गायत्री के बेटे की 60 लाख रुपए की संपत्ति जब्त:ईडी ने की कार्रवाई, आठ से जेल में बंद हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/gayatris-sons-property-worth-rs-60-lakh-seized-134462066.html
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ जोनल ऑफिस ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल कुमार प्रजापति की 60 लाख रुपए की चल संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह रकम मेसर्स बालाजी कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में जमा थी। यह राशि मुंबई के वडाला में स्थित "वर्टु" प्रोजेक्ट में एक फ्लैट की बुकिंग राशि के रूप में जमा थी। जानकारी के अनुसार ईडी ने विजिलेंस में आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में पता चला कि गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया और अपने परिवार के सदस्यों और अन्य करीबी सहयोगियों व मित्रों के नाम पर अपनी आय के स्रोत के अनुपात से बहुत अधिक संपत्ति अर्जित की। गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों ने विभिन्न इकाइयों के माध्यम से काल्पनिक और झूठा लेन-देन दिखाकर पैसों काे इधर–उधर किया। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों का उपयोग अपने अवैध लाभ के लिए अर्जित अवैध नकदी जमा करने के लिए भी किया। पहले भी जब्त कर चुकी है 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति ईडी इससे पहले भी गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों, विभिन्न कानूनी संस्थाओं, बेनामी धारकों, रिश्तेदारों, कर्मचारियों और मित्रों के नाम पर अर्जित जमीन और बिल्डिंग के रूप में 71 अचल संपत्तियां जिनकी कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जब्त कर चुकी है। आठ साल से जेल में बंद हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति गायत्री प्रसाद प्रजापति 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में रही समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने जमकर काली कमाई की। हालांकि वह 2017 में दुष्कर्म के एक मामले में जेल गए। उन पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद गायत्री के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने का मामला दर्ज किया। इसी आधार पर ईडी ने भी जांच शुरू की थी। ईडी पूर्व में गायत्री के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी भी ले चुकी है, जहां से संपत्तियों के दस्तावेज और अहम कागजात बरामद किए थे।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/gayatris-sons-property-worth-rs-60-lakh-seized-134462066.html
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ जोनल ऑफिस ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल कुमार प्रजापति की 60 लाख रुपए की चल संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह रकम मेसर्स बालाजी कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में जमा थी। यह राशि मुंबई के वडाला में स्थित "वर्टु" प्रोजेक्ट में एक फ्लैट की बुकिंग राशि के रूप में जमा थी। जानकारी के अनुसार ईडी ने विजिलेंस में आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में पता चला कि गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया और अपने परिवार के सदस्यों और अन्य करीबी सहयोगियों व मित्रों के नाम पर अपनी आय के स्रोत के अनुपात से बहुत अधिक संपत्ति अर्जित की। गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों ने विभिन्न इकाइयों के माध्यम से काल्पनिक और झूठा लेन-देन दिखाकर पैसों काे इधर–उधर किया। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों का उपयोग अपने अवैध लाभ के लिए अर्जित अवैध नकदी जमा करने के लिए भी किया। पहले भी जब्त कर चुकी है 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति ईडी इससे पहले भी गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों, विभिन्न कानूनी संस्थाओं, बेनामी धारकों, रिश्तेदारों, कर्मचारियों और मित्रों के नाम पर अर्जित जमीन और बिल्डिंग के रूप में 71 अचल संपत्तियां जिनकी कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जब्त कर चुकी है। आठ साल से जेल में बंद हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति गायत्री प्रसाद प्रजापति 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में रही समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने जमकर काली कमाई की। हालांकि वह 2017 में दुष्कर्म के एक मामले में जेल गए। उन पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद गायत्री के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने का मामला दर्ज किया। इसी आधार पर ईडी ने भी जांच शुरू की थी। ईडी पूर्व में गायत्री के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी भी ले चुकी है, जहां से संपत्तियों के दस्तावेज और अहम कागजात बरामद किए थे।
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने प्रेमानंदजी से पूछा- पश्चाताप कैसे करूं; मायावती ने समधी को निकाला, महाकुंभ में मुस्लिमों ने फूल बरसाए
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/up-evening-bulletin-update-kushinagar-bulldozer-action-mahakumbh-kumbh-mela-134462082.html
यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें...
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/up-evening-bulletin-update-kushinagar-bulldozer-action-mahakumbh-kumbh-mela-134462082.html
यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें...
मंदिर के पुजारी की संदिग्ध मौत:ललितपुर में फंदे पर लटकता मिला शव, भांजे ने जताई हत्या की आशंका
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lalitpur/news/suspicious-death-of-temple-priest-134462094.html
ललितपुर जिले में एक मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम धौर्रा में खेरे की माता मंदिर के पास बनी धर्मशाला में 40 वर्षीय पुजारी सतानंद महाराज उर्फ संदीप यादव का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बुधवार की सुबह सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मशीन चालक ने शव को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भांजे के अनुसार, सतानंद तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। बचपन से ही उन्होंने घर-परिवार छोड़कर पुजारी का जीवन चुना था और कई वर्षों से इस मंदिर में सेवा कर रहे थे। भांजे ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि एक दिन पहले उनके मामा का एक युवक से विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि मारपीट के बाद हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। जाखलौन थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lalitpur/news/suspicious-death-of-temple-priest-134462094.html
ललितपुर जिले में एक मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम धौर्रा में खेरे की माता मंदिर के पास बनी धर्मशाला में 40 वर्षीय पुजारी सतानंद महाराज उर्फ संदीप यादव का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बुधवार की सुबह सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मशीन चालक ने शव को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भांजे के अनुसार, सतानंद तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। बचपन से ही उन्होंने घर-परिवार छोड़कर पुजारी का जीवन चुना था और कई वर्षों से इस मंदिर में सेवा कर रहे थे। भांजे ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि एक दिन पहले उनके मामा का एक युवक से विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि मारपीट के बाद हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। जाखलौन थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शाहजहांपुर में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला:युवक ने पौधरोपण कार्य के लिए गड्ढे खोदने किया विरोध, नहीं मानने पर की फायरिंग
