लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ अपडेट्स 🇮🇳 Hindi Latest News
14 subscribers
339K links
Download Telegram
वाराणसी में कांग्रेसियों का प्रदर्शन:PM के संसदीय कार्यालय से 300 मीटर दूर पुलिस ने रोका, महिलाओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/varanasi/news/varanasi-news-congress-protest-against-gang-rape-and-sex-racket-in-varanasi-today-134885109.html

वाराणसी में बीते दिनों हुए गैंगरेप और हुक्काबार और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी दोपहर 12 बजे भदैनी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर एकत्रित यहीं से विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र कार्यालय से 300 मीटर दूर प्रदर्शनकारियों को पुलिस बैरिकेडिंग करके रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटना
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगातार महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध हुक्काबार और स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इनके विरोध में हम लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं।। जिसमें कांग्रेस की सभी इकाइयां शामिल हैं। 23 लड़कों पर लगा है गैंगरेप का आरोप
वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमें में 12 नामजद और 11 अज्ञात पर पुलिस ने केस किया है। जिसमें अभी तक 14 की गिरफ्तारी हुई है। इसमें पीड़िता ने जो FIR लिखाई है। उसके साथ कई दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया गया। इस पर पुलिस अब जांच कर रही है। मासूम बच्ची से पिता के दोस्त ने किया था दुष्कर्म
इसी थानाक्षेत्र में एक चर्च के केयर टेकर और कब्र बनाने वाली की लड़की के साथ उसके पिता के दोस्त ने कब्रिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिसपर पुलिस ने उसे गिरफर कर जेल भेज दिया है। रामनगर में शादी में आयी बच्ची से मौसेरे मामा ने किया दुष्कर्म
वहीं शनिवार की रत रामनगर थानाक्षेत्र के एक लान में मासूम से टॉफी दिलाने के बहाने उसके मौसेरे मामा ने दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
छक्के से जिस फैन का सिर फूटा, उससे मिले पूरन:इकाना में प्रैक्टिस के बाद पूछा- अब तबीयत कैसी है; चीयर्स किया और अपनी कैप भी दी
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/a-fan-was-hit-on-the-head-by-a-six-in-ekana-134885299.html

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL मैच के दौरान जिस फैन का छक्के से सिर फटा था, उससे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन मिले हैं। उन्होंने फैन से पूछा कि अब तबीयत कैसी है। जवाब में फैन ने कहा- टीम जीतती रहनी चाहिए बस। इसके बाद निकोलस पूरन ने अपनी कैप पर फैन को ऑटोग्राफ दिया। दरअसल, हुआ यूं था कि 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया था। इस दौरान निकोलस पूरन ने 7 छक्के लगाए थे। इनमें से एक शॉट जाकर स्टैंड्स में बैठे फैन मोहम्मद नबील को लग गया था, जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी। उन्हें आठ टांके लगे थे। पूरन की 61 रन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने गुजरात को हरा दिया था। टीम ने 19.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। पूरन ने कॉल कर स्टेडियम बुलाया मोहम्मद नबील ने कहा- पूरन सर ने कॉल किया था। मैं स्टेडियम आया, उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने मेरी खैरियत पूछी। छक्के से मुझे आठ टांके लगे थे। अभी भी पट्टी लगी हुई है। मुझे LSG और DC मैच देखने के लिए चार हॉस्पिटैलिटी पास मिले हैं। मैं अपने दोस्तों के साथ मैच देखने जाऊंगा। फैन बोला- छक्का लगना चाहिए, सिर फूट जाए, कोई बात नहीं... नबील ने कहा- छक्का लगना चाहिए, सिर फूट जाए, कोई बात नहीं। बस अपनी टीम जीतती रहनी चाहिए। उस दिन भी टीम जीती थी। हमारी टीम की ट्रॉफी जीतने की ड्रीम है। नबील ने स्टेडियम में टीम की प्रैक्टिस देखी, जिसमें निकोलस पूरन ने LSG के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों पर बड़ी हिट्स लगाई। इसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली। अब 12 अप्रैल की 2 तस्वीरें देखिए- सिर फूटने के बाद कहा था- किसी ने मदद नहीं की 12 अप्रैल को मोहम्मद नबील अपने दोस्तों के साथ मैच देखने आए थे। उनके दोस्तों राजा, मोहम्मद आमिर अंसारी, शुभम गुप्ता और इनायत खलील ने शिकायत करते हुए कहा था- हम लोग V ब्लॉक की जे लाइन में सीट नंबर 290, 291, 292, 293 पर बैठे थे। मैच के 7वें ओवर में निकोलस पूरन का एक छक्का नबील के सिर पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उन्होंने दावा किया था कि किसी ने तुरंत मदद नहीं की। लगभग 10 मिनट बाद एम्बुलेंस आई, जिसके बाद नबील को कैंपबेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। --------------------------- यह खबर भी पढ़ें... ट्रक ने महिला को 200 मीटर घसीटा, आधा सिर गायब आगरा में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। गाड़ी समेत करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। पूरी खबर पढ़ें...
