Exams Fighters
42.5K subscribers
2.79K photos
44 videos
311 files
2.6K links
Educational Channel For competitive Examination Like Jssc,Jpsc, Bssc, BPSC, SSC,Railways and other exams.. #TestSeries #StudyMaterial #Pdf

Android App 📲📱:- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.examsfighters
Download Telegram
Join माध्यमिक आचार्य ग्रुप
https://t.me/madyamikachrya
"पेपर लीक नहीं हुआ" वाली थ्योरी अब जोक लगने लगी है!

IRB का एक जवान फरार है...
JSSC CGL एग्जाम के बाद पैसों के ट्रांजेक्शन पकड़े गए हैं...
कुछ लड़के नेपाल तक घूम आए हैं...बाकी जितने लड़कों ने CID को ईमेल किए उसपर ना तो अब तक कोई कारवाई हुई और ना ही किसी को हिरासत में लिया गया
और सबसे मज़ेदार बात — IRB जवानों के कनेक्शन में जिसने क्वेश्चन पेपर पढ़ा, वो आराम से घूम रहा है बाहर! वाह क्या बात है।।व्हाट्सएप पे प्रश्न के उत्तर एक रात पहले के है ये साबित भी हो चुका है पर सिस्टम सवाल ये पूछ रही है कि भैया तुमने सामने वाले का फोटो क्यों नहीं खींचा जबकि समय के बारे में बात करने से सिस्टम भी भाग रहा है😃 हमारी किसी मोबाइल में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं है पर भैया हम टाइमिंग नहीं बता पा रहे है वाह क्या बात है।। सबूत के तौर पर कुछ और मोबाइल देने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे है पर हमसे मोबाइल लिया ही नहीं जा रहा है😄आखिर क्यों भैया मोबाइल लेने में क्या समस्या है??

अब भैया, इतना सब होने के बाद भी अगर कहा जाए कि "पेपर लीक नहीं हुआ", तो इससे बड़ी कॉमेडी और क्या होगी?

सिस्टम बोले: "सब चंगा सी!"
स्टूडेंट बोले: "भैया, हमारा क्या कसूर था?"

अब बताओ, ये मज़ाक नहीं तो और क्या है?
पर चिंता नहीं न्यायपालिका अभी जिंदा है और अब फैसला वही से होगा और मेरा विश्वाश कहता है कि छात्रों के पक्ष में ही होगा।।।
सत्य को कुछ समय के लिए छिपाया जा सकता है पर उसको झुठलाया नहीं जा सकता है।।आप सभी छात्रों से निवेदन रहेगा कि अब इसका फैसला न्यायपालिका से होना है तो आप सभी छात्र इसमें बढ़ चढ़ के सहयोग करे।क्यों कि आपके सहयोग के बिना ये लड़ाई अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाएगी।।

#JSSCLeak #PaperLeak #JusticeForStudents #SystemExpose #JharkhandExamScam
मैं पूरी ज़िम्मेदारी और अपने पूरे होशो-हवास में यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि JSSC CGL पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट या अन्य किसी भी चल रही प्रक्रिया से मैं स्वयं को पूर्ण रूप से अलग करता हूँ।।कोई भी चाहे तो इस न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है मैं सब कुछ उसको हैंडओवर करने को तैयार हू।।सबकुछ (₹ ₹)मतलब सबकुछ🙏🙏

JSSC CGL की लड़ाई मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी बल्कि पूरे झारखण्ड के छात्रों के लिए मैं,प्रकाश सर और राजेश सर साथ ही कुछ और साथी गण साथ खड़े थे।। हाइ कोर्ट में सरकार के विरुद्ध और पूरे भ्रष्टाचार के सिस्टम के विरुद्ध खड़ा होना कोई मामूली बात नहीं है उसके लिए आपको हर तरह से मजबूत रहना पड़ता है।DGP साहब से लेकर सरकार के नुमाइंदे सीधे मेरा नाम लेकर उल्टे सीधे बयान दे रहे है हर जगह मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है,उल्टे सीधे कॉमेंट किए जा रहे है।।।इस लड़ाई में मैने अपना बहुत कुछ खोया है और अपना महत्वपूर्ण समय दिया।।जहां लोग अपना कोर्स और टेस्ट सीरीज बेच रहे है अपने संस्थान की बेहतरी के लिए समय दे रहे है, (जो कि हर शिक्षक को देना भी चाहिए नहीं) अपने परिवार को समय दे रहे है, वहां मैं हाईकोर्ट,वकील , सबूत और इस केस कोे और कैसे मजबूत करे इस पर काम कर रहा हु।।आर्थिक और मानसिक मदद तो छोड़ दीजिए लोगो ने मेरे परिवार पर तक व्यक्तिगत टिप्पणी की जबकि मैं उनको स्पष्ट कर दूं और उनसे वादा करता हु कि उन्हें छोड़ने नहीं जा रहा हु।।जिन्होंने मेहनत से पास किया है मैने कभी भी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा, हा मैं उनके खिलाफ जरूर हूँ जो परीक्षा में पास तो नेपाल,पटना,हजारीबाग,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर, और बंगाल वाली कृपा से किए है पर कैमरे के सामने बहुत उछल रहे है।।