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/shahjahanpur/news/deadly-attack-on-forest-workers-in-shahjahanpur-134462116.html
शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ। पटई गांव के पास पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदने के दौरान एक स्थानीय युवक ने वनकर्मियों पर फायरिंग कर दी। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना उस समय हुई जब वन विभाग की टीम पौधरोपण कार्यक्रम के तहत मशीन से गड्ढे खुदाई कर रही थी। एक स्थानीय युवक ने इस कार्य का विरोध किया और विवाद शुरू कर दिया। जब वनकर्मियों ने अपना काम जारी रखा, तो आरोपी युवक अपने ताऊ की लाइसेंसी राइफल लेकर मौके पर आ गया और फायरिंग कर दी। वनकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वनकर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि वनकर्मियों की शिकायत मिलते ही आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/shahjahanpur/news/deadly-attack-on-forest-workers-in-shahjahanpur-134462116.html
शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ। पटई गांव के पास पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदने के दौरान एक स्थानीय युवक ने वनकर्मियों पर फायरिंग कर दी। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना उस समय हुई जब वन विभाग की टीम पौधरोपण कार्यक्रम के तहत मशीन से गड्ढे खुदाई कर रही थी। एक स्थानीय युवक ने इस कार्य का विरोध किया और विवाद शुरू कर दिया। जब वनकर्मियों ने अपना काम जारी रखा, तो आरोपी युवक अपने ताऊ की लाइसेंसी राइफल लेकर मौके पर आ गया और फायरिंग कर दी। वनकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वनकर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि वनकर्मियों की शिकायत मिलते ही आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बांके बिहारी ने पहली बार नोटों की पोशाक पहनी:गोस्वामी बोले- ये लक्ष्मी पोशाक, राजस्थान के भक्त का गोपनीय दान, 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/banke-bihari-wore-a-dress-made-of-currency-notes-134462127.html
माघ पूर्णिमा पर बांके बिहारीजी अनोखी छवि में दर्शन देते नजर आए। बुधवार शाम को जब बांके बिहारीजी के दर्शन खुले तो उन्होंने नोटों से बनी पोशाक धारण की हुई थी। भक्तों ने बांके बिहारी की जयकार लगाई। सामने आया कि 4 लाख रुपए वैल्यू के नोटों से इस पोशाक को तैयार किया गया। बांके बिहारीजी की छवि के दर्शन करके भक्त आनंद में सराबोर हो गए। 100, 200, 500 की नोट का इस्तेमाल
मंदिर के गोस्वामी नितिन सांवरिया ने कहा- राजस्थान के एक भक्त बुधवार सुबह मंदिर में आए। उन्होंने हमें बांके बिहारी की पोशाक दी। यह नोट की बनी हुई है। उन्होंने परिवार के साथ दर्शन किए। दान करते हुए अपनी पहचान गोपनीय रखने का आग्रह किया है। दरअसल, इस पोशाक की वैल्यू करीब 4 लाख रुपए की है। इसको बनाने में 200 रुपए की नोट की 15 गड्डियों को इस्तेमाल किया गया है। इसके अतिरिक्त, 1 लाख रुपए की 10-20 की नोट, 100 और 500 रुपए की नोट का इस्तेमाल किया गया है। बांके बिहारी की ड्रेस 7 हिस्सों में बनती है... पहली बार धारण की नोटों से बनी पोशाक
भगवान बांके बिहारी को पहली बार नोटों से बनी पोशाक धारण कराई गई। इससे पहले उनके बनने वाले फूल बंगलों के दौरान नोटों के बंगले बनाए जाते रहे हैं। इसके अलावा कई बार भक्तों ने नोटों की माला भी अर्पित की है। लेकिन यह पहला मौका जब भगवान बांके बिहारी जी को नोटों से बनी पोशाक धारण कराई गई हो। गोस्वामी बोले- यह लक्ष्मी पोशाक है... माघ पूर्णिमा पर मथुरा-वृंदावन में 2 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। सुबह से दर्शन-पूजन चल रहा है। बांके बिहारी के दर्शन का सिलसिला जारी है। मंदिर के गोस्वामी नितिन सांवरिया ने कहा- राजस्थान के एक भक्त हैं, जो बांके बिहारीजी और सांवरिया सेठ में अटूट आस्था रखते हैं। उन्हीं भक्त ने जब सांवरिया सेठ के कई बार नोटों से बनी पोशाक धारण किए दर्शन किए तो उनके मन में प्रेरणा आई कि वह भगवान बांके बिहारी जी के लिए नोटों से बनी पोशाक अर्पित करें। इसके बाद उन्होंने खुद कारीगरों के साथ बैठकर इस पोशाक को बनवाया। नितिन सांवरिया ने बताया कि यह लक्ष्मी पोशाक है।
....... यह पढ़ें :
बांके बिहारी मंदिर में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को पीटा:मुंबई से आया था 17 लोगों का ग्रुप, महिलाओं समेत 3 घायल, हिरासत में 2 आरोपी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु और पुजारियों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रद्धालु मुंबई से आए थे। पुलिस ने दो सेवादारों को हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर...
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/banke-bihari-wore-a-dress-made-of-currency-notes-134462127.html
माघ पूर्णिमा पर बांके बिहारीजी अनोखी छवि में दर्शन देते नजर आए। बुधवार शाम को जब बांके बिहारीजी के दर्शन खुले तो उन्होंने नोटों से बनी पोशाक धारण की हुई थी। भक्तों ने बांके बिहारी की जयकार लगाई। सामने आया कि 4 लाख रुपए वैल्यू के नोटों से इस पोशाक को तैयार किया गया। बांके बिहारीजी की छवि के दर्शन करके भक्त आनंद में सराबोर हो गए। 100, 200, 500 की नोट का इस्तेमाल
मंदिर के गोस्वामी नितिन सांवरिया ने कहा- राजस्थान के एक भक्त बुधवार सुबह मंदिर में आए। उन्होंने हमें बांके बिहारी की पोशाक दी। यह नोट की बनी हुई है। उन्होंने परिवार के साथ दर्शन किए। दान करते हुए अपनी पहचान गोपनीय रखने का आग्रह किया है। दरअसल, इस पोशाक की वैल्यू करीब 4 लाख रुपए की है। इसको बनाने में 200 रुपए की नोट की 15 गड्डियों को इस्तेमाल किया गया है। इसके अतिरिक्त, 1 लाख रुपए की 10-20 की नोट, 100 और 500 रुपए की नोट का इस्तेमाल किया गया है। बांके बिहारी की ड्रेस 7 हिस्सों में बनती है... पहली बार धारण की नोटों से बनी पोशाक
भगवान बांके बिहारी को पहली बार नोटों से बनी पोशाक धारण कराई गई। इससे पहले उनके बनने वाले फूल बंगलों के दौरान नोटों के बंगले बनाए जाते रहे हैं। इसके अलावा कई बार भक्तों ने नोटों की माला भी अर्पित की है। लेकिन यह पहला मौका जब भगवान बांके बिहारी जी को नोटों से बनी पोशाक धारण कराई गई हो। गोस्वामी बोले- यह लक्ष्मी पोशाक है... माघ पूर्णिमा पर मथुरा-वृंदावन में 2 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। सुबह से दर्शन-पूजन चल रहा है। बांके बिहारी के दर्शन का सिलसिला जारी है। मंदिर के गोस्वामी नितिन सांवरिया ने कहा- राजस्थान के एक भक्त हैं, जो बांके बिहारीजी और सांवरिया सेठ में अटूट आस्था रखते हैं। उन्हीं भक्त ने जब सांवरिया सेठ के कई बार नोटों से बनी पोशाक धारण किए दर्शन किए तो उनके मन में प्रेरणा आई कि वह भगवान बांके बिहारी जी के लिए नोटों से बनी पोशाक अर्पित करें। इसके बाद उन्होंने खुद कारीगरों के साथ बैठकर इस पोशाक को बनवाया। नितिन सांवरिया ने बताया कि यह लक्ष्मी पोशाक है।
....... यह पढ़ें :
बांके बिहारी मंदिर में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को पीटा:मुंबई से आया था 17 लोगों का ग्रुप, महिलाओं समेत 3 घायल, हिरासत में 2 आरोपी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु और पुजारियों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रद्धालु मुंबई से आए थे। पुलिस ने दो सेवादारों को हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर...
