स्प्रिंग गार्डेन का विवादित नक्शा हाईकोर्ट में चुनौती:पार्श्वनाथ सिटी के रेजिडेंट्स का आरोप- गैरकानूनी तरीके से सड़क निकाली
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/the-controversial-map-of-spring-garden-is-challenged-in-the-high-court-134457135.html
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है। उत्तरधौना स्थित पार्श्वनाथ सिटी के निवासियों ने स्प्रिंग गार्डेन के नक्शे को लेकर याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा पास किए गए स्प्रिंग गार्डेन के नक्शे में उनकी गेटेड कॉलोनी से होकर टाउनशिप तक जाने वाली सड़क दर्शाई गई है, जो कानून के विरुद्ध है। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने एलडीए के अधिवक्ता को इन तथ्यों की जांच करने और स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा है कि विवादित नक्शे के आधार पर होने वाले सभी निर्माण कार्य न्यायालय के आदेशों के अधीन रहेंगे। न्यायालय ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स को भी नोटिस जारी किया है। इस विवाद की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद निर्धारित की गई है। यह मामला शहरी विकास और नियोजन के साथ-साथ निवासियों के अधिकारों से जुड़ा हुआ है, जिसमें न्यायालय का निर्णय महत्वपूर्ण होगा।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/the-controversial-map-of-spring-garden-is-challenged-in-the-high-court-134457135.html
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है। उत्तरधौना स्थित पार्श्वनाथ सिटी के निवासियों ने स्प्रिंग गार्डेन के नक्शे को लेकर याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा पास किए गए स्प्रिंग गार्डेन के नक्शे में उनकी गेटेड कॉलोनी से होकर टाउनशिप तक जाने वाली सड़क दर्शाई गई है, जो कानून के विरुद्ध है। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने एलडीए के अधिवक्ता को इन तथ्यों की जांच करने और स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा है कि विवादित नक्शे के आधार पर होने वाले सभी निर्माण कार्य न्यायालय के आदेशों के अधीन रहेंगे। न्यायालय ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स को भी नोटिस जारी किया है। इस विवाद की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद निर्धारित की गई है। यह मामला शहरी विकास और नियोजन के साथ-साथ निवासियों के अधिकारों से जुड़ा हुआ है, जिसमें न्यायालय का निर्णय महत्वपूर्ण होगा।
महाकुंभ भीड़ को देखते हुए लखनऊ अलर्ट:निगोहां टोल प्लाजा पर 3 होल्डिंग एरिया बनेंगे, डीएम ने जायजा लिया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/lucknow-on-alert-in-view-of-maha-kumbh-crowd-134457172.html
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की हैं। मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर और डीएम विशाख जी ने निगोहां के दखिना टोल प्लाजा का निरीक्षण किया। दक्षिणी जोन के एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। पहला होल्डिंग एरिया टोल प्लाजा से पहले बनाया जाएगा, जिसमें करीब 100 भारी वाहन खड़े हो सकेंगे। 80 हल्के वाहन पार्क किए जा सकेंगे दूसरा होल्डिंग एरिया भी टोल से पहले होगा, जहां लगभग 80 हल्के वाहन पार्क किए जा सकेंगे। तीसरा होल्डिंग एरिया टोल के बाद होगा, जिसमें 50 भारी वाहनों की क्षमता होगी। इस दौरान डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल एसीपी रजनीश वर्मा एसडीएम मोहनलालगंज थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी मौजूद रहे। बाय लेन आरक्षित की गई प्रयागराज से लखनऊ की तरफ आने वाले मार्ग पर भी एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां 50 वाहन रुक सकेंगे। सभी होल्डिंग एरिया के पास ढाबे मौजूद हैं, जिससे यात्रियों को भोजन की समस्या न हो। टोल प्लाजा पर साइनेज लगाकर भारी वाहनों के लिए बाय लेन आरक्षित की गई है। जाम से बचने के लिए टोल कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर टोल फ्री करने की भी व्यवस्था की गई है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/lucknow-on-alert-in-view-of-maha-kumbh-crowd-134457172.html
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की हैं। मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर और डीएम विशाख जी ने निगोहां के दखिना टोल प्लाजा का निरीक्षण किया। दक्षिणी जोन के एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। पहला होल्डिंग एरिया टोल प्लाजा से पहले बनाया जाएगा, जिसमें करीब 100 भारी वाहन खड़े हो सकेंगे। 80 हल्के वाहन पार्क किए जा सकेंगे दूसरा होल्डिंग एरिया भी टोल से पहले होगा, जहां लगभग 80 हल्के वाहन पार्क किए जा सकेंगे। तीसरा होल्डिंग एरिया टोल के बाद होगा, जिसमें 50 भारी वाहनों की क्षमता होगी। इस दौरान डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल एसीपी रजनीश वर्मा एसडीएम मोहनलालगंज थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी मौजूद रहे। बाय लेन आरक्षित की गई प्रयागराज से लखनऊ की तरफ आने वाले मार्ग पर भी एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां 50 वाहन रुक सकेंगे। सभी होल्डिंग एरिया के पास ढाबे मौजूद हैं, जिससे यात्रियों को भोजन की समस्या न हो। टोल प्लाजा पर साइनेज लगाकर भारी वाहनों के लिए बाय लेन आरक्षित की गई है। जाम से बचने के लिए टोल कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर टोल फ्री करने की भी व्यवस्था की गई है।
महाकुम्भ जा रहा लोडर पलटा मासूम की मौत:कानपुर के महाराजपुर हाईवे पर वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, डिवाइडर से टकरा पलटा लोडर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/a-loader-going-to-maha-kumbh-overturned-and-an-innocent-died-134457282.html
कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मथुरा से लोडर में भरकर महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लोडर में टक्कर लगने से वो डिवाइडर से टकराया और दूसरी तरफ पलट गया। घटना में ढाई साल की एक मासूम की मौत के अलावा एक दर्जन श्रद्धालु चुटहिल हो गए। सभी को सीएचसी सरसौल ले जाया गया। वहां पर बच्ची को मृत घोषित करने के बाद सभी बिना उसका पोस्टमार्टम कराए वापस मथुरा लौट गए।
मथुरा के भरतपुर कुमेरगेट निवासी प्राइवेट कर्मी सुरेश कुमार(36) पत्नी ज्योति, दो वर्ष की बेटी यामिनी व अन्य परिजनों व रिश्तेदारों के साथ लोडर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे। चालक रमेश बाबू समेत लोडर में 14 लोग थे। तीन लोग आगे व अन्य पीछे बैठे थे। मंगलवार सुबह पांच बजे कानपुर से फतेहपुर लेन में सरसौल ओवरब्रिज पर लोडर में पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और दूसरी लेन में जाकर पलट गया। घटना में मथुरा निवासी घायल श्रद्धालुओं में 32 वर्षीय संतोष बाबू, 30 वर्षीय रत्नम, श्याम, प्रांशु,अर्चना, सात माह की वंशिका, रमेश बघेल, शुरेश, ज्योति, कान्हा,गुड्डी, जगदीश घायल हो गए थे। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद को दौड़े।सभी को बाहर निकालकर सीएचसी सरसौल भेजा गया। गंभीर घायल बच्ची यामिनी को मृत घोषित कर दिया गया।सभी घायलों का उपचार किया गया। तीन को गंभीर चोटें होने पर कांशीराम ट्रामा सेंटर रामादेवी रेफर कर दिया गया। सभी घायल उपचार कराने के बाद पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर मथुरा वापस लौट गए। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया या तो किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी या लोडर चालक को नींद आ गई। बच्ची की मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। पंचनामा भरकर शव परिजनों को दे दिया गया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/a-loader-going-to-maha-kumbh-overturned-and-an-innocent-died-134457282.html
कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मथुरा से लोडर में भरकर महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लोडर में टक्कर लगने से वो डिवाइडर से टकराया और दूसरी तरफ पलट गया। घटना में ढाई साल की एक मासूम की मौत के अलावा एक दर्जन श्रद्धालु चुटहिल हो गए। सभी को सीएचसी सरसौल ले जाया गया। वहां पर बच्ची को मृत घोषित करने के बाद सभी बिना उसका पोस्टमार्टम कराए वापस मथुरा लौट गए।
मथुरा के भरतपुर कुमेरगेट निवासी प्राइवेट कर्मी सुरेश कुमार(36) पत्नी ज्योति, दो वर्ष की बेटी यामिनी व अन्य परिजनों व रिश्तेदारों के साथ लोडर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे। चालक रमेश बाबू समेत लोडर में 14 लोग थे। तीन लोग आगे व अन्य पीछे बैठे थे। मंगलवार सुबह पांच बजे कानपुर से फतेहपुर लेन में सरसौल ओवरब्रिज पर लोडर में पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और दूसरी लेन में जाकर पलट गया। घटना में मथुरा निवासी घायल श्रद्धालुओं में 32 वर्षीय संतोष बाबू, 30 वर्षीय रत्नम, श्याम, प्रांशु,अर्चना, सात माह की वंशिका, रमेश बघेल, शुरेश, ज्योति, कान्हा,गुड्डी, जगदीश घायल हो गए थे। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद को दौड़े।सभी को बाहर निकालकर सीएचसी सरसौल भेजा गया। गंभीर घायल बच्ची यामिनी को मृत घोषित कर दिया गया।सभी घायलों का उपचार किया गया। तीन को गंभीर चोटें होने पर कांशीराम ट्रामा सेंटर रामादेवी रेफर कर दिया गया। सभी घायल उपचार कराने के बाद पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर मथुरा वापस लौट गए। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया या तो किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी या लोडर चालक को नींद आ गई। बच्ची की मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। पंचनामा भरकर शव परिजनों को दे दिया गया।
लखनऊ में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पार करते वक्त हुई घटना, शादी में शामिल होने लखनऊ आए थे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/bike-rider-hits-young-man-in-lucknow-causes-his-death-134457317.html
लखनऊ चिनहट इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। बहराइच से शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आए थे। पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। आसपास मौजदू लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहराइच फिरोजपुर निवासी आलोक प्रताप सिंह (38) पुत्र महेंद्र पाल सिंह लखनऊ के देवा रोड चिनहट स्थित अपट्रोन चौकी के पास शादी में शामिल होने आए थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे सड़क पार कर रहे थे। तभी देवा की तरफ से आई अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों को मदद से राम मनोहर लोहिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिवार को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/bike-rider-hits-young-man-in-lucknow-causes-his-death-134457317.html
लखनऊ चिनहट इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। बहराइच से शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आए थे। पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। आसपास मौजदू लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहराइच फिरोजपुर निवासी आलोक प्रताप सिंह (38) पुत्र महेंद्र पाल सिंह लखनऊ के देवा रोड चिनहट स्थित अपट्रोन चौकी के पास शादी में शामिल होने आए थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे सड़क पार कर रहे थे। तभी देवा की तरफ से आई अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों को मदद से राम मनोहर लोहिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिवार को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चित्र प्रदर्शनी नॉस्टैल्जिया का भव्य उद्घाटन:अपर मुख्यसचिव ने की सराहना
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/grand-inauguration-of-photo-exhibition-nostalgia-134457320.html
कला दीर्घा, अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका एवं द सेंट्रम के संयुक्त तत्वावधान में युवा कलाकार सुमित कुमार की नवीनतम चित्र प्रदर्शनी "नॉस्टैल्जिया 0.25" का भव्य उद्घाटन हुआ। गोल्फ सिटी, शहीद पथ स्थित द सेंट्रम की कलावीथिका में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार ने कहा, "सुमित कुमार एक ऊर्जावान और उत्साही कलाकार हैं। उनकी कला प्रदर्शनी का अवलोकन करना अपने बचपन में लौटने जैसा है। अपनी जड़ों से जुड़े बिना संस्कृति और राष्ट्र को समृद्ध नहीं किया जा सकता।" प्रदर्शनी के दौरान कला दीर्घा पत्रिका के संपादक डॉ अवधेश मिश्र ने कहा, "प्रदर्शनी की प्रत्येक कलाकृति हमारे पूर्वजों की धरोहर, उनकी दैनिक गतिविधियों और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत करती है। ये कलाकृतियां न केवल संवेदनशील विषयों को उजागर करती हैं, बल्कि तकनीकी परिपक्वता और नवाचार के कारण भी महत्वपूर्ण हैं।" प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ. लीना मिश्र ने कहा कि "कला दीर्घा पत्रिका सदैव वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान और नवोदित कलाकारों को स्नेह व संरक्षण देती रही है। यह प्रदर्शनी भारतीय कला में एक नया अध्याय जोड़ रही है, जहां अतीत की भूली-बिसरी स्मृतियां सजीव हो उठती हैं।" गांव की यादों से भरी कलाकृतियां प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से सुमित कुमार ने ग्रामीण जीवन की अनमोल झलक प्रस्तुत की है। चित्रों में बचपन के खेल, गांव की गलियां, खेतों की हरियाली, तितलियों का मंडराना, झींगुर की आवाजें और प्रकृति के अद्भुत दृश्य शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में नगरीकरण से दूर, प्रकृति और संस्कृति के प्रति जुड़ाव का संदेश दिया गया है। सुमित कुमार ने कहा, "मेरी कला में जो संवेदनशीलता है वह मेरे गुरु डॉ. अवधेश मिश्र के सानिध्य से मिली है। मुझे कला की समझ और दृष्टि उन्हीं से प्राप्त हुई है। यदि मैं भारतीय कला में कुछ योगदान दे सका, तो वह उनके आशीर्वाद का ही परिणाम होगा।" कला प्रेमियों की रही उपस्थिति इस अवसर पर सीमा गुप्ता, अदिति कुमार, डॉ. फौजदार, निधि चौबे, अमित, सत्यम चौबे, सुमित कश्यप, नीलू, सनी केसरी सहित शहर के कई कला प्रेमी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी की समन्वयक डॉ अनीता वर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रदर्शनी 19 फरवरी तक दोपहर 12:00 से शाम 7:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/grand-inauguration-of-photo-exhibition-nostalgia-134457320.html