कुशीनगर में एक साथ उठीं 6 अर्थियां:किसी ने बेटे तो किसी ने अपने पिता को दी मुखाग्नि; गांव में नहीं जले चूल्हे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/kushinagar/news/6-corpses-were-raised-simultaneously-in-kushinagar-134885309.html

कुशीनगर जिले का नरायनपुर चरगांव ​। इस गांव में एक दिन पहले शादी की शहनाई बज रही थी लेकिन अब मातम और सन्नाटा पसरा है। एक ही गांव से जब 6 अर्थियां उठीं तो चीत्कार मच गया। घाट पर किसी ने अपने बेटे को तो किसी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देख पूरा गांव रो पड़ा। गांव में चूल्हे नहीं जले। मातम पसरा हुआ है। मुकेश की बहन सीमा रोते हुए बोली- काश, भइया लोग कार से न जाते तो आज वो हमारे साथ होते, जिंदा होते। वहीं, मुकेश की पत्नी सिद्धु बोली- जब वो घर से निकले थे, तब मेरा बेटा रोने लगा। उसको चुप कराने के लिए उन्होंने कहा था, बेटा रो मत..मैं तुम्हें टॉफी लाकर दूंगा। लेकिन अब मेरे बेटे को उसके पिता कभी चुप कराने नहीं आएंगे। मैं उसको क्या जवाब दूं। दैनिक भास्कर की टीम कुशीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर नरायनपुर चरगांव पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगांव के रहने वाले गोपाल(60) के बेटे विकास की बारात रविवार को उठी। नाचते गाते हुए बारात लड़की के घर देवगांव पहुंची। रस्मों के बीच परिवार को खबर मिली कि विकास के चचेरे भाई हरेंद्र मद्धेशिया (28), जोगिंद्र मद्धेशिया (32) और मुकेश मद्धेशिया (26) समेत गांव के 3 लड़कों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग (भीम और बजरंगी) घायल हुए हैं। ये सुनते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सारी रस्में रोककर लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह शादी हुई लेकिन बहू की विदाई नहीं हुई। गोपाल (60) 7 भाई हैं। सड़क हादसे में गोपाल के बड़े भाई शंकर के 2 बेटे (जोगिंद्र और हरेंद्र) और दूसरे भाई रामानंद के एक बेटे मुकेश की मौत हुई है। पूरा परिवार एक ही घर में रहता है। मुकेश का परिवार पहली मंजिल पर रहता है। मुकेश के 2 बेटे और 6 महीने की बेटी है। वहीं, जोगिंदर और हरेंद्र का परिवार नीचे वाले फ्लोर पर ही रहता है। जोगिंदर और हरेंद्र दोनों के 1-1 बेटा और 1-1 बेटी है। मां से चिपक कर रोने लगा हरेंद्र का बेटा घर में जिस जगह पर बहू को बैठाने की व्यवस्था की गई थी, वहीं पर बैठकर तीनों की पत्नियां बैठकर रो रही हैं। गांव की महिलाएं उनको संभालती हैं लेकिन वो कभी चुप हो जाती हैं, कभी एक दम से तेज-तेज रोने लगती हैं। बेटियां अपनी मां को गले लगाकर बैठी हुई हैं। वहीं, जब हरेंद्र का बेटा छोटू पिता की चिता को आग देकर घर वापस आया तो मां को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगा। उसने मां की गोद पर सिर रख दिया। लोगों ने उसको बहुत मुश्किल से मां से अलग किया। वहीं योगेंद्र की पत्नी बेसुध है। हाथ में मेहंदी लगाए घर के बाहर बैठा रहा विकास घर के बाहर जो टेंट लगा है, उसके नीचे कुछ मेहमान बैठे हुए हैं। मेहमानों के लेटने के लिए गद्दे भी रखे हुए हैं। वहीं पर विकास भी बैठा हुआ है। विकास के चेहरे पर शादी की खुशी बिल्कुल नहीं दिख रही। उसके पैरों में रंग लगा हुआ है, हाथों में मेंहदी लगी हुई है लेकिन चेहरे पर भाइयों को खोने की उदासी साफ दिख रही है। तीनों भाई मेरी शादी में खूब डांस कर रहे थे- विकास दूल्हे विकास से जब उसके भाइयों के बारे में बात की गई तो वह भावुक हो गया। उसने खुद को संभालते हुए कहा, हरेंद्र भैया और जोगिंदर(जाेगिन्द्र) भैया दिल्ली से मेरी शादी में शामिल होने आए थे। वो दोनों दिल्ली में अपना काम करते हैं। शादी को लेकर दोनों मुझसे मजाक कर रहे थे। मेरे तीनों भाई शादी के फंक्शन में खूब डांस करे थे। जब मेरी बारात उठ रही थी तो हरेंद्र भइया मुझे देखकर हंस रहे थे। उनको हंसता चेहरा मैं भूल नहीं पा रहा हूं। इन लोगों ने मेरे लिए नोटों का माला