अरशद मदनी बोले-UCC लागू करने की जरूरत क्यों?:सरकार अल्पसंख्यकों का अधिकार छीनना चाहती, उसे धार्मिक मामले में दखल का हक नहीं
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/saharanpur/news/arshad-madani-said-why-there-was-a-need-to-implement-ucc-134462143.html
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद इसका विरोध तेज हो गया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। संगठन के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बुधवार प्रेस रिलीज जारी की। कहा-यह कानून न केवल संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। बल्कि देश की धर्मनिरपेक्षता और एकता के लिए भी हानिकारक है। सरकार संविधान की ओर से अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों को छीनना चाहती है। पढ़िए मदनी के 4 बड़े बयान 1. 'शरीयत के खिलाफ कोई कानून मंजूर नहीं'
मौलाना अरशद मदनी ने कहा-हम शरीयत के खिलाफ किसी भी कानून को स्वीकार नहीं कर सकते। मुसलमान हर चीज से समझौता कर सकता है, लेकिन अपने धर्म और शरीयत से नहीं। यह हमारे अस्तित्व का नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों का सवाल है। समान नागरिक संहिता लागू कर सरकार संविधान की ओर से अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों को छीनना चाहती है। जब देश में पहले से ही एक ऑप्शनल नागरिक संहिता मौजूद है, तो फिर समान नागरिक संहिता की जरूरत क्यों? 2. 'UCC मौलिक अधिकारों का हनन'
मौलाना अरशद मदनी ने कहा-अनुच्छेद 44 को आधार बनाकर समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह केवल एक मार्गदर्शक सिद्धांत है। उन्होंने तर्क दिया कि संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 29 नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देते हैं, जो इस कानून के विरोध में जाते हैं। जब IPC और CRPC के प्रावधान देशभर में समान नहीं हैं, जब गोहत्या पर एक कानून नहीं है, तो फिर सिर्फ पर्सनल लॉ के मामले में ही समानता क्यों? 3. 'धार्मिक मामलों में सरकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं'
मौलाना मदनी ने कहा-आजादी से पहले और बाद में जब भी शरीयत में हस्तक्षेप की कोशिश हुई, जमीयत उलमा-ए-हिंद ने पूरी ताकत से इसका विरोध किया।1937 का शरीयत कानून और 1939 का विवाह उन्मूलन कानून जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रयासों से ही बना था। सरकार को धार्मिक मामलों में दखल देने का कोई हक नहीं है। 4. UCC लागू करना धार्मिक स्वतंत्रता को सीमित करने की साजिश
मौलाना मदनी ने समान नागरिक संहिता को "एक सोची-समझी साजिश" बताते हुए कहा-इससे देश के अल्पसंख्यकों को भय और असुरक्षा में डालने की कोशिश हो रही है। देश के संविधान में नफरत नहीं, बल्कि प्यार और भाईचारा शामिल है। कुछ समय के लिए नफरत सफल हो सकती है, लेकिन अंतिम जीत प्यार और न्याय की होगी। उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस याचिका पर जल्द सुनवाई होगी। यदि वहां से राहत नहीं मिली तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है। देखना होगा कि अदालत इस पर क्या फैसला सुनाती है। हाईकोर्ट में इसी सप्ताह होगी सुनवाई
याचिका में समान नागरिक संहिता को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल इस मामले में जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से पैरवी करेंगे। हाईकोर्ट इस पर इसी सप्ताह सुनवाई कर सकता है। ------------------------ यह खबर भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश के ससुर को बसपा से निकाला, बोलीं- गुटबाजी कर रहे थे, अशोक सिद्धार्थ के करीबी नितिन सिंह को भी बाहर किया बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया। उनके करीबी नितिन सिंह को भी पार्टी से बाहर कर दिया। यह एक्शन मायावती ने संगठन में गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर लिया। मायावती ने X पर लिखा- दक्षिणी राज्यों के प्रभारी रहे डॉ अशोक सिद्धार्थ और नितिन सिंह चेतावनी के बाद भी पार्टी में गुटबाजी कर रहे थे। इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/saharanpur/news/arshad-madani-said-why-there-was-a-need-to-implement-ucc-134462143.html
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद इसका विरोध तेज हो गया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। संगठन के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बुधवार प्रेस रिलीज जारी की। कहा-यह कानून न केवल संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। बल्कि देश की धर्मनिरपेक्षता और एकता के लिए भी हानिकारक है। सरकार संविधान की ओर से अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों को छीनना चाहती है। पढ़िए मदनी के 4 बड़े बयान 1. 'शरीयत के खिलाफ कोई कानून मंजूर नहीं'
मौलाना अरशद मदनी ने कहा-हम शरीयत के खिलाफ किसी भी कानून को स्वीकार नहीं कर सकते। मुसलमान हर चीज से समझौता कर सकता है, लेकिन अपने धर्म और शरीयत से नहीं। यह हमारे अस्तित्व का नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों का सवाल है। समान नागरिक संहिता लागू कर सरकार संविधान की ओर से अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों को छीनना चाहती है। जब देश में पहले से ही एक ऑप्शनल नागरिक संहिता मौजूद है, तो फिर समान नागरिक संहिता की जरूरत क्यों? 2. 'UCC मौलिक अधिकारों का हनन'
मौलाना अरशद मदनी ने कहा-अनुच्छेद 44 को आधार बनाकर समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह केवल एक मार्गदर्शक सिद्धांत है। उन्होंने तर्क दिया कि संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 29 नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देते हैं, जो इस कानून के विरोध में जाते हैं। जब IPC और CRPC के प्रावधान देशभर में समान नहीं हैं, जब गोहत्या पर एक कानून नहीं है, तो फिर सिर्फ पर्सनल लॉ के मामले में ही समानता क्यों? 3. 'धार्मिक मामलों में सरकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं'
मौलाना मदनी ने कहा-आजादी से पहले और बाद में जब भी शरीयत में हस्तक्षेप की कोशिश हुई, जमीयत उलमा-ए-हिंद ने पूरी ताकत से इसका विरोध किया।1937 का शरीयत कानून और 1939 का विवाह उन्मूलन कानून जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रयासों से ही बना था। सरकार को धार्मिक मामलों में दखल देने का कोई हक नहीं है। 4. UCC लागू करना धार्मिक स्वतंत्रता को सीमित करने की साजिश
मौलाना मदनी ने समान नागरिक संहिता को "एक सोची-समझी साजिश" बताते हुए कहा-इससे देश के अल्पसंख्यकों को भय और असुरक्षा में डालने की कोशिश हो रही है। देश के संविधान में नफरत नहीं, बल्कि प्यार और भाईचारा शामिल है। कुछ समय के लिए नफरत सफल हो सकती है, लेकिन अंतिम जीत प्यार और न्याय की होगी। उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस याचिका पर जल्द सुनवाई होगी। यदि वहां से राहत नहीं मिली तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है। देखना होगा कि अदालत इस पर क्या फैसला सुनाती है। हाईकोर्ट में इसी सप्ताह होगी सुनवाई
