📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 12 दिसंबर 2025
#Hindi
1. केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक वरिष्ठ CRPF अधिकारी दिनेश खटक को प्रदान किया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके उत्कृष्ट समर्पण को मान्यता देता है।
2. भारत वीमेन, पीस एंड सिक्योरिटी (WPS) इंडेक्स 2025/26 में 131वें स्थान पर रहा, जबकि डेनमार्क शीर्ष पर और अफगानिस्तान सबसे नीचे रहा।
3. भारतीय भाषा उत्सव 2025 का आयोजन नई दिल्ली में महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध भाषाई विरासत का उत्सव मनाया गया।
➨ शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वर्ष का विषय था — “अनेकों भाषाएँ, एक भावना।”
4. सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 12 दिसंबर 2025 को महाराष्ट्र के लातूर स्थित उनके निवास पर 90 वर्ष की आयु में स्वल्प बीमारी के बाद निधन हो गया।
5. नागालैंड सरकार ने कोहिमा के Naga Solidarity Park में स्टेट-लेवल वाटरशेड महोत्सव 2025 तथा मिशन वाटरशेड पुनरुत्थान का शुभारंभ किया।
➨ इसका उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण, मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार तथा ग्रामीण समुदायों में बेहतर जल प्रबंधन को बढ़ावा देना है।
▪️नागालैंड:-
CM – नेफियू रियो
Shilloi Lake, Meluri
Kohima War Cemetery
Tokhu Emong Festival
Naknyulem Festival
Hornbill Festival
6. पहला कॉमनवेल्थ खो-खो चैम्पियनशिप 9–14 मार्च 2026 तक भारत में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 से अधिक कॉमनवेल्थ देशों के भाग लेने की उम्मीद है—यह भारत के स्वदेशी खेल खो-खो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
7. केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने वर्चुअली भारत के पहले पूर्णत: इलेक्ट्रिक ग्रीन टग की स्टील-कटिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया, जो स्वच्छ और टिकाऊ बंदरगाहों की दिशा में देश की महत्वपूर्ण प्रगति है।
8. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने ग्रामीण जल प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु सुजलाम भारत ऐप लॉन्च किया।
➨ यह ऐप रियल-टाइम डेटा, जियो-रेफरेंसिंग और पारदर्शी निगरानी जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है, जिससे पेयजल प्रणालियों का कुशल प्रबंधन संभव होता है।
9. विश्व व्यापार संगठन (WTO) को मजबूत करने और न्यायसंगत अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने हेतु CUTS International ने एक नई पहल “Trade Not Just Aid: Winners and Losers in the WTO (TRaNJA)” शुरू की है।
10. भारत ने WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन की तैयारियाँ औपचारिक रूप से शुरू कर दी हैं, जिसका आयोजन 17–19 दिसंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय और WHO के सहयोग से किया जाएगा।
11. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पशु अधिकारों, मानवीय शिक्षा के समर्थन और वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए PETA इंडिया की पर्सन ऑफ द ईयर 2025 चुना गया है।
12. टाइम मैगज़ीन ने YouTube के भारतीय मूल के CEO नील मोहन को उनकी नवाचार-आधारित उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए “2025 CEO of the Year” घोषित किया है।
13. भारत का प्रिय प्रकाशोत्सव दीपावली को UNESCO की 2025 Representative List of the Intangible Cultural Heritage of Humanity में शामिल किया गया है, जिससे उसके सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व को वैश्विक पहचान मिली है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
#Hindi
1. केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक वरिष्ठ CRPF अधिकारी दिनेश खटक को प्रदान किया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके उत्कृष्ट समर्पण को मान्यता देता है।
2. भारत वीमेन, पीस एंड सिक्योरिटी (WPS) इंडेक्स 2025/26 में 131वें स्थान पर रहा, जबकि डेनमार्क शीर्ष पर और अफगानिस्तान सबसे नीचे रहा।
3. भारतीय भाषा उत्सव 2025 का आयोजन नई दिल्ली में महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध भाषाई विरासत का उत्सव मनाया गया।
➨ शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वर्ष का विषय था — “अनेकों भाषाएँ, एक भावना।”
4. सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 12 दिसंबर 2025 को महाराष्ट्र के लातूर स्थित उनके निवास पर 90 वर्ष की आयु में स्वल्प बीमारी के बाद निधन हो गया।
5. नागालैंड सरकार ने कोहिमा के Naga Solidarity Park में स्टेट-लेवल वाटरशेड महोत्सव 2025 तथा मिशन वाटरशेड पुनरुत्थान का शुभारंभ किया।
➨ इसका उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण, मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार तथा ग्रामीण समुदायों में बेहतर जल प्रबंधन को बढ़ावा देना है।
▪️नागालैंड:-
CM – नेफियू रियो
Shilloi Lake, Meluri
Kohima War Cemetery
Tokhu Emong Festival
Naknyulem Festival
Hornbill Festival
6. पहला कॉमनवेल्थ खो-खो चैम्पियनशिप 9–14 मार्च 2026 तक भारत में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 24 से अधिक कॉमनवेल्थ देशों के भाग लेने की उम्मीद है—यह भारत के स्वदेशी खेल खो-खो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
7. केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने वर्चुअली भारत के पहले पूर्णत: इलेक्ट्रिक ग्रीन टग की स्टील-कटिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया, जो स्वच्छ और टिकाऊ बंदरगाहों की दिशा में देश की महत्वपूर्ण प्रगति है।
8. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने ग्रामीण जल प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु सुजलाम भारत ऐप लॉन्च किया।
➨ यह ऐप रियल-टाइम डेटा, जियो-रेफरेंसिंग और पारदर्शी निगरानी जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है, जिससे पेयजल प्रणालियों का कुशल प्रबंधन संभव होता है।
9. विश्व व्यापार संगठन (WTO) को मजबूत करने और न्यायसंगत अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने हेतु CUTS International ने एक नई पहल “Trade Not Just Aid: Winners and Losers in the WTO (TRaNJA)” शुरू की है।
10. भारत ने WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन की तैयारियाँ औपचारिक रूप से शुरू कर दी हैं, जिसका आयोजन 17–19 दिसंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय और WHO के सहयोग से किया जाएगा।
11. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पशु अधिकारों, मानवीय शिक्षा के समर्थन और वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए PETA इंडिया की पर्सन ऑफ द ईयर 2025 चुना गया है।
12. टाइम मैगज़ीन ने YouTube के भारतीय मूल के CEO नील मोहन को उनकी नवाचार-आधारित उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए “2025 CEO of the Year” घोषित किया है।
13. भारत का प्रिय प्रकाशोत्सव दीपावली को UNESCO की 2025 Representative List of the Intangible Cultural Heritage of Humanity में शामिल किया गया है, जिससे उसके सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व को वैश्विक पहचान मिली है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 15 दिसंबर 2025
#Hindi
1. डाक विभाग और BSE ने म्यूचुअल फंड वितरण के लिए इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क का उपयोग करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य निवेशक जागरूकता बढ़ाना, अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना तथा ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश उत्पादों तक पहुँच का विस्तार करना है।
2. महाराष्ट्र सरकार ने Microsoft के साथ मिलकर MahaCrimeOS AI लॉन्च किया है, जो कानून प्रवर्तन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक अत्याधुनिक AI-संचालित अपराध विश्लेषण मंच है।
3. Arton Capital Passport Index के अनुसार, UAE अब विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रखता है, जबकि भारत 67वें स्थान पर है।
4. भारतीय नौसेना DSC-A20 को कोच्चि में कमीशन करने जा रही है, जो नई Diving Support Craft (DSC) श्रृंखला में पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित पोत है।
5. World Inequality Report 2026 के अनुसार, भारत में आय असमानता स्पष्ट है, जहाँ शीर्ष 10% आबादी देश की कुल आय का 58% हिस्सा रखती है।
6. लियोनेल मेस्सी की 70 फुट ऊँची लोहे की प्रतिमा—जो विश्व की सबसे बड़ी है—को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थापित किया गया है, जो एक प्रमुख वैश्विक खेल प्रतीक बन गई है।
▪️पश्चिम बंगाल:-
➠ मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
➠ राज्यपाल - सी. वी. आनंद बोस
➠ लोक नृत्य - लाठी, गम्भीरा, ढाली, जात्रा, बाउल, छऊ, संथाली नृत्य
➠ कालीघाट मंदिर
➨ बक्सा राष्ट्रीय उद्यान
➨ गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान
➨ जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नियोरा वैली राष्ट्रीय उद्यान
➨ सिंगालिला राष्ट्रीय उद्यान
➨ महानंदा वन्यजीव अभयारण्य
➨ चाप्रामारी वन्यजीव अभयारण्य
7. TIME Magazine ने “Architects of Artificial Intelligence” को Person of the Year 2025 चुना है, जो AI के वैश्विक प्रभाव को मान्यता देता है।
8. AIIMS दिल्ली ने भारत के पहले विशेष ब्रेन स्टेंट क्लिनिकल ट्रायल—GRASSROOT Trial—का नेतृत्व किया है, जो न्यूरो-इंटरवेंशनल अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
9. आंध्र प्रदेश ने ऊर्जा दक्षता और सतत विद्युत प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त किया है।
▪️आंध्र प्रदेश:-
➨ मुख्यमंत्री - चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल - एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
10. राजस्थान की सिलीसेढ़ झील और छत्तीसगढ़ की कोपरा जलाशय को क्रमशः भारत के 96वें और 95वें रामसर वेटलैंड के रूप में अधिसूचित किया गया है।
▪️छत्तीसगढ़:-
CM - विष्णु देव
Governor - रमन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व
अचानकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने के प्रस्ताव को ₹11,718.24 करोड़ के कुल वित्तीय आवंटन के साथ मंजूरी दी है।
➨ यह स्वीकृति अद्यतन राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय डेटा तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
12. सरकार ने MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है और गारंटीशुदा रोजगार अवधि को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है।
13. Google ने Project Suncatcher की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष में सौर-ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर विकसित करना है।
14. सरकार ने CoalSETU नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत कोयला लिंकेज के लिए एक नया नीलामी विंडो शुरू किया गया है, ताकि विविध औद्योगिक उपयोगों और निर्यात को समर्थन मिले तथा निष्पक्ष पहुँच और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित हो।
15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा संशोधन विधेयक को मंजूरी दी है, जिससे भारतीय बीमा कंपनियों में FDI सीमा 100% कर दी गई है।
➨ इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा बढ़ाना, नियमन को सुदृढ़ करना और “2047 तक सभी के लिए बीमा” के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
16. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा (शांति विधेयक) को स्वीकृति दी है, जिसके तहत परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और CLND अधिनियम, 2010 में संशोधन कर नागरिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति दी गई है।
#Hindi
1. डाक विभाग और BSE ने म्यूचुअल फंड वितरण के लिए इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क का उपयोग करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य निवेशक जागरूकता बढ़ाना, अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना तथा ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश उत्पादों तक पहुँच का विस्तार करना है।
2. महाराष्ट्र सरकार ने Microsoft के साथ मिलकर MahaCrimeOS AI लॉन्च किया है, जो कानून प्रवर्तन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक अत्याधुनिक AI-संचालित अपराध विश्लेषण मंच है।
3. Arton Capital Passport Index के अनुसार, UAE अब विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रखता है, जबकि भारत 67वें स्थान पर है।
4. भारतीय नौसेना DSC-A20 को कोच्चि में कमीशन करने जा रही है, जो नई Diving Support Craft (DSC) श्रृंखला में पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित पोत है।
5. World Inequality Report 2026 के अनुसार, भारत में आय असमानता स्पष्ट है, जहाँ शीर्ष 10% आबादी देश की कुल आय का 58% हिस्सा रखती है।
6. लियोनेल मेस्सी की 70 फुट ऊँची लोहे की प्रतिमा—जो विश्व की सबसे बड़ी है—को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थापित किया गया है, जो एक प्रमुख वैश्विक खेल प्रतीक बन गई है।
▪️पश्चिम बंगाल:-
➠ मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी
➠ राज्यपाल - सी. वी. आनंद बोस
➠ लोक नृत्य - लाठी, गम्भीरा, ढाली, जात्रा, बाउल, छऊ, संथाली नृत्य
➠ कालीघाट मंदिर
➨ बक्सा राष्ट्रीय उद्यान
➨ गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान
➨ जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नियोरा वैली राष्ट्रीय उद्यान
➨ सिंगालिला राष्ट्रीय उद्यान
➨ महानंदा वन्यजीव अभयारण्य
➨ चाप्रामारी वन्यजीव अभयारण्य
7. TIME Magazine ने “Architects of Artificial Intelligence” को Person of the Year 2025 चुना है, जो AI के वैश्विक प्रभाव को मान्यता देता है।
8. AIIMS दिल्ली ने भारत के पहले विशेष ब्रेन स्टेंट क्लिनिकल ट्रायल—GRASSROOT Trial—का नेतृत्व किया है, जो न्यूरो-इंटरवेंशनल अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
9. आंध्र प्रदेश ने ऊर्जा दक्षता और सतत विद्युत प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त किया है।
▪️आंध्र प्रदेश:-
➨ मुख्यमंत्री - चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल - एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
10. राजस्थान की सिलीसेढ़ झील और छत्तीसगढ़ की कोपरा जलाशय को क्रमशः भारत के 96वें और 95वें रामसर वेटलैंड के रूप में अधिसूचित किया गया है।
▪️छत्तीसगढ़:-
CM - विष्णु देव
Governor - रमन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व
अचानकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने के प्रस्ताव को ₹11,718.24 करोड़ के कुल वित्तीय आवंटन के साथ मंजूरी दी है।
➨ यह स्वीकृति अद्यतन राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय डेटा तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
12. सरकार ने MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है और गारंटीशुदा रोजगार अवधि को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है।
13. Google ने Project Suncatcher की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष में सौर-ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर विकसित करना है।
14. सरकार ने CoalSETU नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत कोयला लिंकेज के लिए एक नया नीलामी विंडो शुरू किया गया है, ताकि विविध औद्योगिक उपयोगों और निर्यात को समर्थन मिले तथा निष्पक्ष पहुँच और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित हो।
15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा संशोधन विधेयक को मंजूरी दी है, जिससे भारतीय बीमा कंपनियों में FDI सीमा 100% कर दी गई है।
➨ इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा बढ़ाना, नियमन को सुदृढ़ करना और “2047 तक सभी के लिए बीमा” के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
16. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा (शांति विधेयक) को स्वीकृति दी है, जिसके तहत परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और CLND अधिनियम, 2010 में संशोधन कर नागरिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति दी गई है।
