मानव LIVE सुसाइड- आगरा में सास और साली अरेस्ट:इंजीनियर की पत्नी निकिता, ससुर-साली फरार; एक दिन पहले हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/news/two-arrests-made-in-manav-suicide-case-police-arrested-engineers-mother-in-law-and-sister-in-law-wife-still-away-from-police-custody-134638662.html
आगरा के इंजीनियर मानव शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने गुरुवार को सास-साली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों घर से भागकर बरहन में रिश्तेदार के यहां थीं। इंजीनियर की पत्नी निकिता, उसके पिता और बहन अभी फरार हैं। पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक दिन पहले 12 मार्च को आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 6 मार्च को इन्होंने याचिका दाखिल की थी। टीसीएस मैनेजर/इंजीनियर मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह लाइव सुसाइड किया था। वीडियो में मानव ने पत्नी निकिता पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आगरा के सदर बाजार थाने में 28 फरवरी को मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने निकिता, उसके पिता नृपेंद्र कुमार शर्मा, मां पूनम शर्मा और उसकी दो बहनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। ACP सदर विनायक भोसले ने बताया, जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पूरा मामला जानिए, आखिर मानव ने जान क्यों दी?
TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा और निकिता की शादी 30 जनवरी, 2024 को हुई थी। जनवरी, 2025 तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। निकिता ने अपने पास्ट के बारे में मानव को कुछ बताया था, जिसे वह भुला चुका था। लेकिन जनवरी के आखिर में उसके इंस्टाग्राम पर निकिता के बारे में एक DM (डायरेक्ट मैसेज) आया। पुलिस जांच में सामने आया कि मैसेज में निकिता के कैरेक्टर के बारे में कुछ लिखा गया था। मैसेज करने वाले से मानव ने बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उसे निकिता के पास्ट के बारे में काफी ज्यादा बातें पता चलीं। उसके कुछ बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली, जिससे उसके रिलेशन थे। यहीं से मानव टूटने लगा। उसने ये सारी बातें अपनी बहन को बताईं। मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड किया था
मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आगरा की डिफेंस कॉलोनी में मानव का शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड से पहले मानव ने वीडियो बनाया और अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया। मानव ने जब सुसाइड किया, तब उसकी पत्नी निकिता मायके में थी। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता और 2 बहनों के खिलाफ FIR कराई है। आरोप लगाया है- 23 फरवरी को जब मानव निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया, तब निकिता के परिवार ने उसको धमकाया। कहा- तलाक नहीं लेने देंगे। अब तुम्हारे मां-बाप को जेल भिजवा देंगे। वहीं सड़ोगे तुम लोग। इसके बाद मानव डिप्रेशन में चला गया। आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया। 12 मार्च को कोर्ट ने याचिका खारिज की कोर्ट ने लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग को आधार माना
मानव की आरोपी पत्नी निकिता के पिता नृपेंद्र कुमार शर्मा, मां पूनम शर्मा और दोनों बहनों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में 6 मार्च को याचिका दाखिल की थी। इस पर बुधवार यानी 12 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई थी। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा की ओर से वकील अजय दुबे ने बहस की। वकील अजय दुबे ने कोर्ट में मानव शर्मा की सुसाइड की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग पेश की। इसके आधार पर याचिका खारिज कर दी। माना जा रहा है कि अब आरोपी पत्नी निकिता भी गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच सकती है। जानिए वीडियो में मानव शर्मा ने क्या कहा था? सुसाइड से पहले मानव बोला- पापा-मम्मी सॉरी
मानव ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में कहा- मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। इसके बाद मानव रोने लगते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं- करना है, तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं, डोंट टच माई पेरेंट्स। निकिता की तरफ से 2 VIDEO सामने आए थे... निकिता बोली- शादी से पहले अभिषेक मेरे टच में था
निकिता ने वीडियो जारी कर कहा था- मैंने शादी के पहले अभिषेक के बारे में मानव को बताया था। रिलेशन बने, ये नहीं बताया था। शादी से पहले तक अभिषेक लगातार मेरे टच में था। मुझे लगता था कि अगर सारी बात बता दी तो मानव मुझे छोड़ देगा। मैं डर गई थी कि कहीं मानव को खो न दूं, लेकिन शादी के बाद मैंने कॉन्टैक्ट खत्म कर दिए थे। पर मानव को लगता था कि अभी
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/news/two-arrests-made-in-manav-suicide-case-police-arrested-engineers-mother-in-law-and-sister-in-law-wife-still-away-from-police-custody-134638662.html
आगरा के इंजीनियर मानव शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने गुरुवार को सास-साली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों घर से भागकर बरहन में रिश्तेदार के यहां थीं। इंजीनियर की पत्नी निकिता, उसके पिता और बहन अभी फरार हैं। पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक दिन पहले 12 मार्च को आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 6 मार्च को इन्होंने याचिका दाखिल की थी। टीसीएस मैनेजर/इंजीनियर मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह लाइव सुसाइड किया था। वीडियो में मानव ने पत्नी निकिता पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आगरा के सदर बाजार थाने में 28 फरवरी को मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने निकिता, उसके पिता नृपेंद्र कुमार शर्मा, मां पूनम शर्मा और उसकी दो बहनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। ACP सदर विनायक भोसले ने बताया, जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पूरा मामला जानिए, आखिर मानव ने जान क्यों दी?
TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा और निकिता की शादी 30 जनवरी, 2024 को हुई थी। जनवरी, 2025 तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। निकिता ने अपने पास्ट के बारे में मानव को कुछ बताया था, जिसे वह भुला चुका था। लेकिन जनवरी के आखिर में उसके इंस्टाग्राम पर निकिता के बारे में एक DM (डायरेक्ट मैसेज) आया। पुलिस जांच में सामने आया कि मैसेज में निकिता के कैरेक्टर के बारे में कुछ लिखा गया था। मैसेज करने वाले से मानव ने बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उसे निकिता के पास्ट के बारे में काफी ज्यादा बातें पता चलीं। उसके कुछ बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली, जिससे उसके रिलेशन थे। यहीं से मानव टूटने लगा। उसने ये सारी बातें अपनी बहन को बताईं। मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड किया था
मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आगरा की डिफेंस कॉलोनी में मानव का शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड से पहले मानव ने वीडियो बनाया और अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया। मानव ने जब सुसाइड किया, तब उसकी पत्नी निकिता मायके में थी। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता और 2 बहनों के खिलाफ FIR कराई है। आरोप लगाया है- 23 फरवरी को जब मानव निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया, तब निकिता के परिवार ने उसको धमकाया। कहा- तलाक नहीं लेने देंगे। अब तुम्हारे मां-बाप को जेल भिजवा देंगे। वहीं सड़ोगे तुम लोग। इसके बाद मानव डिप्रेशन में चला गया। आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया। 12 मार्च को कोर्ट ने याचिका खारिज की कोर्ट ने लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग को आधार माना
मानव की आरोपी पत्नी निकिता के पिता नृपेंद्र कुमार शर्मा, मां पूनम शर्मा और दोनों बहनों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में 6 मार्च को याचिका दाखिल की थी। इस पर बुधवार यानी 12 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई थी। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा की ओर से वकील अजय दुबे ने बहस की। वकील अजय दुबे ने कोर्ट में मानव शर्मा की सुसाइड की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग पेश की। इसके आधार पर याचिका खारिज कर दी। माना जा रहा है कि अब आरोपी पत्नी निकिता भी गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच सकती है। जानिए वीडियो में मानव शर्मा ने क्या कहा था? सुसाइड से पहले मानव बोला- पापा-मम्मी सॉरी
मानव ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में कहा- मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। इसके बाद मानव रोने लगते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं- करना है, तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं, डोंट टच माई पेरेंट्स। निकिता की तरफ से 2 VIDEO सामने आए थे... निकिता बोली- शादी से पहले अभिषेक मेरे टच में था
निकिता ने वीडियो जारी कर कहा था- मैंने शादी के पहले अभिषेक के बारे में मानव को बताया था। रिलेशन बने, ये नहीं बताया था। शादी से पहले तक अभिषेक लगातार मेरे टच में था। मुझे लगता था कि अगर सारी बात बता दी तो मानव मुझे छोड़ देगा। मैं डर गई थी कि कहीं मानव को खो न दूं, लेकिन शादी के बाद मैंने कॉन्टैक्ट खत्म कर दिए थे। पर मानव को लगता था कि अभी
भी सब पहले की तरह ही है। निकिता ने आगे कहा- मुझे पता है कि मैंने बहुत सारे झूठ बोले हैं। सिर्फ इसलिए कि कहीं हमारी शादी टूट न जाए। मैं उसको बहुत प्यार करती हूं। मानव गलती के बदले जो भी सजा देगा, मुझे मंजूर होगी। मानव के परिवार के सब लोग बहुत अच्छे थे। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। दूसरा वीडियो जारी कर निकिता शर्मा ने कहा था- मानव ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। वह मुझसे मारपीट करते थे। ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा। जिस दिन वह मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद मुझे धक्के मारकर भगा दिया गया। ............... ये खबर भी पढ़ें- TCS मैनेजर के सुसाइड में पत्नी कितनी कसूरवार:एक और चैट मिली; एक्सपर्ट बोले- डिजिटल सबूत गिरफ्तारी के लिए काफी TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने आगरा में सुसाइड कर लिया था। इसके 8 दिन बाद भी पुलिस पत्नी निकिता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आगरा में निकिता के मायके में ताला लगा है। पुलिस तलाश में जुटी है। सुसाइड केस में पुलिस को डिजिटल एविडेंस भी मिले हैं। इनमें 3 सबूत सबसे अहम हैं… TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामले में पत्नी निकिता कितनी कसूरवार है? दैनिक भास्कर ने सरकारी वकील बसंत कुमार गुप्ता और रिटायर्ड IPS अफसर राजेश पांडेय से समझा। पढ़ें पूरी खबर
लड़की ने मनचले को जड़े 12 थप्पड़:होली की शॉपिंग के दौरान की थी छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/barabanki/news/the-girl-slapped-the-molester-12-times-134639549.html
बाराबंकी में होली की खरीदारी के दौरान एक मनचले की करतूत महंगी पड़ गई। कोतवाली क्षेत्र के सतरिख चौराहे पर यह घटना हुई। एक लड़की जब होली की खरीदारी कर रही थी, तभी एक युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। लड़की ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उसने मनचले को सबके सामने 12 से 15 थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने मनचले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में छेड़छाड़ के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/barabanki/news/the-girl-slapped-the-molester-12-times-134639549.html
बाराबंकी में होली की खरीदारी के दौरान एक मनचले की करतूत महंगी पड़ गई। कोतवाली क्षेत्र के सतरिख चौराहे पर यह घटना हुई। एक लड़की जब होली की खरीदारी कर रही थी, तभी एक युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। लड़की ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उसने मनचले को सबके सामने 12 से 15 थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने मनचले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में छेड़छाड़ के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।
ट्रैक्टर से गिरकर किसान की मौत:ललितपुर में चचेरा भाई गंभीर घायल, खेत जाते समय ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lalitpur/news/farmer-dies-after-falling-from-tractor-134639526.html
ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र में एक हादसा सामने आया। ग्राम डोंगराखुर्द में ट्रैक्टर से गिरने से एक किसान की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर की है। 30 वर्षीय अनंतराम कुशवाहा अपने चचेरे भाई मोनू के साथ खेत पर गए थे। वहां अनंतराम ट्रैक्टर चलाने लगा और मोनू उसके साथ बैठ गया। अचानक दोनों चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। दुर्भाग्य से अनंतराम ट्रैक्टर के नीचे आ गया। परिजन दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने अनंतराम को मृत घोषित कर दिया। मोनू की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार, अनंतराम घर का इकलौता बेटा था। उसकी दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lalitpur/news/farmer-dies-after-falling-from-tractor-134639526.html
ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र में एक हादसा सामने आया। ग्राम डोंगराखुर्द में ट्रैक्टर से गिरने से एक किसान की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर की है। 30 वर्षीय अनंतराम कुशवाहा अपने चचेरे भाई मोनू के साथ खेत पर गए थे। वहां अनंतराम ट्रैक्टर चलाने लगा और मोनू उसके साथ बैठ गया। अचानक दोनों चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। दुर्भाग्य से अनंतराम ट्रैक्टर के नीचे आ गया। परिजन दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने अनंतराम को मृत घोषित कर दिया। मोनू की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार, अनंतराम घर का इकलौता बेटा था। उसकी दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ में 665 जगहों पर हुआ होलिका दहन:श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, जौ की बाली भूनकर दी एक-दूसरे को दी बधाई
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hapud/news/holika-dahan-took-place-at-665-places-in-hapur-134639559.html
हापुड़ में होलिका दहन के अवसर पर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा। श्री चंडी देवी मंदिर में सुबह से ही हजारों महिलाएं होली पूजन के लिए पहुंचीं। महिलाएं गोबर से बने उपले और बुरकले लेकर आईं। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। देर रात होलिका दहन के बाद लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देने में जुट गए। शहर में सार्वजनिक स्थलों पर होली की विशेष सजावट की गई। गुब्बारों से होली स्थल को सजाया गया। जिले में करीब 665 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन हुआ। होली में आग लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने होलिका की परिक्रमा की और परंपरा के अनुसार जौ की बाली भूनी। कई लोग होली की पवित्र अग्नि अपने घरों में ले गए। घरों में भी होलिका दहन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को जौ की बाली देकर होली की शुभकामनाएं दीं। गली-मोहल्लों में देर रात तक लोगों का आना-जाना जारी रहा। बच्चे और बड़े अपनी टोलियों में एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई देते रहे। आवास विकास और अन्य मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। मंदिरों और होलिका दहन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की गश्त जारी रही। एसपी केजी सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hapud/news/holika-dahan-took-place-at-665-places-in-hapur-134639559.html
हापुड़ में होलिका दहन के अवसर पर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा। श्री चंडी देवी मंदिर में सुबह से ही हजारों महिलाएं होली पूजन के लिए पहुंचीं। महिलाएं गोबर से बने उपले और बुरकले लेकर आईं। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। देर रात होलिका दहन के बाद लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई देने में जुट गए। शहर में सार्वजनिक स्थलों पर होली की विशेष सजावट की गई। गुब्बारों से होली स्थल को सजाया गया। जिले में करीब 665 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन हुआ। होली में आग लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने होलिका की परिक्रमा की और परंपरा के अनुसार जौ की बाली भूनी। कई लोग होली की पवित्र अग्नि अपने घरों में ले गए। घरों में भी होलिका दहन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को जौ की बाली देकर होली की शुभकामनाएं दीं। गली-मोहल्लों में देर रात तक लोगों का आना-जाना जारी रहा। बच्चे और बड़े अपनी टोलियों में एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई देते रहे। आवास विकास और अन्य मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। मंदिरों और होलिका दहन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की गश्त जारी रही। एसपी केजी सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
मथुरा में कैंटर-ट्रेलर की भिड़ंत:दोनों चालक गंभीर घायल, पुलिसकर्मी ने गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/canter-trailer-collision-in-mathura-134639521.html
मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में सुखदेवपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लक्ष्मी नगर से जा रहे कैंटर और बलदेव की तरफ से आ रहे ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालक अपनी-अपनी केबिन में फंस गए। आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना जमुनापार के एक सिपाही ने एक गंभीर घायल चालक को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सिपाही की मानवीय पहल की सराहना कर रहे हैं। थाना जमुनापार प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल के अनुसार, दोनों चालक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। घायल चालकों की पहचान भूरा और विक्रम के रूप में हुई है। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक चालक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/canter-trailer-collision-in-mathura-134639521.html
मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में सुखदेवपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लक्ष्मी नगर से जा रहे कैंटर और बलदेव की तरफ से आ रहे ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालक अपनी-अपनी केबिन में फंस गए। आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना जमुनापार के एक सिपाही ने एक गंभीर घायल चालक को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सिपाही की मानवीय पहल की सराहना कर रहे हैं। थाना जमुनापार प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल के अनुसार, दोनों चालक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। घायल चालकों की पहचान भूरा और विक्रम के रूप में हुई है। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक चालक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डबल मर्डर के आरोपी मुठभेड़ में अरेस्ट:फरीदपुर में हुई थी चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, दोनों के पैर में लगी गोली
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/bareilly/news/double-murder-in-the-morning-criminal-arrested-in-an-encounter-in-the-evening-134639563.html
बरेली के फरीदपुर में गुरुवार सुबह हुई चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या के आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने डबल मर्डर में नामजद दो आरोपियों को पीताम्बरपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शरीफ खां और अब्बास खां ट्रेन से भागने की फिराक में थे। फरीदपुर के घारमपुर में हुआ था डबल मर्डर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह फरीदपुर के घारमपुर गांव में दौलत खां और उसके भतीजे रईस खां की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल दोनों मुख्य आरोपी शरीफ खां और अब्बास खां ट्रेन से भागने की फिराक में है। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पीताम्बरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल हथियारों को बरामद करने के दौरान पुलिस पर हमला दोनों हत्यारों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जिन तमंचों से हत्या की थी वो घटनास्थल के पास ही खंडहर में फेक दिए थे। पुलिस दोनों को पकड़कर उसी स्थान पर ले गई। जहां पर दोनों ने तमंचा उठाते ही पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस को भी बचाओ में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों ने दिया था हत्याकांड को अंजाम शरीफ खां और अब्बास खां ने आज सुबह शमशेर खां, हकीक खां पुत्रगण नन्हे खां निवासी ग्राम घारमपुर, अनीश गुलाम निवासी मोहल्ला फर्रखपुर मझौआ, गुल खां निवासी फर्रखपुर, इशरत निवासी परतापुर जीवन सहाय, लड्डन निवासी दियोरिया गोला खीरी के साथ मिलकर दौलत खां और उसके भतीजे रईस खां को घेरकर गोलियों से भून डाला था। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीजी रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य घटनास्थल पर पहुंचे थे।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/bareilly/news/double-murder-in-the-morning-criminal-arrested-in-an-encounter-in-the-evening-134639563.html