याचिका में समान नागरिक संहिता को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल इस मामले में जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से पैरवी करेंगे। हाईकोर्ट इस पर इसी सप्ताह सुनवाई कर सकता है। ------------------------ यह खबर भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश के ससुर को बसपा से निकाला, बोलीं- गुटबाजी कर रहे थे, अशोक सिद्धार्थ के करीबी नितिन सिंह को भी बाहर किया बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया। उनके करीबी नितिन सिंह को भी पार्टी से बाहर कर दिया। यह एक्शन मायावती ने संगठन में गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर लिया। मायावती ने X पर लिखा- दक्षिणी राज्यों के प्रभारी रहे डॉ अशोक सिद्धार्थ और नितिन सिंह चेतावनी के बाद भी पार्टी में गुटबाजी कर रहे थे। इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
उन्नाव जिला, एक मिनट में 5 बड़ी खबरें:सिलेंडर फटने से लगी आग, माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/unnao/news/unnao-district-5-big-news-in-one-minute-fire-broke-out-due-to-cylinder-explosion-thousands-of-devotees-took-bath-in-ganga-on-magh-purnima-134461604.html
उन्नाव जिले में आज दिन भर में क्या हुआ? एक मिनट में देखिए जिले की 5 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/unnao/news/unnao-district-5-big-news-in-one-minute-fire-broke-out-due-to-cylinder-explosion-thousands-of-devotees-took-bath-in-ganga-on-magh-purnima-134461604.html
उन्नाव जिले में आज दिन भर में क्या हुआ? एक मिनट में देखिए जिले की 5 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें।
हाथरस में न्यायालय ने सुनाई सजा:गोली मारने वाले को 5 साल की सजा, अर्थदंड भी लगाया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hathras/news/the-court-pronounced-the-sentence-in-hathras-134462164.html
हाथरस के सासनी क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। सत्र न्यायाधीश सतेंद्र कुमार की अदालत ने आरोपी मनोज को पांच साल के कठोर कारावास की सजा के साथ अर्थदंड का भी आदेश दिया है। घटना 25 नवंबर 2019 की रात 8 बजे की है। पीड़ित ज्योति प्रसाद अपने पड़ोसी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। वहां मौजूद मनोज ने पुरानी रंजिश के चलते ज्योति प्रसाद की गर्दन पर गोली मार दी। स्थानीय लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल ज्योति प्रसाद को उनके बेटे गिरीश कुमार ने अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। जिला शासकीय अधिवक्ता विश्वास बहादुर पुंडीर की पैरवी के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि यदि दोषी अर्थदंड का भुगतान नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hathras/news/the-court-pronounced-the-sentence-in-hathras-134462164.html
हाथरस के सासनी क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। सत्र न्यायाधीश सतेंद्र कुमार की अदालत ने आरोपी मनोज को पांच साल के कठोर कारावास की सजा के साथ अर्थदंड का भी आदेश दिया है। घटना 25 नवंबर 2019 की रात 8 बजे की है। पीड़ित ज्योति प्रसाद अपने पड़ोसी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। वहां मौजूद मनोज ने पुरानी रंजिश के चलते ज्योति प्रसाद की गर्दन पर गोली मार दी। स्थानीय लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल ज्योति प्रसाद को उनके बेटे गिरीश कुमार ने अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। जिला शासकीय अधिवक्ता विश्वास बहादुर पुंडीर की पैरवी के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि यदि दोषी अर्थदंड का भुगतान नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में स्थिति सामान्य:चारबाग स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित, ट्रेन में श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ा संघर्ष
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/situation-normal-train-going-from-lucknow-prayagraj-134462172.html
लखनऊ से प्रयाराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में लगातार भीड़ देखी जा रही थी। बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में पूर्व की तुलना में भीड़भाड़ कम नजर आई । आज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान करने के लिए मंगलवार को लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेन में बेइंतिहा भीड़ देखने को मिली थी। ट्रेन के अंदर स्थिति सामान्य महाकुंभ व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे लगातार बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है । चारबाग रेलवे स्टेशन से गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी, वंदे भारत, बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन महाकुंभ के लिए रवाना की जा रही है । इसमें हजारों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करने के लिए पहुंच रहे। पहले की तुलना में जनरल और स्लीपर बोगी में भीड़ कम हुई है। ट्रेन का शौचालय के आसपास और गैलरी खाली थी। अधिकतर यात्री सीट पर बैठे हुए नजर आए। निर्धारित समय से रवाना हुई ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से रवाना होने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस के आते ही रेलवे कर्मचारी और जीआरपी के जवान मुस्तैद हो गए। इस दौरान पुलिस कर्मी बुजुर्ग यात्रियों की सहायता करते हुए नजर आए। यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन के रवाना होने तक के जीआरपी और आरपीएफ के जवान व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चारबाग स्टेशन से रवाना हो गई।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/situation-normal-train-going-from-lucknow-prayagraj-134462172.html
लखनऊ से प्रयाराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में लगातार भीड़ देखी जा रही थी। बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में पूर्व की तुलना में भीड़भाड़ कम नजर आई । आज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान करने के लिए मंगलवार को लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेन में बेइंतिहा भीड़ देखने को मिली थी। ट्रेन के अंदर स्थिति सामान्य महाकुंभ व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे लगातार बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है । चारबाग रेलवे स्टेशन से गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी, वंदे भारत, बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन महाकुंभ के लिए रवाना की जा रही है । इसमें हजारों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करने के लिए पहुंच रहे। पहले की तुलना में जनरल और स्लीपर बोगी में भीड़ कम हुई है। ट्रेन का शौचालय के आसपास और गैलरी खाली थी। अधिकतर यात्री सीट पर बैठे हुए नजर आए। निर्धारित समय से रवाना हुई ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से रवाना होने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस के आते ही रेलवे कर्मचारी और जीआरपी के जवान मुस्तैद हो गए। इस दौरान पुलिस कर्मी बुजुर्ग यात्रियों की सहायता करते हुए नजर आए। यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन के रवाना होने तक के जीआरपी और आरपीएफ के जवान व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चारबाग स्टेशन से रवाना हो गई।