❤1
17. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह PCA न्यू इंटरनेशनल स्टेडियम में महिला विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर और दो बार के विश्व कप विजेता युवराज सिंह के नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन किया।
▪️पंजाब:
➨ मुख्यमंत्री: भगवंत मान
➨ प्रमुख त्यौहार: बैसाखी, लोहड़ी, होला मोहल्ला, बसंत पंचमी
➨ प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल: बठिंडा झील, हरिके वेटलैंड (रामसर साइट), कंजली वेटलैंड, रोपड़ वेटलैंड
➨ प्रमुख सांस्कृतिक/विरासत स्थल: स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, विरासत-ए-खालसा (आनंदपुर साहिब)
➨ महत्वपूर्ण पार्क/अभयारण्य: हरिके वन्यजीव अभयारण्य, बीर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य, अबोहर वन्यजीव अभयारण्य
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
▪️पंजाब:
➨ मुख्यमंत्री: भगवंत मान
➨ प्रमुख त्यौहार: बैसाखी, लोहड़ी, होला मोहल्ला, बसंत पंचमी
➨ प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल: बठिंडा झील, हरिके वेटलैंड (रामसर साइट), कंजली वेटलैंड, रोपड़ वेटलैंड
➨ प्रमुख सांस्कृतिक/विरासत स्थल: स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, विरासत-ए-खालसा (आनंदपुर साहिब)
➨ महत्वपूर्ण पार्क/अभयारण्य: हरिके वन्यजीव अभयारण्य, बीर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य, अबोहर वन्यजीव अभयारण्य
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 IMPORTANT CURRENT AFFAIRS FOR ALL UPCOMING EXAMS
#Hindi
1. भारत को 2026 से 2028 तक तीन साल की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के लिए निर्विरोध रूप से चुना गया है, जो परिषद में उसका सातवाँ कार्यकाल है। 2006 में इस निकाय की स्थापना के बाद से, भारत लगातार सदस्य रहा है, सिवाय 2011, 2018 और 2025 में अनिवार्य अंतराल के।
▪️UNHRC:
➨ स्थापना – 2006
➨ मुख्यालय – जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड
2. भारत की पहली राष्ट्रीय डीएनए आधारित हाथी जनगणना ने पिछले आठ वर्षों में जंगली हाथी की आबादी में 25% की गिरावट दिखाई, जो आवास हानि, वनों की कटाई और मानव-हाथी संघर्ष के बढ़ते जोखिम को दर्शाता है।
3. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में सिंगापुर ने विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बरकरार रखा, जो 195 देशों तक वीज़ा-फ्री पहुंच प्रदान करता है। भारत 85वें स्थान पर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया और जापान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
▪️इंडेक्स द्वारा: Henley & Partners
4. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ‘विश्वास योजना’ का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के भविष्य निधि अधिनियम (Employees’ Provident Funds and Miscellaneous Provisions Act) के तहत दंडात्मक शुल्क को सुव्यवस्थित करके मुकदमेबाजी को कम करना है।
5. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नैडु ने अलायंस एयर की “फेयर से फुरसत” पहल का शुभारंभ किया, जिसके तहत निश्चित मूल्य वाले टिकट पेश किए गए ताकि हवाई यात्रा अधिक किफायती और पूर्वानुमेय हो। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक परीक्षण चरण में चलेगी।
▪️अलायंस एयर:
➨ स्थापना – 1996
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में ‘रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट II: शेपिंग ए फ्यूचर रेडी फोर्स’ पुस्तक का अनावरण किया, जिसे मुख्य रक्षा स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने लिखा है। यह पुस्तक साइबर, अंतरिक्ष और संज्ञानात्मक युद्ध की भूमिका पर केंद्रित है।
7. टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) को फॉर्च्यून लीडरशिप अवार्ड्स 2025, नई दिल्ली में HR एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मचारियों के विकास, डिजिटल परिवर्तन और समावेशिता में प्रयासों की पहचान करता है।
▪️TCIL:
➨ स्थापना – 1978
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
➨ CMD – जितेंद्र कुमार
8. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नया राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) हब बनाने की घोषणा की, जो देश में सातवां हब होगा और आतंकवाद विरोधी प्रतिक्रिया और संचालन तत्परता को बढ़ावा देगा।
▪️उत्तर प्रदेश :-
➨ चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ दुधवा नेशनल पार्क
➨ नेशनल चंबल सैंक्चुअरी
➨ गोविंद वल्लभ पंत सागर झील
➨ काशी विश्वनाथ मंदिर
➨ किशनपुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ कछुआ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ बखिरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ हास्तिनापुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
▪️NSG:
➨ स्थापना – 1984
➨ मुख्यालय – मनसर, हरियाणा
9. भारत के रजिस्टार जनरल ने ‘सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम 2023 पर आधारित भारत की जीवन सांख्यिकी’ रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें वर्ष 2023 में 2.52 करोड़ जन्म और 86.6 लाख मौतें दर्ज की गईं।
➨ अरुणाचल प्रदेश का बाल लिंग अनुपात सबसे अधिक (1085) और झारखंड का सबसे कम (899) रहा।
10. इज़राइल और हमास ने शारम अल-शेख में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दो वर्ष के संघर्ष का अंत हुआ।
➨ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की गई, और यह समझौता — “ट्रंप डिक्लेरेशन फॉर एंड्योरिंग पीस एंड प्रॉस्पेरिटी” — अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की के नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
▪️स्थान – शारम अल-शेख, मिस्र
11. पहले कानूनी रूप से बाध्यकारी GEI लक्ष्य नियम, 2025, चार उच्च-उत्सर्जन वाले क्षेत्रों—एल्यूमिनियम, सीमेंट, पल्प और पेपर, तथा क्लोर-एल्कली—पर केंद्रित हैं।
➨ ये नियम भारत के कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (CCTS), 2023 के तहत घरेलू कार्बन बाजार के संचालन में सहायक होंगे।
12. लेफ्टिनेंट जनरल पुनीत आहुजा, SM, VSM, ने वेस्टर्न कमांड मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला, लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा, SM से।
➨ मुख्यालय में औपचारिक हैंडओवर समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जिम्मेदारियों का सुचारू और गरिमापूर्ण हस्तांतरण हुआ।
13. भारतीय नौसेना ने अपनी छठी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW SWC), BY 528 (मगदाला), को कोच्चि के कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में लॉन्च किया, जो देश की शिपबिल्डिंग में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
#Hindi
1. भारत को 2026 से 2028 तक तीन साल की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के लिए निर्विरोध रूप से चुना गया है, जो परिषद में उसका सातवाँ कार्यकाल है। 2006 में इस निकाय की स्थापना के बाद से, भारत लगातार सदस्य रहा है, सिवाय 2011, 2018 और 2025 में अनिवार्य अंतराल के।
▪️UNHRC:
➨ स्थापना – 2006
➨ मुख्यालय – जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड
2. भारत की पहली राष्ट्रीय डीएनए आधारित हाथी जनगणना ने पिछले आठ वर्षों में जंगली हाथी की आबादी में 25% की गिरावट दिखाई, जो आवास हानि, वनों की कटाई और मानव-हाथी संघर्ष के बढ़ते जोखिम को दर्शाता है।
3. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में सिंगापुर ने विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बरकरार रखा, जो 195 देशों तक वीज़ा-फ्री पहुंच प्रदान करता है। भारत 85वें स्थान पर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया और जापान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
▪️इंडेक्स द्वारा: Henley & Partners
4. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ‘विश्वास योजना’ का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के भविष्य निधि अधिनियम (Employees’ Provident Funds and Miscellaneous Provisions Act) के तहत दंडात्मक शुल्क को सुव्यवस्थित करके मुकदमेबाजी को कम करना है।
5. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नैडु ने अलायंस एयर की “फेयर से फुरसत” पहल का शुभारंभ किया, जिसके तहत निश्चित मूल्य वाले टिकट पेश किए गए ताकि हवाई यात्रा अधिक किफायती और पूर्वानुमेय हो। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक परीक्षण चरण में चलेगी।
▪️अलायंस एयर:
➨ स्थापना – 1996
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में ‘रेडी, रिलेवेंट एंड रिसर्जेंट II: शेपिंग ए फ्यूचर रेडी फोर्स’ पुस्तक का अनावरण किया, जिसे मुख्य रक्षा स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने लिखा है। यह पुस्तक साइबर, अंतरिक्ष और संज्ञानात्मक युद्ध की भूमिका पर केंद्रित है।
7. टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) को फॉर्च्यून लीडरशिप अवार्ड्स 2025, नई दिल्ली में HR एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मचारियों के विकास, डिजिटल परिवर्तन और समावेशिता में प्रयासों की पहचान करता है।
▪️TCIL:
➨ स्थापना – 1978
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
➨ CMD – जितेंद्र कुमार
8. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नया राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) हब बनाने की घोषणा की, जो देश में सातवां हब होगा और आतंकवाद विरोधी प्रतिक्रिया और संचालन तत्परता को बढ़ावा देगा।
▪️उत्तर प्रदेश :-
➨ चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ दुधवा नेशनल पार्क
➨ नेशनल चंबल सैंक्चुअरी
➨ गोविंद वल्लभ पंत सागर झील
➨ काशी विश्वनाथ मंदिर
➨ किशनपुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ कछुआ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ बखिरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
➨ हास्तिनापुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
▪️NSG:
➨ स्थापना – 1984
➨ मुख्यालय – मनसर, हरियाणा
9. भारत के रजिस्टार जनरल ने ‘सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम 2023 पर आधारित भारत की जीवन सांख्यिकी’ रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें वर्ष 2023 में 2.52 करोड़ जन्म और 86.6 लाख मौतें दर्ज की गईं।
➨ अरुणाचल प्रदेश का बाल लिंग अनुपात सबसे अधिक (1085) और झारखंड का सबसे कम (899) रहा।
10. इज़राइल और हमास ने शारम अल-शेख में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दो वर्ष के संघर्ष का अंत हुआ।
➨ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की गई, और यह समझौता — “ट्रंप डिक्लेरेशन फॉर एंड्योरिंग पीस एंड प्रॉस्पेरिटी” — अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की के नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
▪️स्थान – शारम अल-शेख, मिस्र
11. पहले कानूनी रूप से बाध्यकारी GEI लक्ष्य नियम, 2025, चार उच्च-उत्सर्जन वाले क्षेत्रों—एल्यूमिनियम, सीमेंट, पल्प और पेपर, तथा क्लोर-एल्कली—पर केंद्रित हैं।
➨ ये नियम भारत के कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (CCTS), 2023 के तहत घरेलू कार्बन बाजार के संचालन में सहायक होंगे।
12. लेफ्टिनेंट जनरल पुनीत आहुजा, SM, VSM, ने वेस्टर्न कमांड मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाला, लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा, SM से।
➨ मुख्यालय में औपचारिक हैंडओवर समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जिम्मेदारियों का सुचारू और गरिमापूर्ण हस्तांतरण हुआ।
13. भारतीय नौसेना ने अपनी छठी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW SWC), BY 528 (मगदाला), को कोच्चि के कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में लॉन्च किया, जो देश की शिपबिल्डिंग में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
14. उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट 2025 देहरादून में आयोजित हुई, जो भारत–एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की पूर्व संध्या और भारत की तकनीकी नेतृत्व की भूमिका को रेखांकित करती है।
▪️उत्तराखंड CM :- पुष्कर सिंह धामी
▪️राज्यपाल :- गुरमित सिंह
➠आसन संरक्षण रिजर्व
➠देश का पहला मॉस गार्डन
➠देश का पहला पॉलीनेटर पार्क
➠इंटीग्रेटेड मॉडल एग्रीकल्चर विलेज स्कीम
➠राजाजी टाइगर रिजर्व 🐅
➠जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
▪️उत्तराखंड CM :- पुष्कर सिंह धामी
▪️राज्यपाल :- गुरमित सिंह
➠आसन संरक्षण रिजर्व
➠देश का पहला मॉस गार्डन
➠देश का पहला पॉलीनेटर पार्क
➠इंटीग्रेटेड मॉडल एग्रीकल्चर विलेज स्कीम
➠राजाजी टाइगर रिजर्व 🐅
➠जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 17 दिसंबर 2025
#Hindi
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित किया गया है, जिससे वे यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के पहले राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख बन गए हैं।
➨ यह उनका 28वाँ सर्वोच्च विदेशी सम्मान है और यह भारत–इथियोपिया संबंधों की बढ़ती मजबूती को दर्शाता है।
2. भारत का पहला इनक्यूबेटर-लिंक्ड डीप-टेक वेंचर कैपिटल फंड Y-Point Venture Capital Fund को IIT बॉम्बे के Society for Innovation and Entrepreneurship (SINE) द्वारा ₹250 करोड़ की पूंजी के साथ लॉन्च किया गया है।
3. भारत और ब्रुनेई ने नई दिल्ली में रक्षा सहयोग पर पहली संयुक्त कार्य समूह (JWG) बैठक आयोजित की, जिसका उद्देश्य सैन्य आदान-प्रदान, समुद्री सुरक्षा सहयोग और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) में सहयोग को मजबूत करना है।
4. IPL नीलामी 2026 में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा IPL इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
➨ दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹14.20 करोड़ में खरीदा, जो IPL में घरेलू प्रतिभा पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
5. SEBI ने Past Risk and Return Verification Agency (PaRRVA) लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य विनियमित बाजार मध्यस्थों द्वारा किए गए पूर्व प्रदर्शन दावों का सत्यापन करना और भ्रामक वित्तीय प्रचार पर रोक लगाना है।
6. महाराष्ट्र के वरिष्ठ श्रमिक नेता डॉ. बाबा आधार का निधन हो गया।
➨ वे श्रमिक अधिकारों और सामाजिक न्याय आंदोलनों में अपने आजीवन योगदान के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे।
7. वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोटी को दिसंबर 2025 में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया, जो संस्था के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
8. जर्मनी ने चेन्नई में आयोजित FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 का खिताब जीता, फाइनल में स्पेन को हराया, जबकि भारत ने कांस्य पदक हासिल किया।
9. तमिलनाडु ने चार उच्च-जोखिम जिलों में भारत का पहला निःशुल्क HPV टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य 9–14 वर्ष की लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम करना है।
▪️तमिलनाडु:
➨ राज्यपाल – आर. एन. रवि
➨ मुख्यमंत्री – एम. के. स्टालिन
➨ प्रसिद्ध मंदिर – मीनाक्षी मंदिर, बृहदेश्वर मंदिर
➨ वन्यजीव अभयारण्य – मुदुमलाई, गल्फ ऑफ मन्नार, कलक्कड़–मुंडनथुरई टाइगर रिज़र्व
10. ISRO ने मार्च 2026 तक सात अंतरिक्ष मिशनों की योजना बनाई है, जिनमें पहला मानवरहित गगनयान मिशन भी शामिल है।
➨ इस मिशन में मानव-रेटेड LVM3 रॉकेट के माध्यम से ह्यूमनॉइड रोबोट ‘व्योममित्र’ को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
▪️ISRO:-
➨ स्थापना – 15 अगस्त 1969
➨ मुख्यालय – बेंगलुरु, कर्नाटक
➨ अध्यक्ष – वी. नारायणन
11. उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने सम्राट पेरुंबिदुगु मुथरैयार द्वितीय (सुवरन मारन) के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जिसमें तमिल संस्कृति और विरासत में उनके योगदान को दर्शाया गया है।
12. भारत ने चेन्नई में आयोजित SDAT स्क्वैश विश्व कप में शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग को 3–0 से हराकर अपना पहला खिताब जीता।
13. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मध्य प्रदेश में NH-45 पर भारत का पहला वन्यजीव-सुरक्षित राजमार्ग लॉन्च किया है।
➨ इसमें टेबल-टॉप रेड रोड मार्किंग, वन्यजीव अंडरपास और इको-सेंसिटिव डिज़ाइन शामिल हैं, जिससे पशु–वाहन टक्करों को कम किया जा सके और सतत अवसंरचना विकास को बढ़ावा मिले।
14. UNESCO ने कई संकटग्रस्त पारंपरिक कला एवं शिल्प को तात्कालिक संरक्षण की आवश्यकता वाली अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की सूची में शामिल किया है।
➨ इसका उद्देश्य विलुप्ति के खतरे में पड़ी सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा करना और वैश्विक सांस्कृतिक विविधता को उजागर करना है।
15. मध्य प्रदेश के गुना जिले स्थित मियाना रेलवे स्टेशन को LED लाइटिंग, BLDC पंखों और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के माध्यम से 9,687 यूनिट बिजली की बचत करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
▪️मध्य प्रदेश:-
गांधी सागर बांध
बर्गी बांध
बाणसागर बांध
नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य
ओंकारेश्वर बांध
माडिखेड़ा बांध
इंदिरा सागर बांध
पचमढ़ी बायोस्फियर रिज़र्व
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
#Hindi
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित किया गया है, जिससे वे यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के पहले राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख बन गए हैं।
➨ यह उनका 28वाँ सर्वोच्च विदेशी सम्मान है और यह भारत–इथियोपिया संबंधों की बढ़ती मजबूती को दर्शाता है।
2. भारत का पहला इनक्यूबेटर-लिंक्ड डीप-टेक वेंचर कैपिटल फंड Y-Point Venture Capital Fund को IIT बॉम्बे के Society for Innovation and Entrepreneurship (SINE) द्वारा ₹250 करोड़ की पूंजी के साथ लॉन्च किया गया है।
3. भारत और ब्रुनेई ने नई दिल्ली में रक्षा सहयोग पर पहली संयुक्त कार्य समूह (JWG) बैठक आयोजित की, जिसका उद्देश्य सैन्य आदान-प्रदान, समुद्री सुरक्षा सहयोग और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) में सहयोग को मजबूत करना है।
4. IPL नीलामी 2026 में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा IPL इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
➨ दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹14.20 करोड़ में खरीदा, जो IPL में घरेलू प्रतिभा पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
5. SEBI ने Past Risk and Return Verification Agency (PaRRVA) लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य विनियमित बाजार मध्यस्थों द्वारा किए गए पूर्व प्रदर्शन दावों का सत्यापन करना और भ्रामक वित्तीय प्रचार पर रोक लगाना है।
6. महाराष्ट्र के वरिष्ठ श्रमिक नेता डॉ. बाबा आधार का निधन हो गया।
➨ वे श्रमिक अधिकारों और सामाजिक न्याय आंदोलनों में अपने आजीवन योगदान के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे।
7. वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोटी को दिसंबर 2025 में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया, जो संस्था के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
8. जर्मनी ने चेन्नई में आयोजित FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 का खिताब जीता, फाइनल में स्पेन को हराया, जबकि भारत ने कांस्य पदक हासिल किया।
9. तमिलनाडु ने चार उच्च-जोखिम जिलों में भारत का पहला निःशुल्क HPV टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य 9–14 वर्ष की लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम करना है।
▪️तमिलनाडु:
➨ राज्यपाल – आर. एन. रवि
➨ मुख्यमंत्री – एम. के. स्टालिन
➨ प्रसिद्ध मंदिर – मीनाक्षी मंदिर, बृहदेश्वर मंदिर
➨ वन्यजीव अभयारण्य – मुदुमलाई, गल्फ ऑफ मन्नार, कलक्कड़–मुंडनथुरई टाइगर रिज़र्व
10. ISRO ने मार्च 2026 तक सात अंतरिक्ष मिशनों की योजना बनाई है, जिनमें पहला मानवरहित गगनयान मिशन भी शामिल है।
➨ इस मिशन में मानव-रेटेड LVM3 रॉकेट के माध्यम से ह्यूमनॉइड रोबोट ‘व्योममित्र’ को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
▪️ISRO:-
➨ स्थापना – 15 अगस्त 1969
➨ मुख्यालय – बेंगलुरु, कर्नाटक
➨ अध्यक्ष – वी. नारायणन
11. उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने सम्राट पेरुंबिदुगु मुथरैयार द्वितीय (सुवरन मारन) के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जिसमें तमिल संस्कृति और विरासत में उनके योगदान को दर्शाया गया है।
12. भारत ने चेन्नई में आयोजित SDAT स्क्वैश विश्व कप में शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग को 3–0 से हराकर अपना पहला खिताब जीता।
13. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मध्य प्रदेश में NH-45 पर भारत का पहला वन्यजीव-सुरक्षित राजमार्ग लॉन्च किया है।
➨ इसमें टेबल-टॉप रेड रोड मार्किंग, वन्यजीव अंडरपास और इको-सेंसिटिव डिज़ाइन शामिल हैं, जिससे पशु–वाहन टक्करों को कम किया जा सके और सतत अवसंरचना विकास को बढ़ावा मिले।
14. UNESCO ने कई संकटग्रस्त पारंपरिक कला एवं शिल्प को तात्कालिक संरक्षण की आवश्यकता वाली अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की सूची में शामिल किया है।
➨ इसका उद्देश्य विलुप्ति के खतरे में पड़ी सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा करना और वैश्विक सांस्कृतिक विविधता को उजागर करना है।
15. मध्य प्रदेश के गुना जिले स्थित मियाना रेलवे स्टेशन को LED लाइटिंग, BLDC पंखों और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के माध्यम से 9,687 यूनिट बिजली की बचत करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
▪️मध्य प्रदेश:-
गांधी सागर बांध
बर्गी बांध
बाणसागर बांध
नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य
ओंकारेश्वर बांध
माडिखेड़ा बांध
इंदिरा सागर बांध
पचमढ़ी बायोस्फियर रिज़र्व
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 IMPORTANT CURRENT AFFAIRS FOR ALL UPCOMING EXAMS
#Hindi
1. भारतीय विज्ञान के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, देश ने अपनी पहली पूर्ण स्वदेशी एंटीबायोटिक ‘नाफिथ्रोमाइसिन’ विकसित की है और हीमोफीलिया के लिए जीन थेरेपी में एक महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
➨ इन उपलब्धियों की घोषणा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की, जो भारत की बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल नवाचार और नैदानिक अनुसंधान में बढ़ती क्षमता को दर्शाती हैं।
2. सोनाली घोष केंटन आर. मिलर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं।
➨ वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व की निदेशक हैं।
➨ यह पुरस्कार राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन में नवाचार को मान्यता देता है और इसे आईयूसीएन की वर्ल्ड कमीशन ऑन प्रोटेक्टेड एरियाज (WCPA) द्वारा प्रदान किया जाता है।
▪️केंटन आर. मिलर पुरस्कार:
➨ स्थापना – 2006
➨ प्रदान किया जाता है – हर दो वर्ष में
➨ आयोजक – IUCN-WCPA
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में पीटीसी इंडस्ट्रीज के स्ट्रैटेजिक मटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स में टाइटेनियम और सुपरएलॉय मटेरियल्स प्लांट का उद्घाटन किया।
➨ यह पहल भारत की रणनीतिक सामग्रियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
▪️उत्तर प्रदेश:
➨ चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
➨ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
➨ राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
➨ गोविंद बल्लभ पंत सागर झील
➨ काशी विश्वनाथ मंदिर
➨ किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨ कछुआ वन्यजीव अभयारण्य
➨ बखिरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य
4. रावु बालासरस्वती देवी, जो तेलुगु सिनेमा की पहली पार्श्वगायिका थीं, का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
➨ उन्होंने 1943 की फिल्म ‘भाग्यलक्ष्मी’ से पार्श्वगायन की शुरुआत की।
➨ उन्होंने ‘भक्त कुचेला’ (1936) और ‘बालयोगिनी’ (1937) जैसी तमिल क्लासिक फिल्मों में भी अभिनय किया था।
5. पुलिस स्मरण दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन 10 भारतीय पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है, जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए थे।
6. विश्व खाद्य दिवस 2025 को 16 अक्टूबर को “हैंड इन हैंड फॉर बेटर फूड एंड अ बेटर फ्यूचर” थीम के तहत मनाया गया।
➨ यह दिन हर वर्ष खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा मनाया जाता है ताकि वैश्विक खाद्य सुरक्षा, सतत कृषि और स्वस्थ आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
▪️एफएओ:
➨ स्थापना – 1945
➨ मुख्यालय – रोम, इटली
➨ महानिदेशक – क्यू डोंगय
7. भारतीय पैरा एथलीट जोबी मैथ्यू ने काहिरा, मिस्र में आयोजित 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में 65 किग्रा लीजेंड (मास्टर्स) श्रेणी में 300 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
➨ यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक है; इससे पहले उन्होंने दुबई 2023 में भी कांस्य पदक जीता था।
8. मणिपुर ने राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी के तहत आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल को 1–0 से हराकर खिताब जीता।
➨ यह मैच रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में खेला गया।
➨ यह मणिपुर का 23वां खिताब है, जो किसी भी राज्य का सबसे अधिक है।
▪️मणिपुर:
➨ लाई हराओबा, संगाई महोत्सव
➨ याओशांग, पोराग उत्सव
➨ थांगशी झरना, खोउपुम झरना
➨ बराक झरना, खोंगहामपत ऑर्किडेरियम
➨ लोकटक झील, कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
9. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वें अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE 2025) का उद्घाटन किया।
➨ यह एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी है, जिसमें 15 देशों की 450 कंपनियों ने भाग लिया।
➨ भारत ने अपनी नवीनतम ट्रेनों — वंदे भारत, नामो भारत, और अमृत भारत एक्सप्रेस — को प्रदर्शित किया।
▪️भारतीय रेल:
➨ स्थापना – 1853
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
➨ अध्यक्ष – सतीश कुमार
10. अहमदाबाद (गुजरात) को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए अनुशंसित किया गया है, जो राष्ट्रमंडल खेल आंदोलन के 100 वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगा।
➨ यह प्रस्ताव भारत सरकार, गुजरात सरकार और राष्ट्रमंडल खेल संघ भारत द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
▪️राष्ट्रमंडल खेल:
➨ प्रथम आयोजन – 1930 (हैमिल्टन, कनाडा)
➨ अगला आयोजन – 2026 (ऑस्ट्रेलिया)
▪️गुजरात:
➨ मुख्यमंत्री – भूपेंद्र पटेल
➨ राज्यपाल – आचार्य देवव्रत
➨ नागेश्वर मंदिर, सोमनाथ मंदिर
➨ कच्छ की खाड़ी मरीन अभयारण्य
➨ नलसरोवर पक्षी अभयारण्य
➨ ककरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➨ नारायण सरोवर वन्यजीव अभयारण्य
➨ सरदार सरोवर जलविद्युत परियोजना
➨ पोरबंदर झील वन्यजीव अभयारण्य
#Hindi
1. भारतीय विज्ञान के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, देश ने अपनी पहली पूर्ण स्वदेशी एंटीबायोटिक ‘नाफिथ्रोमाइसिन’ विकसित की है और हीमोफीलिया के लिए जीन थेरेपी में एक महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
➨ इन उपलब्धियों की घोषणा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की, जो भारत की बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल नवाचार और नैदानिक अनुसंधान में बढ़ती क्षमता को दर्शाती हैं।
2. सोनाली घोष केंटन आर. मिलर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं।
➨ वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व की निदेशक हैं।
➨ यह पुरस्कार राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन में नवाचार को मान्यता देता है और इसे आईयूसीएन की वर्ल्ड कमीशन ऑन प्रोटेक्टेड एरियाज (WCPA) द्वारा प्रदान किया जाता है।
▪️केंटन आर. मिलर पुरस्कार:
➨ स्थापना – 2006
➨ प्रदान किया जाता है – हर दो वर्ष में
➨ आयोजक – IUCN-WCPA
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में पीटीसी इंडस्ट्रीज के स्ट्रैटेजिक मटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स में टाइटेनियम और सुपरएलॉय मटेरियल्स प्लांट का उद्घाटन किया।
➨ यह पहल भारत की रणनीतिक सामग्रियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
▪️उत्तर प्रदेश:
➨ चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
➨ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
➨ राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
➨ गोविंद बल्लभ पंत सागर झील
➨ काशी विश्वनाथ मंदिर
➨ किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨ कछुआ वन्यजीव अभयारण्य
➨ बखिरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य
4. रावु बालासरस्वती देवी, जो तेलुगु सिनेमा की पहली पार्श्वगायिका थीं, का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
➨ उन्होंने 1943 की फिल्म ‘भाग्यलक्ष्मी’ से पार्श्वगायन की शुरुआत की।
➨ उन्होंने ‘भक्त कुचेला’ (1936) और ‘बालयोगिनी’ (1937) जैसी तमिल क्लासिक फिल्मों में भी अभिनय किया था।
5. पुलिस स्मरण दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन 10 भारतीय पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है, जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए थे।
6. विश्व खाद्य दिवस 2025 को 16 अक्टूबर को “हैंड इन हैंड फॉर बेटर फूड एंड अ बेटर फ्यूचर” थीम के तहत मनाया गया।
➨ यह दिन हर वर्ष खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा मनाया जाता है ताकि वैश्विक खाद्य सुरक्षा, सतत कृषि और स्वस्थ आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
▪️एफएओ:
➨ स्थापना – 1945
➨ मुख्यालय – रोम, इटली
➨ महानिदेशक – क्यू डोंगय
7. भारतीय पैरा एथलीट जोबी मैथ्यू ने काहिरा, मिस्र में आयोजित 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में 65 किग्रा लीजेंड (मास्टर्स) श्रेणी में 300 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
➨ यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक है; इससे पहले उन्होंने दुबई 2023 में भी कांस्य पदक जीता था।
8. मणिपुर ने राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी के तहत आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल को 1–0 से हराकर खिताब जीता।
➨ यह मैच रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में खेला गया।
➨ यह मणिपुर का 23वां खिताब है, जो किसी भी राज्य का सबसे अधिक है।
▪️मणिपुर:
➨ लाई हराओबा, संगाई महोत्सव
➨ याओशांग, पोराग उत्सव
➨ थांगशी झरना, खोउपुम झरना
➨ बराक झरना, खोंगहामपत ऑर्किडेरियम
➨ लोकटक झील, कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
9. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वें अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE 2025) का उद्घाटन किया।
➨ यह एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी है, जिसमें 15 देशों की 450 कंपनियों ने भाग लिया।
➨ भारत ने अपनी नवीनतम ट्रेनों — वंदे भारत, नामो भारत, और अमृत भारत एक्सप्रेस — को प्रदर्शित किया।
▪️भारतीय रेल:
➨ स्थापना – 1853
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
➨ अध्यक्ष – सतीश कुमार
10. अहमदाबाद (गुजरात) को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए अनुशंसित किया गया है, जो राष्ट्रमंडल खेल आंदोलन के 100 वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगा।
➨ यह प्रस्ताव भारत सरकार, गुजरात सरकार और राष्ट्रमंडल खेल संघ भारत द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
▪️राष्ट्रमंडल खेल:
➨ प्रथम आयोजन – 1930 (हैमिल्टन, कनाडा)
➨ अगला आयोजन – 2026 (ऑस्ट्रेलिया)
▪️गुजरात:
➨ मुख्यमंत्री – भूपेंद्र पटेल
➨ राज्यपाल – आचार्य देवव्रत
➨ नागेश्वर मंदिर, सोमनाथ मंदिर
➨ कच्छ की खाड़ी मरीन अभयारण्य
➨ नलसरोवर पक्षी अभयारण्य
➨ ककरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➨ नारायण सरोवर वन्यजीव अभयारण्य