बनवाया था। मेरी बारात में भी खूब नोट उड़ाकर ये लोग नाचे थे। रात में पहने के लिए हरेंद्र भइया मेरा कोट-पैंट लेकर आने वाले थे। हम लोग सभी का जयमाला में आने का वेट कर रहे थे। लेकिन हमें उनकी मौत की खबर मिली। बहुत भारी मन से ये शादी की है। पता नहीं भगवान ने ऐसा क्यों किया? मुकेश भइया की बेटी तो बस 6 महीने की है। इतनी छोटी सी उम्र में उसके ऊपर से पिता का साया उठ गया। लड़की पक्ष की वजह से शादी तो करनी पड़ी लेकिन अभी विदाई रोक दी गई है। विदाई तो अब सारे काम होने के बाद ही होगी। इतना बड़ा हादसा हो गया है, अब मन में कोई खुशी नहीं रह गई है। बेटे को टॉफी देने का वादा किया था, अब कौन टॉफी लेकर आएगा... विकास से बात करने के बाद हमने जोगिंदर और हरेंद्र की पत्नियों से बात करने की कोशिश की लेकिन वो दोनों ही कुछ भी बोलने की हालत में नहीं दिखी। दोनों बस रोए जा रही थीं।
बहुत हिम्मत करके मुकेश की पत्नी सिद्धु ने हमसे बात की। वो बोलीं, शादी को लेकर मेरे पति बहुत खुश थे। मुझे तैयार होने में थोड़ा समय लग रहा था तो वो मुझे छोड़कर चले गए थे। बेटा उसके साथ जाना चाह रहा था लेकिन वो उसको भी साथ नहीं ले गए। जाते-जाते बेटे से टॉफी लाने का वादा किया था, अब कौन लाएगा बेटे के लिए टॉफी। भइया जाते-जाते आशीर्वाद देकर गए- बहन सीमा मुकेश की बहन सीमा ने बताया, भइया ने मुझसे बारात में जल्दी चलने के लिए बोला था। उन्होंने मुझे जाते-जाते आशीर्वाद भी दिया था। कहा था, खूब खुश रहो। अपनी बिटिया को भी प्यार किया था। तब क्या पता था, ये प्यार और आशीर्वाद आखिरी बार मिल रहा है। बस में जगह कम होने की वजह से मेरे तीनों भाई कार से गए थे। काश, कुछ ऐसा हो जाता कि भइया लोग कार से नहीं जाते। हादसे में गांव के एक और घर में दो चचेरे भाइयों की हुई मौत गोपाल के घर के बाद हम लोग गांव के ही ओम प्रकाश के घर पहुंचे। इस हादसे में ओमप्रकाश और उसके चचेरे भाई रंजीत की भी मौत हुई है। उनके घर पर मातम पसरा है। कोई भी बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ। ओमप्रकाश और रंजीत दोनों ही कार चलाते हैं। साथ ही दोनों विकास के दोस्त भी हैं। इनकी गांव में चाय-नाश्ते की दुकान भी है। रंजीत की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है। विकास के जीजा बजरंगी की हालत गंभीर सड़क हादसे में जिस भीम नाम के युवक की मौत हुई है वो राजकिशोर का दोस्त है। भीम मुंबई में रहता है। अपने दोस्त के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था। उसका परिवार अभी गांव में ही है। राजकिशोर हादसे में घायल हुआ है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं विकास के जीजा बजरंगी का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। यह खबर भी पढ़ें- कुशीनगर में दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 की मौत:कार पेड़ से टकराई, गाड़ी काटकर शव निकाले; दुल्हन की विदाई टली कुशीनगर में बारातियों की ब्रेजा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें दूल्हे के तीन चचेरे भाई भी शामिल हैं। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव क्षत-विक्षत अवस्था में कार में फंसे हुए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
मयंक यादव ने नेट्स में बहाया पसीना:निकोलस पूरन ने लगाई बड़ी हिट्स, जस्टिन लैंगर ने पिच का लिया जायजा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/mayank-yadav-sweated-it-out-in-the-nets-134885361.html

