लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ अपडेट्स 🇮🇳 Hindi Latest News
14 subscribers
339K links
Download Telegram
पत्नी ने पति को नाश्ते में जहर दिया:मैनपुरी में पहले प्रेमी से पिटवाया, बच्चे बोले- मम्मी को इसकी सजा मिले
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mainpuri/news/wife-killed-her-husband-by-poisoning-him-with-breakfast-134887876.html

मैनपुरी में पत्नी ने अपने पति को नाश्ते में जहर दे दिया। दंपती के बच्चों ने बताया कि एक दिन पहले मम्मी ने 20 लोगों को बुलाकर पापा को पिटवाया था। आज उन्हें जहर देकर मार डाला। महिला का किसी दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना करहल थाना के मोहल्ला ओम नगर की है। युवक की हालत बिगड़ने पर बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पड़ोसी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बच्चों के बयान पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया है। अब पूरी घटना विस्तार से पढ़िए...
ओम नगर में कमलेश उर्फ लाल जी गुप्ता अपनी पत्नी संगीता के साथ रहते थे। दोनों की 13 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे आदित्य (12) और कनक (6) हैं। कमलेश उर्फ लाल जी गुप्ता सैफई में टिफिन सर्विस का काम करता था। कमलेश किराए के मकान में रहता था। उसके साथ केवल पत्नी और बच्चे ही रहते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि संगीता का लखनऊ निवासी सुरजीत से 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थी। पति के विरोध के बावजूद प्रेमी से फोन पर बात करती थी। 27 नवंबर, 2024 को सुरजीत को घर से पकड़ा भी गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। बेटे बोला- मम्मी ने पापा के नाश्ते में जहर मिलाया
12 वर्षीय बेटे आदित्य ने बताया- मम्मी ने ही पापा को नाश्ते में जहर दिया। पापा जैसे ही नाश्ता करके उठे, उन्हें जहर की गोली की बदबू आई। पापा किसी को बुला पाते, इसके पहले ही वो बेहोश हो गए। मैं पड़ोसियों को बुलाकर लाया। इसके बाद हम लोग उनको इलाज के लिए लेकर भागे। जहां उनकी मौत हो गई। मम्मी थाने में है, उनको लेडीज पुलिस पकड़कर ले गई है। कल मेरी मां ने फोन करके 25-30 लोगों को बुलाया। उन लोगों ने पापा को बहुत मारा था। बेटी बोली- मम्मी आए दिन भाग जाती हैं बेटे आदित्य ने बताया- मैं चाहता हूं कि पापा को मारने वाली मम्मी को सजा मिले। मेरी एक बहन कनक है। घर पर और कोई नहीं रहता है। मम्मी पापा से आए दिन लड़ती रहती थीं। वह एक दिन पहले ही मुंबई से लौटी थीं। वह दिनभर घूमती रहती थीं। इसी बात को लेकर उनकी पापा से लड़ाई होती रहती थी। बेटी कनक ने बताया- मेरी मम्मी आए दिन भाग जाती हैं। पापा उन्हें बार-बार मना करते थे, इसलिए मम्मी ने उनको जहर दे दिया। हमारे घर पर एक अंकल आते थे। उनका नाम सुरजीत है। उन्होंने पापा से कल मारपीट भी की थी। SP राहुल मिठास ने बताया- करहल थाना क्षेत्र में जानकारी मिली कि एक महिला ने अपने पति को जहर दे दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन उसको इलाज के लिए सैफई ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला ने ही पति के खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पत्नी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आरोपी महिला पर कार्रवाई की जाएगी। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... वाराणसी के स्कूल में 12वीं के छात्र की हत्या:डायरेक्टर के बेटे ने कमरे में बुलाकर गोली मारी, बुलेट सिर के आर-पार
वाराणसी में स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रों के विवाद को लेकर उसे स्कूल के कमरे में बुलाया। फिर कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली सिर के आर-पार निकल गई। पढ़ें पूरी खबर...
लखनऊ में तीन कहानियों का जीवंत मंचन:संगीत नाटक अकादमी में 'करवट बदलती जिंदगी' ने दिखाए समाज के तीन अलग रंग
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/live-staging-of-three-stories-in-lucknow-134888274.html