कला दीर्घा, अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका एवं द सेंट्रम के संयुक्त तत्वावधान में युवा कलाकार सुमित कुमार की नवीनतम चित्र प्रदर्शनी "नॉस्टैल्जिया 0.25" का भव्य उद्घाटन हुआ। गोल्फ सिटी, शहीद पथ स्थित द सेंट्रम की कलावीथिका में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार ने कहा, "सुमित कुमार एक ऊर्जावान और उत्साही कलाकार हैं। उनकी कला प्रदर्शनी का अवलोकन करना अपने बचपन में लौटने जैसा है। अपनी जड़ों से जुड़े बिना संस्कृति और राष्ट्र को समृद्ध नहीं किया जा सकता।" प्रदर्शनी के दौरान कला दीर्घा पत्रिका के संपादक डॉ अवधेश मिश्र ने कहा, "प्रदर्शनी की प्रत्येक कलाकृति हमारे पूर्वजों की धरोहर, उनकी दैनिक गतिविधियों और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत करती है। ये कलाकृतियां न केवल संवेदनशील विषयों को उजागर करती हैं, बल्कि तकनीकी परिपक्वता और नवाचार के कारण भी महत्वपूर्ण हैं।" प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ. लीना मिश्र ने कहा कि "कला दीर्घा पत्रिका सदैव वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान और नवोदित कलाकारों को स्नेह व संरक्षण देती रही है। यह प्रदर्शनी भारतीय कला में एक नया अध्याय जोड़ रही है, जहां अतीत की भूली-बिसरी स्मृतियां सजीव हो उठती हैं।" गांव की यादों से भरी कलाकृतियां प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से सुमित कुमार ने ग्रामीण जीवन की अनमोल झलक प्रस्तुत की है। चित्रों में बचपन के खेल, गांव की गलियां, खेतों की हरियाली, तितलियों का मंडराना, झींगुर की आवाजें और प्रकृति के अद्भुत दृश्य शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में नगरीकरण से दूर, प्रकृति और संस्कृति के प्रति जुड़ाव का संदेश दिया गया है। सुमित कुमार ने कहा, "मेरी कला में जो संवेदनशीलता है वह मेरे गुरु डॉ. अवधेश मिश्र के सानिध्य से मिली है। मुझे कला की समझ और दृष्टि उन्हीं से प्राप्त हुई है। यदि मैं भारतीय कला में कुछ योगदान दे सका, तो वह उनके आशीर्वाद का ही परिणाम होगा।" कला प्रेमियों की रही उपस्थिति इस अवसर पर सीमा गुप्ता, अदिति कुमार, डॉ. फौजदार, निधि चौबे, अमित, सत्यम चौबे, सुमित कश्यप, नीलू, सनी केसरी सहित शहर के कई कला प्रेमी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी की समन्वयक डॉ अनीता वर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रदर्शनी 19 फरवरी तक दोपहर 12:00 से शाम 7:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
किराया नहीं छोड़ने पर मकान मालिक ने की मारपीट:पत्नी के साथ मिलकर किरायेदार का सिर फोड़ा और हाथ तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/landlord-beats-up-man-for-not-paying-rent-134457324.html
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक और उसकी पत्नी ने किरायेदार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना तेलीबाग के राम टोला इलाके की है, जहां मकान मालिक उपेंद्र दूबे ने अपनी पत्नी सविता देवी के साथ मिलकर किरायेदार रामधनी राय पर लाठी से हमला कर दिया। घटना 9 फरवरी की शाम करीब 8 बजे की है। मकान मालिक उपेंद्र दूबे ने किरायेदार रामधनी राय से तत्काल मकान खाली करने को कहा। जब रामधनी ने समय मांगा, तो मकान मालिक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। पति को डंडा थमाया इस दौरान उपेंद्र की पत्नी सविता देवी भी मौके पर आ गई और पति को किरायेदार पर हमला करने के लिए उकसाया। सविता ने अपने पति को डंडा थमाया, जिससे उपेंद्र ने रामधनी के सिर पर वार किया। हमले में रामधनी का सिर फट गया और बचाव करने के दौरान उनका एक हाथ भी टूट गया। पीड़ित बिहार का रहने वाला चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह रामधनी की जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घायल रामधनी को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित मूल रूप से बिहार के रसूलपुर के रहने वाले हैं और मकान नंबर 592 छ/216 में किराएदार के रूप में रह रहे थे। पीजीआई के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/landlord-beats-up-man-for-not-paying-rent-134457324.html
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक और उसकी पत्नी ने किरायेदार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना तेलीबाग के राम टोला इलाके की है, जहां मकान मालिक उपेंद्र दूबे ने अपनी पत्नी सविता देवी के साथ मिलकर किरायेदार रामधनी राय पर लाठी से हमला कर दिया। घटना 9 फरवरी की शाम करीब 8 बजे की है। मकान मालिक उपेंद्र दूबे ने किरायेदार रामधनी राय से तत्काल मकान खाली करने को कहा। जब रामधनी ने समय मांगा, तो मकान मालिक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। पति को डंडा थमाया इस दौरान उपेंद्र की पत्नी सविता देवी भी मौके पर आ गई और पति को किरायेदार पर हमला करने के लिए उकसाया। सविता ने अपने पति को डंडा थमाया, जिससे उपेंद्र ने रामधनी के सिर पर वार किया। हमले में रामधनी का सिर फट गया और बचाव करने के दौरान उनका एक हाथ भी टूट गया। पीड़ित बिहार का रहने वाला चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह रामधनी की जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घायल रामधनी को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित मूल रूप से बिहार के रसूलपुर के रहने वाले हैं और मकान नंबर 592 छ/216 में किराएदार के रूप में रह रहे थे। पीजीआई के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
झांसी में पुलिस बनने की दौड़ से 208 महिलाएं बाहर:538 ने लगा दी जान, दौड़ पूरी कर के ही लिया दम, आज पुरुषों की भी परीक्षा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/208-women-out-of-the-race-to-become-police-in-jhansi-jhansi-news-police-bharti-jhansi-police-134457362.html
झांसी में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 747 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं लेकिन, इनमें से 208 की लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही सांसें फूल गईं। वहीं, 538 अभ्यर्थी सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं। बुधवार को महिला और पुरुष दोनों वर्गों की परीक्षा होगी। पुलिस की नौकरी पाने के लिए बाहरी जनपदों के अभ्यर्थियों का एक दिन पहले ही यहां पहुंचना शुरू हो गया था। राजगढ़ स्थित पुलिस मोर्डन स्कूल 33वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड में सोमवार से पुलिस कीशारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) की शुरुआत हुई थी। दूसरे दिन मंगलवार को 800 महिला अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 747 ने ही उपस्थितिदर्ज कराई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई परीक्ष में महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ने का लक्ष्य दिया गया था। दक्षता परीक्षा में शामिल हुईं अभ्यर्थियों में से 538 ने निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा कर लिया। जबकि, बाकी 208 के बीच में ही कदम थम गए, जिससे उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। नोडल अधिकारी एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बुधवार को 1050 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। परीक्षा में महिला व पुरुष दोनों वर्गों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। कड़ी जांच के बाद मिला ग्राउंड में प्रवेश राजगढ़ के पीएसी मोर्डन स्कूल ग्राउंड पर चल रही शारीरिक परीक्षा में शामिल होने रात को ही महिला अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ यहां पहुंच गईं थीं। वहीं, परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए थे। सुबह एक-एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र से मिलान करने के बाद ही उन्हें। अंदर जाने की इजाज़त दी गई। वहीं, जिन महिला परीक्षार्थियों स्मार्ट वॉच या मोबाइल लिया हुआ था, उनसे यह डिवाइस बाहर ही जमा करा लिए गए। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में तय करना है 4.8 किमी का रास्ता आज राजगढ़ पीएसी ग्राउंड पर महिला और पुलिस अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को सफलता हासिल करने के लिए 25 मिनट के समय में 4.8 किलोमीटर का फासला तय करना होगा।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/208-women-out-of-the-race-to-become-police-in-jhansi-jhansi-news-police-bharti-jhansi-police-134457362.html
