लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ अपडेट्स 🇮🇳 Hindi Latest News
14 subscribers
332K links
Download Telegram
होली पर गोंडा में शराब की ओवररेटिंग:अंग्रेजी शराब पर 20, देशी पर 5-10 रुपए ज्यादा वसूली, आबकारी अधिकारी का नहीं उठा फोन
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gonda/news/overrating-of-liquor-in-gonda-on-holi-134639543.html

गोंडा में होली पर शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग का मामला सामने आया है। कर्नलगंज तहसील के मैजापुर स्थित अंग्रेजी और देशी शराब ठेके के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अंग्रेजी शराब पर 20 रुपए और देशी शराब पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त वसूल रहा है। यह वीडियो आज देर रात करीब 8:50 बजे का बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने ओवररेटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब ओवर रेटिंग खुलेआम की जा रही है तो जिला आबकारी अधिकारी फोन उठा करके ऐसे ठेका संचालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
कानपुर में कार और ऑटो की टक्कर:हादसे में तीन लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/car-and-auto-collide-in-kanpur-134639518.html

घाटमपुर में ब्लॉक गेट के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में घाटमपुर नगर के पचखुरा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय संतोष, अजगरपुर निवासी 18 वर्षीय नारायण और भोगनीपुर निवासी 20 वर्षीय सरवन शामिल हैं। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत के चलते कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बाइक सवार युवक की हादसे में मौत:गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे, घायल साथी को अस्पताल में कराया भर्ती
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/bike-rider-dies-in-accident-134639506.html

मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोवर्धन परिक्रमा जा रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव नगला जरेलिया निवासी 22 वर्षीय शिवम पुत्र भगवान सिंह अपने दोस्त सोनवीर के साथ बाइक पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए निकला था। हसनपुर मार्ट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना को देख सड़क पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई इस हफ्ते की जानकारी स्थानीय लोगों ने इलाका पुलिस को दी । हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सोनवीर को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना मांट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सोनवीर को अस्पताल में भर्ती कराया। शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले की जांच जारी है।
गैस रिसाव से लगी आग, दो बहनों की मौत:खाना बनाते समय हुआ हादसा, माता-पिता गंभीर रूप से झुलसे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ambedkarnagar/news/two-sisters-died-in-fire-caused-by-gas-leakage-134639545.html

अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को गैस लीकेज से घर में आग लग गई। हादसे में दो बहनों की मौत हो गई। हादसे में उनके माता-पिता भी झुलस गए। घायलों को भर्ती कराया गया है। मामला समोखपुर गांव का है। घटना गुरुवार की देर शाम की है। हौसिला प्रसाद की पुत्री शिवांसी खाना बनाने के लिए किचन में गई। जैसे ही उसने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई, गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरे कमरे में मौजूद 19 वर्षीय दिव्यांशी और 5 वर्षीय श्रेया आग की चपेट में आ गईं। दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चियों को बचाने की कोशिश में हौसिला प्रसाद और उनकी पत्नी कमला भी झुलस गए। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल माता-पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों मृतक बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इटौंजा में 35 पाउच देशी शराब बरामद:एक गिरफ्तार, बाइक की डिक्की में छुपा कर ले जा रहा था
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/35-pouches-of-country-liquor-recovered-in-itaunja-134639547.html

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शिवरी-लुधौली मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकिशोर (58) के रूप में हुई है। वह लुधौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके काले रंग के बैग से 35 पाउच विंडीज ब्रांड की मसाला देशी शराब बरामद की। प्रत्येक पाउच 200 एमएल का था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर शिवरी से लुधौली की तरफ जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिना लाइसेंस के होली त्योहार पर शराब बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इटौंजा थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
झांसी में कारोबारी पर कुत्ते ने किया अटैक…VIDEO:सामने से निकला और फिर पीछे से हमला किया, 5 टांके आए
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/dog-attacks-businessman-in-jhansivideo-134639200.html