➨ सरदार सरोवर जलविद्युत परियोजना
➨ पोरबंदर झील वन्यजीव अभयारण्य
11. वरिष्ठ अभिनेता पंकज धीर, जिन्हें ‘महाभारत’ (1988) में कर्ण की भूमिका के लिए जाना जाता है, का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
➨ उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘सड़क’, ‘बादशाह’, और ‘सोल्जर’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया।
12. अभिनेता-निर्देशक गोवर्धन असरानी, जिन्हें ‘असरानी’ के नाम से जाना जाता है, का मुंबई में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
13. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘प्रत्यर्पण ऑफ फ्यूजिटिव्स: चैलेंजेज एंड स्ट्रेटेजीज़’ पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
➨ यह सम्मेलन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना था ताकि फरार अपराधियों का पता लगाया जा सके और प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जा सके।
➨ यह प्रक्रिया भारतीय प्रत्यर्पण अधिनियम, 1962 के तहत संचालित होती है, जिसमें धारा 3(4) उन देशों पर लागू होती है जिनके साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
14. नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (WEP) ने डीपी वर्ल्ड के सहयोग से ‘वी राइज़’ पहल शुरू की, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना और समावेशी व सतत व्यवसायों को बढ़ावा देना है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘सड़क’, ‘बादशाह’, और ‘सोल्जर’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया।
12. अभिनेता-निर्देशक गोवर्धन असरानी, जिन्हें ‘असरानी’ के नाम से जाना जाता है, का मुंबई में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
13. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘प्रत्यर्पण ऑफ फ्यूजिटिव्स: चैलेंजेज एंड स्ट्रेटेजीज़’ पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
➨ यह सम्मेलन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना था ताकि फरार अपराधियों का पता लगाया जा सके और प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जा सके।
➨ यह प्रक्रिया भारतीय प्रत्यर्पण अधिनियम, 1962 के तहत संचालित होती है, जिसमें धारा 3(4) उन देशों पर लागू होती है जिनके साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
14. नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (WEP) ने डीपी वर्ल्ड के सहयोग से ‘वी राइज़’ पहल शुरू की, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना और समावेशी व सतत व्यवसायों को बढ़ावा देना है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 21 दिसंबर 2025
#Hindi
1. SEBI ने Past Risk and Return Verification Agency (PaRRVA) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य विनियमित बाजार मध्यस्थों द्वारा किए गए ऐतिहासिक प्रदर्शन दावों का सत्यापन करना और भ्रामक वित्तीय विज्ञापनों को रोकना है।
2. हरियाणा विधानसभा ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को चिह्नित करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है।
➨ यह निर्णय गुरु जी के सर्वोच्च बलिदान तथा सत्य, न्याय और मानव गरिमा के प्रति उनके आजीवन समर्पण के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
▪️हरियाणा:-
➨ गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➨ सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य
➨ सलीम अली पक्षी अभयारण्य
➨ कोल्लेरू पक्षी अभयारण्य
➨ बड़खल झील
➨ कारोह शिखर
➨ फाग नृत्य, सांग नृत्य
➨ छठी नृत्य, खोरिया नृत्य
➨ धमाल नृत्य, ढाफ नृत्य
3. जर्मनी ने चेन्नई में आयोजित FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 का खिताब जीता, फाइनल में स्पेन को हराया, जबकि भारत ने कांस्य पदक हासिल किया।
4. IIT बॉम्बे के SINE ने भारत का पहला इनक्यूबेटर-लिंक्ड डीप-टेक वेंचर कैपिटल फंड Y-Point Venture Capital Fund ₹250 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी के साथ लॉन्च किया है।
5. नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिससे वे यह पद संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं।
6. भारतीय नौसेना ने नेवल बेस कोच्चि में DSC A20 को कमीशन किया है, जो Diving Support Craft (DSC) श्रृंखला का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित पोत है।
7. दिसंबर 2025 में UNESCO ने Global Network of Learning Cities (GNLC) का विस्तार करते हुए 46 देशों के 72 नए शहर शामिल किए, जिससे कुल सदस्यता 425 शहरों तक पहुँच गई।
8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत–ओमान मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को मंजूरी दे दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापक Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
9. AIIMS नई दिल्ली ने Supernova Stent का भारत का पहला स्वदेशी क्लिनिकल ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है, जो भारतीय अध्ययन के आधार पर स्वीकृत होने वाला देश का पहला स्ट्रोक उपकरण है।
10. द्वितीय WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन का आयोजन 17–19 दिसंबर 2025 के दौरान नई दिल्ली में किया गया, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और आयुष मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयोजित किया।
11. IIT मद्रास के तितास चंदा और ICTS बेंगलुरु के स्थिताधि रॉय को क्वांटम मेनी-बॉडी सिस्टम्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ICTP पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
12. लोकसभा ने Repealing and Amending Bill, 2025 को पारित किया है, जिसके तहत 71 पुराने कानूनों को निरस्त किया गया और चार अधिनियमों में संशोधन कर भारत की कानूनी व्यवस्था को आधुनिक बनाया गया।
13. उत्तराखंड की कविता चंद ने अंटार्कटिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट विंसन पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, जो उनके सेवन समिट्स अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
▪️उत्तराखंड:-
मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी
राज्यपाल – गुरमीत सिंह
➠ आसन संरक्षण रिज़र्व
➠ देश का पहला मॉस गार्डन
➠ देश का पहला परागण (Pollinator) पार्क
➠ एकीकृत मॉडल कृषि ग्राम योजना
➠ राजाजी टाइगर रिज़र्व 🐅
➠ जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
14. विश्व बास्केटबॉल दिवस 2025 21 दिसंबर को मनाया जाता है, जो वर्ष 1891 में बास्केटबॉल के जन्म को स्मरण करता है।
➨ एक फुटबॉल से शुरू हुआ यह खेल आज लगभग 3.3 अरब लोगों को जोड़ता है और समावेशन, टीमवर्क तथा सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है।
15. जम्मू और कश्मीर में AIIMS विजयपुर में पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस शुरू किया गया है।
➨ डाक विभाग की यह युवा-केंद्रित और तकनीक-आधारित पहल परिसर डाक सेवाओं को आधुनिक, डिजिटल, सुलभ और छात्र-अनुकूल बनाने का प्रयास है।
▪️जम्मू और कश्मीर:-
➨ उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
➨ राजपारियन वन्यजीव अभयारण्य
➨ हीरापोरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य
➨ दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
➨ सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
#Hindi
1. SEBI ने Past Risk and Return Verification Agency (PaRRVA) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य विनियमित बाजार मध्यस्थों द्वारा किए गए ऐतिहासिक प्रदर्शन दावों का सत्यापन करना और भ्रामक वित्तीय विज्ञापनों को रोकना है।
2. हरियाणा विधानसभा ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को चिह्नित करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है।
➨ यह निर्णय गुरु जी के सर्वोच्च बलिदान तथा सत्य, न्याय और मानव गरिमा के प्रति उनके आजीवन समर्पण के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
▪️हरियाणा:-
➨ गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➨ सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य
➨ सलीम अली पक्षी अभयारण्य
➨ कोल्लेरू पक्षी अभयारण्य
➨ बड़खल झील
➨ कारोह शिखर
➨ फाग नृत्य, सांग नृत्य
➨ छठी नृत्य, खोरिया नृत्य
➨ धमाल नृत्य, ढाफ नृत्य
3. जर्मनी ने चेन्नई में आयोजित FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 का खिताब जीता, फाइनल में स्पेन को हराया, जबकि भारत ने कांस्य पदक हासिल किया।
4. IIT बॉम्बे के SINE ने भारत का पहला इनक्यूबेटर-लिंक्ड डीप-टेक वेंचर कैपिटल फंड Y-Point Venture Capital Fund ₹250 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी के साथ लॉन्च किया है।
5. नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिससे वे यह पद संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं।
6. भारतीय नौसेना ने नेवल बेस कोच्चि में DSC A20 को कमीशन किया है, जो Diving Support Craft (DSC) श्रृंखला का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित पोत है।
7. दिसंबर 2025 में UNESCO ने Global Network of Learning Cities (GNLC) का विस्तार करते हुए 46 देशों के 72 नए शहर शामिल किए, जिससे कुल सदस्यता 425 शहरों तक पहुँच गई।
8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत–ओमान मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को मंजूरी दे दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापक Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
9. AIIMS नई दिल्ली ने Supernova Stent का भारत का पहला स्वदेशी क्लिनिकल ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है, जो भारतीय अध्ययन के आधार पर स्वीकृत होने वाला देश का पहला स्ट्रोक उपकरण है।
10. द्वितीय WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन का आयोजन 17–19 दिसंबर 2025 के दौरान नई दिल्ली में किया गया, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और आयुष मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयोजित किया।
11. IIT मद्रास के तितास चंदा और ICTS बेंगलुरु के स्थिताधि रॉय को क्वांटम मेनी-बॉडी सिस्टम्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ICTP पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
12. लोकसभा ने Repealing and Amending Bill, 2025 को पारित किया है, जिसके तहत 71 पुराने कानूनों को निरस्त किया गया और चार अधिनियमों में संशोधन कर भारत की कानूनी व्यवस्था को आधुनिक बनाया गया।
13. उत्तराखंड की कविता चंद ने अंटार्कटिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट विंसन पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, जो उनके सेवन समिट्स अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
▪️उत्तराखंड:-
मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी
राज्यपाल – गुरमीत सिंह
➠ आसन संरक्षण रिज़र्व
➠ देश का पहला मॉस गार्डन
➠ देश का पहला परागण (Pollinator) पार्क
➠ एकीकृत मॉडल कृषि ग्राम योजना
➠ राजाजी टाइगर रिज़र्व 🐅
➠ जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
14. विश्व बास्केटबॉल दिवस 2025 21 दिसंबर को मनाया जाता है, जो वर्ष 1891 में बास्केटबॉल के जन्म को स्मरण करता है।
➨ एक फुटबॉल से शुरू हुआ यह खेल आज लगभग 3.3 अरब लोगों को जोड़ता है और समावेशन, टीमवर्क तथा सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है।
15. जम्मू और कश्मीर में AIIMS विजयपुर में पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस शुरू किया गया है।
➨ डाक विभाग की यह युवा-केंद्रित और तकनीक-आधारित पहल परिसर डाक सेवाओं को आधुनिक, डिजिटल, सुलभ और छात्र-अनुकूल बनाने का प्रयास है।
▪️जम्मू और कश्मीर:-
➨ उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
➨ राजपारियन वन्यजीव अभयारण्य
➨ हीरापोरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य
➨ दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
➨ सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 24 दिसंबर 2025
#Hindi
1. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शुभम अवस्थी को भारत की कानूनी प्रणाली में उत्कृष्ट विधिक कार्य, मानवीय योगदान और जनहित याचिकाओं में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 लॉयर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
2. भारतीय नौसेना ने गोवा स्थित INS हंसा में अपने दूसरे MH-60R हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन (INAS 335 – द ऑस्प्रेज़) को कमीशन किया है।
➨ यह शामिलीकरण नौसेना के आधुनिकीकरण के तहत समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को सुदृढ़ करता है।
3. विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 को ग्रामीण रोजगार सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से लोकसभा में प्रस्तुत किया गया।
➨ यह विधेयक वार्षिक 125 दिनों के वेतनयुक्त रोजगार की कानूनी गारंटी प्रदान करता है, जो MGNREGA के तहत 100 दिनों की सीमा से अधिक है।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और जॉर्डन ने पाँच समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक बना।
➨ इन समझौतों में नवीकरणीय ऊर्जा, जल संसाधन प्रबंधन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, डिजिटल समाधान तथा पेट्रा और एलोरा के बीच पर्यटन ट्विनिंग समझौता शामिल है।
5. विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में परम वीर दीर्घा का उद्घाटन किया, जिसमें सभी 21 परम वीर चक्र विजेताओं के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।
➨ यह दीर्घा भारत के सर्वोच्च युद्धकालीन शौर्य को सम्मानित करती है।
6. पतंजलि विश्वविद्यालय को संस्कृति मंत्रालय के ज्ञान भारतम मिशन के अंतर्गत भारत का पहला योग एवं आयुर्वेद-केंद्रित क्लस्टर सेंटर नामित किया गया है।
➨ इस पहल का उद्देश्य शोध, डिजिटलीकरण और संस्थागत मार्गदर्शन के माध्यम से प्राचीन भारतीय ज्ञान प्रणालियों का संरक्षण करना है।
7. आंध्र प्रदेश की पोंडुरु खादी को दिसंबर 2025 में भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया है।
➨ श्रीकाकुलम जिले की यह पारंपरिक हस्तकाता खादी स्वदेशी कपास किस्मों का उपयोग कर पूर्णतः मैनुअल उत्पादन प्रक्रिया के लिए प्रसिद्ध है।
▪️आंध्र प्रदेश:-
➨ मुख्यमंत्री – चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल – एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
8. भारत–यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास “डेज़र्ट साइक्लोन” का दूसरा संस्करण 18 से 30 दिसंबर 2025 तक अबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है।
➨ इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी युद्ध परिदृश्यों में भारतीय सेना और यूएई थल सेनाओं के बीच पारस्परिक संचालन क्षमता को बढ़ाना है।
9. भारत ने दुबई 2025 एशियन यूथ पैरा गेम्स में 56 पदक जीते, जिनमें 19 स्वर्ण पदक शामिल हैं, जो पैरा-स्पोर्ट्स में मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।
➨ इस प्रतियोगिता में 35 देशों ने भाग लिया और कई विश्व एवं एशियाई रिकॉर्ड बने।
10. सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन) विधेयक, 2025 को भारत के बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए लोकसभा द्वारा पारित किया गया।
➨ यह विधेयक बीमा अधिनियम, LIC अधिनियम और IRDA अधिनियम में संशोधन कर पारदर्शिता बढ़ाने, पॉलिसीधारकों की सुरक्षा मजबूत करने और व्यवसाय संचालन को सरल बनाने का लक्ष्य रखता है।
11. भारत रणभूमि दर्शन पहल के तहत सिक्किम के ऐतिहासिक चो ला और डोक ला दर्रे को युद्धक्षेत्र पर्यटन के लिए खोला गया है।
➨ इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमा पर्यटन को बढ़ावा देना, सशस्त्र बलों के बलिदान का सम्मान करना और स्थानीय समुदायों के लिए आजीविका के अवसर सृजित करना है।
▪️सिक्किम:-
➨ मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
➨ राज्यपाल – ओम प्रकाश माथुर
➨ फाम्बोंग लो वन्यजीव अभयारण्य
➨ बार्से रोडोडेंड्रॉन वन्यजीव अभयारण्य
➨ कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान
➨ पांगोलाखा वन्यजीव अभयारण्य
12. भारत और ओमान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को गहरा करने के लिए समग्र आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।