बरेली के फरीदपुर में गुरुवार सुबह हुई चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या के आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने डबल मर्डर में नामजद दो आरोपियों को पीताम्बरपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शरीफ खां और अब्बास खां ट्रेन से भागने की फिराक में थे। फरीदपुर के घारमपुर में हुआ था डबल मर्डर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह फरीदपुर के घारमपुर गांव में दौलत खां और उसके भतीजे रईस खां की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल दोनों मुख्य आरोपी शरीफ खां और अब्बास खां ट्रेन से भागने की फिराक में है। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पीताम्बरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल हथियारों को बरामद करने के दौरान पुलिस पर हमला दोनों हत्यारों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जिन तमंचों से हत्या की थी वो घटनास्थल के पास ही खंडहर में फेक दिए थे। पुलिस दोनों को पकड़कर उसी स्थान पर ले गई। जहां पर दोनों ने तमंचा उठाते ही पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस को भी बचाओ में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों ने दिया था हत्याकांड को अंजाम शरीफ खां और अब्बास खां ने आज सुबह शमशेर खां, हकीक खां पुत्रगण नन्हे खां निवासी ग्राम घारमपुर, अनीश गुलाम निवासी मोहल्ला फर्रखपुर मझौआ, गुल खां निवासी फर्रखपुर, इशरत निवासी परतापुर जीवन सहाय, लड्डन निवासी दियोरिया गोला खीरी के साथ मिलकर दौलत खां और उसके भतीजे रईस खां को घेरकर गोलियों से भून डाला था। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीजी रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य घटनास्थल पर पहुंचे थे।
उन्नाव में पुलिस और गौ तस्कर में मुठभेड़:आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/unnao/news/encounter-between-police-and-cow-smugglers-in-unnao-134639570.html
उन्नाव में गौवध के एक वांछित आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर सफीपुर पुलिस ने देवगांव नहर पटरी के पास दबिश दी। पुलिस ने जब आरोपी छंगा को घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत काबू कर लिया। मौके से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल आरोपी को सफीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी एसएन सिंह के अनुसार, मोहल्ला सैय्यदबाड़ा निवासी छंगा लंबे समय से वांछित था। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस अवैध गतिविधि में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। संभावित अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/unnao/news/encounter-between-police-and-cow-smugglers-in-unnao-134639570.html
उन्नाव में गौवध के एक वांछित आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर सफीपुर पुलिस ने देवगांव नहर पटरी के पास दबिश दी। पुलिस ने जब आरोपी छंगा को घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत काबू कर लिया। मौके से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल आरोपी को सफीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी एसएन सिंह के अनुसार, मोहल्ला सैय्यदबाड़ा निवासी छंगा लंबे समय से वांछित था। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस अवैध गतिविधि में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। संभावित अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है।
होली पर गोंडा में शराब की ओवररेटिंग:अंग्रेजी शराब पर 20, देशी पर 5-10 रुपए ज्यादा वसूली, आबकारी अधिकारी का नहीं उठा फोन
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gonda/news/overrating-of-liquor-in-gonda-on-holi-134639543.html
गोंडा में होली पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। कर्नलगंज तहसील के मैजापुर स्थित अंग्रेजी और देशी शराब ठेके के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अंग्रेजी शराब पर 20 रुपए और देशी शराब पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त वसूल रहा है। यह वीडियो आज देर रात करीब 8:50 बजे का बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने ओवररेटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब ओवर रेटिंग खुलेआम की जा रही है तो जिला आबकारी अधिकारी फोन उठा करके ऐसे ठेका संचालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gonda/news/overrating-of-liquor-in-gonda-on-holi-134639543.html
गोंडा में होली पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। कर्नलगंज तहसील के मैजापुर स्थित अंग्रेजी और देशी शराब ठेके के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अंग्रेजी शराब पर 20 रुपए और देशी शराब पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त वसूल रहा है। यह वीडियो आज देर रात करीब 8:50 बजे का बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने ओवररेटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब ओवर रेटिंग खुलेआम की जा रही है तो जिला आबकारी अधिकारी फोन उठा करके ऐसे ठेका संचालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
कानपुर में कार और ऑटो की टक्कर:हादसे में तीन लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/car-and-auto-collide-in-kanpur-134639518.html
घाटमपुर में ब्लॉक गेट के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में घाटमपुर नगर के पचखुरा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय संतोष, अजगरपुर निवासी 18 वर्षीय नारायण और भोगनीपुर निवासी 20 वर्षीय सरवन शामिल हैं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत के चलते कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/car-and-auto-collide-in-kanpur-134639518.html
घाटमपुर में ब्लॉक गेट के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में घाटमपुर नगर के पचखुरा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय संतोष, अजगरपुर निवासी 18 वर्षीय नारायण और भोगनीपुर निवासी 20 वर्षीय सरवन शामिल हैं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत के चलते कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बाइक सवार युवक की हादसे में मौत:गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे, घायल साथी को अस्पताल में कराया भर्ती
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/bike-rider-dies-in-accident-134639506.html
मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोवर्धन परिक्रमा जा रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव नगला जरेलिया निवासी 22 वर्षीय शिवम पुत्र भगवान सिंह अपने दोस्त सोनवीर के साथ बाइक पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए निकला था। हसनपुर मार्ट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना को देख सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई इस हफ्ते की जानकारी स्थानीय लोगों ने इलाका पुलिस को दी । हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सोनवीर को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना मांट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सोनवीर को अस्पताल में भर्ती कराया। शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले की जांच जारी है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/bike-rider-dies-in-accident-134639506.html
मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोवर्धन परिक्रमा जा रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव नगला जरेलिया निवासी 22 वर्षीय शिवम पुत्र भगवान सिंह अपने दोस्त सोनवीर के साथ बाइक पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए निकला था। हसनपुर मार्ट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना को देख सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई इस हफ्ते की जानकारी स्थानीय लोगों ने इलाका पुलिस को दी । हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सोनवीर को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना मांट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सोनवीर को अस्पताल में भर्ती कराया। शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले की जांच जारी है।
गैस रिसाव से लगी आग, दो बहनों की मौत:खाना बनाते समय हुआ हादसा, माता-पिता गंभीर रूप से झुलसे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ambedkarnagar/news/two-sisters-died-in-fire-caused-by-gas-leakage-134639545.html
अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को गैस लीकेज से घर में आग लग गई। हादसे में दो बहनों की मौत हो गई। हादसे में उनके माता-पिता भी झुलस गए। घायलों को भर्ती कराया गया है। मामला समोखपुर गांव का है। घटना गुरुवार की देर शाम की है। हौसिला प्रसाद की पुत्री शिवांसी खाना बनाने के लिए किचन में गई। जैसे ही उसने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई, गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरे कमरे में मौजूद 19 वर्षीय दिव्यांशी और 5 वर्षीय श्रेया आग की चपेट में आ गईं। दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चियों को बचाने की कोशिश में हौसिला प्रसाद और उनकी पत्नी कमला भी झुलस गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल माता-पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों मृतक बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ambedkarnagar/news/two-sisters-died-in-fire-caused-by-gas-leakage-134639545.html
अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को गैस लीकेज से घर में आग लग गई। हादसे में दो बहनों की मौत हो गई। हादसे में उनके माता-पिता भी झुलस गए। घायलों को भर्ती कराया गया है। मामला समोखपुर गांव का है। घटना गुरुवार की देर शाम की है। हौसिला प्रसाद की पुत्री शिवांसी खाना बनाने के लिए किचन में गई। जैसे ही उसने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई, गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरे कमरे में मौजूद 19 वर्षीय दिव्यांशी और 5 वर्षीय श्रेया आग की चपेट में आ गईं। दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चियों को बचाने की कोशिश में हौसिला प्रसाद और उनकी पत्नी कमला भी झुलस गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल माता-पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों मृतक बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इटौंजा में 35 पाउच देशी शराब बरामद:एक गिरफ्तार, बाइक की डिक्की में छुपा कर ले जा रहा था
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/35-pouches-of-country-liquor-recovered-in-itaunja-134639547.html
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शिवरी-लुधौली मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकिशोर (58) के रूप में हुई है। वह लुधौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके काले रंग के बैग से 35 पाउच विंडीज ब्रांड की मसाला देशी शराब बरामद की। प्रत्येक पाउच 200 एमएल का था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर शिवरी से लुधौली की तरफ जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिना लाइसेंस के होली त्योहार पर शराब बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इटौंजा थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/35-pouches-of-country-liquor-recovered-in-itaunja-134639547.html
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शिवरी-लुधौली मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकिशोर (58) के रूप में हुई है। वह लुधौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके काले रंग के बैग से 35 पाउच विंडीज ब्रांड की मसाला देशी शराब बरामद की। प्रत्येक पाउच 200 एमएल का था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर शिवरी से लुधौली की तरफ जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिना लाइसेंस के होली त्योहार पर शराब बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इटौंजा थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
झांसी में कारोबारी पर कुत्ते ने किया अटैक…VIDEO:सामने से निकला और फिर पीछे से हमला किया, 5 टांके आए
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/dog-attacks-businessman-in-jhansivideo-134639200.html
झांसी में कारोबारी पर एक कुत्ते ने अटैक कर दिया। वह बाजार से घर लौटे थे। तभी कुत्ता उनके सामने से निकल जाता था। जिस पर कारोबारी का ध्यान नहीं जाता। लेकिन, वो पीछे से मुड़कर आया और पैर पर अटैक कर दिया। कारोबारी को गिराकर वह कई जगह काट लेता है। यह देख आसपास के लोग बचाने दौड़ते हैं। एक दुकानदार डिब्बा फेंककर मारता है तो कुत्ता भाग जाता है। लहूलुहान कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनके पैर में 5 टांके आए हैं। घटना मंगलवार को मोंठ कस्बे में हुई। लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को सामने आया है। कई लोगों को काट चुका है कुत्ता मोंठ के मातनपुरा मोहल्ला निवासी गौरीशंकर झा की बाजार में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। गौरीशंकर ने बताया कि मंगलवार को मैं कटरा बाजार से पैदल घर आ रहा था। तभी एक आवारा कुत्ते ने पीछे से मेरे ऊपर हमला कर दिया। मुझे नीचे गिराकर हाथ और पैर में काटा। लोगों ने कुत्ते को भगाया और मुझे अस्पताल ले गए। ये कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है। हमले के बाद मैंने पार्षद और चेयरमैन से कुत्ते को पकड़वाने का आग्रह किया था। लेकिन अब तक कुत्ता नहीं पकड़ा जा सका। इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/dog-attacks-businessman-in-jhansivideo-134639200.html
झांसी में कारोबारी पर एक कुत्ते ने अटैक कर दिया। वह बाजार से घर लौटे थे। तभी कुत्ता उनके सामने से निकल जाता था। जिस पर कारोबारी का ध्यान नहीं जाता। लेकिन, वो पीछे से मुड़कर आया और पैर पर अटैक कर दिया। कारोबारी को गिराकर वह कई जगह काट लेता है। यह देख आसपास के लोग बचाने दौड़ते हैं। एक दुकानदार डिब्बा फेंककर मारता है तो कुत्ता भाग जाता है। लहूलुहान कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनके पैर में 5 टांके आए हैं। घटना मंगलवार को मोंठ कस्बे में हुई। लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को सामने आया है। कई लोगों को काट चुका है कुत्ता मोंठ के मातनपुरा मोहल्ला निवासी गौरीशंकर झा की बाजार में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। गौरीशंकर ने बताया कि मंगलवार को मैं कटरा बाजार से पैदल घर आ रहा था। तभी एक आवारा कुत्ते ने पीछे से मेरे ऊपर हमला कर दिया। मुझे नीचे गिराकर हाथ और पैर में काटा। लोगों ने कुत्ते को भगाया और मुझे अस्पताल ले गए। ये कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है। हमले के बाद मैंने पार्षद और चेयरमैन से कुत्ते को पकड़वाने का आग्रह किया था। लेकिन अब तक कुत्ता नहीं पकड़ा जा सका। इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा:छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने और रेप करने का आरोप, महिला आयोग से की थी शिकायत
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hathras/news/case-against-degree-college-professor-134639551.html