झांसी में कारोबारी पर एक कुत्ते ने अटैक कर दिया। वह बाजार से घर लौटे थे। तभी कुत्ता उनके सामने से निकल जाता था। जिस पर कारोबारी का ध्यान नहीं जाता। लेकिन, वो पीछे से मुड़कर आया और पैर पर अटैक कर दिया। कारोबारी को गिराकर वह कई जगह काट लेता है। यह देख आसपास के लोग बचाने दौड़ते हैं। एक दुकानदार डिब्बा फेंककर मारता है तो कुत्ता भाग जाता है। लहूलुहान कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनके पैर में 5 टांके आए हैं। घटना मंगलवार को मोंठ कस्बे में हुई। लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को सामने आया है। कई लोगों को काट चुका है कुत्ता मोंठ के मातनपुरा मोहल्ला निवासी गौरीशंकर झा की बाजार में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। गौरीशंकर ने बताया कि मंगलवार को मैं कटरा बाजार से पैदल घर आ रहा था। तभी एक आवारा कुत्ते ने पीछे से मेरे ऊपर हमला कर दिया। मुझे नीचे गिराकर हाथ और पैर में काटा। लोगों ने कुत्ते को भगाया और मुझे अस्पताल ले गए। ये कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है। हमले के बाद मैंने पार्षद और चेयरमैन से कुत्ते को पकड़वाने का आग्रह किया था। लेकिन अब तक कुत्ता नहीं पकड़ा जा सका। इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा:छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने और रेप करने का आरोप, महिला आयोग से की थी शिकायत
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hathras/news/case-against-degree-college-professor-134639551.html

हाथरस में बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विषय के प्रोफेसर डॉ रजनीश के खिलाफ हाथरस गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रोफेसर पर कई छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। वह छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बनाता था। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्राओं का शोषण करता था। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को भेजी गई शिकायत में यह मामला सामने आया। शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान गुप्त रखी थी। शिकायतकर्ता इस प्रोफेसर के आपत्तिजनक फोटो भी भेजे थे। अन्य प्रमाण भी भेजे थे। शिकायत में कहा गया है कि इस मामले की जानकारी कई बार कॉलेज प्रबंधन को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अन्य उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस जांच में प्रोफेसर के कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। हाथरस गेट कोतवाली के एक दरोगा की ओर से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता पहले भी अलग-अलग नामों से इस मामले की शिकायत करती रही हैं।
संभल के निजी अस्पताल में नर्स की मौत:परिजन बोले- दुष्कर्म कर छत से फेंका, CCTV डिलीट करने का आरोप लगाया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sambhal/news/nurse-dies-in-a-private-hospital-in-sambhal-134639663.html

संभल के निजी अस्पताल के नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पर परिजनों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत किया और पंचनामा बनने के बाद नर्स का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद संभल के थाना असमोली गांव स्थित पायल अस्पताल में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका इस अस्पताल में पिछले चार महीने से इस अस्पताल में कार्यरत थी। बीती 11 मार्च को अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया कि मृतका को चोट लगी है। अस्पताल संचालक उसे गंभीर हालत में चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गया। बीती 12 मार्च की देर रात नर्स की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले में नई मोड़ तब आया जब परिजनों ने 13 मार्च को पायल अस्पताल में जांच की। उन्हें पता चला कि घटना के समय की एक घंटे की सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया था। मृतका के पिता अतर सिंह और भाई सतेंद्र का आरोप है कि निकिता के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक सुभाष पाल, कंपाउंडर रियाज और जिशान के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव असमोली के अस्पताल में नर्स की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, घटना में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
मेरठ में होलिका दहन के दौरान बवाल:देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/uttar-pradesh-meerut-holika-dahan-dj-night-police-134639669.html

मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में होली की रात हंगामा हो गया। यहां देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाई और उन्हें दौड़ा दिया। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
बताया जा रहा है कि लालकुर्ती इलाके में कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे पर होली गीत बजाकर डांस हो रहा था। देर रात इस तरह शोरशराबा करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले युवकों को समझाया लेकिन नहीं माने। तो पुलिस ने युवकों को खदेड़कर दौड़ाया। होलिका दहन से पहले हंगामा
लालकुर्ती मैदा मोहल्ला में स्थानीय युवक डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाकर डांस कर रहे थे। होलिका दहन जब तक नहीं हुआ था। तभी मौके पर लालकुर्ती थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने पहले युवकों को समझाया इसके बाद खदेड़ा। 4 युवकों को मौके से हिरासत में लिया है। पुलिस ने आकर डीजे बंद करा दिया। इस पूरे हंगामे के कारण होलिका दहन भी देरी से हुआ।
होलिका दहन होते ही मची धूम, होली आई रे…:शहर में 3500 जगहों पर हुआ दहन, चौराहे पर झूमी रंगों से सराबोर युवाओं की टोली
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/as-soon-as-holika-dahan-happened-there-was-a-lot-of-excitement-holi-has-come-134639680.html