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच एक दिन पहले दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की है। LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव काफी देर तक नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए। पहले उन्होंने आयुष बडोनी को बॉलिंग की। इसके बाद निकोलस पूरन को वह बॉलिंग करते हुए नजर आए। मयंक की गेंदों पर निकोलस पूरन बड़ी हिट्स लगाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मयंक की गेंद पर अच्छी उछाल देखने को मिली। इकाना में प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें देखें... लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में होने वाला मैच लाल मिट्टी के पिच पर खेला जाएगा। इसके पहले इस सत्र में चार मैच LSG इकाना ने खेल चुकी है। इसमें काली मिट्टी के पिच पर खेले गए मैच में टीम को जीत मिली है। जबकि अन्य मैचों में टीम हारी है। इकाना में इस सत्र का पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब ने LSG से आठ विकेट से जीता। 4 अप्रैल को दूसरा मैच LSG ने मुंबई से जीता। तीसरा मैच LSG ने 12 अप्रैल को गुजरात जायंट्स से 6 विकेट से जीता। चौथे मैच में 14 अप्रैल को CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया। जस्टिन लैंगर ने पिच का लिया जायजा प्रैक्टिस मैच के दौरान LSG के कोच जस्टिन लैंगर पिच का निरीक्षण करते हुए नजर आए। आज का मैच लाल मिट्टी के पिच पर खेला जाएगा। इस दौरान जस्टिन लैंगर पिच क्यूरेटर से बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं, LSG के कप्तान ऋषभ पंत और मेंटोर जहीर खान काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए। शार्दुल ठाकुर और आवेश खान प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग करते रहे। DC के कप्तान अक्षर पटेल और बल्लेबाज केएल भी प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते हुए नजर आए।
गौरव कुमार लखनऊ के नए नगर आयुक्त बने:इंद्रजीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली; कूड़े का पहाड़ खत्म किया, टैक्स कलेक्शन दोगुना किया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/indrajit-singh-who-was-the-municipal-commissioner-got-a-big-responsibility-134885426.html

लखनऊ के नए नगर आयुक्त गौरव कुमार बन गए हैं। इससे पहले वह प्रयागराज में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वह 2018 बैच के IAS ऑफिसर हैं। इनसे पहले नगर आयुक्त रहे IAS इंद्रजीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग का विशेष सचिव, यूपी नेडा का निदेशक, उत्तर प्रदेश रिन्युएबल एंड ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उन्होंने लखनऊ के लिए कूड़ा निस्तारण, हाउस टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में बेहतर काम किया था। इंद्रजीत सिंह ने शिवरी में कूड़े का पहाड़ खत्म किया लखनऊ में पिछले कई दशक से कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। 27 जून 2022 को नगर आयुक्त बनने के बाद इंद्रजीत सिंह ने सबसे अधिक जोर इसे खत्म करने पर दिया। शिवरी में कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का सफलता पूर्वक संचालन शुरू कराया। इससे लखनऊ में कूड़े का पहाड़ खत्म हुआ। इसके अलावा कर्मचारियों की देर से मिल रही सैलरी पर भी उन्होंने काम किया। 20 तारीख तक आने वाली सैलरी अब 1 से 5 तारीख के बीच में आने लगी है। ई-ऑफिस को लेकर प्लान बनाया 1 मई से लखनऊ नगर निगम को ई-ऑफिस पर शिफ्ट हो जाएगा। इसमें डेटा को डिजिटलाइज करने सहित अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर की कान्हा गोशाला को मानकों पर खरा उतारना इंद्रजीत सिंह की उपलब्धि रही है। वहीं, LDA ने अकबरनगर में अवैध कब्जे पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इसमें नगर निगम की मशीनरी का उपयोग हुआ। जमीन के खाली होने के बाद नगर निगम ने यहां पर पौधारोपण करने का काम किया। 3.85 लाख से बढ़कर 7.24 लाख पहुंचा प्रॉपर्टी टैक्स लखनऊ नगर निगम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के कार्यकाल के दौरान टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ा उछाल देखने को मिला है। नगर निगम 2022 तक 3 लाख 85 हजार घरों से हाउस टैक्स वसूलता था। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जीआईएस सर्वे से हाउस टैक्स के लिए प्रॉपर्टी सर्वे कराया। इसके बाद करीब साढ़े तीन से अधिक प्रॉपर्टी से टैक्स वसूला जाने लगा है। इस दौरान डेटा कलेक्शन पर सबसे अधिक जोर रहा, जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इसके साथ अमौसी गांव में स्थित बायोगैस प्लांट को भी अंतिम रूप देने का काम कार्यकाल के दौरान किया है। ---------------------------- ये खबर पढ़ें... यूपी में 33 IAS का ट्रांसफर, 11 DM बदले, मोदी-योगी के खास अफसरों का भी तबादला योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। वाराणसी समेत 11 जिलों के डीएम बदले गए। योगी के खास अफसर शिशिर सिंह का 7 साल बाद तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें...
आगरा में संदूक से निकला बॉयफ्रेंड...VIDEO:घरवाले जागे तो महिला ने छिपा दिया, लाठी-डंडों से पीटा, हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/fatehabad/news/boyfriend-found-from-trunk-in-agra-134885438.html

आगरा में एक महिला से मिलने उसका बॉयफ्रेंड आधी रात को घर पहुंच गया। बेडरूम से पुरुष की आवाज आने पर जेठ को शक हुआ। उसने घरवालों को जगा दिया और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने से पहले महिला ने बॉयफ्रेंड को कमरे में रखे संदूक में कपड़ों के बीच छिपा दिया। घरवालों ने पूरे कमरे में उसे खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच महिला के जेठ की नजर संदूक पर पड़ी, जिसकी एक कुंडी अंदर की तरफ लगी थी। उन्होंने संदूक खोला तो अंदर महिला का बॉयफ्रेंड बिना कपड़ों के छिपा हुआ मिला। गुस्साए परिजनों ने उसकी थप्पड़ों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, फिर कपड़े पहनाकर उसे घर के बाहर ले गए, जहां ग्रामीणों ने भी उसकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया गया। घटना रविवार को फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी बोला- 4 साल से चल रहा प्रेम प्रसंग पुलिस ने बताया कि आरोपी बॉयफ्रेंड का नाम अजय है। वह बहा तहसील का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का पति उसका दोस्त है। हम दोनों ट्रक ड्राइवर हैं। 5 साल पहले मैं उसके घर आया था। इसके बाद कई बार आया। एक बार महिला के पति ने मेरे मोबाइल से उसे कॉल किया। यहीं से हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे हम दोनों नजदीक आ गए। महिला से 4 साल से मेरा प्रेम संबंध चल रहा है। इस दौरान मैं उससे कई बार बाहर भी मिला। जब भी महिला का पति घर पर नहीं होता था, वह मुझे फोन कर बुला लेती थी। महिला के घर में जेठ, जेठानी और सास-ससुर रहते हैं। रविवार को मेरी महिला से बात हो रही थी। उसने बताया कि पति घर पर नहीं हैं, तुम मुझसे मिलने आ जाओ। मैं उसके बुलाने पर शाम को बाइक से उसके गांव पहुंचा। रात 10 बजे उसके जेठ और सास-ससुर खाना खाकर सोने चले गए। इसी बीच, रात 11:30 बजे महिला ने मुझे फोन कर बुला लिया। उसने चुपके से घर का मेन गेट खोला और मैं घर के अंदर चला गया। जेठ ने कमरे से सुनी आवाजें तो खुलवाया दरवाजा पुलिस ने बताया कि रात करीब 1 बजे महिला का जेठ पानी पीने के लिए छत से नीचे आया। उसने महिला के कमरे से पुरुष की आवाज सुनी। उसने घरवालों को बुला लिया। कमरे का दरवाजा खटखटाया। महिला ने डरकर प्रेमी को कमरे में रखे संदूक में छिपा दिया। फिर उसने दरवाजा खोला। जेठ ने पूछा- अंदर कौन था? इस पर महिला चुप रही। घरवालों ने बिस्तर और बेड के नीचे तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला। इसी बीच जेठ की नजर संदूक पर पड़ी, जिसकी एक कुंडी अंदर की ओर लगी थी। हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा प्रेमी जेठ ने जब संदूक खोला तो उसमें प्रेमी बिना कपड़ों के बीच छिपा हुआ मिला। घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान प्रेमी हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। महिला के घरवालों ने उसे कपड़े पहनाकर बाहर निकाला। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जब ग्रामीणों को पूरी सच्चाई पता चली, तो उन्होंने भी प्रेमी को लात-घूंसों और डंडे से पीटा। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया- ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ----------------------------------- ये खबर भी पढ़ें- दामाद संग भागी सास का पति बोला- तलाक नहीं दूंगा:पत्नी मेरे पैसे वापस करे, कंगाल कर गई; 3 दिन से भूखा हूं मेरी पत्नी परिवार को कंगाल कर गई, हमने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है। गांव के लोग हमारी मदद कर रहे हैं। वह झूठ बोल रही है कि कुछ लेकर नहीं गई। घर से जाते समय वह 3.50 लाख रुपए कैश और 5 लाख के जेवर ​​​​​​ले गई। जब तक मेरे रुपए वापस नहीं मिलेंगे, मै उसे तलाक नहीं दूंगा। यह बातें अलीगढ़ की अनीता उर्फ अपना देवी के पति जितेंद्र ने कहीं। पढ़ें पूरी खबर
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का वक्त बदला:अब रात 2 बजे नहीं निकलेंगे, तबीयत के चलते 5 दिन तक नहीं निकले
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/mathura/news/mathura-vrindavan-saint-premananda-maharaj-padayatra-time-changed-134885455.html

संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समय में बदलाव किया गया है। अब पदयात्रा रात में 2 बजे नहीं, बल्कि तड़के 4 बजे शुरू होगी। प्रेमानंद महाराज की कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसके चलते पदयात्रा 5 दिन यानी 16 अप्रैल से बंद थी।​ अब​​​​​​ संत प्रेमानंद के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। इसके बाद पदयात्रा फिर शुरू की गई है। 16 अप्रैल को जब आश्रम के सेवादार ने माइक से अनाउंस किया कि महाराज जी पदयात्रा पर नहीं निकलेंगे। यह सुनकर उनके दर्शन के लिए पहुंचे कई भक्त रो पड़े थे। 2 किमी पैदल चलकर जाते हैं महाराज प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे वृंदावन में श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी से रमणरेती स्थित आश्रम हित राधा केली कुंज के लिए निकलते हैं। 2 किमी पैदल चलकर जाते हैं। प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात को हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। आम दिनों में यह संख्या करीब 20 हजार के करीब होती है। वीकेंड पर दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। वहीं, बड़े पर्वों पर 3 लाख से ज्यादा हो जाती है। प्रेमानंद महाराज को 20 साल से किडनी की समस्या केलि कुंज आश्रम के संत नवल नागरी दास महाराज ने बताया- प्रेमानंद महाराज को करीब 20 साल से किडनी की समस्या है। पहले हफ्ते में 3 बार डायलिसिस होती थी। लेकिन अब समस्या बढ़ गई तो हफ्ते में 4 से 5 बार डायलिसिस की जा रही है। संत प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी में रहते हैं। सोसाइटी में उनके 2 फ्लैट हैं। HR 1 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 209 और 212 उनके पास हैं। 2 BHK इन फ्लैट में से एक में वह रहते हैं, जबकि दूसरे फ्लैट में डायलिसिस का इंतजाम किया हुआ है। इसी फ्लैट में उनका हफ्ते में 4 से 5 बार डायलिसिस की जा रही है। 13 साल की उम्र में प्रेमानंद जी महाराज ने घर छोड़ दिया था
प्रेमानंद महाराज का कानपुर के अखरी गांव में जन्म और पालन-पोषण हुआ। यहीं से निकलकर वो इस देश के करोड़ों लोगों के मन में बस गए। उनके बड़े भाई गणेश दत्त पांडे बताते हैं- मेरे पिता शंभू नारायण पांडे और मां रामा देवी हैं। हम 3 भाई हैं, प्रेमानंद मंझले हैं। प्रेमानंद हमेशा से प्रेमानंद महाराज नहीं थे। बचपन में मां-पिता ने बड़े प्यार से उनका नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे रखा था। हर पीढ़ी में कोई न कोई एक बड़ा साधु-संत निकला