हाथरस में बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विषय के प्रोफेसर डॉ रजनीश के खिलाफ हाथरस गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रोफेसर पर कई छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। वह छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाता था। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्राओं का शोषण करता था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भेजी गई शिकायत में यह मामला सामने आया। शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान गुप्त रखी थी। शिकायतकर्ता इस प्रोफेसर के आपत्तिजनक फोटो भी भेजे थे। अन्य प्रमाण भी भेजे थे। शिकायत में कहा गया है कि इस मामले की जानकारी कई बार कॉलेज प्रबंधन को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अन्य उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस जांच में प्रोफेसर के कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। हाथरस गेट कोतवाली के एक दरोगा की ओर से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता पहले भी अलग-अलग नामों से इस मामले की शिकायत करती रही हैं।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hathras/news/case-against-degree-college-professor-134639551.html
हाथरस में बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विषय के प्रोफेसर डॉ रजनीश के खिलाफ हाथरस गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रोफेसर पर कई छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। वह छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाता था। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्राओं का शोषण करता था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भेजी गई शिकायत में यह मामला सामने आया। शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान गुप्त रखी थी। शिकायतकर्ता इस प्रोफेसर के आपत्तिजनक फोटो भी भेजे थे। अन्य प्रमाण भी भेजे थे। शिकायत में कहा गया है कि इस मामले की जानकारी कई बार कॉलेज प्रबंधन को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अन्य उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस जांच में प्रोफेसर के कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। हाथरस गेट कोतवाली के एक दरोगा की ओर से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता पहले भी अलग-अलग नामों से इस मामले की शिकायत करती रही हैं।
संभल के निजी अस्पताल में नर्स की मौत:परिजन बोले- दुष्कर्म कर छत से फेंका, CCTV डिलीट करने का आरोप लगाया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sambhal/news/nurse-dies-in-a-private-hospital-in-sambhal-134639663.html
संभल के निजी अस्पताल के नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पर परिजनों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया और पंचनामा बनने के बाद नर्स का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद संभल के थाना असमोली गांव स्थित पायल अस्पताल में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका इस अस्पताल में पिछले चार महीने से इस अस्पताल में कार्यरत थी। बीती 11 मार्च को अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया कि मृतका को चोट लगी है। अस्पताल संचालक उसे गंभीर हालत में चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गया। बीती 12 मार्च की देर रात नर्स की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले में नई मोड़ तब आया जब परिजनों ने 13 मार्च को पायल अस्पताल में जांच की। उन्हें पता चला कि घटना के समय की एक घंटे की सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया था। मृतका के पिता अतर सिंह और भाई सतेंद्र का आरोप है कि निकिता के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक सुभाष पाल, कंपाउंडर रियाज और जिशान के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव असमोली के अस्पताल में नर्स की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, घटना में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sambhal/news/nurse-dies-in-a-private-hospital-in-sambhal-134639663.html
संभल के निजी अस्पताल के नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पर परिजनों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया और पंचनामा बनने के बाद नर्स का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद संभल के थाना असमोली गांव स्थित पायल अस्पताल में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका इस अस्पताल में पिछले चार महीने से इस अस्पताल में कार्यरत थी। बीती 11 मार्च को अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया कि मृतका को चोट लगी है। अस्पताल संचालक उसे गंभीर हालत में चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गया। बीती 12 मार्च की देर रात नर्स की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले में नई मोड़ तब आया जब परिजनों ने 13 मार्च को पायल अस्पताल में जांच की। उन्हें पता चला कि घटना के समय की एक घंटे की सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया था। मृतका के पिता अतर सिंह और भाई सतेंद्र का आरोप है कि निकिता के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक सुभाष पाल, कंपाउंडर रियाज और जिशान के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव असमोली के अस्पताल में नर्स की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, घटना में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
मेरठ में होलिका दहन के दौरान बवाल:देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/uttar-pradesh-meerut-holika-dahan-dj-night-police-134639669.html
मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में होली की रात हंगामा हो गया। यहां देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाई और उन्हें दौड़ा दिया। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
बताया जा रहा है कि लालकुर्ती इलाके में कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे पर होली गीत बजाकर डांस हो रहा था। देर रात इस तरह शोरशराबा करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले युवकों को समझाया लेकिन नहीं माने। तो पुलिस ने युवकों को खदेड़कर दौड़ाया। होलिका दहन से पहले हंगामा
लालकुर्ती मैदा मोहल्ला में स्थानीय युवक डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाकर डांस कर रहे थे। होलिका दहन जब तक नहीं हुआ था। तभी मौके पर लालकुर्ती थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने पहले युवकों को समझाया इसके बाद खदेड़ा। 4 युवकों को मौके से हिरासत में लिया है। पुलिस ने आकर डीजे बंद करा दिया। इस पूरे हंगामे के कारण होलिका दहन भी देरी से हुआ।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/uttar-pradesh-meerut-holika-dahan-dj-night-police-134639669.html
मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में होली की रात हंगामा हो गया। यहां देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाई और उन्हें दौड़ा दिया। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
बताया जा रहा है कि लालकुर्ती इलाके में कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे पर होली गीत बजाकर डांस हो रहा था। देर रात इस तरह शोरशराबा करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले युवकों को समझाया लेकिन नहीं माने। तो पुलिस ने युवकों को खदेड़कर दौड़ाया। होलिका दहन से पहले हंगामा
लालकुर्ती मैदा मोहल्ला में स्थानीय युवक डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाकर डांस कर रहे थे। होलिका दहन जब तक नहीं हुआ था। तभी मौके पर लालकुर्ती थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने पहले युवकों को समझाया इसके बाद खदेड़ा। 4 युवकों को मौके से हिरासत में लिया है। पुलिस ने आकर डीजे बंद करा दिया। इस पूरे हंगामे के कारण होलिका दहन भी देरी से हुआ।