गुरुवार देर रात होलिका दहन होते ही शहर में चारों ओर होली की धूम मच गई, लोग एक दूसरे को रंग–गुलाल में सराबोर करते नजर आए। चौराहे-चौराहे होली के गीतों पर युवाओं व बच्चों की टोली झूमती रही। शहर में करीब 3500 स्थानों पर वि​​धि-विधान से पूजन कर होलिका दहन किया गया। होलिका दहन के बाद अग्नि को समर्पित अन्न की बाली, गन्ना व अ​ग्नि लोग घर ले गए। बच्चों व दहन से पहले लगभग सभी स्थानों पर महिलाओं ने विधि-विधान से होलिका की पूजा की। देर रात भद्रा समाप्त होने के बाद होलिका दहन शुरू हुआ। पुजारियों ने होलिका का विधि- विधान से पूजन कराया। मंत्रोच्चारण के बाद धूप-दीप व पुष्प अर्पित कर होलिका दहन की गई। लोगों ने परिजनों के साथ मान्यता के अनुसार होलिका में चना, मटर, गेहूं, अलसी डाल कर परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना की। युवाओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की। रातभर शहर रंगों से सरोबार रहा। इसी के साथ होली की बधाइयां देने का दौर शुरू हुआ। छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो हम उम्र लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दी। रंगोली बनाई, कंडों की माला पहनाई कुछ जगह होलिका के पास रंगोली भी बनाई गई। लोग अपने घरों से कंडे की माला बनाकर लाए और पूजन के बाद होलिका को माला पहनाई। मान्यता है कि होली पर बालियां चढ़ाने से अन्न में वृद्धि व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। होली गीतों पर झूमे युवा चौराहे-चौराहे और गली-गली लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में रात भर होली के गीत बचते रहे और युवाओं व बच्चों की टोली मस्ती करती रही। होली खेले रघुवीरा अवध में…रंग बरसे भीगे चुनर वाली… लेट्स प्ले होली जैसे गीतों पर लोग झूमते रहे। अलग-अलग तरह की होलिका इस बार शहर में कई तरह की होलिका बनाई गई थी। आर्य नगर में होलिका का पुतला बनाया गया। साथ ही बगल में पोस्टर लगाकर चैंपियन ट्राफी जीतने की बधाई भी दी गई। वहीं, लाटूश रोड में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए होलिका सजाई गई। इसके अलावा बिरहाना रोड में होलिका का पुतला बनाकर उस पर पहले एक बच्चे को बैठा कर पूजन किया गया। उसके बाद बच्चे को हटा लिया गया और होलिका दहन किया गया।
गाजीपुर में हवन-पूजन के साथ होलिका दहन:फाग गीतों की गूंज, कल खेला जाएगा रंग
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghazipur/news/holika-dahan-with-havan-pujan-in-ghazipur-134639665.html

गाजीपुर में फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन के साथ होली का त्योहार शुरू हो गया है। गांव से लेकर शहर तक फागुन का उल्लास हर तरफ देखने को मिल रहा है। शुभ मुहूर्त में होलिका दहन स्थल पर हवन-पूजन किया गया। इसके बाद परंपरागत रूप से होलिका जलाई गई। मौके पर श्रद्धालुओं ने फाग गीत गाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। गुरुवार को होलिका पूजन के बाद शुक्रवार को रंग-गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन विधि-विधान से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही जीवन के सभी कष्टों का निवारण भी होता है। होलिका दहन की कहानी भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और प्रह्लाद से जुड़ी है। यह कथा होलिका दहन के दिन सुनना शुभ माना जाता है। होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है। मान्यता है कि होलिका की आग बुराई को जलाने का प्रतीक है। इसके अगले दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में होली मनाई जाती है। इस पावन पर्व पर लोग अपनी सारी बुराइयां और दुश्मनी को होलिका की आग में जलाकर नए उत्साह के साथ एक नई शुरुआत करते हैं। देखें तस्वीरें...
प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा:पुलिस अफसर बन डराते थे, जरूरत पड़ने पर सांसद, विधायक, न्यायाधीश बनकर बात करते थे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/prayagraj/news/gang-involved-in-cheating-through-house-arrest-caught-in-prayagraj-134639686.html

