Khel khabar
13 subscribers
26 photos
62 links
Download Telegram
ईमानदारी से कहूं तो हमने गेम उन्हें सौंप दिया. ये शब्द हैं एक निराश कप्तान के. जिसकी टीम ने बोलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों कलाओं में सरेंडर कर दिया. RCB को 26 अप्रैल, बुधवार को हुए मैच में KKR ने हराया.और इस हार के बाद कोहली ने इन्हीं शब्दों के साथ अपनी बात शुरू की.

कोहली ने और क्या कहा, बताते हैं. कोहली बोले,

'ईमानदारी से कहूं तो हमने गेम उन्हें सौंप दिया. हम हारना ही डिज़र्व करते थे. हमने उन्हें जीत सौंप दी. हम स्टैंडर्ड से बहुत पीछे थे. अगर आप गेम देखोगे, हमने अपने मौके नहीं भुनाए. हमने कुछ कैच गिराए जिससे हमें 25-30 रन का नुकसान हुआ. हमने खुद को बहुत अच्छे से सेट किया. हमने विकेट ना लेने वाली गेंदों को भी सीधे फील्डर्स के हाथों में मारा. आप चेज देखेंगे, तो विकेट खोने के बाद भी हम गेम में लौटने से बस एक पार्टनरशिप दूर थे.

हमें जीत के लिए बस एक पार्टनरशिप की जरूरत थी. हमें खुद को अलर्ट रखने और ऐसी गलतियां ना करने की जरूरत है. हम एक जीत के बाद एक मैच हार चुके हैं. यह ऐसा कुछ नहीं है जो हमें नर्वस कर रहा हो. हमें टूर्नामेंट के आगे के स्टेज्स में बेहतर करने के लिए कुछ अवे गेम्स जीतने की जरूरत है.'ये तो हुई विराट कोहली की बात. मैच पर लौटें तो कोहली ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. कोलकाता के ओपनर्स जेसन रॉय और नारायण जगदीशन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर्स में 83 रन जोड़ डाले. जगदीशन ने 29 गेंदों पर 27 रन बनाए. जबकि रॉय ने इतनी ही गेंदों पर 56 रन बना डाले. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान नितीश राणा ने सिर्फ 21 गेंदों पर 48 रन कूट डाले. रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 18 जबकि डेविड वीजा ने सिर्फ़ तीन गेंदों पर 12 रन बनाए.

RCB के लिए वानिंदु हसरंगा और विजय कुमार ने दो-दो विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला.जवाब में RCB ने बहुत तेज शुरुआत की. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने सिर्फ़ दो ओवर्स में तीस रन बना डाले. लेकिन सुयश शर्मा ने तीसरे ओवर में डु प्लेसी और पांचवें ओवर में शहबाज़ अहमद का विकेट ले RCB को बैकफुट पर धकेल दिया. बहुत कोशिशें करने के बाद भी कोहली की टीम 179 रन ही बना पाई

कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. जबकि महिपाल लोमरोर ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए. KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन, जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट लिए.
Forwarded from Ujjwal khabar
कोहली ने दिया अनुष्का शर्मा को ‘फ्लाइंग किस’,देखें वीडियो।
https://www.ujjwalkhabar.com/web-stories/kohli-gives-anushka-sharma-a-flying-kiss-watch-video
Forwarded from Ujjwal khabar
आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए।लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ मामला दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।https://twitter.com/LoneWarrior1109/status/1653114416605560833?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653114416605560833%7Ctwgr%5E6159fdcc041e774c4034adb545f6fabcf2013118%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
अमित मिश्रा और अंपायर से भी कोहली की बहस नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल जीतने से चूक गई। भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत की दूसरी पारी रविवार को पांचवें दिन 63.3 ओवर में 243 रन पर सिमट गई।बता दें कि भारत ने पिछले 10 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल खिताबी जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी (वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी) जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे और रोहित ब्रिगेड 296 ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की, जिसके चलते भारत को मुश्किल लक्ष्य मिला। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन सधी हुई शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा (43) और शुभमन गिल (18) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। गिल को स्कॉड बोलैंड ने आठवें ओवर में कैमरन ग्रीन के हाथों लपकवाया। यह कैच विवादित रहा, जिसपर भारतीय फैंस ने काफी नाराजगी का इजहार किया। रोहित को 20वें ओवर में नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा को 21वें ओवर में पैट कमिंस का शिकार बने। यहां से विराट कोहली (49) और अजिंक्य रहाणे (46) ने मोर्चासंभाला।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 की साझेदारी की। दोनों चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रहे लेकिन पांचवें दिन कमाल नहीं दिखा पाए, जिसके बाद भारतीय लड़खड़ा गई। भारत ने पहले सेशन में 79 रन जोड़कर 7 विकेट खोए। बोलैंड ने कोहली और रविंद्र जडेजा (0) को 47वें ओवर में आउट कर भारत की कमर तोड़ दी। रहाणे 57वें ओवर में स्टार्क का शिकार बने। शार्दुल ठाकुर (0) का भी खाता नहीं खुला। उन्हें लियोन ने 58वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। केएस भरत (23), मोहम्मद शमी (13) और मोहम्मद सिराज (1) कुछ खास नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में लियोन और बोलैंड ने पांच-पांच विकेट झटके। स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो शिकार किए।

भारत (दूसरी पारी) - 234/10 (63.3)*

ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 270/8 (84.3)
भारत (पहली पारी) - 296/10 (69.4)

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी) - 469/10 (121.3)

5:10 PM ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 209 से भारत को मात दी। भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर मोहम्मद सिराज (1) रहे, जिन्हें लियोन ने बोलैंड के हाथों कैच कराया। शमी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

4:55 PM भारतीय टीम हार की कगार पर पहुंच गए हैं। भारत को केएस भरत के रूप में नौवां झटका लगा है। भरत ने 41 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 23 रन बनाए और लियोन के जाल में फंस गए। वह 62वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए।

4:50 PM भारत का आठवां विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा है। उमेश ने 12 गेंदों में महज 1 रन बनाया। उन्हें स्टार्क ने 61वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैरी को कैच कराया। भरत 23 और मोहम्मद शमी 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
4:35 PM लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को सातवीं दिलाई है। उन्होंने 58वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू किया। शार्दुल ने 5 गेंदों का सामना नहीं किया लेकिन खाता नहीं खोल सके। भरत 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

4:30 PM भारत को छठा झटका अजिंक्य राहणे के रूप में लगा है। रहाणे 108 गेंदों में 46 रन बनाने के बाद स्टार्क का शिकार बन गए। उन्होंने 57वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे कैरी को कैच दिया। रहाणे ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। उनके आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की मुश्किल काफी बढ़ गई है। भरत (16*) का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए हैं।

4:15 PM रहाणे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 97 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं। भरत ने 25 गेंदों में 15 रन जुटाए हैं। भारतीय टीम ने 321 गेंदों में 200 का आंकड़ा छुआ।

3:55 PM भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शिकंजा कस रखा है। रहामे 31 और केएस भरत 6 रन बनाकर क्रीज पर है।3:35 PM बोलैंड ने 47वें ओवर में कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा ने दो गेंद खेलीं लेकिन वह खाता नहीं खोल सके। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमाया। ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत हो गई है। रहाणे (30*) का साथ देने के लिए केएस भरत (4*) आए हैं।

3:30 PM भारत को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आउट हो गए हैं। वह फिफ्टी से चूक गए। उन्हें बोलैंड ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। उन्होंने ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में मौजूदा स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच लपक लिया। कोहली ने 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उन्होंने रहाणे के संग चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। कोहली ने पांचवें दिन अपनी पारी में केवल 5 रन जोड़े।