होलिका दहन होते ही मची धूम, होली आई रे…:शहर में 3500 जगहों पर हुआ दहन, चौराहे पर झूमी रंगों से सराबोर युवाओं की टोली
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/as-soon-as-holika-dahan-happened-there-was-a-lot-of-excitement-holi-has-come-134639680.html
गुरुवार देर रात होलिका दहन होते ही शहर में चारों ओर होली की धूम मच गई, लोग एक दूसरे को रंग–गुलाल में सराबोर करते नजर आए। चौराहे-चौराहे होली के गीतों पर युवाओं व बच्चों की टोली झूमती रही। शहर में करीब 3500 स्थानों पर विधि-विधान से पूजन कर होलिका दहन किया गया। होलिका दहन के बाद अग्नि को समर्पित अन्न की बाली, गन्ना व अग्नि लोग घर ले गए। बच्चों व दहन से पहले लगभग सभी स्थानों पर महिलाओं ने विधि-विधान से होलिका की पूजा की। देर रात भद्रा समाप्त होने के बाद होलिका दहन शुरू हुआ। पुजारियों ने होलिका का विधि- विधान से पूजन कराया। मंत्रोच्चारण के बाद धूप-दीप व पुष्प अर्पित कर होलिका दहन की गई। लोगों ने परिजनों के साथ मान्यता के अनुसार होलिका में चना, मटर, गेहूं, अलसी डाल कर परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना की। युवाओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की। रातभर शहर रंगों से सरोबार रहा। इसी के साथ होली की बधाइयां देने का दौर शुरू हुआ। छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो हम उम्र लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दी। रंगोली बनाई, कंडों की माला पहनाई कुछ जगह होलिका के पास रंगोली भी बनाई गई। लोग अपने घरों से कंडे की माला बनाकर लाए और पूजन के बाद होलिका को माला पहनाई। मान्यता है कि होली पर बालियां चढ़ाने से अन्न में वृद्धि व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। होली गीतों पर झूमे युवा चौराहे-चौराहे और गली-गली लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में रात भर होली के गीत बचते रहे और युवाओं व बच्चों की टोली मस्ती करती रही। होली खेले रघुवीरा अवध में…रंग बरसे भीगे चुनर वाली… लेट्स प्ले होली जैसे गीतों पर लोग झूमते रहे। अलग-अलग तरह की होलिका इस बार शहर में कई तरह की होलिका बनाई गई थी। आर्य नगर में होलिका का पुतला बनाया गया। साथ ही बगल में पोस्टर लगाकर चैंपियन ट्राफी जीतने की बधाई भी दी गई। वहीं, लाटूश रोड में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए होलिका सजाई गई। इसके अलावा बिरहाना रोड में होलिका का पुतला बनाकर उस पर पहले एक बच्चे को बैठा कर पूजन किया गया। उसके बाद बच्चे को हटा लिया गया और होलिका दहन किया गया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/as-soon-as-holika-dahan-happened-there-was-a-lot-of-excitement-holi-has-come-134639680.html
गुरुवार देर रात होलिका दहन होते ही शहर में चारों ओर होली की धूम मच गई, लोग एक दूसरे को रंग–गुलाल में सराबोर करते नजर आए। चौराहे-चौराहे होली के गीतों पर युवाओं व बच्चों की टोली झूमती रही। शहर में करीब 3500 स्थानों पर विधि-विधान से पूजन कर होलिका दहन किया गया। होलिका दहन के बाद अग्नि को समर्पित अन्न की बाली, गन्ना व अग्नि लोग घर ले गए। बच्चों व दहन से पहले लगभग सभी स्थानों पर महिलाओं ने विधि-विधान से होलिका की पूजा की। देर रात भद्रा समाप्त होने के बाद होलिका दहन शुरू हुआ। पुजारियों ने होलिका का विधि- विधान से पूजन कराया। मंत्रोच्चारण के बाद धूप-दीप व पुष्प अर्पित कर होलिका दहन की गई। लोगों ने परिजनों के साथ मान्यता के अनुसार होलिका में चना, मटर, गेहूं, अलसी डाल कर परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना की। युवाओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की। रातभर शहर रंगों से सरोबार रहा। इसी के साथ होली की बधाइयां देने का दौर शुरू हुआ। छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो हम उम्र लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दी। रंगोली बनाई, कंडों की माला पहनाई कुछ जगह होलिका के पास रंगोली भी बनाई गई। लोग अपने घरों से कंडे की माला बनाकर लाए और पूजन के बाद होलिका को माला पहनाई। मान्यता है कि होली पर बालियां चढ़ाने से अन्न में वृद्धि व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। होली गीतों पर झूमे युवा चौराहे-चौराहे और गली-गली लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में रात भर होली के गीत बचते रहे और युवाओं व बच्चों की टोली मस्ती करती रही। होली खेले रघुवीरा अवध में…रंग बरसे भीगे चुनर वाली… लेट्स प्ले होली जैसे गीतों पर लोग झूमते रहे। अलग-अलग तरह की होलिका इस बार शहर में कई तरह की होलिका बनाई गई थी। आर्य नगर में होलिका का पुतला बनाया गया। साथ ही बगल में पोस्टर लगाकर चैंपियन ट्राफी जीतने की बधाई भी दी गई। वहीं, लाटूश रोड में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए होलिका सजाई गई। इसके अलावा बिरहाना रोड में होलिका का पुतला बनाकर उस पर पहले एक बच्चे को बैठा कर पूजन किया गया। उसके बाद बच्चे को हटा लिया गया और होलिका दहन किया गया।
गाजीपुर में हवन-पूजन के साथ होलिका दहन:फाग गीतों की गूंज, कल खेला जाएगा रंग
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghazipur/news/holika-dahan-with-havan-pujan-in-ghazipur-134639665.html
गाजीपुर में फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन के साथ होली का त्योहार शुरू हो गया है। गांव से लेकर शहर तक फागुन का उल्लास हर तरफ देखने को मिल रहा है। शुभ मुहूर्त में होलिका दहन स्थल पर हवन-पूजन किया गया। इसके बाद परंपरागत रूप से होलिका जलाई गई। मौके पर श्रद्धालुओं ने फाग गीत गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। गुरुवार को होलिका पूजन के बाद शुक्रवार को रंग-गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन विधि-विधान से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही जीवन के सभी कष्टों का निवारण भी होता है। होलिका दहन की कहानी भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और प्रह्लाद से जुड़ी है। यह कथा होलिका दहन के दिन सुनना शुभ माना जाता है। होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है। मान्यता है कि होलिका की आग बुराई को जलाने का प्रतीक है। इसके अगले दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में होली मनाई जाती है। इस पावन पर्व पर लोग अपनी सारी बुराइयां और दुश्मनी को होलिका की आग में जलाकर नए उत्साह के साथ एक नई शुरुआत करते हैं। देखें तस्वीरें...
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghazipur/news/holika-dahan-with-havan-pujan-in-ghazipur-134639665.html
गाजीपुर में फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन के साथ होली का त्योहार शुरू हो गया है। गांव से लेकर शहर तक फागुन का उल्लास हर तरफ देखने को मिल रहा है। शुभ मुहूर्त में होलिका दहन स्थल पर हवन-पूजन किया गया। इसके बाद परंपरागत रूप से होलिका जलाई गई। मौके पर श्रद्धालुओं ने फाग गीत गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। गुरुवार को होलिका पूजन के बाद शुक्रवार को रंग-गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन विधि-विधान से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही जीवन के सभी कष्टों का निवारण भी होता है। होलिका दहन की कहानी भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और प्रह्लाद से जुड़ी है। यह कथा होलिका दहन के दिन सुनना शुभ माना जाता है। होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है। मान्यता है कि होलिका की आग बुराई को जलाने का प्रतीक है। इसके अगले दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में होली मनाई जाती है। इस पावन पर्व पर लोग अपनी सारी बुराइयां और दुश्मनी को होलिका की आग में जलाकर नए उत्साह के साथ एक नई शुरुआत करते हैं। देखें तस्वीरें...