लखनऊ की संगीत नाटक अकादमी में 'करवट बदलती जिंदगी' नाटक का मंचन हुआ। इस नाट्य प्रस्तुति में तीन प्रसिद्ध लेखिकाओं की कहानियों को मंच पर उतारा गया। नीलिमा टिक्कू की पहली कहानी में समाज की दोहरी मानसिकता को दर्शाया गया। कहानी में दिखाया गया कि लोग अपनी बेटी के मामले में चुप रहते हैं, लेकिन दूसरों की बेटियों को बदनाम करने में समय नहीं लगाते। मिन्नी दीक्षित ने इस किरदार को बखूबी निभाया। रत्ना कौल की 'बिजनेस' में राजनीतिक भ्रष्टाचार की कहानी है। चाचिकपुर गांव के मुखिया हरसुख मिश्रा और अध्यापक दशरथ प्रसाद के जरिए सत्ता की भूख को दिखाया गया। अनवारुल हसन और भानु प्रकाश पांडेय ने अपने किरदारों को जीवंत किया। एक हादसे के बाद उसकी जिंदगी कैसे बदल जाती सुषमा श्रीवास्तव की कहानी 'ढलानों के नीचे' में दूर्वा की कहानी है। एक हादसे के बाद उसकी जिंदगी कैसे बदल जाती है, इसे दिखाया गया। गोपाल सिन्हा और काव्या मिश्रा की प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया। संगम बहुगुणा और विकास श्रीवास्तव के निर्देशन में यह नाटक समाज के महत्वपूर्ण सवालों को उठाता है। साथ ही बदलाव की उम्मीद भी जगाता है।
शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने किया सुसाइड:लखनऊ के निगोहां में 58 वर्षीय बृजभान सिंह ने बांस से फंदा बांधकर दी जान
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/a-drunk-person-committed-suicide-in-a-cell-134888105.html

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के मंगटईया गांव निवासी बृजभान सिंह (58) ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बृजभान अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ रहते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार को बृजभान शराब के नशे में धुत होकर घर आए। उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर बांस में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर पत्नी प्रेमा देवी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने उसे तोड़ा। अंदर बृजभान का शव बांस से लटका मिला। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह शराब था। इसी वजह से यह कदम उठाया है।
बंगाल में हिंदुओं पर हमले के विरोध में जनआक्रोश रैली:राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, कहा- हिंदुओं के घर-दुकान लूटे और जलाए गए
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sant-kabir-nagar/news/public-outrage-rally-against-attack-on-hindus-in-bengal-134888094.html

संतकबीरनगर के खलीलाबाद में विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने बंगाल सरकार पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल से शुरू हुई रैली बैंक चौराहा, गोला बाजार और मुखलिसपुर तिराहा होते हुए मेंहदावल बाईपास तक पहुंची। यहां प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक गणेश चौहान, देवेन्द्र मिश्रा और प्रदीप सिंह सिसोदिया ने बंगाल सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध में हुए दंगों में हिंदुओं के घर-दुकान लूटे और जलाए गए। कई हिंदू परिवारों को जान बचाकर पलायन करना पड़ा। इस दौरान डॉक्टर केसी पांडेय ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। डॉ. सोनी सिंह ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार मौन है। प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी से इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस दौरान डॉ केसी पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयराज तिवारी, हैंसर चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि, ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि, राजेश प्रकाश मिश्रा, किरण प्रजापति, अर्चना चौरसिया, रविंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र राय, कन्हैया वर्मा ,राजेश वर्मा, मुरलीधर जायसवाल, रिंकू सिंह ,भास्कर मणि त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, रुद्रनाथ मिश्रा, शत्रुजीत रॉय, विवेकानंद वर्मा, बंटी ठाकुर, कैलाशपति रुंगटा,सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्य रैली में शामिल रहे।
बघौना में रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा:हावड़ा मेल की चपेट में आने से मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग की मौत
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/accident-while-crossing-railway-track-in-baghauna-134888112.html

निगोहां थाना क्षेत्र के बघौना गांव के पास एक दुर्घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय हावड़ा मेल ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है। वह काली टी-शर्ट और लोअर पहने हुए था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह काफी समय से इस इलाके में रह रहा था। भीख मांगकर अपना पेट पाल रहा था।
मां और दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत:बाराबंकी में खाना बनाते समय लगी आग, सिलेंडर फटा, पिता-बेटा झुलसे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/barabanki/news/mother-and-two-daughters-burnt-alive-to-death-134887643.html