3:15 PM कोहली अर्धशतक के नजदीक हैं। उन्होंने 67 गेंदों में 46 रन बना लिए हैं। रहाणे 76 गेंदों में 29 रन बनाकर टिके हैं।3:05 PM दिन का पहले ओवर स्कॉट बोलैंड ने किया, जो मेडन रहा। रहाणे 41वें ओवर में कोई रन नहीं बना सके।

3:00 PM पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। आखिरी दिन टीम इंडिया को कोहली और रहाणे से चमत्कार की आस है। अगर यह दोनों लंबे समय तक टिके रहे तो ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ना तय है।

2:50 PM कोहली के टेस्ट में पांचवें दिन के आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने साल 2014 से आखिरी दिन 141 गेंद खेलीं और 576 रन बटोरे। उनका इस दौरान औसत 96 का रहा और वह 7 बार आउट हुए।

2:40 PM एक्यूवेदर के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक येल्लो अलर्ट के साथ तूफानी की चेतावनी है। दिन भर में चार घंटे बारिश का अनुमान है। स्थानीय समयानुसार दिन में 12 से रात के 9 बजे तक द ओवल में बारिश की संभावनाएं 90 प्रतिशत है, वहीं तूफानी की संभावनाएं 36 प्रतिशत बताई जा रही है। पूरे दिन के दौरान 63 प्रतिशत चांस है कि बादल छाए रहेंगे।2:30 PM चौथे दिन का खेल खत्म होने पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

2:20 PM नमस्कार! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।
Forwarded from Ujjwal khabar
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों तक इंतजार करते हैं।रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह पत्नी साक्षी के साथ फ्लाइट में सफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घुटने की सर्जरी के बाद एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे। वो फ्लाइट में टैबलेट पर कैंडी क्रश खेल रहे थे। इस दौरान उनके साथ जो हुआ, उसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। महेंद्र सिंह धोनी खुद सब कुछ देखकर मुस्कुराने लगे। दरअसल, फ्लाइट में मौजूद एक एयर होस्टेस ने धोनी को चॉकलेट गिफ्ट की।https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1672897357212708864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1672897357212708864%7Ctwgr%5Eb17195f0c49711a7ea748984b0f0bcebf482a2f2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

फ्लाइट का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि धोनी इकोनॉमी क्लास में पत्नी साक्षी के बैठे हैं। ऐसे में एक एयर होस्टेस आती है और धोनी के सामने चॉकलेट्स से भरी ट्रे रख देती है। उस ट्रे में कई चॉकलेट्स थे, लेकिन धोनी ने उसमें से सिर्फ एक चॉकलेट ली। बाकी मुस्कुराते हुए ट्रे सहित चॉकलेट लौटा दी। एयरहोस्टेज ने और चॉकलेट्स लेने के लिए कहा, लेकिन धोनी ने मुस्कुराते हुए मनाकर दिया और धन्यवाद बोला।

आईपीएल 2024 में नजर आ सकते हैं धोनी

गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 में घुटने की समस्या से पीड़ित देखा गया था। उन्होंने पूरा सीजन दर्द के साथ खेला और चेन्नई सुपर किग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया। फाइनल जीतने के बाद धोनी ने मुंबई में अपने घुटने की सर्जरी करवाई। आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद धोनी ने कहा था कि, वो अपने फैंस के लिए अगले आईपीएल सीजन में भी खेलना चाहते हैं।
ICC विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा; नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला



अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज (मंगलवार) पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के कार्यक्रम और स्थान की घोषणा कर दी है। बताना चाहेंगे इस साल यह आयोजन भारत की मेजबानी में होने जा रहा है।

5 अक्टूबर से होगा विश्व कप 2023 का आगाज

विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी जबकि विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया 13 अक्टूबर को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 विश्व कप में मैनचेस्टर में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि अगले दिन मुंबई में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा।

भारत 22 अक्टूबर को सुरम्य धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा और ऑस्ट्रेलिया 4 नवंबर को अहमदाबाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड का सामना करेगा। ग्रुप चरण का अंतिम मैच 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कब ?