झांसी में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 747 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं लेकिन, इनमें से 208 की लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही सांसें फूल गईं। वहीं, 538 अभ्यर्थी सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं। बुधवार को महिला और पुरुष दोनों वर्गों की परीक्षा होगी। पुलिस की नौकरी पाने के लिए बाहरी जनपदों के अभ्यर्थियों का एक दिन पहले ही यहां पहुंचना शुरू हो गया था। राजगढ़ स्थित पुलिस मोर्डन स्कूल 33वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड में सोमवार से पुलिस कीशारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) की शुरुआत हुई थी। दूसरे दिन मंगलवार को 800 महिला अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 747 ने ही उपस्थितिदर्ज कराई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई परीक्ष में महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ने का लक्ष्य दिया गया था। दक्षता परीक्षा में शामिल हुईं अभ्यर्थियों में से 538 ने निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा कर लिया। जबकि, बाकी 208 के बीच में ही कदम थम गए, जिससे उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। नोडल अधिकारी एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बुधवार को 1050 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। परीक्षा में महिला व पुरुष दोनों वर्गों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। कड़ी जांच के बाद मिला ग्राउंड में प्रवेश राजगढ़ के पीएसी मोर्डन स्कूल ग्राउंड पर चल रही शारीरिक परीक्षा में शामिल होने रात को ही महिला अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ यहां पहुंच गईं थीं। वहीं, परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए थे। सुबह एक-एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र से मिलान करने के बाद ही उन्हें। अंदर जाने की इजाज़त दी गई। वहीं, जिन महिला परीक्षार्थियों स्मार्ट वॉच या मोबाइल लिया हुआ था, उनसे यह डिवाइस बाहर ही जमा करा लिए गए। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में तय करना है 4.8 किमी का रास्ता आज राजगढ़ पीएसी ग्राउंड पर महिला और पुलिस अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को सफलता हासिल करने के लिए 25 मिनट के समय में 4.8 किलोमीटर का फासला तय करना होगा।
आगरा में ट्रैक्टर चलाकर किसान पंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत:बोले- आगरा के किसानों पर थोपे जा रहे बिजली के बिल, निजीकरण का करेंगे विरोध
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/news/rakesh-tikait-reached-the-kisan-panchayat-by-driving-a-tractor-in-agra-134457379.html
आगरा के फतेहाबाद में मंगलवार को किसान विद्या पीठ इंटर कॉलेज बमरौली कटारा में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा किया गया। इसमें मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहे। बड़ी संख्या में किसानों ने पंचायत में भाग लिया। वो खुद ट्रैक्टर चलाकर पंचायत स्थल तक पहुंचे। किसान पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि आगरा के दो-तीन प्रमुख मुद्दे हैं, जिसमें पहले भूमि अधिग्रहण है। जो रहन कलां में तथा आसपास के क्षेत्र में किया गया है। पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए, लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। दूसरा बड़ा मुद्दा प्राइवेट बिजली का है। यहां पर किसानों को प्राइवेट बिजली कर दी गई है। किसानों का बुरा हाल कर दिया है। किसानों पर 20-25 लाख रुपए का बकाया करते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में प्राइवेट बिजली करने जा रही है, इसका हम विरोध करते हैं। इसके अलावा आलू किसानों की भी समस्या है। कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा बढ़ा दिया गया है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/news/rakesh-tikait-reached-the-kisan-panchayat-by-driving-a-tractor-in-agra-134457379.html
आगरा के फतेहाबाद में मंगलवार को किसान विद्या पीठ इंटर कॉलेज बमरौली कटारा में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा किया गया। इसमें मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहे। बड़ी संख्या में किसानों ने पंचायत में भाग लिया। वो खुद ट्रैक्टर चलाकर पंचायत स्थल तक पहुंचे। किसान पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि आगरा के दो-तीन प्रमुख मुद्दे हैं, जिसमें पहले भूमि अधिग्रहण है। जो रहन कलां में तथा आसपास के क्षेत्र में किया गया है। पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए, लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। दूसरा बड़ा मुद्दा प्राइवेट बिजली का है। यहां पर किसानों को प्राइवेट बिजली कर दी गई है। किसानों का बुरा हाल कर दिया है। किसानों पर 20-25 लाख रुपए का बकाया करते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में प्राइवेट बिजली करने जा रही है, इसका हम विरोध करते हैं। इसके अलावा आलू किसानों की भी समस्या है। कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा बढ़ा दिया गया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी:भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/tribute-paid-to-pandit-deendayal-upadhyaya-134457383.html
लखनऊ के बंगला बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडल महामंत्री शिवप्रकाश मिश्रा, मंडल मंत्री अर्चना बोहरा, मीडिया प्रभारी मोहन भट्ठ के साथ-साथ संतोष रावत, अंजू पांडे, बीनू मिश्रा, अन्नू तिवारी सहित अन्य कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के विचारों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/tribute-paid-to-pandit-deendayal-upadhyaya-134457383.html
लखनऊ के बंगला बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडल महामंत्री शिवप्रकाश मिश्रा, मंडल मंत्री अर्चना बोहरा, मीडिया प्रभारी मोहन भट्ठ के साथ-साथ संतोष रावत, अंजू पांडे, बीनू मिश्रा, अन्नू तिवारी सहित अन्य कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के विचारों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कुंभ में लखनऊ की महिलाओं का अनूठा अनुभव:स्विस टेंट और स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिली, ट्रैफिक ने परेशान किया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/the-unique-experience-of-women-of-lucknow-in-kumbh-134457389.html
लखनऊ के विपुल खंड गोमतीनगर की महिलाओं ने प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहली बार शामिल हुईं। राज्य सरकार द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था ने उनके अनुभव को यादगार बना दिया। टेंट सिटी में स्विस टेंट और घर जैसा स्वादिष्ट भोजन महिलाओं के लिए सुखद था। रेखा कुमार ने बताया कि यह हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। 10-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा हालांकि, यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। स्थानीय लोगों का व्यवहार और परिवहन की बढ़ी हुई दरों ने महिलाओं को परेशान किया। पार्किंग से घाटों तक 10-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। नाव किराए में अनावश्यक वृद्धि ने मध्यम वर्गीय श्रद्धालुओं को विशेष रूप से प्रभावित किया। वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक की स्थिति गंभीर थी शहर में बढ़ती भीड़ और वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक की स्थिति गंभीर हो गई। कई श्रद्धालुओं को बिना भोजन के 5-8 घंटे तक वाहनों में फंसे रहना पड़ा। महिलाओं का कहना था कि इस तरह की व्यवस्थागत खामियों और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना आवश्यक है, ताकि आने वाले वर्षों में श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/the-unique-experience-of-women-of-lucknow-in-kumbh-134457389.html
