया कभी नहीं आया।
मरते रहे हम एक तस्वीर में हर रोज़,
और तेरा चेहरा नया, कभी नहीं आया।
💔🥀
Kanha ✍✍
🤝2🥰1😢1❤🔥1😈1🎄1🙉1😎1👾1
😍2✍1👍1🤔1🤡1🏆1💔1🙊1
"सुकून की बस दो ही वजह है,
एक – तुम्हारा ख़्याल, दूसरा – हर ख़्याल में तुम…!!"
~कुछ लफ़्ज~
एक – तुम्हारा ख़्याल, दूसरा – हर ख़्याल में तुम…!!"
~कुछ लफ़्ज~
😘2😁1😱1🤡1🐳1❤🔥1😐1🎄1💅1🗿1🆒1
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
1👌2😈2🤩1😐1🍾1😭1🎃1😨1🙉1😎1
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
1🕊2💊2⚡1☃1💋1😴1🎃1🙈1💅1🙉1
"दौलत हमेशा तिजोरियों में नहीं मिलती,
कभी एक शख़्स ही हमारी सबसे बड़ी कमाई होता है।।"
~कुछ लफ़्ज~
कभी एक शख़्स ही हमारी सबसे बड़ी कमाई होता है।।"
~कुछ लफ़्ज~
🌚2👍1🙏1😐1🍓1💋1🤓1😇1🗿1😘1💊1
"सरकार नियम बना सकती है,
पर इंसानियत तो संस्कार ही सिखाते हैं...!!"
~कुछ लफ़्ज~
पर इंसानियत तो संस्कार ही सिखाते हैं...!!"
~कुछ लफ़्ज~
🥰1
Forwarded from "जिंदगी सफल शायरी ✒️💖🗒" (🌸🦚 ✿ 𝐑𝐚𝐝𝐡𝐞’𝐬 𝐁𝐚𝐛𝐲 𝐆𝐢𝐫𝐥 ✿ 🦚🌸)
"मन की आवाज़"
कभी खामोशी भी बोल पड़ती है,
कभी हल्की आह भी डोल पड़ती है।
दिल के समंदर में उठती लहरें,
कभी मोती, कभी नमक खोल पड़ती है।
सपनों की परछाइयाँ चुपचाप,
ज़िंदगी को नया रंग घोल पड़ती है।
चलते रहो बस अपनी राहों पर,
मंज़िल कहीं न कहीं तो मिल पड़ती है।
💋4👌2😍2❤1😁1😱1❤🔥1😘1
“महानता विरासत में नहीं मिलती,
ये तो कर्मों और सच्चाई से लिखी जाती है।”
~कुछ लफ़्ज~
ये तो कर्मों और सच्चाई से लिखी जाती है।”
~कुछ लफ़्ज~
❤3😱3😍3🥰2👌2💋2😘1
मुर्शद
हमने छोड़ दिए वो लोग..
.
हमने छोड़ दिए वो लोग..
जिन्हें ज़रूरत तो थी पर क़दर नहीं..!!🩶
🥺💔
.
😱4🥰2👌2😍2❤🔥2😘2❤1🫡1
मुझे पसंद है वो लोग
.
जो मुझ से नफरत करते है..!
❤️🙌
.
😘4❤🔥3😁2❤1😱1👌1💋1🫡1
😘3😁2👌2😍2🫡2🥰1😱1❤🔥1💋1
"ख्वाहिशों का कोई सौदा नहीं है मेरे इश्क़ में,
ये तो बस उसकी मौजूदगी से पूरा हो जाता है।
दुनिया से लाख वजहें मिलें जीने की,
पर दिल को सुकून सिर्फ उसी से आता है…"
~कुछ लफ़्ज~
ये तो बस उसकी मौजूदगी से पूरा हो जाता है।
दुनिया से लाख वजहें मिलें जीने की,
पर दिल को सुकून सिर्फ उसी से आता है…"
~कुछ लफ़्ज~
😁3❤2💋2😘2🥰1👌1😍1❤🔥1🫡1