आजमगढ़ में ट्रैक्टर ट्राली चुराने वाला गिरफ्तार:घने कोहरे में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, चोरी के बाद कर दिया था पेंट
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/azamgarh/news/tractor-trolley-thief-arrested-in-azamgarh-134462177.html
आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित फूल बदन यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 22 जनवरी को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा सेक्टर ट्राली की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कर दिया था पेंट इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। पुलिस की विवेचना में इस मामले में दिलशाद अहमद का नाम सामने आया। पुलिस ने दिलशाद अहमद को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 21 जनवरी की रात में घना कोहरा होने के कारण अपने साथी दानिश के साथ जा रहा था। किसी भी देखा कि दो ट्रैक्टर ट्राली खड़ी है। ऐसे में साथी के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को जोड़ दिया गया और छुपा दिया गया। साथी हरे रंग के पेट से पेट कर दिया गया। जिससे कोई पहचान ना कर सके। आज इस ट्राली को हम लोग बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/azamgarh/news/tractor-trolley-thief-arrested-in-azamgarh-134462177.html
आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित फूल बदन यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 22 जनवरी को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा सेक्टर ट्राली की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कर दिया था पेंट इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। पुलिस की विवेचना में इस मामले में दिलशाद अहमद का नाम सामने आया। पुलिस ने दिलशाद अहमद को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 21 जनवरी की रात में घना कोहरा होने के कारण अपने साथी दानिश के साथ जा रहा था। किसी भी देखा कि दो ट्रैक्टर ट्राली खड़ी है। ऐसे में साथी के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को जोड़ दिया गया और छुपा दिया गया। साथी हरे रंग के पेट से पेट कर दिया गया। जिससे कोई पहचान ना कर सके। आज इस ट्राली को हम लोग बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बैंड-बाजे के साथ किया जिला बदर:जानलेवा हमले समेत पांच मुकदमे का आरोपी, 6 महीने तक जिले में आया तो होगी जेल
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mainpuri/news/banished-from-the-district-with-band-music-134462189.html
मैनपुरी में पुलिस ने एक अनोखी कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां एक आरोपी को जिला बदर करने के लिए बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली गई। घिरोर थाना क्षेत्र के नगला भागीरथ के रहने वाले अशोक उर्फ छोटू के खिलाफ जानलेवा हमले समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लिया। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बैंड-बाजों के साथ आरोपी को जिले की सीमा से बाहर भेजा। इस दौरान बैंड-बाजे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने आरोपी को कड़ी चेतावनी दी है कि अगले 6 महीने तक वह जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। अगर इस दौरान वह जिले में दिखाई दिया तो उस पर मुकदमा दर्ज कर सीधे जेल भेज दिया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों को एक कड़ा संदेश देने के लिए की गई है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mainpuri/news/banished-from-the-district-with-band-music-134462189.html
मैनपुरी में पुलिस ने एक अनोखी कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां एक आरोपी को जिला बदर करने के लिए बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली गई। घिरोर थाना क्षेत्र के नगला भागीरथ के रहने वाले अशोक उर्फ छोटू के खिलाफ जानलेवा हमले समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लिया। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बैंड-बाजों के साथ आरोपी को जिले की सीमा से बाहर भेजा। इस दौरान बैंड-बाजे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने आरोपी को कड़ी चेतावनी दी है कि अगले 6 महीने तक वह जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। अगर इस दौरान वह जिले में दिखाई दिया तो उस पर मुकदमा दर्ज कर सीधे जेल भेज दिया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों को एक कड़ा संदेश देने के लिए की गई है।
पुलिस कस्टडी में मानसिक रूप से बीमार युवक की मौत:शरीर पर मिले 7 गंभीर चोटों के निशान; परिजनों ने दर्ज कराया केस
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sitapur/news/mentally-ill-youth-dies-in-police-custody-134462194.html
सीतापुर में मानसिक रूप से बीमार एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखसराय पटिया निवासी शाने आलम को चोरी के शक में स्थानीय निवासी शकील और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा। घटना सुबह की है, जब चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल शाने आलम को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। दोपहर करीब 12:15 बजे उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां मात्र 20 मिनट के इलाज के बाद 12:35 बजे उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल रिपोर्ट से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। युवक के शरीर पर सात गंभीर चोटों के निशान समेत कई अन्य चोटें पाई गईं। मृतक के नाना ने मोहल्ले के शकील और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बदलू के मृतक पुत्र शाने आलम लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थे, जिन्हें महज एक चोरी के शक में इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उनकी जान चली गई।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sitapur/news/mentally-ill-youth-dies-in-police-custody-134462194.html
सीतापुर में मानसिक रूप से बीमार एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखसराय पटिया निवासी शाने आलम को चोरी के शक में स्थानीय निवासी शकील और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा। घटना सुबह की है, जब चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल शाने आलम को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। दोपहर करीब 12:15 बजे उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां मात्र 20 मिनट के इलाज के बाद 12:35 बजे उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल रिपोर्ट से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। युवक के शरीर पर सात गंभीर चोटों के निशान समेत कई अन्य चोटें पाई गईं। मृतक के नाना ने मोहल्ले के शकील और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बदलू के मृतक पुत्र शाने आलम लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थे, जिन्हें महज एक चोरी के शक में इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उनकी जान चली गई।
कपड़े की दुकान से रुपए चोरी का आरोपी धराया:1420 रुपए और लोहे की सरिया बरामद; 6 मामलों में वांछित
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/shrawasti/news/accused-arrested-for-stealing-money-from-clothes-shop-134462202.html