लखनऊ के विपुल खंड गोमतीनगर की महिलाओं ने प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहली बार शामिल हुईं। राज्य सरकार द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था ने उनके अनुभव को यादगार बना दिया। टेंट सिटी में स्विस टेंट और घर जैसा स्वादिष्ट भोजन महिलाओं के लिए सुखद था। रेखा कुमार ने बताया कि यह हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। 10-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा हालांकि, यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। स्थानीय लोगों का व्यवहार और परिवहन की बढ़ी हुई दरों ने महिलाओं को परेशान किया। पार्किंग से घाटों तक 10-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। नाव किराए में अनावश्यक वृद्धि ने मध्यम वर्गीय श्रद्धालुओं को विशेष रूप से प्रभावित किया। वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक की स्थिति गंभीर थी शहर में बढ़ती भीड़ और वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक की स्थिति गंभीर हो गई। कई श्रद्धालुओं को बिना भोजन के 5-8 घंटे तक वाहनों में फंसे रहना पड़ा। महिलाओं का कहना था कि इस तरह की व्यवस्थागत खामियों और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना आवश्यक है, ताकि आने वाले वर्षों में श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके।
डिजिटल लिटरेसी और संस्कृति का अनूठा संगम:छात्राओं ने पतंगों के जरिए आधुनिकता का संदेश दिया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/a-unique-amalgamation-of-digital-literacy-and-culture-134457391.html
लखनऊ के खून खून जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर के समापन पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'डिजिटल लिटरेसी' और 'आस्था तथा संस्कृति का महाकुंभ' विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता ने परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। महाविद्यालय परिसर रंग-बिरंगी पतंगों से सज उठा, जहां छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में नेहा पाठक ने प्रथम, अर्चना सिंह ने द्वितीय और अनुश्री वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माही वर्मा को सृजनात्मक पतंग के लिए विशेष पुरस्कार मिला, जबकि प्रियंका और शिवानी की पतंगों को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का सम्मान मिला। छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य प्रो. अंशू केडिया के नेतृत्व के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव और डॉ. अनामिका सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेताओं को आईटी कॉलेज की प्रोफेसर सोनिका राजन, डॉ. वाहिद आलम और शिया कॉलेज के प्रतिनिधियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का माध्यम यह आयोजन छात्राओं के लिए सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि डिजिटल साक्षरता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का एक सशक्त माध्यम बना। पतंगों के माध्यम से छात्राओं ने न केवल अपनी रचनात्मकता को उड़ान दी, बल्कि समाज को एक प्रगतिशील संदेश भी दिया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/a-unique-amalgamation-of-digital-literacy-and-culture-134457391.html
लखनऊ के खून खून जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर के समापन पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'डिजिटल लिटरेसी' और 'आस्था तथा संस्कृति का महाकुंभ' विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता ने परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। महाविद्यालय परिसर रंग-बिरंगी पतंगों से सज उठा, जहां छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में नेहा पाठक ने प्रथम, अर्चना सिंह ने द्वितीय और अनुश्री वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माही वर्मा को सृजनात्मक पतंग के लिए विशेष पुरस्कार मिला, जबकि प्रियंका और शिवानी की पतंगों को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का सम्मान मिला। छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य प्रो. अंशू केडिया के नेतृत्व के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव और डॉ. अनामिका सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेताओं को आईटी कॉलेज की प्रोफेसर सोनिका राजन, डॉ. वाहिद आलम और शिया कॉलेज के प्रतिनिधियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का माध्यम यह आयोजन छात्राओं के लिए सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि डिजिटल साक्षरता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का एक सशक्त माध्यम बना। पतंगों के माध्यम से छात्राओं ने न केवल अपनी रचनात्मकता को उड़ान दी, बल्कि समाज को एक प्रगतिशील संदेश भी दिया।
वंदे भारत अमृत उत्सव में छात्राओं ने देशभक्ति दिखाई:प्रभात फेरी निकाली, अटल जी की स्मृति में आयोजन हुआ
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/students-showed-patriotism-in-vande-bharat-amrit-mahotsav-134457394.html
लखनऊ के गोसाईगंज स्थित लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय में मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 'वंदे भारत अमृत उत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। संस्कृति एवं पर्यटन परिषद लखनऊ और थिएटर व फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का परिचय दिया। महाकुंभ 2025 के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विधि गुप्ता ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय और दीपिका मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कामिनी, पलक और साक्षी सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में शालिनी, आरती रावत और ज्योति यादव ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत 'गंगा अवतरण' और 'रामायण' नृत्य नाटिकाएं रहीं। अंशिका त्यागी के संयोजन में प्रस्तुत इन नाटिकाओं में विशाल गुप्ता, अरुण सोनकर, दिशा, सोनाली, शची द्विवेदी और आदित्य ने शानदार अभिनय किया। विशेषकर अंशिका त्यागी ने गंगा के किरदार में दर्शकों की विशेष प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अम्बिका प्रसाद वर्मा, सचिव सरिता वर्मा, प्राचार्या नीरज सिंह रघुवंशी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एम. वर्मा, गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार वर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा भी मौजूद रह
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/students-showed-patriotism-in-vande-bharat-amrit-mahotsav-134457394.html