प्रयागराज पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर ऑनलाइन ठगी करने वाले शतिरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए जालसाज खुद को पुलीस, सीबीआई, इनकम टैक्स अफसर बताकर ठगी करते थे। जरूरत पड़ने पर यह बदमाश सांसद, विधायक, न्यायाधीश बनकर बात करने लगते थे। पुलिस का कहना है कि यह इंटर स्टेट गैंग है। इसमें बिहार के शातिर ज्यादा है। पांच ऑनलाइन ठग पकड़े गए हैं जबकि अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी साइबर सेल की टीम ने की। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि प्रयागराज में ऑनलाइन ठगी लगातार की जा रही थी। कई लोगों को हाउस अरेस्ट कर एकाउंट से रुपये ट्रांसफर कराए गए। इसी के बाद टीमों केा लगाया गया। सर्विलांस, बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों की डिटेल आदि से सुराग जुटाकर टीम ने पांच बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। गिरोह ने क्या कबूला डीसीपी कुलदीप गुणावत के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग संगठित होकर साइबर अपराध करते है । 1 टीम भोले-भाले गरीब लोगो को कुछ पैसों का लालच देकर उनके एकाउन्ट खुलवाते है, एकाउन्ट खुलने के बाद उनसे एटीएम, पासबुक, चेकबुक एवं एकाउन्ट से संबंधित सिम ले लेते है। दूसरी टीम कॉलिंग का काम करती है जो कि लोगो को कॉल कर उनको झांसे मे लेकर हमारे दिये हुए एकाउन्ट्स में पैसा डलवाते है। शातिरों ने बताया कि हम लोग इंटरनेट से अधिकारियों की जानकारी कर उनके परिचित लोगों को सम्बन्धित अधिकारी बता कर पैसे की मांग किया करते थे। तीसरी टीम हमारे द्वारा की गई साइबर ठगी के पैसो को निकालने का काम करती है। हमारे सदस्य विभिन्न-विभिन्न एटीएम में जा जाकर पैसे निकालकर अपने सरगना को देते हैं उसके बाद वह हमको कमीशन के हिसाब से पैसे बांट देता है। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा फ्राड इस्तेमाल किए गए 52 एकाउंट 15 राज्यों में ठगी के सम्बन्ध में कुल 9607 साइबर शिकायत दर्ज है । पकड़े गए शातिर 1. अशोक कुमार पुत्र नन्दकिशोर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पोवारी पोस्ट पोवारी थाना हरनौत जनपद नालंदा बिहार, उम्र करीब 30 वर्ष। 2. रौशन कुमार पुत्र उमा प्रसाद निवासी ग्राम चकरसलपुर पोस्ट रानाबीघा थाना दीपनगर जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 25 वर्ष । 3. रौशन कुमार पुत्र इन्द्रदेव राम निवासी ग्राम बरनामा पोस्ट गोपालपुर थाना वारसलीगंज जनपद नवादा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष । 4. जीवनराज पुत्र संजीव प्रसाद निवासी ग्राम रामचन्द्रपुर पोस्ट बिहारशरीफ थाना लहरी जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 23 वर्ष । 5. श्रीनिवास कुमार पुत्र रायमल चौहान निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर पोस्ट दरूवारा थाना नुरसरांय जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 20 वर्ष । 6. आकाश वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा निवासी ग्राम वनभल्लियाँ थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष ।
युवक को कार से मारी टक्कर, फिर लाठी-डंडे से पीटा:इलाज के दौरान मौत, परिजन और ग्रामीणों ने 5 घंटे लगाया जाम
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/news/in-agra-a-young-man-was-hit-by-a-car-then-beaten-with-sticks-died-during-treatment-family-and-villagers-blocked-the-road-for-5-hours-134640202.html

आगरा के थाना बाह क्षेत्र के गांव चेसिंगी का युवक अपने साथियों के साथ बटेश्वर गया था जहां रास्ते में रंजिश मानते हुए कुछ दबंग लोगों ने पहले बाइक में टक्कर मार दी। उसके बाद लाठी डंडा और सरियों से युवक और उसके दोस्तों पर हमला बोल दिया। जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए होली पुरा कोल्ड स्टोर के सामने स्टेट हाईवे को 5 घंटे तक जाम कर दिया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मृतक के सूरज निवासी गांव चौसिंगी थाना बाह के परिजनों ने बताया कि बुधवार को अपने साथी रिंकू, हरिचरन, सौरभ, आकाश सिंह के बाइक द्वारा बटेश्वर में पूजा दर्शन के लिए गया था। आरोप है कि टंकी चौराहे के पास पहले से मौजूद अजय राज सिंह,आशीष, प्रशांत, विपिन अपने अन्य साथियों के साथ घात लगाए हुए बैठे थे। इन लोगों ने रंजिश मानते हुए पहले कार से टक्कर मारी। फिर लाठी डंडा सरिया, हाकी से सूरज और उसके साथियों पर जानलेवा हमला बोल दिया। बुरी तरह मारपीट की गई। जिसमें युवक के दोस्त अपनी जान बचाकर भागे दबंगों द्वारा युवक सूरज को घेर कर बुरी तरह मारपीट की गई। जिसमें वह गंभीर घायल हो गए। सूचना पर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायल सूरज को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर होलीपुरा कोल्ड स्टोर सामने आगरा-बाह स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसीपी बाह द्रविड़ कुमार पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मगर परिजन नहीं मानें जिस पर पुलिस ने वाहनों को गुजरने के लिए दूसरे मार्गो पर रूट डायवर्ट किया। करीब 5 घंटे तक हाईवे पर जाम लग रहा व्यवस्था बिगड़ती देख पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर देर शाम को जाम को खुलवाया।
रोजा रखवाए, नमाज पढ़ाई…किशोरी का धर्म बदलने की कोशिश:कहा- इससे बरकत आएगी, अमीर हो जाओगे, दो महिलाओं पर केस
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/made-her-keep-fast-offered-namazattempt-to-convert-the-teenagers-religion-134640290.html