श्रावस्ती पुलिस ने कपड़े की दुकान से चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सरयू नहर पुलिया कटही बगही के पास से पकड़ा। आरोपी की पहचान बलरामपुर जिले के भीखपुर गांव निवासी विकास के रूप में हुई, जो ओम प्रकाश का पुत्र है। घटना 11 फरवरी 2025 को वीरपुर खैरहनिया में हुई, जहां नासिर हुसैन की कपड़े की दुकान का काउंटर तोड़कर चोर ने 1500 रुपए चुरा लिए थे। पुलिस ने आरोपी से 1420 रुपए बरामद किए, जिसमें 500 के दो नोट, 100 के तीन नोट, 20 के तीन नोट और 10 के छह नोट शामिल हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि शेष 80 रुपए उसने खाने-पीने और नशे में खर्च कर दिए। जांच में पता चला कि आरोपी विकास एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में छह अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की सरिया भी बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामला थाना नवीन मॉडर्न में धारा 305(a) और 331(4) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/shrawasti/news/accused-arrested-for-stealing-money-from-clothes-shop-134462202.html
श्रावस्ती पुलिस ने कपड़े की दुकान से चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सरयू नहर पुलिया कटही बगही के पास से पकड़ा। आरोपी की पहचान बलरामपुर जिले के भीखपुर गांव निवासी विकास के रूप में हुई, जो ओम प्रकाश का पुत्र है। घटना 11 फरवरी 2025 को वीरपुर खैरहनिया में हुई, जहां नासिर हुसैन की कपड़े की दुकान का काउंटर तोड़कर चोर ने 1500 रुपए चुरा लिए थे। पुलिस ने आरोपी से 1420 रुपए बरामद किए, जिसमें 500 के दो नोट, 100 के तीन नोट, 20 के तीन नोट और 10 के छह नोट शामिल हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि शेष 80 रुपए उसने खाने-पीने और नशे में खर्च कर दिए। जांच में पता चला कि आरोपी विकास एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में छह अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की सरिया भी बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामला थाना नवीन मॉडर्न में धारा 305(a) और 331(4) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
बावड़ी पर बने अवैध मकान का मलबा हटा:संभल की बावड़ी हुई कब्जा मुक्त, ASI की देखरेख में जल्दी शुरू होगी खुदाई
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sambhal/news/the-debris-of-the-illegal-house-built-on-the-stepwell-was-removed-134462208.html
संभल की प्राचीन बावड़ी पर मकान बनाकर किया गया अवैध कब्ज़ा पूरी तरह से हटा दिया गया है। वहीं मजदूरों ने मलबे को हटाकर बावड़ी के हिस्से में टूटे मकान के हिस्से को मिला लिया है। बाहरी किसी भी व्यक्ति को बावड़ी पर जाने की अनुमति नहीं है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया है। जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित 150 साल पुरानी बावड़ी है। आस-पास के इलाके में प्लाटिंग करने वाले लोगों ने बावड़ी पर ही अवैध कब्जा कर लिया और गुमराह कर एक व्यक्ति को प्लाट बेच दिया। बीती 21 दिसंबर 2024 को चंदौसी शहर के रहने वाले हिंदू उपाधि नेता कौशल किशोर वंदे मातरम् ने बावड़ी के ऊपर हुए अवैध कब्जे की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से की थी, इसके बाद नगर पालिका परिषद चंदौसी के कर्मचारियों ने साफ-सफाई की और मजदूरों को लगाकर बावली की खुदाई का काम शुरू हुआ। ASI की देखरेख में खुदाई होती रही और जब दूसरा ताल कमजोर निकला तो इस खुदाई के काम को रोक दिया गया। बावड़ी पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका परिषद चंदौसी ने दी थी 10 जनवरी को गुलनाज बी पत्नी युसूफ सैफी को नोटिस दिया था। बावड़ी की सुरंग 90 गज के मकान के अंदर 50 गज के हिस्से में फैली हुई थी, मकान स्वामी ने खुद ही मकान को तोड़ दिया और परिवार के साथ मोहल्ले के ही एक परिवार के यहां शरण ले ली। डीएम-एसपी के निर्देश के बाद बावड़ी को सुरक्षित करने के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है हालांकि पहले तीन सेट लगाने की तैयारी थी लेकिन दूसरा तक कमजोर होने की वजह से बाहर अधिक ना पड़े इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sambhal/news/the-debris-of-the-illegal-house-built-on-the-stepwell-was-removed-134462208.html
संभल की प्राचीन बावड़ी पर मकान बनाकर किया गया अवैध कब्ज़ा पूरी तरह से हटा दिया गया है। वहीं मजदूरों ने मलबे को हटाकर बावड़ी के हिस्से में टूटे मकान के हिस्से को मिला लिया है। बाहरी किसी भी व्यक्ति को बावड़ी पर जाने की अनुमति नहीं है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया गया है। जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित 150 साल पुरानी बावड़ी है। आस-पास के इलाके में प्लाटिंग करने वाले लोगों ने बावड़ी पर ही अवैध कब्जा कर लिया और गुमराह कर एक व्यक्ति को प्लाट बेच दिया। बीती 21 दिसंबर 2024 को चंदौसी शहर के रहने वाले हिंदू उपाधि नेता कौशल किशोर वंदे मातरम् ने बावड़ी के ऊपर हुए अवैध कब्जे की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से की थी, इसके बाद नगर पालिका परिषद चंदौसी के कर्मचारियों ने साफ-सफाई की और मजदूरों को लगाकर बावली की खुदाई का काम शुरू हुआ। ASI की देखरेख में खुदाई होती रही और जब दूसरा ताल कमजोर निकला तो इस खुदाई के काम को रोक दिया गया। बावड़ी पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका परिषद चंदौसी ने दी थी 10 जनवरी को गुलनाज बी पत्नी युसूफ सैफी को नोटिस दिया था। बावड़ी की सुरंग 90 गज के मकान के अंदर 50 गज के हिस्से में फैली हुई थी, मकान स्वामी ने खुद ही मकान को तोड़ दिया और परिवार के साथ मोहल्ले के ही एक परिवार के यहां शरण ले ली। डीएम-एसपी के निर्देश के बाद बावड़ी को सुरक्षित करने के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है हालांकि पहले तीन सेट लगाने की तैयारी थी लेकिन दूसरा तक कमजोर होने की वजह से बाहर अधिक ना पड़े इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के वीरेंद्र प्रताप सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष:बदायूं के जेके सक्सेना महासचिव नियुक्त, साथियों ने दी बधाई
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/badaun/news/virendra-pratap-singh-became-the-state-president-of-state-cooperative-bank-134462218.html
लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख नियुक्तियां की गईं। अवध जिमखाना क्लब में आयोजित बैठक में जितेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के सभापतियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से वीरेंद्र प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। मथुरा के निरंजन धनगर ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे कानपुर और शाहजहांपुर के अध्यक्षों सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार किया। साथ ही, बदायूं के डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त महासचिव जेके सक्सेना ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के "सहकार से समृद्धि" के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी को सौभाग्य बताते हुए उत्तर प्रदेश में सहकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सुल्तानपुर, बहराइच, मिर्जापुर, सिद्धार्थ नगर, कौशांबी, झांसी, महोबा, मथुरा, एटा, मेरठ, बदायूं और शाहजहांपुर के जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष मौजूद रहे। लखनऊ के सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी सभापतियों का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/badaun/news/virendra-pratap-singh-became-the-state-president-of-state-cooperative-bank-134462218.html
लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख नियुक्तियां की गईं। अवध जिमखाना क्लब में आयोजित बैठक में जितेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के सभापतियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से वीरेंद्र प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। मथुरा के निरंजन धनगर ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे कानपुर और शाहजहांपुर के अध्यक्षों सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार किया। साथ ही, बदायूं के डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त महासचिव जेके सक्सेना ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के "सहकार से समृद्धि" के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी को सौभाग्य बताते हुए उत्तर प्रदेश में सहकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सुल्तानपुर, बहराइच, मिर्जापुर, सिद्धार्थ नगर, कौशांबी, झांसी, महोबा, मथुरा, एटा, मेरठ, बदायूं और शाहजहांपुर के जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष मौजूद रहे। लखनऊ के सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी सभापतियों का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा:जुर्माना भी लगा, पॉक्सो एक्ट में कोर्ट ने सुनाया फैसला
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/etawah/news/10-years-imprisonment-to-the-accused-of-raping-a-minor-134462223.html
इटावा में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने आरोपी रामजी बाथम को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी पर 2,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मामला 5 मार्च 2021 का है, जब थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में आरोपी के खिलाफ धारा 376/506 भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत मामले की जांच की गई। उपनिरीक्षक संत कुमार ने जांच अधिकारी के रूप में पुख्ता साक्ष्य जुटाए और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम, मानीटरिंग सैल और सम्मन सैल की सक्रिय भूमिका रही। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता दशरथ सिंह चौहान ने मजबूत पैरवी की। 12 फरवरी 2025 को ADJ स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट इटावा ने सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई। यह फैसला पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ-साथ समाज में एक कड़ा संदेश भी है कि ऐसे जघन्य अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/etawah/news/10-years-imprisonment-to-the-accused-of-raping-a-minor-134462223.html
इटावा में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने आरोपी रामजी बाथम को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। विशेष पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी पर 2,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मामला 5 मार्च 2021 का है, जब थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में आरोपी के खिलाफ धारा 376/506 भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत मामले की जांच की गई। उपनिरीक्षक संत कुमार ने जांच अधिकारी के रूप में पुख्ता साक्ष्य जुटाए और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम, मानीटरिंग सैल और सम्मन सैल की सक्रिय भूमिका रही। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता दशरथ सिंह चौहान ने मजबूत पैरवी की। 12 फरवरी 2025 को ADJ स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट इटावा ने सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई। यह फैसला पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ-साथ समाज में एक कड़ा संदेश भी है कि ऐसे जघन्य अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केपीएल का लॉन्च हुआ शुभांकर:2 मार्च से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए थीम सॉग को शुरू किया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/kpls-mascot-launched-134462233.html
प्रदेश में पहली बार होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज 2 मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। टूर्नामेंट से पहले बुधवार को केपीएल का शुभाकंर लॉन्च किया गया, जो कि स्टेडियम के अंदर दर्शकों का मनोरंजन कराएगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का थीम सॉग भी लॉन्च किया गया। हर चौके-छक्के में गाना बजेगा और पूरा ग्राउंड दर्शकों की आवाज से गूंज उठेगा। सभी टीमों ने शुरू किया अभ्यास कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम का कैंप निजी ग्राउंड में लगाना शुरू कर दिया है। अपने खिलाड़ियों को कोच और मैनेजर की मदद से बेहतर खेलने के लिए तैयार किया जा रहा हैं। वहीं, आज कपिका को केपीएल का मैस्कॉट (शुभांकर) बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के प्रचार के लिए कपिका के डमी को शहर के सभी प्रमुख स्थानों में खड़ा किया जाएगा। केपीएल द्वारा जारी कपिका एक छोटे वानर का रूप है। जो किट पहनकर हैलमेट बांधे बल्ला पकड़े नजर आएगा। ‘खेलेगा कानपुर देखेगा इंडिया’ थीम पर है सॉग इसके अलावा डॉ. कपूर ने बताया कि केपीएल का ऑफीशियली थीम सॉग भी लॉन्च किया गया है, जो कि ‘खेलेगा कानपुर देखेगा इंडिया’ थीम पर बेस है। 14 फरवरी को सभी खिलाड़ियों से कांट्रेक्ट साइन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में रखा गया है। इसके अलावा 15 फरवरी से ग्रीनपार्क में केपीएल की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया जायेगा।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kanpur/news/kpls-mascot-launched-134462233.html
प्रदेश में पहली बार होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज 2 मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। टूर्नामेंट से पहले बुधवार को केपीएल का शुभाकंर लॉन्च किया गया, जो कि स्टेडियम के अंदर दर्शकों का मनोरंजन कराएगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का थीम सॉग भी लॉन्च किया गया। हर चौके-छक्के में गाना बजेगा और पूरा ग्राउंड दर्शकों की आवाज से गूंज उठेगा। सभी टीमों ने शुरू किया अभ्यास कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम का कैंप निजी ग्राउंड में लगाना शुरू कर दिया है। अपने खिलाड़ियों को कोच और मैनेजर की मदद से बेहतर खेलने के लिए तैयार किया जा रहा हैं। वहीं, आज कपिका को केपीएल का मैस्कॉट (शुभांकर) बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के प्रचार के लिए कपिका के डमी को शहर के सभी प्रमुख स्थानों में खड़ा किया जाएगा। केपीएल द्वारा जारी कपिका एक छोटे वानर का रूप है। जो किट पहनकर हैलमेट बांधे बल्ला पकड़े नजर आएगा। ‘खेलेगा कानपुर देखेगा इंडिया’ थीम पर है सॉग इसके अलावा डॉ. कपूर ने बताया कि केपीएल का ऑफीशियली थीम सॉग भी लॉन्च किया गया है, जो कि ‘खेलेगा कानपुर देखेगा इंडिया’ थीम पर बेस है। 14 फरवरी को सभी खिलाड़ियों से कांट्रेक्ट साइन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में रखा गया है। इसके अलावा 15 फरवरी से ग्रीनपार्क में केपीएल की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया जायेगा।