लखनऊ के गोसाईगंज स्थित लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय में मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 'वंदे भारत अमृत उत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। संस्कृति एवं पर्यटन परिषद लखनऊ और थिएटर व फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का परिचय दिया। महाकुंभ 2025 के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विधि गुप्ता ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्वितीय और दीपिका मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कामिनी, पलक और साक्षी सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में शालिनी, आरती रावत और ज्योति यादव ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत 'गंगा अवतरण' और 'रामायण' नृत्य नाटिकाएं रहीं। अंशिका त्यागी के संयोजन में प्रस्तुत इन नाटिकाओं में विशाल गुप्ता, अरुण सोनकर, दिशा, सोनाली, शची द्विवेदी और आदित्य ने शानदार अभिनय किया। विशेषकर अंशिका त्यागी ने गंगा के किरदार में दर्शकों की विशेष प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अम्बिका प्रसाद वर्मा, सचिव सरिता वर्मा, प्राचार्या नीरज सिंह रघुवंशी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एम. वर्मा, गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार वर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा भी मौजूद रह
सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया:जलशक्ति मंत्री बोले- विद्या भारती दे रही भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता की शिक्षा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/celebrated-the-annual-function-of-saraswati-vidya-mandir-134457412.html
लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव माधव सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद और विद्याभारती अखिल भारतीय के सहसंगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती माता, भारत माता एवं ॐ के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम में संगीत ,लोकनृत्य ,भजन ,एकल डांस ,सामूहिक डांस के साथ संगीत के कई पदों की प्रस्तुति हुआ। जबकि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना काफी सहारा गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामतीर्थ वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भारतीय शिक्षा समिति, उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. महेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने विद्याभारती की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें सक्षम नागरिक बनाना है। इसके माध्यम से छात्रों को केवल शिक्षा नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को भी निखारा जाता है, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें और अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हों। छात्रों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी स्वतंत्र देव सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्या भारती भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता की शिक्षा दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रो. सोनिया नित्यानंद ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्याभारती के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अभिभावक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/celebrated-the-annual-function-of-saraswati-vidya-mandir-134457412.html
लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव माधव सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद और विद्याभारती अखिल भारतीय के सहसंगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती माता, भारत माता एवं ॐ के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम में संगीत ,लोकनृत्य ,भजन ,एकल डांस ,सामूहिक डांस के साथ संगीत के कई पदों की प्रस्तुति हुआ। जबकि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना काफी सहारा गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामतीर्थ वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भारतीय शिक्षा समिति, उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. महेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने विद्याभारती की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें सक्षम नागरिक बनाना है। इसके माध्यम से छात्रों को केवल शिक्षा नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को भी निखारा जाता है, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें और अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हों। छात्रों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी स्वतंत्र देव सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्या भारती भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता की शिक्षा दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रो. सोनिया नित्यानंद ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्याभारती के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अभिभावक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भूमाफियाओं के खिलाफ किसानों का धरना:बीकेटी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध, ज्ञापन सौंपा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/farmers-protest-against-land-mafia-134457426.html
बख्शी का तालाब तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि क्षेत्र में भूमाफिया बेखौफ होकर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और तहसील कर्मियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण करा रहे हैं। फरुखाबाद गांव में 15 बीघा कच्चे कब्रिस्तान की जमीन (गाटा संख्या 97) पर अवैध रो-हाउस का निर्माण चल रहा है। इसी तरह सोनवा, उमरिया और मल्हीपुर गांव की सरकारी जमीनों पर भी अवैध कब्जे किए गए हैं। किसानों की प्रमुख मांगों में फल पट्टी क्षेत्र के 82 राजस्व गांवों में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाना, आबंटित भूमि के दस वर्ष पूरे होने पर संक्रमणीय अधिकार देना और चंदनापुर गांव में निलंबित राशन की दुकान में हो रही अनियमितताओं की जांच शामिल है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना जारी रहेगा।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/farmers-protest-against-land-mafia-134457426.html
बख्शी का तालाब तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि क्षेत्र में भूमाफिया बेखौफ होकर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और तहसील कर्मियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण करा रहे हैं। फरुखाबाद गांव में 15 बीघा कच्चे कब्रिस्तान की जमीन (गाटा संख्या 97) पर अवैध रो-हाउस का निर्माण चल रहा है। इसी तरह सोनवा, उमरिया और मल्हीपुर गांव की सरकारी जमीनों पर भी अवैध कब्जे किए गए हैं। किसानों की प्रमुख मांगों में फल पट्टी क्षेत्र के 82 राजस्व गांवों में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाना, आबंटित भूमि के दस वर्ष पूरे होने पर संक्रमणीय अधिकार देना और चंदनापुर गांव में निलंबित राशन की दुकान में हो रही अनियमितताओं की जांच शामिल है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना जारी रहेगा।
लखनऊ में वाहन चालक गिरफ्तार:13 साल की बच्ची को कुचला था; लाइसेंस भी नहीं, पुलिस ने जेल भेजा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/driver-arrested-in-lucknow-134457440.html