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के जबरपुरवा गांव में गैस सिलेंडर फटने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस भीषण अग्निकांड में मां और दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि बचाव में दौड़े पिता और एक बेटा भी बुरी तरह झुलस गए। दोनों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के रहने वाले राजमल विश्वकर्मा (37) बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे थे। उनके फूस के घर में पत्नी रिंकी (32) शाम करीब 6 बजे चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से निकली चिंगारी ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। कुछ ही पलों में फूस का आशियाना आग का गोला बन गया। तेज़ लपटों और धुएं के बीच घर के अंदर मौजूद 9 माह की मासूम दीपाली, 8 साल की बेटी शिवानी और माँ रिंकी को संभलने तक का मौका नहीं मिला और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अपनी पत्नी और बच्चों को आग में फंसा देख राजमल जान की परवाह किए बिना घर में घुस गए और किसी तरह अपने तीन साल के बेटे अनमोल को बचाने में सफल रहे। हालांकि इस दौरान उनके दोनों हाथ झुलस गए और वे खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।
रिंग रोड निर्माण में देरी पर सपा सांसद सख्त:मई के पहले सप्ताह तक काम पूरा नहीं हुआ तो होगा प्रदर्शन, गडकरी से करेंगे मुलाकात
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/chandauli/news/sp-mp-strict-on-delay-in-construction-of-ring-road-134888097.html

चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने रिंग रोड के फेज तीन का औचक निरीक्षण किया। कुंडा के पास गंगा नदी पर बन रहा पुल अभी अधूरा है। सांसद ने इस पर नाराजगी जताई। परियोजना के अधिकारियों ने मई के पहले सप्ताह से चार पहिया वाहनों के लिए रास्ता खोलने का दावा किया था। सांसद ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 8 मई के बाद भी पुल चालू नहीं हुआ तो सपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी परियोजना के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था की होगी। सांसद ने कहा कि अधिकारी लगातार वादे कर रहे हैं, लेकिन पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 28 अप्रैल को मिलने का समय मांगा है। वे ठेकेदारों की लापरवाही की जानकारी मंत्री को देंगे। सांसद ने कहा कि चाहे रेल से जुड़ी बाधा हो या कोई अन्य समस्या, सभी मिलकर उसे दूर करेंगे। लेकिन काम समय पर होना चाहिए क्योंकि जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती। निरीक्षण के दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, संतोष यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, सुदामा यादव, नफीस अहमद, वीरेन्द्र यादव, अशफाक अहमद, राहुल सिंह और धीरज पटेल मौजूद थे।
वरुथिनी एकादशी 24 अप्रैल को:व्रत में अन्न का सेवन वर्जित, अगले दिन सुबह 5:33 से 9:54 तक पारण
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/varuthini-ekadashi-on-april-24-134888119.html

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने वरुथिनी एकादशी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को वरुथिनी एकादशी मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, द्वादशी प्रधान एकादशी का व्रत रखना आवश्यक है। व्रत के दौरान किसी भी प्रकार का अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। इसमें सिर्फ चावल ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के अनाज शामिल हैं। व्रत को अपनी क्षमता के अनुसार तीन तरीकों से रखा जा सकता है। या तो निर्जल व्रत रखें, या केवल जल का सेवन करें, या फिर फल अथवा एकादशी प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। व्रत का पारण अगले दिन यानी 25 अप्रैल को करना उतना ही महत्वपूर्ण है। पारण का शुभ समय सुबह 5:33 बजे से 9:54 बजे तक है। इस समय में ही व्रत का पारण करना चाहिए।
पेंशनरों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन:पुरानी पेंशन योजना समेत 5 मांगों को लेकर धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sonbhadra/news/pensioners-protest-at-the-collectorate-134888096.html

