कविग्राम
117 subscribers
48 photos
4 videos
5 files
7 links
यह चैनल कवि, कविता तथा कवि सम्मेलनों के साथ ही सृजन की समस्त संभावनाओं को समर्पित है।
Download Telegram
कविग्राम का 'संस्मरण विशेषांक'

कविग्राम का नवम्बर अंक कवियों के मीठे-खट्टे और शरारती संस्मरणों से सज्ज है। इस बार पत्रिका 55 पृष्ठ तक विस्तृत हो गयी है और इसमें कवियों के जीवन से संबंधित कुल इक्कीस क़िस्से सम्मिलित हैं।

इस अंक से आदरणीय डॉ अशोक चक्रधर का एक यात्रा-वृत्तांत भी प्रारम्भ हुआ है, जो अंक-प्रति-अंक शृंखला के रूप में प्रकाशित होगा।

पत्रिका पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए https://kavigram.com/kavigram-november-2021-edition/ पर जाएँ।

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्द्धन करेगी।

-संपादक (कविग्राम)
नमस्ते जी!
कविग्राम परिवार कामना करता है कि आपकी मेधा की "अक्षय लक्ष्मी" और आपके बैंक अकाउंट की "चंचला" अनवरत वृद्धि को प्राप्त हो।
आपकी वाणी में "काव्योक्ति की वन्दनवार" सजे; आपके चिन्तन का आंगन "समृद्धि की रंगोली" से युक्त हो तथा आपकी आँखों में "संतुष्टि के दीप" दमकें।

(चिराग़ जैन)
सम्पादक
कविग्राम

https://kavigram.com/
सत्ता चाहे जिसकी भी हो अहम् नहीं स्वीकार प्रजा को
कर्मकाण्ड से कर्मयोग ने पल में लिया उबार प्रजा को
गोकुलवालो! छोड़ो छलिया इंद्रदेव का पूजन करना
पर्वत ढोकर ही मिलता है जीने का अधिकार प्रजा को

© चिराग़ जैन

गौवर्द्धन पर्व की शुभेषणा!

#Govardhan
#HindiPoetry
#kavigram
#ChiragJain
काका हाथरसी समारोह में आइये!

यहाँ होगा ढेर सारी खिलखिलाहट
बेहतरीन हास्य कविताएँ
काका की मुस्कुराती हुई स्मृतियाँ
संगीत तथा हास्य के पुरस्कार अर्पण
और एक ख़ूबसूरत गीत संग्रह का लोकार्पण

यहाँ आपको मिलेंगे
हिन्दी कवि-सम्मेलन जगत् के ढेर सारे सितारे और राजनीति, पत्रकारिता, संगीत तथा समाजसेवा से जुड़े देश-विदेश के सिलिब्रिटी।

12 नवम्बर 2021
प्यारेलाल भवन, बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग, नयी दिल्ली
शाम 05:30 बजे

भूल न जाना...

प्रवेश निःशुल्क है
और खिलखिलाहट अनमोल है।