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में बीते दिनों 13 वर्षीय किशोरी को वाहन से टक्कर मार कर भागने वाले बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने वाले आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल दुबे पुत्र अनिल दुबे ने लापरवाहीपूर्वक छोटा डाला चलाते हुए एक 13 वर्षीय किशोरी को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, आशियाना थाने के उप-निरीक्षक गणेश सिंह और हेड कांस्टेबल सत्यभान सिंह ने आरोपी राहुल दुबे को सुजानपुरा, आलमबाग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास वाहन चलाने का वैध लाइसेंस नहीं था। उस पर धारा 281, 125(B), 105 BNS के साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 146/196 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी मूल रूप से देहरादून के रायवाला का रहने वाला है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/driver-arrested-in-lucknow-134457440.html
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में बीते दिनों 13 वर्षीय किशोरी को वाहन से टक्कर मार कर भागने वाले बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने वाले आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल दुबे पुत्र अनिल दुबे ने लापरवाहीपूर्वक छोटा डाला चलाते हुए एक 13 वर्षीय किशोरी को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, आशियाना थाने के उप-निरीक्षक गणेश सिंह और हेड कांस्टेबल सत्यभान सिंह ने आरोपी राहुल दुबे को सुजानपुरा, आलमबाग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास वाहन चलाने का वैध लाइसेंस नहीं था। उस पर धारा 281, 125(B), 105 BNS के साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 146/196 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी मूल रूप से देहरादून के रायवाला का रहने वाला है।
लखनऊ में सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन:सेंट मेरी इंटर कॉलेज में 55 छात्रों ने प्रतिभा दिखाई, पुरस्कार जीते
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/painting-competition-on-road-safety-organized-in-lucknow-134457456.html
लखनऊ के कटौथा झील स्थित सेंट मेरी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक श्री वेंकटेश्वर सिंह और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ के मुख्य प्रशिक्षक सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को हीरो मोटोकॉर्प की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/painting-competition-on-road-safety-organized-in-lucknow-134457456.html
लखनऊ के कटौथा झील स्थित सेंट मेरी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक श्री वेंकटेश्वर सिंह और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ के मुख्य प्रशिक्षक सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को हीरो मोटोकॉर्प की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
मेरठ में बिजली विभाग की टीम का कारनामा:सराफा बाजार में लाइन डालने के चक्कर में काट दिए CCTV कनेक्शन
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/the-feat-of-the-electricity-department-team-in-meerut-134456047.html
मेरठ के सराफा बाजार में बिजली विभाग की टीम ने गजब कारनामा किया। यहां लाइन डालने आई विभाग की टीम ने सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन ही काट दिए। बाजार में सड़कों पर जहां भी सीसीटीवी कैमरा लगे थे लाइन बदलने आई टीम ने सभी के वायर काट दिए। अब सराफा कारोबारी परेशान हैं। परेशान कारोबारियों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है। परेशान हो रहे सराफा कारोबारी
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने बताया कि एशिया के प्रसिद्ध सर्राफा मार्केट में आए दिन होने वाली घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन के निर्देश पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आई पी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को बंदर नुकसान ना पहुंचाएं उसके लिए आर्मेड केबिल का प्रयोग किया गया है, जो कि बहुत कीमती और आसानी से उपलब्ध होने वाला केबिल नहीं है। बिजली विभाग ने काटे तार
बिजली विभाग के अभियंता टाउन हॉल के निर्देशन में सर्राफा बाजार में विद्युत तार बदलने का कार्य किया गया। जिसमे तार पलटने के दौरान विशेष आई पी कैमरों का विशेष वायर आर्म्ड वायर काट दिया गया या खुर्द बुर्द कर दिया गया, यह बहुत ही दुखद एवं खेदजनक है। बेहद खर्चीला है केबल कनेक्शन
सराफा कारोबारियों ने कहा कि सराफा व्यापारियों एवं कारीगरों तथा बाहर की मंडियों से आने वाले सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु यह आई पी कैमरों को संस्था द्वारा चंदा एकत्र करके बाजार में लगाया गया था। कहा कि अधिकारी टाउन हॉल अभियंता अथवा ठेकेदार अथवा कंपनी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए उनसे वसूली कर, आपके विभाग द्वारा, हमारे इन कैमरों को अविलंब चालू कराया जाए। ताकि इस व्यापार में संलग्न लगभग डेढ़ लाख व्यापारी और कारीगरों की सुरक्षा सुदृढ़ एवं पुख्ता हो सके।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/the-feat-of-the-electricity-department-team-in-meerut-134456047.html
मेरठ के सराफा बाजार में बिजली विभाग की टीम ने गजब कारनामा किया। यहां लाइन डालने आई विभाग की टीम ने सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन ही काट दिए। बाजार में सड़कों पर जहां भी सीसीटीवी कैमरा लगे थे लाइन बदलने आई टीम ने सभी के वायर काट दिए। अब सराफा कारोबारी परेशान हैं। परेशान कारोबारियों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है। परेशान हो रहे सराफा कारोबारी
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने बताया कि एशिया के प्रसिद्ध सर्राफा मार्केट में आए दिन होने वाली घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन के निर्देश पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आई पी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को बंदर नुकसान ना पहुंचाएं उसके लिए आर्मेड केबिल का प्रयोग किया गया है, जो कि बहुत कीमती और आसानी से उपलब्ध होने वाला केबिल नहीं है। बिजली विभाग ने काटे तार
बिजली विभाग के अभियंता टाउन हॉल के निर्देशन में सर्राफा बाजार में विद्युत तार बदलने का कार्य किया गया। जिसमे तार पलटने के दौरान विशेष आई पी कैमरों का विशेष वायर आर्म्ड वायर काट दिया गया या खुर्द बुर्द कर दिया गया, यह बहुत ही दुखद एवं खेदजनक है। बेहद खर्चीला है केबल कनेक्शन
सराफा कारोबारियों ने कहा कि सराफा व्यापारियों एवं कारीगरों तथा बाहर की मंडियों से आने वाले सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु यह आई पी कैमरों को संस्था द्वारा चंदा एकत्र करके बाजार में लगाया गया था। कहा कि अधिकारी टाउन हॉल अभियंता अथवा ठेकेदार अथवा कंपनी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए उनसे वसूली कर, आपके विभाग द्वारा, हमारे इन कैमरों को अविलंब चालू कराया जाए। ताकि इस व्यापार में संलग्न लगभग डेढ़ लाख व्यापारी और कारीगरों की सुरक्षा सुदृढ़ एवं पुख्ता हो सके।
लखनऊ में वंदे भारत अमृत उत्सव का आयोजन:छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा; सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/vande-bharat-amrit-mahotsav-organized-in-lucknow-134457457.html