प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा:पुलिस अफसर बन डराते थे, जरूरत पड़ने पर सांसद, विधायक, न्यायाधीश बनकर बात करते थे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/prayagraj/news/gang-involved-in-cheating-through-house-arrest-caught-in-prayagraj-134639686.html
प्रयागराज पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी करने वाले शतिरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए जालसाज खुद को पुलीस, सीबीआई, इनकम टैक्स अफसर बताकर ठगी करते थे। जरूरत पड़ने पर यह बदमाश सांसद, विधायक, न्यायाधीश बनकर बात करने लगते थे। पुलिस का कहना है कि यह इंटर स्टेट गैंग है। इसमें बिहार के शातिर ज्यादा है। पांच ऑनलाइन ठग पकड़े गए हैं जबकि अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी साइबर सेल की टीम ने की। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि प्रयागराज में ऑनलाइन ठगी लगातार की जा रही थी। कई लोगों को हाउस अरेस्ट कर एकाउंट से रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसी के बाद टीमों केा लगाया गया। सर्विलांस, बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों की डिटेल आदि से सुराग जुटाकर टीम ने पांच बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। गिरोह ने क्या कबूला डीसीपी कुलदीप गुणावत के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग संगठित होकर साइबर अपराध करते है । 1 टीम भोले-भाले गरीब लोगो को कुछ पैसों का लालच देकर उनके एकाउन्ट खुलवाते है, एकाउन्ट खुलने के बाद उनसे एटीएम, पासबुक, चेकबुक एवं एकाउन्ट से संबंधित सिम ले लेते है। दूसरी टीम कॉलिंग का काम करती है जो कि लोगो को कॉल कर उनको झांसे मे लेकर हमारे दिये हुए एकाउन्ट्स में पैसा डलवाते है। शातिरों ने बताया कि हम लोग इंटरनेट से अधिकारियों की जानकारी कर उनके परिचित लोगों को सम्बन्धित अधिकारी बता कर पैसे की मांग किया करते थे। तीसरी टीम हमारे द्वारा की गई साइबर ठगी के पैसो को निकालने का काम करती है। हमारे सदस्य विभिन्न-विभिन्न एटीएम में जा जाकर पैसे निकालकर अपने सरगना को देते हैं उसके बाद वह हमको कमीशन के हिसाब से पैसे बांट देता है। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा फ्राड इस्तेमाल किए गए 52 एकाउंट 15 राज्यों में ठगी के सम्बन्ध में कुल 9607 साइबर शिकायत दर्ज है । पकड़े गए शातिर 1. अशोक कुमार पुत्र नन्दकिशोर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पोवारी पोस्ट पोवारी थाना हरनौत जनपद नालंदा बिहार, उम्र करीब 30 वर्ष। 2. रौशन कुमार पुत्र उमा प्रसाद निवासी ग्राम चकरसलपुर पोस्ट रानाबीघा थाना दीपनगर जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 25 वर्ष । 3. रौशन कुमार पुत्र इन्द्रदेव राम निवासी ग्राम बरनामा पोस्ट गोपालपुर थाना वारसलीगंज जनपद नवादा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष । 4. जीवनराज पुत्र संजीव प्रसाद निवासी ग्राम रामचन्द्रपुर पोस्ट बिहारशरीफ थाना लहरी जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 23 वर्ष । 5. श्रीनिवास कुमार पुत्र रायमल चौहान निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर पोस्ट दरूवारा थाना नुरसरांय जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 20 वर्ष । 6. आकाश वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा निवासी ग्राम वनभल्लियाँ थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष ।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/prayagraj/news/gang-involved-in-cheating-through-house-arrest-caught-in-prayagraj-134639686.html
प्रयागराज पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी करने वाले शतिरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए जालसाज खुद को पुलीस, सीबीआई, इनकम टैक्स अफसर बताकर ठगी करते थे। जरूरत पड़ने पर यह बदमाश सांसद, विधायक, न्यायाधीश बनकर बात करने लगते थे। पुलिस का कहना है कि यह इंटर स्टेट गैंग है। इसमें बिहार के शातिर ज्यादा है। पांच ऑनलाइन ठग पकड़े गए हैं जबकि अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी साइबर सेल की टीम ने की। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि प्रयागराज में ऑनलाइन ठगी लगातार की जा रही थी। कई लोगों को हाउस अरेस्ट कर एकाउंट से रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसी के बाद टीमों केा लगाया गया। सर्विलांस, बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों की डिटेल आदि से सुराग जुटाकर टीम ने पांच बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। गिरोह ने क्या कबूला डीसीपी कुलदीप गुणावत के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग संगठित होकर साइबर अपराध करते है । 1 टीम भोले-भाले गरीब लोगो को कुछ पैसों का लालच देकर उनके एकाउन्ट खुलवाते है, एकाउन्ट खुलने के बाद उनसे एटीएम, पासबुक, चेकबुक एवं एकाउन्ट से संबंधित सिम ले लेते है। दूसरी टीम कॉलिंग का काम करती है जो कि लोगो को कॉल कर उनको झांसे मे लेकर हमारे दिये हुए एकाउन्ट्स में पैसा डलवाते है। शातिरों ने बताया कि हम लोग इंटरनेट से अधिकारियों की जानकारी कर उनके परिचित लोगों को सम्बन्धित अधिकारी बता कर पैसे की मांग किया करते थे। तीसरी टीम हमारे द्वारा की गई साइबर ठगी के पैसो को निकालने का काम करती है। हमारे सदस्य विभिन्न-विभिन्न एटीएम में जा जाकर पैसे निकालकर अपने सरगना को देते हैं उसके बाद वह हमको कमीशन के हिसाब से पैसे बांट देता है। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा फ्राड इस्तेमाल किए गए 52 एकाउंट 15 राज्यों में ठगी के सम्बन्ध में कुल 9607 साइबर शिकायत दर्ज है । पकड़े गए शातिर 1. अशोक कुमार पुत्र नन्दकिशोर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पोवारी पोस्ट पोवारी थाना हरनौत जनपद नालंदा बिहार, उम्र करीब 30 वर्ष। 2. रौशन कुमार पुत्र उमा प्रसाद निवासी ग्राम चकरसलपुर पोस्ट रानाबीघा थाना दीपनगर जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 25 वर्ष । 3. रौशन कुमार पुत्र इन्द्रदेव राम निवासी ग्राम बरनामा पोस्ट गोपालपुर थाना वारसलीगंज जनपद नवादा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष । 4. जीवनराज पुत्र संजीव प्रसाद निवासी ग्राम रामचन्द्रपुर पोस्ट बिहारशरीफ थाना लहरी जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 23 वर्ष । 5. श्रीनिवास कुमार पुत्र रायमल चौहान निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर पोस्ट दरूवारा थाना नुरसरांय जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 20 वर्ष । 6. आकाश वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा निवासी ग्राम वनभल्लियाँ थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष ।