Hindi.Khamenei.ir
250 subscribers
4.87K photos
416 videos
3 files
3.75K links
News, messages, and statements from Ayatullah Khamenei, Iran's Supreme Leader

hindi.Khamenei.ir
Download Telegram
🎥 हज़ारों मज़दूरों और श्रमिकों की इस्लामी क्रांति के नेता से मुलाक़ात

🔸देश भर के हज़ारों श्रमिकों और मज़दूरों ने शनिवार 10 मई 2025 की सुबह इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
🏡 इस्लामी घरानाः मियां-बीवी को एक दूसरे के लिए आराम व सुकून कास्रोत होना चाहिए

🔸मियां-बीवी जिस वक़्त घर में आते हैं उनका दिल चाहता है कि घर उनको आराम व सुकून, सुख चैन का एहसास दिलाए। दोनों एक दूसरे से तवक़्क़ो रखते हैं कि काश माहौल को ख़ुश, ज़िन्दगी के लायक़,थकन दूर करने के लायक़ बना दें, यह तवक़्क़ो बिल्कुल सही है और बेजा भी नहीं है कि दोनों एक दूसरे से इस तरह की तवक़्क़ो रखें, अगर कर सकते हों तो यह काम कीजिए, ज़िन्दगी में मिठास आ जाएगी, सभी इंसानों को ज़िन्दगी में इस सुरक्षा की ज़रूरत है। आप क़ुरआन को पढ़िए तो पाएंगे कि जिस वक़्त क़ुरआन ने शादी की बहस छेड़ी है, फ़रमाया हैः और फिर उसकी ज़िन्स से उसका जोड़ा बनाया, ताकि वह (उसकी रिफ़ाक़त में) सुकून हासिल करे। (सूरए आराफ़, आयत-189) सुकून का स्रोत, सुकून का ज़रिया हो। मियां बीवी को एक दूसरे के लिए आराम व सुकून का ज़रिया होना चाहिए, आप दोनों लोगों के लिए घर में अम्न व अमान और सुख का चैन का माहौल होना चाहिए।

इमाम ख़ामेनेई
09/6/2004

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
🎥 दुनिया, फ़िलिस्तीन मुद्दे को फ़रामोश न होने दे

🔸आज दुनिया में राष्ट्रों के ख़िलाफ़ जो शत्रुतापूर्ण नीतियां अपनाई जा रही उनमें फ़िलिस्तीन से संबंधित मुद्दों को भुलाने का प्रयास किया जाता है। पूरी दुनिया को इसके ख़िलाफ़ खड़ा होना चाहिए।

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
🇵🇸 दुनिया, फ़िलिस्तीन मुद्दे को फ़रामोश न होने दे

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
🇵🇸 मोमिन क़ौमें क़ाबिज़ों पर फ़िलिस्तीन की जीत अपनी आँखों से देखेंगी


🔸हमें आशा है कि ईरानी राष्ट्र और मोमिन क़ौमें, इंशा अल्लाह फ़िलिस्तीन पर हमला करने वालों और फ़िलिस्तीन पर क़ब्ज़ा करने वालों पर फ़िलिस्तीन की जीत के दिन को अपनी आंखों से देखेंगी।

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
📖  क़ुरआन की रौशनी में: क़ुरआन सुनना, अल्लाह की रहमत के नाज़िल होने का ज़रिया


🔸क़ुरआन सुनना वाजिब व ज़रूरी काम है, अब या तो ख़ुद आयत की तिलावत कीजिए या फिर किसी और से क़ुरआन की तिलावत सुनिए।साल के दौरान कोई दिन ऐसा न गुज़रे जब आप क़ुरआन न खोलें और क़ुरआन की तिलावत न करें। तो क़ुरआन का सुनना पहली बात यह कि ईमान की वजह सेफ़रीज़ा है, दूसरे यह कि अल्लाह की रहमत के नाज़िल होने का ज़रिया है। इरशाद होता हैः और (ऐ मुसलमानो) जब क़ुरआन पढ़ा जाए तो कान लगा कर (तवज्जो से) सुनो और ख़ामोशहो जाओ ताकि तुम पर रहमत की जाए। (सूरए आराफ़, आयत-204) यानी क़ुरआन सुनना अल्लाह की रहमत के दर खोल देता है।