➨ इस समझौते के तहत ओमान की 98% से अधिक टैरिफ लाइनों पर शून्य-शुल्क पहुंच मिलेगी, जिससे भारतीय निर्यात को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
13. DC Books के प्रबंध निदेशक रवि डीसी को साहित्य, अनुवाद और भारत–फ्रांस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए फ्रांस के Chevalier de l’Ordre des Arts et des Lettres सम्मान से नवाजा गया है।
#Hindi
1. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शुभम अवस्थी को भारत की कानूनी प्रणाली में उत्कृष्ट विधिक कार्य, मानवीय योगदान और जनहित याचिकाओं में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 लॉयर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
2. भारतीय नौसेना ने गोवा स्थित INS हंसा में अपने दूसरे MH-60R हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन (INAS 335 – द ऑस्प्रेज़) को कमीशन किया है।
➨ यह शामिलीकरण नौसेना के आधुनिकीकरण के तहत समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को सुदृढ़ करता है।
3. विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 को ग्रामीण रोजगार सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से लोकसभा में प्रस्तुत किया गया।
➨ यह विधेयक वार्षिक 125 दिनों के वेतनयुक्त रोजगार की कानूनी गारंटी प्रदान करता है, जो MGNREGA के तहत 100 दिनों की सीमा से अधिक है।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और जॉर्डन ने पाँच समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक बना।
➨ इन समझौतों में नवीकरणीय ऊर्जा, जल संसाधन प्रबंधन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, डिजिटल समाधान तथा पेट्रा और एलोरा के बीच पर्यटन ट्विनिंग समझौता शामिल है।
5. विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में परम वीर दीर्घा का उद्घाटन किया, जिसमें सभी 21 परम वीर चक्र विजेताओं के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।
➨ यह दीर्घा भारत के सर्वोच्च युद्धकालीन शौर्य को सम्मानित करती है।
6. पतंजलि विश्वविद्यालय को संस्कृति मंत्रालय के ज्ञान भारतम मिशन के अंतर्गत भारत का पहला योग एवं आयुर्वेद-केंद्रित क्लस्टर सेंटर नामित किया गया है।
➨ इस पहल का उद्देश्य शोध, डिजिटलीकरण और संस्थागत मार्गदर्शन के माध्यम से प्राचीन भारतीय ज्ञान प्रणालियों का संरक्षण करना है।
7. आंध्र प्रदेश की पोंडुरु खादी को दिसंबर 2025 में भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया है।
➨ श्रीकाकुलम जिले की यह पारंपरिक हस्तकाता खादी स्वदेशी कपास किस्मों का उपयोग कर पूर्णतः मैनुअल उत्पादन प्रक्रिया के लिए प्रसिद्ध है।
▪️आंध्र प्रदेश:-
➨ मुख्यमंत्री – चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल – एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
8. भारत–यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास “डेज़र्ट साइक्लोन” का दूसरा संस्करण 18 से 30 दिसंबर 2025 तक अबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है।
➨ इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी युद्ध परिदृश्यों में भारतीय सेना और यूएई थल सेनाओं के बीच पारस्परिक संचालन क्षमता को बढ़ाना है।
9. भारत ने दुबई 2025 एशियन यूथ पैरा गेम्स में 56 पदक जीते, जिनमें 19 स्वर्ण पदक शामिल हैं, जो पैरा-स्पोर्ट्स में मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।
➨ इस प्रतियोगिता में 35 देशों ने भाग लिया और कई विश्व एवं एशियाई रिकॉर्ड बने।
10. सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन) विधेयक, 2025 को भारत के बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए लोकसभा द्वारा पारित किया गया।
➨ यह विधेयक बीमा अधिनियम, LIC अधिनियम और IRDA अधिनियम में संशोधन कर पारदर्शिता बढ़ाने, पॉलिसीधारकों की सुरक्षा मजबूत करने और व्यवसाय संचालन को सरल बनाने का लक्ष्य रखता है।
11. भारत रणभूमि दर्शन पहल के तहत सिक्किम के ऐतिहासिक चो ला और डोक ला दर्रे को युद्धक्षेत्र पर्यटन के लिए खोला गया है।
➨ इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमा पर्यटन को बढ़ावा देना, सशस्त्र बलों के बलिदान का सम्मान करना और स्थानीय समुदायों के लिए आजीविका के अवसर सृजित करना है।
▪️सिक्किम:-
➨ मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
➨ राज्यपाल – ओम प्रकाश माथुर
➨ फाम्बोंग लो वन्यजीव अभयारण्य
➨ बार्से रोडोडेंड्रॉन वन्यजीव अभयारण्य
➨ कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान
➨ पांगोलाखा वन्यजीव अभयारण्य
12. भारत और ओमान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को गहरा करने के लिए समग्र आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।
➨ इस समझौते के तहत ओमान की 98% से अधिक टैरिफ लाइनों पर शून्य-शुल्क पहुंच मिलेगी, जिससे भारतीय निर्यात को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
13. DC Books के प्रबंध निदेशक रवि डीसी को साहित्य, अनुवाद और भारत–फ्रांस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए फ्रांस के Chevalier de l’Ordre des Arts et des Lettres सम्मान से नवाजा गया है।
14. VB-G RAM G विधेयक, 2025 के कानून बनने के साथ भारत की ग्रामीण रोजगार व्यवस्था एक नए चरण में प्रवेश कर गई है।
➨ ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति के बाद यह विधेयक आधिकारिक रूप से लागू हो गया है और यह लंबे समय से चल रही MGNREGA योजना का स्थान लेता है।
➨ यह कानून ग्रामीण रोजगार और आजीविका सुरक्षा के लिए एक संशोधित कानूनी ढांचा प्रस्तुत करता है तथा सरकार के व्यापक विकास लक्ष्यों के अनुरूप अधिक संरचित और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति के बाद यह विधेयक आधिकारिक रूप से लागू हो गया है और यह लंबे समय से चल रही MGNREGA योजना का स्थान लेता है।
➨ यह कानून ग्रामीण रोजगार और आजीविका सुरक्षा के लिए एक संशोधित कानूनी ढांचा प्रस्तुत करता है तथा सरकार के व्यापक विकास लक्ष्यों के अनुरूप अधिक संरचित और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 IMPORTANT CURRENT AFFAIRS FOR ALL UPCOMING EXAMS
#Hindi
1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सिटा (SITAA - Scheme for Innovation and Technology Association with Aadhaar) नामक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत के बढ़ते डिजिटल पहचान पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार, साझेदारी और अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है।
▪️भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) :-
स्थापना - 28 जनवरी 2009
मुख्यालय - नई दिल्ली
मंत्रालय - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
2. भारत को पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 की मेजबानी का अधिकार मिला है।
➨ यह टूर्नामेंट 14 से 21 नवंबर तक शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा।
➨ भारत ने वर्ष 2025 में अब तक 17 पदक जीते हैं, जिनमें 4 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं, जो वैश्विक मुक्केबाजी में उसकी बढ़ती ताकत को दर्शाता है।
3. भारत की सबसे पुरानी प्रशासनिक परंपराओं में से एक ‘दरबार मूव’ को चार साल बाद फिर से जम्मू और कश्मीर में बहाल किया गया है।
➨ मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने इस शताब्दी पुरानी परंपरा की पुनर्बहाली की घोषणा की, जो सरकार के एक प्रमुख वादे की पूर्ति है।
▪️जम्मू और कश्मीर :-
➨ उपराज्यपाल - मनोज सिन्हा
➨ राजपरियन वन्यजीव अभयारण्य
➨ हीरापोरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य
➨ दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
➨ सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान
4. ज्योति Surekha वेन्नम ने इतिहास रचते हुए अर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल 2025 (नानजिंग, चीन) में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गईं।
➨ उन्होंने ब्रिटेन की विश्व नंबर 2 एला गिब्सन को 150–145 के शानदार स्कोर से हराकर कांस्य पदक जीता।
➨ यह उनका विश्व कप फाइनल में पहला पोडियम फिनिश है।
5. 11वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2025 चंडीगढ़ में 6 से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
➨ थीम: “विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत के लिए”
➨ पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा घोषित, IISF 2025 का फोकस नवाचार, उद्यमिता और क्षेत्रीय विज्ञान उन्नति पर होगा।
6. आईएनएस सह्याद्री, भारतीय नौसेना का एक स्टील्थ फ्रिगेट, बुसान नेवल हार्बर पहुंचा है ताकि वह भारत–दक्षिण कोरिया की पहली द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास में भाग ले सके।
➨ यह जहाज ROKS ग्योंगनाम के साथ संयुक्त समुद्री अभियान संचालित करेगा।
➨ 2012 में कमीशन हुआ आईएनएस सह्याद्री, भारत की इंडो-पैसिफिक नीति और समुद्री साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
7. अभिषेक शर्मा को सितंबर 2025 के लिए ICC पुरुष माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है, जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह सम्मान प्राप्त किया।
➨ अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान 7 टी20 मैचों में 314 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 200 रहा।
➨ स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 एकदिवसीय मैचों में 308 रन बनाए, जिसमें 50 गेंदों में शानदार शतक शामिल था।
8. खनन मंत्रालय ने राज्य खनन तत्परता सूचकांक (SMRI) लॉन्च किया है ताकि भारत में सतत और पारदर्शी खनन प्रथाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।
➨ आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से विकसित, यह सूचकांक राज्यों का मूल्यांकन खनिज अन्वेषण, नियामक दक्षता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के आधार पर करता है।
➨ शीर्ष प्रदर्शनकर्ता :
श्रेणी A – मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
श्रेणी B – गोवा, उत्तर प्रदेश, असम
श्रेणी C – पंजाब, उत्तराखंड, त्रिपुरा
9. वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह, जिन्हें लोकप्रिय टीवी शो सराभाई वर्सेस सराभाई में इंद्रवदन सराभाई की भूमिका के लिए जाना जाता है, का 74 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।
10. भारत ने पहली बार AFC अंडर-17 महिला एशियाई कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया है, जब उसने उज़्बेकिस्तान को 2–1 से पराजित किया।
➨ यह टूर्नामेंट चीन में आयोजित होगा और यह भारत की इस प्रतियोगिता में पहली प्रतिस्पर्धी योग्यता है।
➨ अब भारत की तीनों महिला टीमें — U-17, U-20 और सीनियर — अपने-अपने AFC कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
11. गूगल ने “C2S-Scale 27B” नामक एक नया एआई मॉडल पेश किया है, जिसे सिंगल-सेल आरएनए सीक्वेंसिंग डेटा को “सेल सेंटेंस” में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
➨ यह मॉडल Gemma मॉडल परिवार पर आधारित है, इसमें 27 बिलियन पैरामीटर्स हैं और इसे येल यूनिवर्सिटी के सहयोग से विकसित किया गया है।
➨ इस मॉडल ने कैंसर उपचार अनुसंधान के लिए एक नया परिकल्पना भी प्रस्तुत की है।
#Hindi
1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सिटा (SITAA - Scheme for Innovation and Technology Association with Aadhaar) नामक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत के बढ़ते डिजिटल पहचान पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार, साझेदारी और अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है।
▪️भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) :-
स्थापना - 28 जनवरी 2009
मुख्यालय - नई दिल्ली
मंत्रालय - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
2. भारत को पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 की मेजबानी का अधिकार मिला है।
➨ यह टूर्नामेंट 14 से 21 नवंबर तक शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा।
➨ भारत ने वर्ष 2025 में अब तक 17 पदक जीते हैं, जिनमें 4 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं, जो वैश्विक मुक्केबाजी में उसकी बढ़ती ताकत को दर्शाता है।
3. भारत की सबसे पुरानी प्रशासनिक परंपराओं में से एक ‘दरबार मूव’ को चार साल बाद फिर से जम्मू और कश्मीर में बहाल किया गया है।
➨ मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने इस शताब्दी पुरानी परंपरा की पुनर्बहाली की घोषणा की, जो सरकार के एक प्रमुख वादे की पूर्ति है।
▪️जम्मू और कश्मीर :-
➨ उपराज्यपाल - मनोज सिन्हा
➨ राजपरियन वन्यजीव अभयारण्य
➨ हीरापोरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य
➨ दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
➨ सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान
4. ज्योति Surekha वेन्नम ने इतिहास रचते हुए अर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल 2025 (नानजिंग, चीन) में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गईं।
➨ उन्होंने ब्रिटेन की विश्व नंबर 2 एला गिब्सन को 150–145 के शानदार स्कोर से हराकर कांस्य पदक जीता।
➨ यह उनका विश्व कप फाइनल में पहला पोडियम फिनिश है।
5. 11वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2025 चंडीगढ़ में 6 से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
➨ थीम: “विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत के लिए”
➨ पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा घोषित, IISF 2025 का फोकस नवाचार, उद्यमिता और क्षेत्रीय विज्ञान उन्नति पर होगा।
6. आईएनएस सह्याद्री, भारतीय नौसेना का एक स्टील्थ फ्रिगेट, बुसान नेवल हार्बर पहुंचा है ताकि वह भारत–दक्षिण कोरिया की पहली द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास में भाग ले सके।
➨ यह जहाज ROKS ग्योंगनाम के साथ संयुक्त समुद्री अभियान संचालित करेगा।
➨ 2012 में कमीशन हुआ आईएनएस सह्याद्री, भारत की इंडो-पैसिफिक नीति और समुद्री साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
7. अभिषेक शर्मा को सितंबर 2025 के लिए ICC पुरुष माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है, जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह सम्मान प्राप्त किया।
➨ अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान 7 टी20 मैचों में 314 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 200 रहा।
➨ स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 एकदिवसीय मैचों में 308 रन बनाए, जिसमें 50 गेंदों में शानदार शतक शामिल था।
8. खनन मंत्रालय ने राज्य खनन तत्परता सूचकांक (SMRI) लॉन्च किया है ताकि भारत में सतत और पारदर्शी खनन प्रथाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।
➨ आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से विकसित, यह सूचकांक राज्यों का मूल्यांकन खनिज अन्वेषण, नियामक दक्षता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के आधार पर करता है।
➨ शीर्ष प्रदर्शनकर्ता :
श्रेणी A – मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
श्रेणी B – गोवा, उत्तर प्रदेश, असम
श्रेणी C – पंजाब, उत्तराखंड, त्रिपुरा
9. वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह, जिन्हें लोकप्रिय टीवी शो सराभाई वर्सेस सराभाई में इंद्रवदन सराभाई की भूमिका के लिए जाना जाता है, का 74 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।
10. भारत ने पहली बार AFC अंडर-17 महिला एशियाई कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया है, जब उसने उज़्बेकिस्तान को 2–1 से पराजित किया।
➨ यह टूर्नामेंट चीन में आयोजित होगा और यह भारत की इस प्रतियोगिता में पहली प्रतिस्पर्धी योग्यता है।
➨ अब भारत की तीनों महिला टीमें — U-17, U-20 और सीनियर — अपने-अपने AFC कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
11. गूगल ने “C2S-Scale 27B” नामक एक नया एआई मॉडल पेश किया है, जिसे सिंगल-सेल आरएनए सीक्वेंसिंग डेटा को “सेल सेंटेंस” में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
➨ यह मॉडल Gemma मॉडल परिवार पर आधारित है, इसमें 27 बिलियन पैरामीटर्स हैं और इसे येल यूनिवर्सिटी के सहयोग से विकसित किया गया है।