झांसी में 16 साल की लड़की का धर्मांतरण करने की कोशिश की गई। पड़ोसन दो मुस्लिम महिलाओं ने उसे रोजा रखवाए और नमाज भी पढ़ाई। कहा कि इससे बरकत आएगी और तुम लोग अमीर हो जाओगे। बहकावे में आकर किशोर उनकी हर बात मानने लगी। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर पड़ोसन उनके घर में घुस गई और कमरा अंदर से बंद करके सुसाइड करने की धमकी देने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया है। पिता की तहरीर पर दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भांडेरी गेट बाहर मोहल्ले का है। पड़ोसन के घर जाती थी किशोरी किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी पड़ोस में शहनाज उर्फ शना और खुशनमा के घर जाती थी। दोनों ने बेटी को बहला-फुसलाकर समझाया कि रोजा रखो। इससे घर में बरकत आएगी और अमीर हो जाओगे। रोजा रखने पर उसकी उचित मदद की जाएगी। महिला की बातों में आकर बेटी ने तीन-चार रोजे रखे और नमाज भी पढ़ी। पिता ने बताया कि इस बात की जानकारी होने पर उसने विरोध किया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। घर आकर किया हाइवोल्टेज ड्रामा पिता ने बताया गुरुवार को वह काम पर गया था। इसी बीच शहनाज उसके घर पहुंच गई और उसके भाई के कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर फंदे पर लटकने की धमकी देने लगी। इस पर भाई ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला दी। पुलिस के आने पर शहनाज झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मौके से भाग गई। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली थाने ले गई। सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना सीओ सिटी और डीआईजी को दी। उन्होंने आरोपी महिलाओं को जेल भेजकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के मुफ्ती टोला में पार्षदों में गोलीबाजी:कांग्रेस पार्षद ने पूर्व सपा पार्षद पर लगाया गोलियां बरसाने का आरोप; 3 के खिलाफ FIR
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/moradabad/news/firing-between-councillors-in-mufti-tola-moradabad-134640295.html

मुरादाबाद के मुफ्ती टोला इलाके में गुरुवार रात गोलीबारी हुई। इलाके के पार्षद ने पूर्व पार्षद पर अपने ऊपर कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया है। फायरिंग की आवाज पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटना की बाबत पूर्व पार्षद असद कमाल और उनके बेटे समेत 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
घटना मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में मुफ्ती टोला इलाके की है। कांग्रेस पार्टी से इलाके के पार्षद नदीम उद्दीन भी इसी इलाके में मुफ्ती टोला इमली वाली मस्जिद फैजगंज मुगलपुरा में रहते हैं। पार्षद नईम उद्दीन का आरोप है कि इसी वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुके असद कमाल उनसे रंजिश मानते हैं। क्योंकि 2023 में उन्होंने चुनाव में असद कमाल को हरा दिया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर असद कमाल अक्सर फब्तियां कसते हैं। पार्षद नदीम उद्दीन का आरोप है कि गुरुवार रात वो अपने भाई हसीबुद्दीन के साथ नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे। तभी रास्ते में मिले पूर्व पार्षद असद कमाल निवासी मुफ्ती टोला इमली वाली मस्जिद, उसके बेटे सुबहान और साले नवाब पुत्र आफताब अली निवासी डहरिया थाना नागफनी ने रोक लिया। आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पार्षद नदीम का कहना है कि वो आरोपियों को नमाज का वास्ता देकर नमाज पढ़ने मस्जिद के अंदर चले गए। लेकिन जब नमाज पढ़कर लौटे तो आरोपियों ने फिर से घेर लिया। इस बार गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। लेकिन कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर दोनों पक्ष घर चले गए।
पार्षद नदीम का आरोप है कि कुछ देर बाद पूर्व पार्षद कमाल अख्तर ने उनके घर पर चढ़ाई कर दी। अपनी पिस्टल से कई राउंड फायर किए। नदीम का आरोप है कि इसी बीच उनकी मां नईमा बेगम ने खिड़की खोलकर ऊपर से देखा तो नीचे खड़े असद कमाल ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी। जिसमें वो बाल-बाल बचीं। पूर्व पार्षद का कहना है कि इस घटना का विरोध करने के लिए वो जब नीचे आए तो असद कमाल ने उनके ऊपर दोनानी बंदूक से गोलियां चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पार्षद नदीम की तहरीर पर आरोपी असद कमाल निवासी मुफ्ती टोला, उनके बेटे सुबहान और साले नवाब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
आजमगढ़ में BSA, क्लर्क, शिक्षक सहित 9 पर मुकदमा:पांच शिक्षिकाओं की नियुक्ति का लगा है आरोप, वर्तमान बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/azamgarh/news/case-filed-against-9-people-including-bsa-clerk-and-teacher-in-azamgarh-134640520.html