इमाम ख़ामेनेई
23/3/2023

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
मुस्लिम राष्ट्र इस बात की अनुमति न दें कि फ़िलीस्तीन को भुला दिया जाए।

इमाम ख़ामेनेई
10 मई 2025


🔸ख़ान यूनुस के नासिर अस्पताल में भूखमरी का शिकार फ़िलिस्तीनी बच्चा,

30 अप्रैल, 2025

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
ध्यान फ़िलिस्तीन के मुद्दे से नहीं हटना चाहिए।

इमाम ख़ामेनेई
10 मई 2025


🔸खाने के इंतेज़ार में फ़िलिस्तीनी बच्चे, ख़ान यूनुस, 11 अप्रैल, 2025


🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
ग़ज़ा में ज़ायोनी सरकार जो अपराध कर रही है, वे ऐसी चीज़ नहीं है जिसे नज़र अंदाज़ किया जा सके।

इमाम ख़ामेनेई
10 मई 2025

🔸दैर अल-बलह के अल-अक़सा अस्पताल में अपने प्रियजनों के शोक में एक फ़िलिस्तीनी परिवार, 27 अप्रैल 2025

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
ग़ज़ा में ज़ायोनी सरकार जो अपराध कर रही है, वे ऐसी चीज़ नहीं है जिसे नज़र अंदाज़ किया जा सके।

इमाम ख़ामेनेई
10 मई 2025

🔸ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफ़ह शहर में अपने घर के खंडहरों को देखता एक फ़िलिस्तीनी बच्चा

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
ध्यान फ़िलिस्तीन के मुद्दे से नहीं हटना चाहिए।

इमाम ख़ामेनेई
10 मई 2025


🔸ग़ज़ा शहर में रेड क्रॉस के कुवैती मोबाइल अस्पताल में घायल फ़िलिस्तीनी, 15 अप्रैल, 2025

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
💠 दरस ए अख़लाक़ः जो मोमिन अपने ईमान पर क़ायम हैं वे आत्मिक सुकून हासिल करते हैं

🔸इस्लाम के दुश्मन ने हमेशा चाहा कि वे मुसलमानोंको बेचैन व व्याकुल करें। इस्लाम के इतिहास के लंबे दौर में ऐसे बहुत से मौक़े सामनेआए हैं। इस्लाम से पहले भी पैग़म्बरों के महान आंदोलन के वक़्त हमारे पैग़म्बर से पहले, वे मोमिन जो अपने ईमान पर क़ायम रहने में कामयाब रहे, उन्होंने आत्मिक सुकून पा लिया। इस आत्मिक सुकून ने उनके व्यवहार को ईमान की दिशा दी, तशवीश पैदा नहीं होने दी, बेचैनी नहीं आयी, रास्ते से नहीं भटके, क्योंकि तशवीश और बेचैनी की हालत में सही रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है। अल्लाह की याद दिलों को दुनिया और ज़िन्दगी में हलचल पैदा करने वाली घटनाओं से सुरक्षित रखतीहै। अल्लाह की याद को ग़नीमत समझिए।

इमाम ख़ामेनेई
19/6/2009

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |
📷 इस्लामी क्रांति के नेता ने सहायताकर्मी शहीदों के राष्ट्रीय सम्मेलन की आयोजन समिति से मुलाक़ात की

🔸इस्लामी क्रान्ति के नेता ने सोमवार 12 मई 2025 को सहायताकर्मी शहीदों के राष्ट्रीय सम्मेलन की आयोजन समिति के साथ मुलाक़ात की थी। इस अवसर पर उनका संबोधन आज 14 मई सम्मेलन स्थल पर प्रसारित किया गया।

🌐 हमे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir | Facebook | X |