➨ इस मॉडल ने कैंसर उपचार अनुसंधान के लिए एक नया परिकल्पना भी प्रस्तुत की है।
12. उत्तर प्रदेश ने अयोध्या के 56 घाटों पर 26.17 लाख दीयों को जलाकर 9वें दीपोत्सव के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
➨ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राम की पैड़ी पर आयोजित इस भव्य समारोह में 1,100 ड्रोन के साथ लेज़र एवं ड्रोन रामायण शो प्रस्तुत किया गया।
➨ राज्यभर में कुल मिलाकर 1.5 करोड़ से अधिक दीये प्रज्वलित किए गए।
▪️उत्तर प्रदेश :-
➨ चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
➨ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नेशनल चंबल सेंचुरी
➨ गोविंद वल्लभ पंत सागर झील
➨ काशी विश्वनाथ मंदिर
➨ किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨ टर्टल वन्यजीव अभयारण्य
➨ बखिरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य
13. फ्लिपकार्ट और पाइन लैब्स ने फ्लिपकार्ट भारत यात्रा कार्ड लॉन्च किया है, जो एनसीएमसी-सक्षम प्रीपेड कार्ड है, जिससे मेट्रो और बसों में निर्बाध भुगतान संभव होगा।
➨ यह कार्ड तेजी से रिचार्ज, ऑफलाइन लेन-देन, और यूपीआई ऐप्स या भारत यात्रा कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से बैलेंस ट्रैकिंग की सुविधा देता है, जिससे यात्रियों के लिए दैनिक यात्रा अधिक सुविधाजनक बनती है।
14. लियोनेल मेस्सी ने 2025 एमएलएस गोल्डन बूट जीता, उन्होंने इंटर मियामी के लिए 28 मैचों में 29 गोल किए।
➨ नैशविले एससी के खिलाफ आखिरी मैच में हैट्रिक लगाकर उन्होंने यह खिताब पक्का किया, जो उनके लिए रिकॉर्ड तोड़ सीजन रहा।
➨ अब मियामी टीम अपनी पहली एमएलएस कप जीत की उम्मीद के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर रही है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राम की पैड़ी पर आयोजित इस भव्य समारोह में 1,100 ड्रोन के साथ लेज़र एवं ड्रोन रामायण शो प्रस्तुत किया गया।
➨ राज्यभर में कुल मिलाकर 1.5 करोड़ से अधिक दीये प्रज्वलित किए गए।
▪️उत्तर प्रदेश :-
➨ चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
➨ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
➨ नेशनल चंबल सेंचुरी
➨ गोविंद वल्लभ पंत सागर झील
➨ काशी विश्वनाथ मंदिर
➨ किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨ टर्टल वन्यजीव अभयारण्य
➨ बखिरा वन्यजीव अभयारण्य
➨ हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य
13. फ्लिपकार्ट और पाइन लैब्स ने फ्लिपकार्ट भारत यात्रा कार्ड लॉन्च किया है, जो एनसीएमसी-सक्षम प्रीपेड कार्ड है, जिससे मेट्रो और बसों में निर्बाध भुगतान संभव होगा।
➨ यह कार्ड तेजी से रिचार्ज, ऑफलाइन लेन-देन, और यूपीआई ऐप्स या भारत यात्रा कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से बैलेंस ट्रैकिंग की सुविधा देता है, जिससे यात्रियों के लिए दैनिक यात्रा अधिक सुविधाजनक बनती है।
14. लियोनेल मेस्सी ने 2025 एमएलएस गोल्डन बूट जीता, उन्होंने इंटर मियामी के लिए 28 मैचों में 29 गोल किए।
➨ नैशविले एससी के खिलाफ आखिरी मैच में हैट्रिक लगाकर उन्होंने यह खिताब पक्का किया, जो उनके लिए रिकॉर्ड तोड़ सीजन रहा।
➨ अब मियामी टीम अपनी पहली एमएलएस कप जीत की उम्मीद के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर रही है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 Exam Related Current Affairs with Static GK : 30 December 2025
#Hindi
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्नाटक के कारवार में आईएनएस वाघशीर पर एक परिचालन पनडुब्बी यात्रा की, जिससे वह ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के बाद ऐसी यात्रा करने वाली दूसरी भारतीय राष्ट्रपति बनीं।
➨ यह भारत की नौसैनिक शक्ति और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को रेखांकित करता है।
2. भारत ने मेकांग–गंगा सहयोग (MGC) ढांचे के तहत म्यांमार के मांडले क्षेत्र को तीन क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स (QIPs) सौंपे।
➨ इन परियोजनाओं का फोकस व्यावसायिक बुनाई शिक्षा, महिलाओं के कौशल विकास और कृषि अपशिष्ट से स्वच्छ ऊर्जा पर है, जो दक्षिण-पूर्व एशिया में सतत विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
3. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जयश्री उल्लाल ₹50,170 करोड़ की उल्लेखनीय संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे अमीर भारतीय पेशेवर प्रबंधक बनकर उभरी हैं।
➨ यह वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिला नेतृत्व और पेशेवर संपत्ति सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आकाश नेक्स्ट जेनरेशन (आकाश-NG) मिसाइल प्रणाली के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए।
➨ यह उन्नत सतह-से-हवा मिसाइल बेहतर रेंज, गतिशीलता और सटीकता प्रदान करती है, जिससे भारत की वायु रक्षा क्षमताएँ मजबूत होती हैं।
▪️DRDO:-
➨स्थापना – 1958
➨मुख्यालय – नई दिल्ली
➨अध्यक्ष – डॉ. समीर वी. कामत
5. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खुले बाजार परिचालन (OMO) और विदेशी मुद्रा स्वैप के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली में लगभग ₹3 ट्रिलियन की तरलता डालने की योजना बनाई है।
➨ इस कदम का उद्देश्य तरलता की स्थिति को आसान बनाना और वित्तीय बाजारों को स्थिर करना है।
◾️भारतीय रिज़र्व बैंक:-
➨मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
➨स्थापना – 1 अप्रैल 1935 (1934 अधिनियम)
➨हिल्टन यंग आयोग
➨प्रथम गवर्नर – सर ऑसबोर्न स्मिथ
➨प्रथम भारतीय गवर्नर – चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख
➨वर्तमान गवर्नर – संजय मल्होत्रा
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिसंबर 2025 को लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, गुवाहाटी के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
➨ “बैंबू ऑर्किड्स” थीम पर आधारित यह भारत का पहला प्रकृति-थीम वाला हवाई अड्डा टर्मिनल है, जिसकी वार्षिक क्षमता 1.3 करोड़ यात्रियों की है।
▪️असम:-
मुख्यमंत्री – डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा
➨दिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान
➨आकाशीगंगा जलप्रपात
➨काकोचांग जलप्रपात
➨चपनाला जलप्रपात
➨काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
➨नेमेरी राष्ट्रीय उद्यान
➨मानस राष्ट्रीय उद्यान
7. वैभव सूर्यवंशी 14 वर्ष और 272 दिन की उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने।
➨ उन्होंने यह उपलब्धि अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हासिल कर एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।
8. भारत सरकार ने भारत टैक्सी पहल शुरू की है, जो अपनी तरह की पहली सहकारी मॉडल टैक्सी सेवा है।
➨ इस मॉडल में ड्राइवर शेयरधारक और सह-मालिक होते हैं, जिससे बिना सर्ज प्राइसिंग और छिपे शुल्क के उचित आय सुनिश्चित होती है।
9. भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (SLHEP) की पहली इकाई परिचालन में आ गई है।
➨ NHPC द्वारा विकसित इस परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 2,000 मेगावाट है और यह भारत के नेट ज़ीरो 2070 लक्ष्य का समर्थन करती है।
10. रूस और चीन ने 2035–36 तक चंद्रमा पर एक स्वचालित परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
➨ यह परियोजना चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) का हिस्सा है।
11. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 20 बच्चों को प्रदान किए।
➨ ये पुरस्कार 5–18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की छह श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देते हैं।
12. अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस प्रतिवर्ष 27 दिसंबर को मनाया जाता है।
➨ यह दिन महामारियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग, जागरूकता और तैयारी के महत्व को उजागर करता है।
13. खेलो इंडिया जनजातीय खेलों के पहले संस्करण का लोगो, थीम सॉन्ग और शुभंकर ‘मोरवीर’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लॉन्च किया गया।
➨ इन खेलों का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं की पहचान और विकास के साथ समावेशी खेल विकास को बढ़ावा देना है।
▪️छत्तीसगढ़:-
मुख्यमंत्री – विष्णु देव साय
राज्यपाल – रमेन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व
अचानकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
#Hindi
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्नाटक के कारवार में आईएनएस वाघशीर पर एक परिचालन पनडुब्बी यात्रा की, जिससे वह ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के बाद ऐसी यात्रा करने वाली दूसरी भारतीय राष्ट्रपति बनीं।
➨ यह भारत की नौसैनिक शक्ति और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को रेखांकित करता है।
2. भारत ने मेकांग–गंगा सहयोग (MGC) ढांचे के तहत म्यांमार के मांडले क्षेत्र को तीन क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स (QIPs) सौंपे।
➨ इन परियोजनाओं का फोकस व्यावसायिक बुनाई शिक्षा, महिलाओं के कौशल विकास और कृषि अपशिष्ट से स्वच्छ ऊर्जा पर है, जो दक्षिण-पूर्व एशिया में सतत विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
3. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जयश्री उल्लाल ₹50,170 करोड़ की उल्लेखनीय संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे अमीर भारतीय पेशेवर प्रबंधक बनकर उभरी हैं।
➨ यह वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिला नेतृत्व और पेशेवर संपत्ति सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आकाश नेक्स्ट जेनरेशन (आकाश-NG) मिसाइल प्रणाली के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए।
➨ यह उन्नत सतह-से-हवा मिसाइल बेहतर रेंज, गतिशीलता और सटीकता प्रदान करती है, जिससे भारत की वायु रक्षा क्षमताएँ मजबूत होती हैं।
▪️DRDO:-
➨स्थापना – 1958
➨मुख्यालय – नई दिल्ली
➨अध्यक्ष – डॉ. समीर वी. कामत
5. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खुले बाजार परिचालन (OMO) और विदेशी मुद्रा स्वैप के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली में लगभग ₹3 ट्रिलियन की तरलता डालने की योजना बनाई है।
➨ इस कदम का उद्देश्य तरलता की स्थिति को आसान बनाना और वित्तीय बाजारों को स्थिर करना है।
◾️भारतीय रिज़र्व बैंक:-
➨मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
➨स्थापना – 1 अप्रैल 1935 (1934 अधिनियम)
➨हिल्टन यंग आयोग
➨प्रथम गवर्नर – सर ऑसबोर्न स्मिथ
➨प्रथम भारतीय गवर्नर – चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख
➨वर्तमान गवर्नर – संजय मल्होत्रा
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिसंबर 2025 को लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, गुवाहाटी के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
➨ “बैंबू ऑर्किड्स” थीम पर आधारित यह भारत का पहला प्रकृति-थीम वाला हवाई अड्डा टर्मिनल है, जिसकी वार्षिक क्षमता 1.3 करोड़ यात्रियों की है।
▪️असम:-
मुख्यमंत्री – डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा
➨दिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान
➨आकाशीगंगा जलप्रपात
➨काकोचांग जलप्रपात
➨चपनाला जलप्रपात
➨काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
➨नेमेरी राष्ट्रीय उद्यान
➨मानस राष्ट्रीय उद्यान
7. वैभव सूर्यवंशी 14 वर्ष और 272 दिन की उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने।
➨ उन्होंने यह उपलब्धि अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हासिल कर एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।
8. भारत सरकार ने भारत टैक्सी पहल शुरू की है, जो अपनी तरह की पहली सहकारी मॉडल टैक्सी सेवा है।
➨ इस मॉडल में ड्राइवर शेयरधारक और सह-मालिक होते हैं, जिससे बिना सर्ज प्राइसिंग और छिपे शुल्क के उचित आय सुनिश्चित होती है।
9. भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (SLHEP) की पहली इकाई परिचालन में आ गई है।
➨ NHPC द्वारा विकसित इस परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 2,000 मेगावाट है और यह भारत के नेट ज़ीरो 2070 लक्ष्य का समर्थन करती है।
10. रूस और चीन ने 2035–36 तक चंद्रमा पर एक स्वचालित परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
➨ यह परियोजना चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) का हिस्सा है।
11. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 20 बच्चों को प्रदान किए।
➨ ये पुरस्कार 5–18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की छह श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देते हैं।
12. अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस प्रतिवर्ष 27 दिसंबर को मनाया जाता है।
➨ यह दिन महामारियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग, जागरूकता और तैयारी के महत्व को उजागर करता है।
13. खेलो इंडिया जनजातीय खेलों के पहले संस्करण का लोगो, थीम सॉन्ग और शुभंकर ‘मोरवीर’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लॉन्च किया गया।
➨ इन खेलों का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं की पहचान और विकास के साथ समावेशी खेल विकास को बढ़ावा देना है।
▪️छत्तीसगढ़:-
मुख्यमंत्री – विष्णु देव साय
राज्यपाल – रमेन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व
अचानकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
14. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के शोधकर्ताओं ने सिक्किम में नीलस सिक्किमेंसिस (Neelus sikkimensis) नामक स्प्रिंगटेल की एक नई प्रजाति की खोज की।
➨ यह भारत में नीलस वंश का पहला रिकॉर्ड है और इससे वैश्विक प्रजातियों की संख्या आठ हो गई है।
▪️सिक्किम:-
मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
राज्यपाल – ओम प्रकाश माथुर
फामबोंग लो वन्यजीव अभयारण्य
बार्से रोडोडेंड्रोन वन्यजीव अभयारण्य
खांगचेंदज़ोंगा राष्ट्रीय उद्यान
पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य
15. भारत के कृत्रिम बुद्धिमत्ता पारिस्थितिकी तंत्र और उच्च शिक्षा अवसंरचना को सुदृढ़ करते हुए, उद्योगपति गौतम अडानी ने महाराष्ट्र के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन किया।
▪️महाराष्ट्र:-
➨संजय गांधी (बोरिवली) राष्ट्रीय उद्यान
➨ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
➨नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
➨गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
➨चांदोली राष्ट्रीय उद्यान
➨बोरी वन्यजीव अभयारण्य
➨भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य
➨कर्नाला पक्षी अभयारण्य
➨कोयना बांध
➨जयकवाड़ी बांध
➨उजनी बांध
16. केंद्र सरकार ने आतंकवाद, संगठित अपराध और उग्रवाद से निपटने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय हथियार डेटाबेस लॉन्च किया है।
➨ यह केंद्रीकृत डिजिटल भंडार सरकारी हथियारों की खोई हुई, चोरी हुई, लूटी गई और बरामद आग्नेयास्त्रों को ट्रैक करता है, जिससे देशभर में बेहतर निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित होती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ यह भारत में नीलस वंश का पहला रिकॉर्ड है और इससे वैश्विक प्रजातियों की संख्या आठ हो गई है।
▪️सिक्किम:-
मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
राज्यपाल – ओम प्रकाश माथुर
फामबोंग लो वन्यजीव अभयारण्य
बार्से रोडोडेंड्रोन वन्यजीव अभयारण्य
खांगचेंदज़ोंगा राष्ट्रीय उद्यान
पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य
15. भारत के कृत्रिम बुद्धिमत्ता पारिस्थितिकी तंत्र और उच्च शिक्षा अवसंरचना को सुदृढ़ करते हुए, उद्योगपति गौतम अडानी ने महाराष्ट्र के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन किया।
▪️महाराष्ट्र:-
➨संजय गांधी (बोरिवली) राष्ट्रीय उद्यान
➨ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
➨नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
➨गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
➨चांदोली राष्ट्रीय उद्यान
➨बोरी वन्यजीव अभयारण्य
➨भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य
➨कर्नाला पक्षी अभयारण्य
➨कोयना बांध
➨जयकवाड़ी बांध
➨उजनी बांध