लखनऊ के गोसाईगंज स्थित लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय में 'वंदे भारत अमृत उत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। लखनऊ संस्कृति एवं पर्यटन परिषद और थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को सम्मानित करना और महाकुंभ 2025 की तैयारियों को गति प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा से हुई, जिसमें 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के जयघोष गूंजते रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विधि गुप्ता ने प्रथम, निबंध में कामिनी ने प्रथम और भाषण प्रतियोगिता में शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाकुंभ विशेष गीत की प्रस्तुती दी सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना के बाद लवप्रीत कौर ने देशभक्ति गीत 'हर करम अपना करेंगे' और महाकुंभ विशेष गीत प्रस्तुत किए। बहराइच से आईं विभा मैती और नलिनी त्रिपाठी ने राम भजनों से समां बांधा। श्वेता शुक्ला और कुंदर सिंह ने देशभक्ति के सदाबहार गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। 'रामायण नृत्य नाटिकाएं' रहा खास कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत 'गंगा अवतरण' और 'रामायण नृत्य नाटिकाएं' रहीं, जिनमें कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से किए जा रहे विशेष कार्यक्रमों का हिस्सा है। आजादी के दीवाने' नाटक का मंचन किया इसके साथ ही, लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी के द्वारा 'आजादी के दीवाने' नाटक का मंचन किया गया, जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित था। इस प्रस्तुति में रुचि रावत, नदीम आरिफ, सिद्धार्थ कुमार और अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर लखनऊ के प्रमुख गणमान्य व्यक्तित्व जैसे रुचि मिश्रा, दुर्गेश पाठक, श्याममूर्ति गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, निखिल मिश्रा, शैलेश कुमार वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, कविता श्रीवास्तव, किरण यादव, डॉ. ऋचा आर्या और रेखा झा सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/vande-bharat-amrit-mahotsav-organized-in-lucknow-134457457.html
लखनऊ के गोसाईगंज स्थित लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय में 'वंदे भारत अमृत उत्सव' का भव्य आयोजन किया गया। लखनऊ संस्कृति एवं पर्यटन परिषद और थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को सम्मानित करना और महाकुंभ 2025 की तैयारियों को गति प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा से हुई, जिसमें 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के जयघोष गूंजते रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विधि गुप्ता ने प्रथम, निबंध में कामिनी ने प्रथम और भाषण प्रतियोगिता में शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाकुंभ विशेष गीत की प्रस्तुती दी सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना के बाद लवप्रीत कौर ने देशभक्ति गीत 'हर करम अपना करेंगे' और महाकुंभ विशेष गीत प्रस्तुत किए। बहराइच से आईं विभा मैती और नलिनी त्रिपाठी ने राम भजनों से समां बांधा। श्वेता शुक्ला और कुंदर सिंह ने देशभक्ति के सदाबहार गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। 'रामायण नृत्य नाटिकाएं' रहा खास कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत 'गंगा अवतरण' और 'रामायण नृत्य नाटिकाएं' रहीं, जिनमें कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से किए जा रहे विशेष कार्यक्रमों का हिस्सा है। आजादी के दीवाने' नाटक का मंचन किया इसके साथ ही, लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी के द्वारा 'आजादी के दीवाने' नाटक का मंचन किया गया, जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित था। इस प्रस्तुति में रुचि रावत, नदीम आरिफ, सिद्धार्थ कुमार और अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर लखनऊ के प्रमुख गणमान्य व्यक्तित्व जैसे रुचि मिश्रा, दुर्गेश पाठक, श्याममूर्ति गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, निखिल मिश्रा, शैलेश कुमार वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, कविता श्रीवास्तव, किरण यादव, डॉ. ऋचा आर्या और रेखा झा सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
अर्जुन अवार्डी गुलाबचंद लखनऊ पहुंचे:वार्षिक एथलेटिक मीट में शामिल हुए, छात्राओं ने खेलों में दमखम दिखाया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/arjun-awardee-gulabchand-reached-lucknow-134457467.html
लखनऊ बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज की 54वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजित हुआ । प्रतियोगिता का आयोजन नॉर्दर्न रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय धावक गुलाबचंद ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष टी एन मिश्र, प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा और खेल निदेशक कृष्ण चंद्र की उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के झंडे का आरोहण किया और शांति के प्रतीक कबूतरों को आसमान में छोड़ा। प्रोफेसर एन के अवस्थी ने मंच संचालन करते हुए गुलाबचंद की उपलब्धियों के बारे में बताया । 200 मीटर दौड़ में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। गुलाबचंद ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कोमल मौर्या ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय और अंशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज में बने पिच पर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गुलाबचंद ने विजेता प्रतिभागी को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर देकर भविष्य में मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। प्रबंध समिति अध्यक्ष ने छात्रों को कॉलेज में नवनिर्मित क्रिकेट पिच और बैडमिंटन कोर्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/arjun-awardee-gulabchand-reached-lucknow-134457467.html
लखनऊ बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज की 54वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजित हुआ । प्रतियोगिता का आयोजन नॉर्दर्न रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय धावक गुलाबचंद ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष टी एन मिश्र, प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्रा और खेल निदेशक कृष्ण चंद्र की उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के झंडे का आरोहण किया और शांति के प्रतीक कबूतरों को आसमान में छोड़ा। प्रोफेसर एन के अवस्थी ने मंच संचालन करते हुए गुलाबचंद की उपलब्धियों के बारे में बताया । 200 मीटर दौड़ में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। गुलाबचंद ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कोमल मौर्या ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय और अंशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज में बने पिच पर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गुलाबचंद ने विजेता प्रतिभागी को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर देकर भविष्य में मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। प्रबंध समिति अध्यक्ष ने छात्रों को कॉलेज में नवनिर्मित क्रिकेट पिच और बैडमिंटन कोर्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
PM Modi: 'भारत में आने का यही समय है, सही समय है'; इंडिया-फ्रांस CEO फोरम में पीएम ने निवेश के लिए किया आह्वान
https://www.amarujala.com/photo-gallery/world/pm-narendra-modi-addressed-the-14th-india-france-ceo-forum-2025-02-12
https://www.amarujala.com/photo-gallery/world/pm-narendra-modi-addressed-the-14th-india-france-ceo-forum-2025-02-12
Amar Ujala
PM Modi: 'भारत में आने का यही समय है, सही समय है'; इंडिया-फ्रांस CEO फोरम में पीएम ने निवेश के लिए किया आह्वान