Govt JOBS & All Educational Updates
1.05K subscribers
6.48K photos
54 videos
285 files
827 links
Daily current affairs
All Jobs Updates
All State Exams Updates
All PDF Notes
Download Telegram
इस माह शुरू होगी दारोगा भर्ती

राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊः आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित करने के बाद पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड नई भर्तियों की तैयारी में जुटा है। उपनिरीक्षक के कुल 4,534 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी के चयन के साथ ही अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस माह के अंत तक दारोगा भर्ती की विज्ञप्ति जारी किए जाने की तैयारी है।

उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4,242 पदों के अलावा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (महिला) (पीएसी) बदायूं/गोरखपुर/लखनऊ के 106 पद, प्लाटून कमांडर/उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस के 135 पद व उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।