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें लेंगी भाग

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुके हैं।

आठ टीमें कर चुकी क्वालीफाई

ये आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो 9 जुलाई को समाप्त होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन मैचों में सभी टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी। इनमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

46 दिनों में 10 स्थानों पर होगा मुकाबला

इस बार विश्व कप के मुकाबले 46 दिनों में 10 स्थानों पर होंगे। इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।
यशस्वी द्वारा भारत के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ने के बाद कांवड़ यात्रा पर निकले उनके पिता

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डोमिनिका में पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय ओपनर यशस्वी जायसवाल द्वारा शतक जड़ने के बाद उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं। मैच में यशस्वी द्वारा बल्लेबाज़ी करने के दौरान ही उनके पिता कांवड़ यात्रा पर निकले थे। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।
Asia Cup 2023: टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे सिराज के साथ भारत ने बनाएं कई रिकॉर्ड


एशिया कप 20223 का फाइनल मुकाबला कई मायने में ऐतिहासिक बन गया। जहां भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया वहीं श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ये स्कोर किसी भी टूर्नामेंट फाइनल का सबसे छोटा स्कोर है और फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को गया।


दरअसल, भारतीय टीम को एशिया कप 2023 की टॉफी जीतने के लिए मात्र 51 रन बनाने थे। भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 6.1 ओवर में ही 51 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। फाइनल में भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करके 6 विकेट झटके। इस कारण श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन पर ही ऑलआउट हो गई।


बुमराह ने की शुरुआत सिराज ने बना दिया रिकॉर्ड


रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को झटका दिया। बुमराह ने ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को चलता किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया। उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने चौथे ओवर में पथुम निसांका (2), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असलंका (0) और धनंजय डिसिल्वा (4) का विकेट लिया। सिराज यहीं नहीं रूके। उन्होंने अपने अगले ओवर में कप्तान दासुन शनाका (0) को क्लीन बोल्ड कर पहली बार एक वनडे में पांच विकेट झटके।


हार्दिक पांड्या ने लिए 3 विकेट


इसके बाद भी श्रीलंका के विकेट गिरते रहे। श्रीलंका का 33 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरा। सिराज ने कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया। वह 17 रन बना सके। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने दुनिथ वेलालगे (8), प्रमोद मदुशन (1) और मथीशा पथिराना (0) को आउट कर श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में 50 रन पर ही समेट दिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।


भारत ने 10 विकेट से जीती ट्रॉफी


अब भारतीय टीम को एशिया कप जीतने के लिए मात्र 51 रन बनाने थे। बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और ईशान किशन ने बिना विकेट गवाएं 6.1 ओर में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ईशान 23 रन और गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने आसानी से एशिया कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

आठवीं बार जीती एशिया कप ट्रॉफी


इसी के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप पर आठवीं बार कब्जा जमाया है। भारतीय टीम इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 में एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुकी है। 2023 का एशिया कप जीतने के साथ भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। भारत के बाद श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है।


राशि ग्राउंड स्टाफ को दी


वहीं जीत के हीरो रहे सिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सिराज ने फाइनल मैच में प्राप्त अपने प्लेयर-ऑफ-द-मैच पुरस्कार राशि को मैदानकर्मियों को दान कर दिया। बता दें कि एशिया कप में श्रीलंका चरण के मैचों में लगातार बारिश हो रही थी, और पल्लेकेले और कोलंबो में मैदानकर्मियों ने अपने भरकस प्रयास से लगातार यह कोशिश की कि मैच खेला जा सके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अलग-अलग समय पर मैदानकर्मियों को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया।


एशिया कप फाइनल में बने अन्य रिकॉर्ड


--सिराज एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने
--एशिया कप फाइनल में सबसे छोटा स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम
--भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर
--वनडे फाइनल में दूसरी बार 10 विकेट से जीता भारत
--भारत ने 10वीं बार 10 विकेट से जी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की