आजमगढ़ जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने जिले के पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा पटल सहायक तत्समय, पटल सहायक डिस्पैच, जय किशन गुप्ता प्रबंधक, नमिता जायसवाल सहायक अध्यापिका, चंदा शुक्ला सहायक अध्यापिका, उर्मिला यादव सहायक अध्यापिका वंदना यादव सहायक अध्यापिका और सुमन यादव सहायक अध्यापिका के विरुद्ध जिले के सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि परमा देवी जयसवाल बालिका जूनियर हाई स्कूल सरदहा बाजार के प्राथमिक अनुभाग में पांच शिक्षिकाओं की कोर्ट रचित प्रपत्रों पर नियुक्ति की गई है। इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल ने मामले की जांच कराई। जांच में यह बातें सामने आई की पांचो शिक्षिकाओं की नियुक्ति में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल नियमावली 1975 के प्रावधानों का पालन न करके प्रबंधक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आपसी साठ गांठ करके फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर यह नियुक्ति की गई। कोविड संक्रमण के समय दिखाया गया साक्षात्कार इस मामले में जांच में अभी बातें सामने आई की पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही लॉकडाउन के समय साक्षात्कार दर्शाया गया। इसके साथ ही अनियमित रूप से नियुक्त तीन शिक्षकों को वेतन भुगतान रोकने का आदेश किसी भी स्तर से न किए जाने के कारण इन्हें राजकोष से भुगतान किया जाता रहा। इसके साथ ही बार-बार विद्यालय प्रबंधन को बुलाए जाने पर भी उपस्थित नहीं होने के मामले में यह शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में मनोज कुमार मिश्रा जोगी तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी थे जांच रिपोर्ट में आरोपित पाए गए जिसके आधार पर नौ आरोपियों के विरुद्ध यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिले के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक और एडी बेसिक रहे मनोज कुमार मिश्रा पर जिले में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे। 100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था एडी बेसिक कार्यालय में तैनात बाबू आजमगढ़ जिले में तैनात रहे एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा के कार्यालय में तैनात अस्सिटेंट क्लर्क मनोज श्रीवास्तव 19 फरवरी 2024 को ₹100000 की रिश्वत लेते जिले की एंट्री करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन की पूछताछ टीम में आरोपी क्लर्क मनोज श्रीवास्तव ने बताया था कि इस पैसे को एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा तक पहुंचाना था। इस मामले में भी एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
आजमगढ़ में 3630 स्थानों पर जली होलिका:होलिका दहन के साथ शुरू हुआ होली का त्यौहार, 194 अतिसंवेदनशील स्थलों पर रही पुलिस की नजर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/azamgarh/news/holika-was-burnt-at-3630-places-in-azamgarh-134640771.html

आजमगढ़ जिले में होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड मे है। आजमगढ़ जिले में होलिका जलाने का मुहूर्त रात्रि 11:30 बजे के बाद था। यही कारण है कि जिले में 11:30 बजे के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 3630 स्थानो पर होलिका जलाई गई। जिनमें 1811 ग्राम पंचायतों और तीन नगर पालिका परिषद 13 नगर पंचायते शामिल रही। इस होलिका में 194 अतिसंवेदनशील 200 संवेदनशील होलिका स्थल चिंह्नित किए गए थे। इन पर प्रशासन के विेशेष नजर रही। सभी थाना क्षेत्र के पुलिस और प्रशासन के लोग अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहे। इस दौरान होलिका दहन के साथ ही जिले में होली का त्योहार शुरू हो गया रात से ही अबीर गुलाल उड़ने लगे और लोग उल्लास के साथ त्यौहार मनाने में जुट गए। एक दिन पूर्व आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुनील कुमार सिंह कमिश्नर विवेक दम नवनीत सिंह चाहे और एसपी हेमराज मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया था। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। 8 सेक्टर में बांटा गया है जिला होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले को तीन जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है। जिसके लिए जोनल व सेक्ट्रर मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। थानों पर क्यूआरटी व एक सेक्शन पीएसी की भी तैनात कर दी गई है। जिले में 14 मार्च को रंग खेला जाएगा। प्रशासन की तरफ से सभी समितियों के सुझाव लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए जा चुके हैं। थानों पर क्यूआरटी व पीएसी तैनात कर दी गई है। जिससे की होली के अवसर पर किसी तरह की विवाद की स्थिति न होने पाए। इसके साथी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम लगातार मुस्तैद रहेगी।
पूजा की, परिक्रमा किया, फिर जलाई होलिका:घर-घर से पड़ी आहूति; अबीर, गुलाल लगाकर की होली की शुरूआत
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gorakhpur/news/worshiped-circumambulated-then-lit-holika-134641024.html

