Hindustan- Hindi Official Channel
26.2K subscribers
10.5K photos
7 videos
4 files
13.6K links
लाइव हिन्दुस्तान देश की प्रमुख हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। देश-दुनिया और स्थानीय खबरों के लिए हमारे साथ जुड़ें Website: livehindustan.com
Download Telegram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस सरकार ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से नवाजा है।

#PMNarendraModi #DharamGokhool #Mauritus

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/2uap5x8v
सूर्यवंशम फिल्म में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वालीं सौंदर्या का 22 साल पहले प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। अब उनकी मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

#soundarya

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/2nfmj7nk
यमुना नदी में सैर और सफर के लिए मनोरंजक नाव पर्यटन, नौका सेवाओं की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के विभागों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं।

#Delhi #yamuna #cruise

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/2vf6v6dx
रान्या राव की शादी में किसने दिए महंगे गिफ्ट? CBI लगा रही पता, सोना तस्करी से कनेक्शन


#ranyarao

https://www.livehindustan.com/national/cbi-probes-ranya-rao-wedding-footage-guest-list-gifts-gold-smuggling-case-201741712791722.html
WPL 2025 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने फिर फाइनल में की डायरेक्ट एंट्री, RCB ने निकाला 'आखिरी कांटा'


#WPL #DelhiCapitals

https://www.livehindustan.com/cricket/wpl-2025-points-table-after-mi-vs-rcb-highlights-delhi-capitals-directly-qualify-for-final-as-mumbai-lost-the-last-match-201741713286740.html
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी दूसरी विदेश यात्रा पर भारत आएंगे। इससे पहले वह फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पर गए थे। उनके साथ उनकी भारतवंशी पत्नी उषा वेंस भी साथ होंगी।

#JDVance #America

पूरी खबर- 🔗 tinyurl.com/24w5n5bx
गीतकार मनोज मुंतशिर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा देना चाहिए। लोग उन पर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं।

पूरी खबर- 🔗 https://tinyurl.com/3wb2fnjy
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पूरी ट्रेन का अपहरण कर चुके विद्रोहियों ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान आर्मी ने उन पर एक्शन लिया तो वे खुद को उड़ा लेंगे और इसमें यात्री भी मरेंगे। पंजाबी मूल के कई यात्रियों को इन विद्रोहियों ने पहले ही मार डाला है।

#JaffarExpress #BalochLiberationArmy

पढ़ें- 🔗 https://tinyurl.com/4p8fa7hu
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि इस्लाम से भी पहले के ग्रंथों में संभल का उल्लेख है। संभल में श्री हरि विष्णु मंदिर को 1526 में तोड़कर नष्ट कर दिया गया था।

#YogiAdityanath #Sambhal

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/2mtnwfzy
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गिल की खिली बांछें, ये ICC अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास; कर ली बाबर की बराबरी


#shubhmangill

https://www.livehindustan.com/cricket/shubman-gill-creates-history-after-winning-icc-mens-player-of-the-month-award-for-february-2025-equals-babar-azam-201741776993141.html
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके अंतरिक्ष के साधी विल्मोर बुच लंबे समय से स्पेस में फंसे हुए हैं। जैसे-जैसे दोनों की वापसी की घड़ी करीब आ रही है, वैसे उनके स्वास्थ्य पर आने वाले बदलावों को लेकर भी चिंता सता रही है।

#SunitaWilliams

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/wpynfap9
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के बोलन जिले में विद्रोहियों द्वारा अगवा की गई जाफर एक्सप्रेस के सभी 346 बंधकों को पाकिस्तान सेना ने सफलतापूर्वक छुड़ा लिया है। इस बचाव अभियान में 33 विद्रोही मारे गए, जबकि 28 सैनिकों की जान चली गई।

#Pakistan #TrainHijack

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/535pbarh
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दो टूक कहा कि कोई मेरे बारे में कुछ भी सोचे लेकिन एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब मथुरा-वृंदावन का विकास करेंगे।

#YogiAdityanath

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/3p2weyns
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को स्थगित करने की घोषणा की। इससे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी में देरी होगी।

पढ़ें- 🔗 tinyurl.com/msabx3sb
संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने कहा कि मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो। कोई लफंडर बता रहा है। सरकार को अनुज की सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए।

#Sambhal #AnujChaudhary

पढ़ें- 🔗 https://tinyurl.com/32xfsdue
बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें ट्रेन से बचकर आए लोगों ने दावा किया है कि कई पाकिस्तान सैनिक मारे गए हैं।

पढ़ें- 🔗 https://tinyurl.com/4ybez64r
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा है। गृह मंत्रालय ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस चलाने की अनुमति दे दी है।

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/2uhr8vmk

#ManishSisodia #SatyendraJain
कल यानी 14 मार्च को आमिर का जन्मदिन है। ऐसे एक्टर ने अपने जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले फैंस और पैपराजी संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपनी नई गर्लफ्रेंड से भी मिलवाया।

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/4jswzmt9

#AamirKhan #birthday
#HindustanFacts | आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारत की ओर से सिर्फ छह खिलाड़ियों ने ही शतक जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, आरजी शर्मा और मो. कैफ।

#ChampionsTrophy #DidYouKnow
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सेना के कैंप के पास एक आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। सेना के जवानों ने इस हमले के बाद 10 आतंकियों को मार गिराया।

यहां पढ़ें पूरी खबर - https://tinyurl.com/5n6zdmt3

#Pakistan