अपहरण और दुष्कर्म के 5 आरोपियों को माना दोषी:कोर्ट ने सुनाई 10-10 साल की सजा, 13 साल चला मुकदमा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/5-accused-of-kidnapping-and-rape-found-guilty-meerut-news-meerut-court-news-meerut-crime-134462235.html
ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अन्तर्गत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा अपहरण व बलात्कार के अभियोग में की गई प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने 05 अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपियों ने युवती का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म किया था। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 1 जून 2012 को पीड़ित की बहन काे आरोपी अगवा करके ले गए थे। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में युवती के भाई ने हनीफ पुत्र हाकिम अली, आजाद पुत्र हनीफ, हसीन पुत्र अनीस, वसीम पुत्र अनीस और इरशाद पुत्र मिसकीन निवासीगण बनिये वाला खेत रसीद नगर ब्रह्मपुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों काे गिरफ्तार करके कोर्ट में मजबूत आरोप पत्र दाखिल किया था। पुलिस की तरफ से मजबूत पैरवी करते हुए सुबूत पेश किए गए। मजबूत गवाही दी गई। जिसके चलते बुधवार को कोर्ट ने पांचों आरोपियाें हनीफ, आजाद, हसीन, वसीम और इरशाद को दोषी मानते हुए 10-10 वर्ष के कठोर कारावास और 10-10 हजार रुपये के दंड से दंडित किया।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/meerut/news/5-accused-of-kidnapping-and-rape-found-guilty-meerut-news-meerut-court-news-meerut-crime-134462235.html
ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अन्तर्गत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा अपहरण व बलात्कार के अभियोग में की गई प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने 05 अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपियों ने युवती का अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म किया था। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 1 जून 2012 को पीड़ित की बहन काे आरोपी अगवा करके ले गए थे। सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में युवती के भाई ने हनीफ पुत्र हाकिम अली, आजाद पुत्र हनीफ, हसीन पुत्र अनीस, वसीम पुत्र अनीस और इरशाद पुत्र मिसकीन निवासीगण बनिये वाला खेत रसीद नगर ब्रह्मपुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों काे गिरफ्तार करके कोर्ट में मजबूत आरोप पत्र दाखिल किया था। पुलिस की तरफ से मजबूत पैरवी करते हुए सुबूत पेश किए गए। मजबूत गवाही दी गई। जिसके चलते बुधवार को कोर्ट ने पांचों आरोपियाें हनीफ, आजाद, हसीन, वसीम और इरशाद को दोषी मानते हुए 10-10 वर्ष के कठोर कारावास और 10-10 हजार रुपये के दंड से दंडित किया।
संत रविदास जयंती पर निकला शोभायात्रा:जीवन और शिक्षा को झांकियों ने किया प्रदर्शित, अमहट घाट पर लगा मेला
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/basti/news/procession-held-on-the-occasion-of-saint-ravidas-jayanti-134462253.html
बस्ती में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के माहौल में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अमहट घाट तक पहुंची। शोभायात्रा की विशेष आकर्षण संत रविदास के जीवन और शिक्षा को प्रदर्शित करती झांकियां रहीं। गाजे-बाजे और आकर्षक सजावट के बीच डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरे मार्ग पर "जय गुरु रविदास" के जयघोष गूंजते रहे। नगरवासियों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया और प्रसाद का वितरण किया। अमहट घाट पर पहुंचकर संत रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने संत रविदास जी के सामाजिक समानता और भक्ति संबंधी उपदेशों पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो सामाजिक एकता का प्रतीक बना।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/basti/news/procession-held-on-the-occasion-of-saint-ravidas-jayanti-134462253.html
बस्ती में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के माहौल में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अमहट घाट तक पहुंची। शोभायात्रा की विशेष आकर्षण संत रविदास के जीवन और शिक्षा को प्रदर्शित करती झांकियां रहीं। गाजे-बाजे और आकर्षक सजावट के बीच डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरे मार्ग पर "जय गुरु रविदास" के जयघोष गूंजते रहे। नगरवासियों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया और प्रसाद का वितरण किया। अमहट घाट पर पहुंचकर संत रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने संत रविदास जी के सामाजिक समानता और भक्ति संबंधी उपदेशों पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो सामाजिक एकता का प्रतीक बना।
मटर मंडी में दरोगा के हमले का आरोपी गिरफ्तार:जाम हटाने को कहने पर किसान ने डंडे से फोड़ा सिर, भेजा गया जेल
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kasganj/news/the-accused-of-attacking-the-inspector-in-matar-mandi-has-been-arrested-134462257.html
कासगंज में मटर मंडी में यातायात व्यवस्था संभाल रहे दरोगा के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को हुई इस घटना में आरोपी ब्रजराज उर्फ कल्लू ने दरोगा संजीव तिवारी के सर में डंडे से वार कर दिया था। घटना मोहनपुरा मटर मंडी की है, जहां आवास विकास पुलिस चौकी के दरोगा संजीव तिवारी को जाम की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था। दरोगा ने जब बैलगाड़ी से आ रहे किसान कल्लू को सड़क से गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने दरोगा पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सर फट गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 191(2)/221/121(1)/121(2)/109/352/132 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kasganj/news/the-accused-of-attacking-the-inspector-in-matar-mandi-has-been-arrested-134462257.html
कासगंज में मटर मंडी में यातायात व्यवस्था संभाल रहे दरोगा के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को हुई इस घटना में आरोपी ब्रजराज उर्फ कल्लू ने दरोगा संजीव तिवारी के सर में डंडे से वार कर दिया था। घटना मोहनपुरा मटर मंडी की है, जहां आवास विकास पुलिस चौकी के दरोगा संजीव तिवारी को जाम की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था। दरोगा ने जब बैलगाड़ी से आ रहे किसान कल्लू को सड़क से गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने दरोगा पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सर फट गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 191(2)/221/121(1)/121(2)/109/352/132 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।