विधान से पूजा की गई। लोगों ने उसकी परिक्रमा की। उसके बाद उसमें आग लगाई गई। होलिका में आग लगाने के साथ ही होलिका से जुड़े गीत भी गाए गए। लोगों ने अपनी समस्याएं, कमियों के भी होलिका के साथ जलने की कामना की। उसके बाद एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
जिले में 3325 स्थानों पर होलिका की स्थापना की गई थी। इसमें उत्तर क्षेत्र के झंगहा में सर्वाधिक 223 होलिका जलाई गई । दक्षिण में बड़हलगंज में 215 स्थानों पर तो शहर के गुलरिहा थाने में सबसे अधिक 171 स्थानों पर होलिका जलाई गई। होलिका जलाते समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। देर रात तक पुलिस भ्रमण करती रही। संदेवनशील स्थानों पर खास नजर रही। निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
पांडेयहाता होलिका दहन उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। लगातार 98 वर्षों से समिति यह आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपसी भाईचारे का त्योहार है। सभी लोग इसे मिलजुलकर मनाएं। यदि कोई व्यक्ति किसी कारण से रंग नहीं खेलना चाहता, तो उसके साथ जबरदस्ती न करें। उन्होंने भक्त प्रह्लाद की आरती उतारकर एवं फूल बरसाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
पांडेयहाता से शुरू होकर शोभा यात्रा में शामिल मसान की होली, राधा-कृष्ण की फूलों की होली की झांकी व घोड़े, बैण्ड, ढोल, बग्गी ने लोगो को खूब लुभाया। शोभायात्रा में युवा अबीर-गुलाल उड़ाते व नृत्य करते चलते रहे। समिति के उपाध्यक्ष विजय पटवा ने बताया कि शोभा यात्रा पांडेयहाता से शुरू होकर घंटाघर, मदरसा चौक, लालडिग्गी, घासीकटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घंटाघर होते हुए पांडेयहाता में संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष विपिन पटवा व रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा का यह 98वां वर्ष था। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
होलिका दहन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के मकानों पर पुलिस के जवान तैनात थे। दूरबीन से दूर-दूर तक हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। पांडेयहाता आने-जाने के रास्तों पर भी कड़ी सुरक्षा देखी गई। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।
होलिका की राख उड़ाकर सीएम करेंगे होली की शुरूआत
गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होलिका (सम्मत) की राख उड़ाकर होली की शुरूआत करेंगे। सुबह मंदिर भ्रमण के दौरान वह मेला परिसर में पहुंचेंगे। वहां रात में जलाई गई होलिका की राख उड़ाएंगे और उसका तिलक लगाएंगे। साथ मौजूद अन्य लोग भी राख का तिलक लगाएंगे। उसके बाद गुरु श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय के छात्र फाग गाकर माहौल को उत्सवी बनाएंगे। सम्मत की राख के साथ मुख्यमंत्री मुख्य मंदिर की चौखट पर जाएंगे। फाग सुनकर होली रंग को और गाढ़ा करेंगे। इस दौरान अबीर-गुलाल भी उड़ाया जाएगा। फाग सुनने के बाद मुख्यमंत्री बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ के मंदिर में जाएंगे और गुरु चरणों में विधि-विधान से सम्मत की राख चढ़ाएंगे। उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह शोभा यात्रा में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे।
ब्रज में होली की धूम:श्री नाथ जी ने खेली पनघट होली,राधा रानी अलबेली सरकार पर हुआ होली महोत्सव का आयोजन
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/holi-celebration-in-braj-134641070.html