सोनभद्र में कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यबली सिंह ने फाइनेंसियल बिल 2025 का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बिल करोड़ों पेंशनरों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा। बिल में पेंशन व्यवस्था में बदलाव कर विभिन्न समूहों में भेदभाव करने का प्रयास किया जा रहा है। एक जनवरी 2026 से वेतन और पेंशन की समीक्षा की घोषणा से पहले खुशी का माहौल था। लेकिन आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी से कर्मचारियों में निराशा है। एक जुलाई 2024 से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी गई। पेंशनरों को इसका लाभ दस दिन बाद मिला। पेंशनर्स की मांग है कि महंगाई राहत की अधिसूचना कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ ही जारी की जाए। साथ ही महंगाई राहत और महंगाई भत्ते की लिंकिंग खत्म की जाए। प्रदर्शनकारियों की अन्य प्रमुख मांगें हैं - एनपीएस और यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। पेंशन कटौती की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाए।
लखनऊ में इंदिरा नहर में मिला युवती का शव:शव पर एक भी नहीं थे कपड़ा, नहीं हुई शिनाख्त
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/the-body-of-a-girl-was-found-in-indira-canal-134888039.html

लखनऊ में बीबीडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अज्ञात युवती का शव मिला। का शव जुगोर गांव के पास इंदिरा नहर रेगुलेटर में फंसा था। इंस्पेक्टर राम सिंह का कहना है कि शव देख कर लग रहा है कि काफी पुराना है। पानी में बहकर आया है। युवती की उम्र करी 30 साल के आसपास है। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की सूची से मिलान कराया जा रहा है।
पृथ्वी दिवस पर लखनऊ जीपीओ में विशेष आयोजन:पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी किया विशेष विरूपण, स्कूली बच्चों ने दिखाया उत्साह
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/special-event-organized-at-lucknow-gpo-on-earth-day-134888137.html

लखनऊ में पृथ्वी दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। जीपीओ में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूक करना था। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय और लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर पृथ्वी दिवस पर विशेष विरूपण का विमोचन किया। पर्यावरण विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम में जीपीओ के कर्मचारियों के साथ-साथ लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। बच्चों के लिए पर्यावरण विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुनील कुमार राय ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया। प्रणव कुमार ने कहा कि डाक विभाग पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देता है। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर-प्रथम राजेश कुमार, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर-द्वितीय किरन सिंह और परिवाद निरीक्षक हिमांशु कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प लिया।
कृष्णानगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई:गैर जमानती वारंट वाले दो भाई घर से गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/big-police-action-in-krishnanagar-134888127.html

लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12:30 बजे दो फरार वारंटी भाइयों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनोद राना (28) और प्रमोद राना (36) हैं। दोनों दूध राना के पुत्र हैं। ये विजयनगर स्थित पुरानी चौकी, मानसनगर, कृष्णानगर के निवासी हैं। यह गिरफ्तारी क्रिमिनल केस संख्या 116186/2022 से जुड़ी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कृष्णानगर पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह कार्रवाई लखनऊ में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक सफल प्रयास है।
पृथ्वी दिवस 2025: नवीकरणीय ऊर्जा का संदेश:लखनऊ के सेंट एंटनी कॉलेज में छात्रों ने निकाली रैली, किया वृक्षारोपण
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/earth-day-2025-the-message-of-renewable-energy-134888131.html

लखनऊ के सेंट एंटनी इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस 2025 का आयोजन श्री शंकरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक ट्रस्ट ने किया। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का सहयोग इस कार्यक्रम को मिला। इस वर्ष का थीम था – 'यह है हमारी शक्ति, हमारा ग्रह – नवीकरणीय ऊर्जा अभी।' ट्रस्ट की अध्यक्ष मिनी एस. नायर ने स्वागत भाषण दिया। कॉलेज की प्रबंधक मैरी एंटनी ने स्कूली पाठ्यक्रम में पर्यावरण शिक्षा को जोड़ने पर बल दिया। बीरबल साहनी जीवाश्म विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार पिल्लई ने ऊर्जा संकट पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सौर और पवन ऊर्जा को अपनाने का आह्वान किया। पृथ्वी बचाओ के नारों के साथ रैली निकाली कार्यक्रम में समाजसेवी श्रीलेश टी और रेखा विशेष रूप से मौजूद रहे। अलीगंज और जानकीपुरम शाखाओं के शिक्षक और छात्रों ने भी हिस्सा लिया। छात्रों ने 'ऊर्जा बचाओ - पृथ्वी बचाओ' के नारों के साथ रैली निकाली। परिसर में वृक्षारोपण किया गया। घरेलू बागवानी के लिए पौधे बांटे गए। पृथ्वी दिवस लोगो वाले जूट बैग का वितरण भी किया गया। विजेताओं को स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया दोनों शाखाओं में चित्रकला, नारा लेखन और कविता प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को मंत्रालय से प्रमाणित स्मृति चिन्ह और उपहार मिले। ट्रस्ट के सचिव गोपा पिल्लई ने सभी का आभार जताया। यह आयोजन छात्रों को स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य की दिशा में सोचने को प्रेरित करने में सफल रहा।
लखनऊ में साहित्य और कला का संगम:संगीत नाटक अकादमी में तीन कहानियों ने जीवंत किया मानवीय रिश्ते
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/a-confluence-of-literature-and-art-in-lucknow-134888142.html

लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में एक यादगार साहित्यिक और सांस्कृतिक शाम का आयोजन हुआ। संगम बहुगुणा और विकास श्रीवास्तव के संचालन में तीन प्रभावशाली कहानियों की प्रस्तुति की गई। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षाविद संध्या रस्तोगी ने 'मेरी चिड़िया उसकी चिड़िया' कहानी प्रस्तुत की। यह कहानी एक साधारण शिक्षिका की असाधारण यात्रा को दर्शाती है। संध्या की बहुभाषी प्रतिभा ने प्रस्तुति को विशेष बना दिया। कहानी 'गरीबनी का पति' ने दर्शकों को भावुक कर दिया बाल साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका नीलम राकेश की कहानी 'ग्रहण' ने माँ-बेटे के रिश्ते को मंच पर उतारा। रचना मुकेश टंडन, काव्या मिश्रा और अनुराग शिवा ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत किया। रीता के. के अग्रवाल की कहानी 'गरीबनी का पति' ने दर्शकों को भावुक कर दिया। एक महिला और भिखारी के बीच अनजाने में पनपे प्रेम की कहानी को अम्बरीश बॉबी, काव्या मिश्रा, ज्योति सिंह और सोम गांगुली ने बखूबी निभाया। मंचन पर प्रमुख कलाकारों ने भूमिका निभाई कार्यक्रम की सफलता में गोपाल सिन्हा, मनीष सैनी, अविजित पाण्डेय, शहीर अहमद और जामिया शकील की टीम ने प्रकाश और संगीत व्यवस्था से महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंच सज्जा और सोशल मीडिया प्रबंधन अम्बरीश बॉबी, भानु प्रकाश और राजेश मिश्रा की टीम ने संभाला।
छात्रा पर शिक्षक की बेटी ने चाकू से किए वार:गर्म चिमटे से जलाया, 9 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/bijnor/news/teachers-daughter-attacked-student-with-a-knife-134888203.html

बिजनौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली शहर क्षेत्र के बुखारा इलाके में अरबी की पढ़ाई के लिए गई 9 वर्षीय बच्ची पर महिला ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने बच्ची को गर्म चिमटे से भी जला दिया। घटना मंगलवार सुबह की है। मिस्बा नाम की बच्ची रोजाना की तरह मुहल्ला चाहशीरी में शिक्षक अबरार के घर अरबी पढ़ने गई थी। वहां अबरार की तलाकशुदा बेटी मजहबी रहती है। शिक्षक के घर से बाहर जाने के बाद मिस्बा और मजहबी एक कमरे में थे। किसी बात पर नाराज होकर मजहबी ने मिस्बा पर चाकू से कई वार कर दिए। उसने बच्ची की गर्दन समेत कई जगह पर गंभीर चोट पहुंचाई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आरोपी के परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को मजहबी से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल मिस्बा को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पीड़िता के चाचा अहमद की शिकायत पर पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई के अनुसार, आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
सीतापुर में 15 साल की किशोरी ने खाया जहर:भाई के इलाज के दौरान घर में अकेली थी, जिला अस्पताल में मौत
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sitapur/news/15-year-old-girl-consumed-poison-in-sitapur-134888211.html

सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत भदेभर मजरा वेलंदापुर की 15 वर्षीय सोनिका ने जहर खा लिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के समय सोनिका के परिजन उसके छोटे भाई का इलाज करा रहे थे। भाई की हालत गंभीर थी और उसका इलाज बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद में चल रहा था। घर में अकेली सोनिका ने यह कदम उठाया। परिवार के कुछ सदस्य सोनिका को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। किशोरी के पिता महेश को सूचना मिलने पर वे भी अस्पताल आए। उन्होंने देखा कि सोनिका बेहोश पड़ी थी। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष अमित पांडे ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सांसद इकरा हसन के बयान पर कैराना में धार्मिक तनाव:हिंदू संगठन ने किया हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, पुलिस ने रोका
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/shamli/news/religious-tension-in-kairana-over-the-statement-of-mp-iqra-hasan-134888195.html

शामली के कैराना में सांसद इकरा हसन के नमाज संबंधी बयान को लेकर विवाद गहरा गया है। हिंदू रक्षा दल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामली पहुंचे। उन्होंने कैराना में सार्वजनिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से संगठन के लोगों को कैराना जाने से रोक दिया। इस पर एक साधु ने आत्मदाह की धमकी दे दी। लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ कि संगठन के पांच पदाधिकारी पुलिस की मौजूदगी में कैराना की सीमा में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। घटना थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत स्थित एक बैंक्वेट हॉल की है। मंगलवार को सांसद इकरा हसन के बयान के विरोध में हिंदू रक्षा दल ने यह कार्यक्रम रखा था। पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर था। वेंकट हॉल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद इकरा हसन के परिवार पर विवादास्पद टिप्पणियां भी कीं।
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत:पत्नी बोली-नाम पूछा और गोली से उड़ा दिया,जानकारी मिलते ही घर में मचा कोहराम
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/kanpur-businessman-shubham-was-shot-dead-by-terrorists-in-the-jammu-and-kashmir-terror-attack-as-soon-as-the-news-of-his-death-was-received-there-was-chaos-in-his-kanpur-home-134888209.html

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ में मौजूद पत्नी और परिवार के लोगों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।जानकारी मिलते ही कानपुर महाराजपुर के हाथीपुर गांव में परिवार और नजदीकियों के बीच कोहराम मच गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक के साथ कानपुर के कारोबारी की भी मौत हुई है। कानपुर निवासी सीमेंट कारोबारी 31 वर्षीय शुभम भी शामिल हैं। शुभम की फरवरी में ही शादी हुई थी। वह अपने परिजनों के साथ घूमने गए थे। चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि उनके भाई संजय द्विवेदी ने शुभम की मृत्यु की सूचना दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खबर अपडेट हो रही है...। -------------- यह खबर भी पढ़िए LIVE जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें:आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। पूरी खबर पढ़िए
गंगा में डूबने से पोस्टमास्टर की मौत:दोस्तों के साथ नहाने गया था, एक घंटे बाद गोताखोरों ने निकाला बाहर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/badaun/news/postmaster-died-by-drowning-in-ganga-134888206.html

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में जलालपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत ब्रांच पोस्टमास्टर प्रदीप कुमार की गंगा में डूबने से मौत हो गई। प्रदीप कुमार मंगलवार दोपहर को अपने छह दोस्तों के साथ अटैना घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। उनके साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। घाट पर मौजूद गोताखोर तुरंत बचाव के लिए कूद पड़े। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने प्रदीप को पानी से बाहर निकाला। डायल 112 की पुलिस पीआरवी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 22 वर्षीय प्रदीप सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा के रहने वाले थे। वह सुरेश पाल सिंह के पुत्र थे। परिवार में चार बहनों के एकलौते भाई थे। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उनके साथ गए दोस्तों में लीलमा गांव के आदर्श, उसहैत कस्बा के सूरज, कटरा सहादतगंज के आलोक, अलापुर कस्बा के अर्जुन और म्याऊं कस्बा के राहुल शामिल थे।
चोरों ने किसान के बंद घर को बनाया निशाना:लखनऊ में छत से घुसकर चांदी के सिक्के, बर्तन और नकदी चुराई, पुलिस जांच में जुटी
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/thieves-target-farmers-closed-house-134888121.html

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अमिलिहाखेड़ा गांव में चोरी की वारदात सामने आई है। किसान ओम प्रकाश शुक्ला के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने दो कमरों के ताले तोड़े। अलमारी और बक्सों में रखे चांदी के सिक्के, बर्तन और नकदी पर हाथ साफ किया। मंगलवार को जब ओम प्रकाश घर पहुंचे, तो कमरों के टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ओम प्रकाश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।