16. केंद्र सरकार ने आतंकवाद, संगठित अपराध और उग्रवाद से निपटने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय हथियार डेटाबेस लॉन्च किया है।
➨ यह केंद्रीकृत डिजिटल भंडार सरकारी हथियारों की खोई हुई, चोरी हुई, लूटी गई और बरामद आग्नेयास्त्रों को ट्रैक करता है, जिससे देशभर में बेहतर निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित होती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स व स्टैटिक GK : 31 दिसंबर 2025
#Hindi
1. एक उल्लेखनीय कूटनीतिक कदम में, इज़राइल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक विशेष शांति पुरस्कार की घोषणा की है।
➨ यह निर्णय उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से वंचित किए जाने के बाद और फ्लोरिडा में इज़राइली नेतृत्व के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के पश्चात लिया गया।
2. भारत 2029 के वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (WPFG) की मेज़बानी करेगा, जिसके लिए अमेरिका के बर्मिंघम में WPFG फेडरेशन के समक्ष भारत की बोली सफल रही।
➨ यह बहु-खेल आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर (गुजरात) में आयोजित होगा, जिसमें 70 से अधिक देशों के पुलिस और अग्निशमन कर्मी भाग लेंगे।
3. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए 4.18 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है।
➨ मजबूत घरेलू उपभोग और सतत सुधारों के बल पर भारत अब सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और 2030 तक जर्मनी को भी पीछे छोड़ने की संभावना है।
4. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले स्थित पार्वती–अर्गा पक्षी अभयारण्य को इको-सेंसिटिव ज़ोन (ESZ) घोषित किया है।
➨ यह रामसर सूचीबद्ध स्थल 1,084 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और मध्य एशिया तथा तिब्बत से आने वाले प्रवासी पक्षियों का आवास है, जिससे जैव विविधता संरक्षण और ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा।
▪️उत्तर प्रदेश:-
➨चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
➨दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
➨राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
➨गोविंद वल्लभ पंत सागर झील
➨काशी विश्वनाथ मंदिर
➨किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨टर्टल वन्यजीव अभयारण्य
➨बखीरा वन्यजीव अभयारण्य
➨हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य
5. भारतीय नौसेना ने चक्रवात डिटवाह के बाद श्रीलंका को मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) प्रदान करने के लिए ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया।
➨ भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत INS विक्रांत, INS उदयगिरि, INS सुकन्या और एक C-130J विमान तैनात किए गए।
6. इज़राइल ने औपचारिक रूप से सोमालिलैंड को मान्यता दे दी है, ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया है।
➨ यह कदम अब्राहम समझौतों की भावना के अनुरूप अरब और मुस्लिम देशों के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में उठाया गया है, जिसमें दूतावास खोलने और राजदूत नियुक्त करने की योजना भी शामिल है।
7. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खुले बाजार परिचालन और USD/INR फॉरेक्स स्वैप के माध्यम से लगभग ₹3 ट्रिलियन की तरलता प्रवाह की घोषणा की है।
➨ इसका उद्देश्य तंग तरलता परिस्थितियों को आसान बनाना और वित्तीय प्रणाली को स्थिर करना है।
8. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान हार्दिक सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2025 के लिए नामांकित किया गया है।
➨ यह भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जिसमें ₹25 लाख की नकद राशि दी जाती है।
9. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने PM VIKAS योजना के लिए NIFTEM, कुंडली को परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में चुना है।
➨ अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यह कौशल विकास कार्यक्रम जनवरी 2026 से NCVET-स्वीकृत पाठ्यक्रमों के तहत शुरू होगा।
10. NCB और GCCA इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से तैयार कार्बन अपटेक रिपोर्ट में सीमेंट उद्योग को भारत के नेट-ज़ीरो 2070 लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है।
➨ सीमेंट उद्योग वैश्विक मानवजनित CO₂ उत्सर्जन का लगभग 7% योगदान देता है और इसे कम करना चुनौतीपूर्ण क्षेत्र माना जाता है।
11. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एंटी-टेरर कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत का पहला ऑर्गनाइज़्ड क्राइम नेटवर्क डेटाबेस (OCND) लॉन्च किया।
➨ यह AI-संचालित प्लेटफॉर्म संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है।
12. INS कौंडिन्य, एक स्वदेशी रूप से निर्मित सिले हुए नौकायन पोत ने पोरबंदर से मस्कट (ओमान) तक अपनी पहली विदेशी यात्रा शुरू की है।
➨ यह अभियान भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं और जहाज निर्माण तकनीकों को पुनर्जीवित करता है।
13. नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने दिसंबर 2025 में अपना छठा वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीता।
➨ भारत के अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में कांस्य पदक जीते।
14. हिमाचल प्रदेश ने औद्योगिक भांग की नियंत्रित खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन टू गोल्ड’ पहल शुरू की है।
➨ इस पहल का उद्देश्य THC स्तर को 0.3% से कम रखते हुए एक बायो-इकोनॉमी विकसित करना है।
▪️हिमाचल प्रदेश:-
मुख्यमंत्री – सुखविंदर सिंह सुक्खू
➠किन्नौरा जनजाति, लाहौले जनजाति, गद्दी जनजाति और गुज्जर जनजाति
➠संकट मोचन मंदिर
➠तारा देवी मंदिर
➠ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
➠पिन वैली नेशनल पार्क
➠सिम्बलबाड़ा नेशनल पार्क
➠इंदरकिल्ला नेशनल पार्क
#Hindi
1. एक उल्लेखनीय कूटनीतिक कदम में, इज़राइल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक विशेष शांति पुरस्कार की घोषणा की है।
➨ यह निर्णय उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से वंचित किए जाने के बाद और फ्लोरिडा में इज़राइली नेतृत्व के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के पश्चात लिया गया।
2. भारत 2029 के वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (WPFG) की मेज़बानी करेगा, जिसके लिए अमेरिका के बर्मिंघम में WPFG फेडरेशन के समक्ष भारत की बोली सफल रही।
➨ यह बहु-खेल आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर (गुजरात) में आयोजित होगा, जिसमें 70 से अधिक देशों के पुलिस और अग्निशमन कर्मी भाग लेंगे।
3. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए 4.18 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है।
➨ मजबूत घरेलू उपभोग और सतत सुधारों के बल पर भारत अब सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और 2030 तक जर्मनी को भी पीछे छोड़ने की संभावना है।
4. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले स्थित पार्वती–अर्गा पक्षी अभयारण्य को इको-सेंसिटिव ज़ोन (ESZ) घोषित किया है।
➨ यह रामसर सूचीबद्ध स्थल 1,084 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और मध्य एशिया तथा तिब्बत से आने वाले प्रवासी पक्षियों का आवास है, जिससे जैव विविधता संरक्षण और ईको-टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा।
▪️उत्तर प्रदेश:-
➨चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य
➨दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
➨राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
➨गोविंद वल्लभ पंत सागर झील
➨काशी विश्वनाथ मंदिर
➨किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
➨टर्टल वन्यजीव अभयारण्य
➨बखीरा वन्यजीव अभयारण्य
➨हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य
5. भारतीय नौसेना ने चक्रवात डिटवाह के बाद श्रीलंका को मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) प्रदान करने के लिए ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया।
➨ भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत INS विक्रांत, INS उदयगिरि, INS सुकन्या और एक C-130J विमान तैनात किए गए।
6. इज़राइल ने औपचारिक रूप से सोमालिलैंड को मान्यता दे दी है, ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया है।
➨ यह कदम अब्राहम समझौतों की भावना के अनुरूप अरब और मुस्लिम देशों के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में उठाया गया है, जिसमें दूतावास खोलने और राजदूत नियुक्त करने की योजना भी शामिल है।
7. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खुले बाजार परिचालन और USD/INR फॉरेक्स स्वैप के माध्यम से लगभग ₹3 ट्रिलियन की तरलता प्रवाह की घोषणा की है।
➨ इसका उद्देश्य तंग तरलता परिस्थितियों को आसान बनाना और वित्तीय प्रणाली को स्थिर करना है।
8. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान हार्दिक सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2025 के लिए नामांकित किया गया है।
➨ यह भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जिसमें ₹25 लाख की नकद राशि दी जाती है।
9. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने PM VIKAS योजना के लिए NIFTEM, कुंडली को परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में चुना है।
➨ अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यह कौशल विकास कार्यक्रम जनवरी 2026 से NCVET-स्वीकृत पाठ्यक्रमों के तहत शुरू होगा।
10. NCB और GCCA इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से तैयार कार्बन अपटेक रिपोर्ट में सीमेंट उद्योग को भारत के नेट-ज़ीरो 2070 लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है।
➨ सीमेंट उद्योग वैश्विक मानवजनित CO₂ उत्सर्जन का लगभग 7% योगदान देता है और इसे कम करना चुनौतीपूर्ण क्षेत्र माना जाता है।
11. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एंटी-टेरर कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत का पहला ऑर्गनाइज़्ड क्राइम नेटवर्क डेटाबेस (OCND) लॉन्च किया।
➨ यह AI-संचालित प्लेटफॉर्म संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है।
12. INS कौंडिन्य, एक स्वदेशी रूप से निर्मित सिले हुए नौकायन पोत ने पोरबंदर से मस्कट (ओमान) तक अपनी पहली विदेशी यात्रा शुरू की है।
➨ यह अभियान भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं और जहाज निर्माण तकनीकों को पुनर्जीवित करता है।
13. नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने दिसंबर 2025 में अपना छठा वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीता।
➨ भारत के अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में कांस्य पदक जीते।
14. हिमाचल प्रदेश ने औद्योगिक भांग की नियंत्रित खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन टू गोल्ड’ पहल शुरू की है।
➨ इस पहल का उद्देश्य THC स्तर को 0.3% से कम रखते हुए एक बायो-इकोनॉमी विकसित करना है।
▪️हिमाचल प्रदेश:-
मुख्यमंत्री – सुखविंदर सिंह सुक्खू
➠किन्नौरा जनजाति, लाहौले जनजाति, गद्दी जनजाति और गुज्जर जनजाति
➠संकट मोचन मंदिर
➠तारा देवी मंदिर
➠ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
➠पिन वैली नेशनल पार्क
➠सिम्बलबाड़ा नेशनल पार्क
➠इंदरकिल्ला नेशनल पार्क
15. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों को ट्रैक करने के लिए AI-संचालित ‘यक्ष ऐप’ लॉन्च किया है।
➨ यह ऐप फेसियल रिकॉग्निशन, वॉइस सर्च और मूवमेंट एनालिटिक्स का उपयोग कर रियल-टाइम निगरानी और पुलिसिंग में जवाबदेही को बढ़ाता है।
16. DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर में पिनाका लॉन्ग-रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
➨ इस दौरान रॉकेट ने 120 किमी की रेंज हासिल की और सभी नियोजित परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया।
▪️DRDO:-
➨स्थापना – 1958
➨मुख्यालय – नई दिल्ली
➨अध्यक्ष – डॉ. समीर वी. कामत
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ यह ऐप फेसियल रिकॉग्निशन, वॉइस सर्च और मूवमेंट एनालिटिक्स का उपयोग कर रियल-टाइम निगरानी और पुलिसिंग में जवाबदेही को बढ़ाता है।
16. DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर में पिनाका लॉन्ग-रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
➨ इस दौरान रॉकेट ने 120 किमी की रेंज हासिल की और सभी नियोजित परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया।
▪️DRDO:-
➨स्थापना – 1958
➨मुख्यालय – नई दिल्ली
➨अध्यक्ष – डॉ. समीर वी. कामत
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 IMPORTANT CURRENT AFFAIRS FOR ALL UPCOMING EXAMS
#Hindi
1. केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल द्वारा घोषित 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए 10 श्रेणियों में 46 विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया।
➨ यह पुरस्कार 18 नवम्बर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रदान किए जाएंगे।
2. एनएचपीसी (NHPC) ने नई दिल्ली में अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया, जहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ₹50 का स्मारक सिक्का जारी किया और एक विशेष कॉमिक बुक “छोटा भीम एंड द बिग डैम” का शुभारंभ किया।
3. कर्नाटक भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की महिला कर्मचारियों को प्रति वर्ष 12 दिन का सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश (प्रति माह एक दिन) देने की नीति शुरू की है — ताकि कार्यस्थल पर स्वास्थ्य, सुविधा और लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सके।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में भारत का पहला पूर्णत: डिजिटल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय “शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय” का उद्घाटन किया।
▪️छत्तीसगढ़ :-
मुख्यमंत्री - विष्णु देव
राज्यपाल - रामेन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती-सितानदी टाइगर रिज़र्व
अचनकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
5. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) ने Autodesk के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (NSTIs) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में संकाय और प्रशिक्षकों के बीच डिजिटल डिजाइन एवं विनिर्माण कौशल को बढ़ावा दिया जा सके।
6. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) $100 बिलियन के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है, जिसकी कुल व्यावसायिक परिसंपत्ति ₹100 ट्रिलियन से अधिक हो गई है।
7. ब्राज़ील ने 30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (COP30) की मेज़बानी बेलेम में की, जहाँ वैश्विक आंकड़ों से पता चला कि 1995 के बाद से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 34% की वृद्धि हुई है और 1.5°C वार्मिंग सीमा कई बार पार की जा चुकी है।
8. भारत ने अपनी पहली स्वदेशी CAR-T सेल थेरेपी “NexCAR19” लॉन्च की है, जिसे ImmunoACT, IIT Bombay, Tata Memorial Centre, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) और BIRAC के सहयोग से विकसित किया गया — यह कैंसर जीन और सेल थेरेपी में देश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
9. आईआईएससी बेंगलुरु के डॉ. साई गौतम गोपालकृष्णन को कंप्यूटेशनल मटेरियल साइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनोजर पर्रिकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
10. भारतीय पैरा-तीरंदाज शीटल देवी ने इतिहास रचते हुए भारत की सक्षम राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम में चयनित होने वाली पहली पैरा-एथलीट बनीं। वह 2025 एशिया कप (जेद्दा, सऊदी अरब) में भाग लेंगी।
11. डीएनए डबल हेलिक्स की खोज करने वाले जेम्स डी. वॉटसन का 97 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में निधन हो गया।
➨ उन्हें 1962 में शरीर विज्ञान या चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, और उनके कार्य ने आधुनिक आनुवंशिकी की नींव रखी।