ब्रज में भगवान और भक्तों के बीच भाव की होली खेलने का सिलसिला जारी है। वृन्दावन के रमणरेती स्थित श्रीनाथ परिसर में जमकर पनघट होली का आनंद भक्तों और संतो ने उठाया। वहीं मथुरा के गोविंदनगर स्थित राधारानी अलबेली सरकार मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान को लगाया अबीर गुलाल भगवान के श्री विग्रह को मंदिर से बाहर कुंज में विराजमान कराया गया। सेवायतों ने सबसे पहले श्रीनाथजी को अबीर गुलाल लगाया और फिर चांदी की पिचकारी से रंग लगाया। भगवान के श्रीचरणों में अर्पित ग़ुलाल और रंग धीरे धीरे भक्तों संतो तक जा पहुंचा और उसके बाद जो अबीर गुलाल टेसू के फूलों से बने रंगों की बरसात हुई तो सारा माहौल मन मोहक हो गया। श्री नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु एक दूसरे को रंगने में लग गए। वही टेसू के फूलों से बना रंग संतो को सराबोर कर गया और सभी ने एक दूसरे को जमकर रंगा। इस दौरान भक्तों ने पनघट होली का आनंद उठाया । कान्हा की पनघट होली लीला का महत्व बताते हुए रसिया बाबा ने बताया कि यह होली का अदभुत रूप है। श्रद्धालुओं ने लिया आनंद मथुरा के गोविंद नगर इलाके में स्थित राधारानी अलबेली सरकार मंदिर पर भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया। फूलों की होली और उसके बाद उडते गुलाल , रंगों एवं होली गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। फूलों की होली से सराबोर हुआ मंदिर राधारानी अलबेली सरकार मंदिर पर फूलों की होली ने भव्य समां बाध दिया। श्रद्धालु भी इस होली को देखकर आनंदित महसूस कर रहे थे। बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने होली महोत्सव में में बढ़-चढ़कर भाग लिया। होली पर्व की धूम बृज मंडल में जोरों पर है। इस अवसर पर मंदिर के सेवायत व श्रद्धालुओं का कहना है होली की अनुपम छटा को देखकर बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है।
भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम:शहरवासियों के साथ खेलेंगे होली; गोरखनाथ मंदिर में होलिका की राख से तिलक लगाने के बाद होंगे रवाना
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/gorakhpur/news/cm-will-participate-in-the-colorful-procession-of-lord-narasimha-134641276.html

गोरखपुर में होली हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद हैं और वह भी शहरवासियों के साथ होली मनाएंगे। सुबह गोरखनाथ मंदिर में जल चुकी होलिका की राख उड़ाएंगे। उसका तिलक लगाएंगे और फाग गीतों का आनंद लेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में होलिका की राख चढ़ाने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ओर से आयोजित होने वाली भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए घंटाघर रवाना हो जाएंगे।
वहां भगवान नरसिंह की आरती उतारेंगे। मुख्यमंत्री के सामने RSS का ध्वज फहराया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए होली की शुभकामनाएं देंगे। RSS की प्रार्थना के बाद मुख्यमंत्री फ़ूलों एवं अबीर-गुलाल से होली खेलेंगे। मंच के सामने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। इसके बाद शोभायात्रा को रवाना कर दिया जाएगा।
और भव्य होगी शोभायात्रा
इस बार शोभायात्रा को और भव्य बनाने के इंतजाम किए गए हैं। RSS के शताब्दी वर्ष में खेली जाने वाली इस होली में होलिकोत्सव समिति ने यात्रा व उससे जुड़े कार्यक्रमों को विस्तार दिया है। समिति के अध्यक्ष मनोज जालान ने बताया कि ध्वज की ऊंचाई 8 से बढ़ाकर 30 फीट कर दी गई है। अबीर व गुलाल की मात्रा बढ़ाई गई है। शोभा यात्रा में पिछले बार की तुलना में दोगुनी गाड़ियां शामिल होंगी। 3 की जगह 6 गाड़यां शामिल होंगी। शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए डंकों (वाद्य यंत्रों) की संख्या बढ़ाकर 3 गुनी कर दी गई है। पहले 5 डंके शामिल होते थे,इस बार 15 होंगे।
लाल, केसरिया, गुलाबी, सफेद व पीले रंग का दो क्विंटल गुलाल उड़ाया जाएगा
शोभा यात्रा स्थल पर RSS का ध्वज बांसुरी की धुन पर चढ़ेगा और बिगुल की धुन पर उतारा जाएगा। यात्रा की शुरूआत में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 5 रंगों के 2 क्विंटल गुलाल उड़ाए जाएंगे। इनमें लाल, केसरिया,गुलाबी, सफेद व पीले रंग का गुलाल शामिल है। रास्ते के लिए अलग से 4 से 5 क्विंटल गुलाल का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही गुलाब की 50 किलो पंखुड़ियां उड़ाने का इंतजाम भी किया गया है। नीले व काले रंग के गुलाल पर पूरी यात्रा के दौरान प्रतिबंध रहेगा। गुब्बारे का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा।
यह होगा शोभा यात्रा का मार्ग
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद शोभायात्रा रवाना हो जाएगी। घंटाघर से चलकर लालडिग्गी पार्क, मिर्जापुर, जाफरा बाजार, बेनीगंज, आर्यनगर, बक्शीपुर, रेती चौक, नखास होते हुए वापस घंटाघर पहुंचकर संपन्न होगी। हर चौराहों पर स्वागत की व्यवस्था की गई है। मोहल्ले के लोग छतों से रंग बरसाएंगे।