बाकी बहुत सी बातें है।।

कुछ भी सोचने और परसेप्शन बनाने से पहले मेरी जगह पर पहले खुद को रख लीजिएगा फिर सोचिएगा 🙏🙏

Exams Fighters
कोई खरीद नहीं सका मेरे ज़मीर को,
मैंने जलाया हर लालच की तसवीर को।

दुनिया ने चाहा के मैं झुक जाऊँ वक़्त पे,
मैंने गले लगाया अपनी ही तदबीर को।

सौदे हुए बहुत, मगर ईमान बिक न सका,
मैंने चुना सदा हक़ की ही ताबीर को।

महल मिले, साया मिला शौहरतों का भी,
पर रास आई न झूठ की ज़ंजीर को।

राहें कठिन थीं, मगर सीना तान के चला,
हर मोड़ पर दिया जवाब ज़मीर को।
Jssc सहायक आचार्य response sheet unloaded
"जानता था मैं…
मेरी ख़ामोशी को कुछ लोग 'बिक जाना' समझेंगे।
पर अफ़सोस…
ख़रीदने की औक़ात क्या होती है,
ये सिर्फ़ बाजार वाले नहीं, किरदार वाले समझते हैं।

चलो जीओ अपने भ्रम में…
क्योंकि शेर ना तो भीड़ में दहाड़ता है,
ना हर चाल पर शिकार करता है।
वो जब चुप होता है,
तो अगली छलांग की तैयारी में होता है।"

#LionModeOn #LetThemAssume

Exams Fighters
देखना दिलचस्प होगा कि कल के अखबार में क्या खबर छपती है।।पेपर लीक या फिर वही पुरानी कहानी पैसे लेकर धोखाधड़ी 👍
दबदबा बना था, है और रहेगा जनाब,
हम नहीं वो जो झुकें जैसे नकली किताब।
पेपर लीक कर जो भागे हिमालय की ओर,
वो ज्ञान नहीं, डर में ढूंढते हैं जोर।

पेंगुइन बन बैठे हैं वादियों के स्कॉलर,
जैसे शेर की खाल में छिपा कोई ढोलर।
रिज़ल्ट की आहट से कांपे बदन,
बोलें – "भाई, सिस्टम थोड़ा कर दे सॉफ्टन।"

हम तो हैं वो जो मैदान में डट जाएं,
हर सवाल को सीने पे ले कर भिड़ जाएं।
और कुछ हैं जो दूर से ही थरथराएं,
वादियों में भी हार की गर्मी से जल जाएं।

#नोट:
पढ़-लिख के जो मेहनत से पास हुए यार,
उनसे है सलाम, दिल से इज़्ज़त हज़ार।
पर जो उड़ते तीर को खुद पे ले लें बिन बात,
वो समझ लें—शायरी नहीं, ये है हक़ की बात।

बाकी जोहार रहतों गाइज।



Exams Fighters
शाम 8.00 से
🎉 Exams Fighters के हमारे ऊर्जावान और समर्पित कुणाल सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 🎉
आपकी मेहनत, लगन और छात्रों के प्रति आपका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। आपकी सकारात्मकता और उत्साह Exams Fighters परिवार के हर सदस्य को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
यह नया साल आपके लिए खुशियाँ, सफलता और ढेर सारी उपलब्धियाँ लेकर आए। आप हमेशा स्वस्थ रहें और इसी तरह छात्रों का मार्गदर्शन करते रहें।
🎂 जन्मदिन मुबारक हो, कुणाल सर! 🎂
#ExamsFighters #जन्मदिन #शुभकामनाएं #कुणालप्रतापसिंह
BPSC सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ना तो किसी को झोला भर खुश होने की जरूरत है और ना ही बहुत सारे लोगों को उदास होने की जरूरत हैं।।दोनों मामले बिल्कुल अलग अलग है।।पेपर लीक तो हुआ था ऐसा छात्रों का कहना था पर सोशल मीडिया पर कही व्यक्तिगत रूप से मैने तो आज तक इसका प्रणाम नहीं देखा था।।जबकि झारखण्ड में केस को हाइ कोर्ट में बहुत ही सोच समझ के फाइल किया गया और उत्तर के परीक्षा से पहले मोबाइल में होने के कई डिजिटल प्रमाण मौजूद है।।।

इसलिए BPSC के केस को JSSC CGL से बिल्कुल ना तौले 👍
अब नहीं तो कब? यही है सही मौका POK को भारत का हिस्सा बनाने का!

जिस तरह पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा, और लगातार आतंकियों को भारत भेजने की साजिशें रच रहा है — अब समय आ गया है कि हम सिर्फ जवाब न दें, बल्कि हिसाब भी लें।

POK सिर्फ एक ज़मीन का टुकड़ा नहीं है, वो भारत मां की गोद है, जिसे दशकों से दुश्मनों ने कब्ज़ा कर रखा है। अब बहुत हुआ।।

हमारे वीर जवानों ने हर मोर्चे पर शौर्य दिखाया है, अब वक्त है कि घुस कर मारो और उन आतंकियों को उन्हीं की ज़मीन पर नेस्तनाबूद करो।
देशवासियों का खून उबाल मार रहा है, और दुश्मनों की रूह कांप रही है।

जय हिंद! भारत माता की जय🚩🚩🏹🏹