12. स्वीडन विश्व का पहला कैशलेस देश बन गया है, जहाँ अब सभी लेनदेन कार्ड या मोबाइल पेमेंट ऐप्स के माध्यम से किए जाते हैं।
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे भारत के प्रमुख क्षेत्रों के बीच रेल संपर्क को सुदृढ़ किया गया। ये ट्रेनें वाराणसी–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली, और एर्नाकुलम–बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी।
▪️ कर्नाटक :-
मुख्यमंत्री – सिद्धारमैया
राज्यपाल – ठावरचंद गहलोत
बैनरघट्टा नेशनल पार्क
कुद्रेमुख नेशनल पार्क
नागरहोल नेशनल पार्क
अंशी नेशनल पार्क
14. दिल्ली सरकार और नगर निगम (MCD) ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र 15 नवम्बर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक यातायात जाम को कम करने के लिए नए शीतकालीन कार्य समय लागू करने का निर्णय लिया है।
➨ दिल्ली सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक और एमसीडी कार्यालय 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
#Hindi
1. केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल द्वारा घोषित 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए 10 श्रेणियों में 46 विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया।
➨ यह पुरस्कार 18 नवम्बर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रदान किए जाएंगे।
2. एनएचपीसी (NHPC) ने नई दिल्ली में अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया, जहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ₹50 का स्मारक सिक्का जारी किया और एक विशेष कॉमिक बुक “छोटा भीम एंड द बिग डैम” का शुभारंभ किया।
3. कर्नाटक भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की महिला कर्मचारियों को प्रति वर्ष 12 दिन का सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश (प्रति माह एक दिन) देने की नीति शुरू की है — ताकि कार्यस्थल पर स्वास्थ्य, सुविधा और लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सके।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में भारत का पहला पूर्णत: डिजिटल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय “शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय” का उद्घाटन किया।
▪️छत्तीसगढ़ :-
मुख्यमंत्री - विष्णु देव
राज्यपाल - रामेन डेका
भोरमदेव मंदिर
उदंती-सितानदी टाइगर रिज़र्व
अचनकमार टाइगर रिज़र्व
इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
5. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) ने Autodesk के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (NSTIs) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में संकाय और प्रशिक्षकों के बीच डिजिटल डिजाइन एवं विनिर्माण कौशल को बढ़ावा दिया जा सके।
6. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) $100 बिलियन के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है, जिसकी कुल व्यावसायिक परिसंपत्ति ₹100 ट्रिलियन से अधिक हो गई है।
7. ब्राज़ील ने 30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (COP30) की मेज़बानी बेलेम में की, जहाँ वैश्विक आंकड़ों से पता चला कि 1995 के बाद से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 34% की वृद्धि हुई है और 1.5°C वार्मिंग सीमा कई बार पार की जा चुकी है।
8. भारत ने अपनी पहली स्वदेशी CAR-T सेल थेरेपी “NexCAR19” लॉन्च की है, जिसे ImmunoACT, IIT Bombay, Tata Memorial Centre, जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) और BIRAC के सहयोग से विकसित किया गया — यह कैंसर जीन और सेल थेरेपी में देश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
9. आईआईएससी बेंगलुरु के डॉ. साई गौतम गोपालकृष्णन को कंप्यूटेशनल मटेरियल साइंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनोजर पर्रिकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।
10. भारतीय पैरा-तीरंदाज शीटल देवी ने इतिहास रचते हुए भारत की सक्षम राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम में चयनित होने वाली पहली पैरा-एथलीट बनीं। वह 2025 एशिया कप (जेद्दा, सऊदी अरब) में भाग लेंगी।
11. डीएनए डबल हेलिक्स की खोज करने वाले जेम्स डी. वॉटसन का 97 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में निधन हो गया।
➨ उन्हें 1962 में शरीर विज्ञान या चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, और उनके कार्य ने आधुनिक आनुवंशिकी की नींव रखी।
12. स्वीडन विश्व का पहला कैशलेस देश बन गया है, जहाँ अब सभी लेनदेन कार्ड या मोबाइल पेमेंट ऐप्स के माध्यम से किए जाते हैं।
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे भारत के प्रमुख क्षेत्रों के बीच रेल संपर्क को सुदृढ़ किया गया। ये ट्रेनें वाराणसी–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली, और एर्नाकुलम–बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी।
▪️ कर्नाटक :-
मुख्यमंत्री – सिद्धारमैया
राज्यपाल – ठावरचंद गहलोत
बैनरघट्टा नेशनल पार्क
कुद्रेमुख नेशनल पार्क
नागरहोल नेशनल पार्क
अंशी नेशनल पार्क
14. दिल्ली सरकार और नगर निगम (MCD) ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र 15 नवम्बर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक यातायात जाम को कम करने के लिए नए शीतकालीन कार्य समय लागू करने का निर्णय लिया है।
➨ दिल्ली सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक और एमसीडी कार्यालय 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
📖 परीक्षा संबंधित करंट अफेयर्स एवं स्टैटिक जीके : 07 जनवरी 2026
#Hindi
1. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक कॉम्पैक्ट, मैनुअल सी वॉटर डीसैलिनेशन सिस्टम (SWaDeS) विकसित किया है, जो छोटे सैनिक दलों के लिए खारे पानी को पीने योग्य पानी में बदलने में सक्षम है।
▪️रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) :-
➨ स्थापना – 1958
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
➨ अध्यक्ष – डॉ. समीर वी. कामत
2. भारत वर्ष 2025 में चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बन गया।
➨ USDA के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 152 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक चावल का उत्पादन किया, जो वैश्विक उत्पादन का 28% से अधिक है।
3. न्यायमूर्ति ए. मुहम्मद मुस्ताक को 4 जनवरी 2026 को सिक्किम उच्च न्यायालय के 24वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई।
➨ उन्हें लोक भवन, सिक्किम में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर द्वारा शपथ दिलाई गई।
▪️सिक्किम :-
➨ मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
➨ राज्यपाल – ओम प्रकाश माथुर
➨ फामबोंग ल्हो वन्यजीव अभयारण्य
➨ बार्से रोडोडेंड्रॉन वन्यजीव अभयारण्य
➨ खांगचेंदजोंगा राष्ट्रीय उद्यान
➨ पांगोलाखा वन्यजीव अभयारण्य
4. एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम के तहत गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा से अलग करके कुशावती नामक नए जिले का गठन किया, जिसमें धारबंदोरा, केपेम, सांगुएम और कनाकोना तालुका शामिल हैं, तथा केपेम को इसका मुख्यालय बनाया गया है।
5. जनवरी 2026 में डच कोच स्योर्ड मारिज्ने ने भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच का पद संभाला, जिसकी पहली चुनौती हैदराबाद में होने वाला FIH महिला विश्व कप क्वालीफायर होगा।
6. वर्ष 2025 का समापन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीता, इससे पहले टीम ने राजगीर, बिहार में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
7. हरियाणा ने वर्ष 2025 में पिछले पांच वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ जन्म लिंगानुपात 923 दर्ज किया, जिसमें पंचकूला शीर्ष जिला रहा।
▪️हरियाणा :-
➨ गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➨ सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य
➨ सलीम अली पक्षी अभयारण्य
➨ कोल्लेरू पक्षी अभयारण्य
➨ बड़कhal झील
➨ करोह पीक
➨ फाग नृत्य, सांग नृत्य
➨ छठी नृत्य, खोरिया नृत्य
➨ धमाल नृत्य, डाफ नृत्य
8. एयर मार्शल नागेश कपूर ने भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ) का कार्यभार संभाला, उन्होंने एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी का स्थान लिया।
9. भारत की तोपखाना क्षमताओं को मजबूत करते हुए भारतीय सेना ने इज़राइल के साथ मिलकर ‘सूर्यास्त्र’ नामक स्वदेशी मल्टी-कैलिबर रॉकेट लॉन्चर विकसित किया, जिसकी मारक क्षमता 300 किमी तक है।
10. असम ने उदासीन भक्तों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की।
➨ इस योजना के अंतर्गत सत्रों से जुड़े ब्रह्मचारी वैष्णव भिक्षुओं को ₹1,500 प्रति माह की सहायता दी जाएगी।
➨ राज्य भर में कुल 620 लाभार्थियों की पहचान की गई है।
11. भारत की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने MyGov के सहयोग से ‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान का आयोजन किया, जिसमें नागरिकों को डिजिटल और रचनात्मक माध्यमों से अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
12. भारत 15 अगस्त 2027 को मुंबई–अहमदाबाद कॉरिडोर पर अपनी पहली बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसकी प्रारंभिक सेवाएं सूरत–बिलिमोरा खंड से आरंभ होंगी।
13. आयुष मंत्रालय ने चेन्नई के कलैवनार अरंगम में 9वां सिद्धा दिवस मनाया।
➨ वर्ष 2026 की थीम – “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्धा” रही।
➨ यह दिवस सिद्ध चिकित्सा के जनक माने जाने वाले ऋषि अगस्त्य की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
14. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में ₹373 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें एक प्रमुख एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर शामिल है, तथा ग्रेट निकोबार की रणनीतिक क्षमता को रेखांकित किया।
15. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने नई दिल्ली में अपना नया लोगो और आधिकारिक शुभंकर ‘सांख्यिकी (Sankhyiki)’ लॉन्च किया।
➨ इस पहल का उद्देश्य मंत्रालय की संस्थागत पहचान को आधुनिक बनाना है।
➨ साथ ही, यह जनसंपर्क को सुदृढ़ करने और राष्ट्रीय विकास में आधिकारिक सांख्यिकी की भूमिका को रेखांकित करने का प्रयास है।
16. आंध्र प्रदेश FY26 में भारत का शीर्ष निवेश गंतव्य बनकर उभरा, जिसने कुल प्रस्तावित पूंजी निवेश का 25.3% आकर्षित किया।
#Hindi
1. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक कॉम्पैक्ट, मैनुअल सी वॉटर डीसैलिनेशन सिस्टम (SWaDeS) विकसित किया है, जो छोटे सैनिक दलों के लिए खारे पानी को पीने योग्य पानी में बदलने में सक्षम है।
▪️रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) :-
➨ स्थापना – 1958
➨ मुख्यालय – नई दिल्ली
➨ अध्यक्ष – डॉ. समीर वी. कामत
2. भारत वर्ष 2025 में चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बन गया।
➨ USDA के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 152 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक चावल का उत्पादन किया, जो वैश्विक उत्पादन का 28% से अधिक है।
3. न्यायमूर्ति ए. मुहम्मद मुस्ताक को 4 जनवरी 2026 को सिक्किम उच्च न्यायालय के 24वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई।
➨ उन्हें लोक भवन, सिक्किम में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर द्वारा शपथ दिलाई गई।
▪️सिक्किम :-
➨ मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
➨ राज्यपाल – ओम प्रकाश माथुर
➨ फामबोंग ल्हो वन्यजीव अभयारण्य
➨ बार्से रोडोडेंड्रॉन वन्यजीव अभयारण्य
➨ खांगचेंदजोंगा राष्ट्रीय उद्यान
➨ पांगोलाखा वन्यजीव अभयारण्य
4. एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम के तहत गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा से अलग करके कुशावती नामक नए जिले का गठन किया, जिसमें धारबंदोरा, केपेम, सांगुएम और कनाकोना तालुका शामिल हैं, तथा केपेम को इसका मुख्यालय बनाया गया है।
5. जनवरी 2026 में डच कोच स्योर्ड मारिज्ने ने भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच का पद संभाला, जिसकी पहली चुनौती हैदराबाद में होने वाला FIH महिला विश्व कप क्वालीफायर होगा।
6. वर्ष 2025 का समापन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीता, इससे पहले टीम ने राजगीर, बिहार में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
7. हरियाणा ने वर्ष 2025 में पिछले पांच वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ जन्म लिंगानुपात 923 दर्ज किया, जिसमें पंचकूला शीर्ष जिला रहा।
▪️हरियाणा :-
➨ गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र
➨ सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य
➨ सलीम अली पक्षी अभयारण्य
➨ कोल्लेरू पक्षी अभयारण्य
➨ बड़कhal झील
➨ करोह पीक
➨ फाग नृत्य, सांग नृत्य
➨ छठी नृत्य, खोरिया नृत्य
➨ धमाल नृत्य, डाफ नृत्य
8. एयर मार्शल नागेश कपूर ने भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ) का कार्यभार संभाला, उन्होंने एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी का स्थान लिया।
9. भारत की तोपखाना क्षमताओं को मजबूत करते हुए भारतीय सेना ने इज़राइल के साथ मिलकर ‘सूर्यास्त्र’ नामक स्वदेशी मल्टी-कैलिबर रॉकेट लॉन्चर विकसित किया, जिसकी मारक क्षमता 300 किमी तक है।
10. असम ने उदासीन भक्तों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की।
➨ इस योजना के अंतर्गत सत्रों से जुड़े ब्रह्मचारी वैष्णव भिक्षुओं को ₹1,500 प्रति माह की सहायता दी जाएगी।
➨ राज्य भर में कुल 620 लाभार्थियों की पहचान की गई है।
11. भारत की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने MyGov के सहयोग से ‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान का आयोजन किया, जिसमें नागरिकों को डिजिटल और रचनात्मक माध्यमों से अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
12. भारत 15 अगस्त 2027 को मुंबई–अहमदाबाद कॉरिडोर पर अपनी पहली बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसकी प्रारंभिक सेवाएं सूरत–बिलिमोरा खंड से आरंभ होंगी।
13. आयुष मंत्रालय ने चेन्नई के कलैवनार अरंगम में 9वां सिद्धा दिवस मनाया।
➨ वर्ष 2026 की थीम – “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्धा” रही।
➨ यह दिवस सिद्ध चिकित्सा के जनक माने जाने वाले ऋषि अगस्त्य की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
14. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में ₹373 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें एक प्रमुख एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर शामिल है, तथा ग्रेट निकोबार की रणनीतिक क्षमता को रेखांकित किया।
15. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने नई दिल्ली में अपना नया लोगो और आधिकारिक शुभंकर ‘सांख्यिकी (Sankhyiki)’ लॉन्च किया।
➨ इस पहल का उद्देश्य मंत्रालय की संस्थागत पहचान को आधुनिक बनाना है।
➨ साथ ही, यह जनसंपर्क को सुदृढ़ करने और राष्ट्रीय विकास में आधिकारिक सांख्यिकी की भूमिका को रेखांकित करने का प्रयास है।
16. आंध्र प्रदेश FY26 में भारत का शीर्ष निवेश गंतव्य बनकर उभरा, जिसने कुल प्रस्तावित पूंजी निवेश का 25.3% आकर्षित किया।
➨ बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, यह उपलब्धि मजबूत नीतिगत समर्थन, निरंतर कैपेक्स वृद्धि तथा बिजली, धातु और अवसंरचना क्षेत्रों में बढ़ते निवेश के कारण संभव हुई।
▪️आंध्र प्रदेश :-
➨ मुख्यमंत्री – चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल – एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
▪️आंध्र प्रदेश :-
➨ मुख्यमंत्री – चंद्रबाबू नायडू
➨ राज्यपाल – एस. अब्दुल नज़ीर
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨ श्री भ्रामरम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर
➨ नागार्जुनसागर–श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व
➨ कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य
➨ पुलिकट झील वन्यजीव अभयारण्य
➨ कोल्लेरू झील
➨ राजीव गांधी (रामेश्वरम) राष्ट्रीय उद्यान
➨ पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
©All Rights Reserved to @hindigkonline
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