गणेश पांडे बताते हैं- हमारे पिताजी पुरोहित का काम करते थे। मेरे घर की हर पीढ़ी में कोई न कोई बड़ा साधु-संत होकर निकलता है। पीढ़ी दर पीढ़ी अध्यात्म की ओर झुकाव होने के चलते अनिरुद्ध भी बचपन से ही आध्यात्मिक रहे। बचपन में पूरा परिवार रोजाना एक साथ बैठकर पूजा-पाठ करता था। अनिरुद्ध यह सब बड़े ध्यान से सभी देखा-सुना करता था। शिव मंदिर में चबूतरा बनाने से रोका, तो घर छोड़ दिया
बचपन में अनिरुद्ध ने अपनी सखा टोली के साथ शिव मंदिर के लिए एक चबूतरा बनाना चाहा। इसका निर्माण भी शुरू करवाया, लेकिन कुछ लोगों ने रोक दिया। इससे वह मायूस हो गए। उनका मन इस कदर टूटा कि घर छोड़ दिया। घरवालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि वो सरसौल में नंदेश्वर मंदिर पर रुके हैं। घरवालों ने उन्हें घर लाने का हर जतन किया, लेकिन अनिरुद्ध नहीं माने। फिर कुछ दिनों बाद बची-खुची मोह माया भी छोड़कर वह सरसौल से भी चले गए। नंदेश्वर से महराजपुर, कानपुर और फिर काशी पहुंचे
आज जिन प्रेमानंद महाराज के भक्तों में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक शुमार हैं, उनकी पढ़ाई-लिखाई सिर्फ 8वीं कक्षा तक हुई है। 9वीं में भास्करानंद विद्यालय में एडमिशन दिलाया गया था, लेकिन 4 महीने में ही स्कूल छोड़ दिया। इसके बाद वह भगवान की भक्ति में लीन हो गए। सरसौल नंदेश्वर मंदिर से जाने के बाद वह महराजपुर के सैमसी स्थित एक मंदिर में कुछ दिन रुके। फिर कानपुर के बिठूर में रहे। बिठूर के बाद काशी चले गए। संन्यासी जीवन में कई दिन भूखे रहे
काशी में उन्होंने करीब 15 महीने बिताए। उन्होंने गुरु गौरी शरण जी महाराज से गुरुदीक्षा ली। वाराणसी में संन्यासी जीवन के दौरान वो रोज गंगा में तीन बार स्नान करते। तुलसी घाट पर भगवान शिव और माता गंगा का ध्यान-पूजन करते। दिन में केवल एक बार भोजन करते। प्रेमानंद महाराज भिक्षा मांगने की जगह भोजन प्राप्ति की इच्छा से 10-15 मिनट बैठते थे। अगर इतने समय में भोजन मिला तो उसे ग्रहण करते, नहीं तो सिर्फ गंगाजल पीकर रह जाते। संन्यासी जीवन की दिनचर्या में प्रेमानंद महाराज ने कई दिन बिना कुछ खाए-पीए बिताया।
.................... ये खबर भी पढ़ें- यूपी में 11 जिलों के डीएम बदले..33 IAS के ट्रांसफर:योगी के खास शिशिर सिंह को हटाया योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। वाराणसी समेत 11 जिलों के डीएम बदले गए। योगी के खास अफसर शिशिर सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है।पढ़ें पूरी खबर
ट्रक ने महिला को 200 मीटर घसीटा, आधा सिर गायब:आगरा में टक्कर से स्कूटी में लगी आग, जिंदा जली जेठानी; देवरानी की हालत नाजुक
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/fatehabad/news/truck-dragged-woman-200-meters-half-of-her-head-missing-134885480.html

आगरा में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। गाड़ी समेत करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। सिर का आधा हिस्सा गायब था। आंखें तक बाहर आ गई थीं। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई। 15 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। हादसे के समय स्कूटी पर जेठानी-देवरानी सवार थीं। जेठानी की जलकर मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद देवरानी गाड़ी से दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। देवरानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सैयां-इरादत नगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास की है। 2 तस्वीरें देखिए... अब पढ़िए पूरा मामला... फिरोजाबाद की रजनी (31) अपनी देवरानी मंजू (30) के साथ सोमवार सुबह 8 बजे इरादत नगर में माता के मंदिर गई थी। शाम करीब 4.30 बजे दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं, तभी बीकापुर नहर के पास ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रजनी और मंजू दोनों स्कूटी समेत गाड़ी के अगले हिस्से में फंस गईं। मंजू थोड़ी दूर घिसटने के बाद गाड़ी से छूटकर अलग हो गई। जबकि रजनी गाड़ी में ही फंसी रहीं। मंजू ने बताया कि ट्रक में फंसे रहने के दौरान ही स्कूटी में आग लग गई। इस वजह से उसके हाथ-पैर झुलस गए। घिसटने के कारण मंजू के सिर में भी गंभीर चोट आई है। देवरानी दिल्ली रेफर, 80 प्रतिशत झुलसी रजनी का शव आग जलती स्कूटी के बगल में करीब 15 मिनट तक पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पर चादर डाली। मंजू को आगरा से दिल्ली रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह 80% तक झुलस चुकी हैं। देवरानी के बच्चे नहीं थे , मन्नत मांगने जाती थीं मंदिर परिजनों ने बताया कि मंजू देवी की शादी 7 साल पहले ललित से हुई थी। उनके पति गुजरात में हलवाई का काम करते हैं। शादी के 7 साल बाद भी मंजू के कोई संतान नहीं हुई। ललित के चचेरे भाई सनी की ससुराल आगरा के इरादत नगर क्षेत्र के भिडावली गांव में है, जहां नगरकोट वाली माता का मंदिर है। संतान प्राप्ति की मन्नत को लेकर मंजू देवी पिछले 2 साल से हर सोमवार को मंदिर जा रही थीं। हादसे में जान गंवाने वाली रजनी के पति अजब सिंह भी गुजरात में हलवाई का काम करते हैं। रजनी उनकी दूसरी पत्नी थीं। रजनी के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 10 साल है। अजब सिंह की पहली पत्नी से भी तीन बच्चे हैं, जिनका लालन-पालन रजनी कर रही थीं। रजनी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार के पास 2-3 बीघा जमीन है। जेठानी और देवरानी दोनों घर के काम के साथ खेती का भी काम करती थीं। पुलिस ने दोनों ट्रक को ट्रेस किया जेठ धर्मवीर ने बताया कि वह भी अपनी गाड़ी से देवस्थान पर गए थे। उन्होंने साड़ी से बहू रजनी की पहचान की। इंस्पेक्टर शमशाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया, घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दी है। दोनों ट्रकों को ट्रेस कर लिया गया है। उनको पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। रजनी का अभी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है। --------------------------------- ये भी पढ़ें: दुबई से लौटे पति को पत्नी ने मार डाला:प्रेमी के साथ शव दो टुकड़ों में काटा...सूटकेस में भरकर फेंका; देवरिया में मेरठ जैसी वारदात यूपी के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई। यहां दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भर दिया। इसके बाद सूटकेस को घर से 55 किमी दूर फेंक दिया। रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र में किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो सूटकेस के अंदर शव मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। (पढ़ें पूरी खबर)
यूपी में इस सीजन पहली बार पारा 44°C पार:हीटवेव अलर्ट, एक हफ्ते में 5 डिग्री तक चढ़ेगा; VIDEO में समर बुलेटिन
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/up-summer-weather-video-update-imd-heatwave-alert-22-april-2025-varanasi-lucknow-134885513.html

यूपी समर बुलेटिन में जानिए प्रदेश के मौसम का हाल। प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा मौसम। ऊपर VIDEO पर क्लिक करके देखें।
प्रयागराज में सड़क हादसे में दो की मौत:सड़क किनारे सो रहे थे पिता- बेटी, अज्ञात वाहन ने कुचला
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/prayagraj/news/two-died-in-a-road-accident-in-prayagraj-up-134885521.html

प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज के समीप सड़क के किनारे बगिया में सो रहे परिवार को सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें पिता पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस पिकअप समेत चालक की तलाश कर रही है। मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले बिरजू (25) पुत्र मौसमनाथ बारा थाना क्षेत्र के जग्गी पुर गांव में आकर रहने लगे। वहां से प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर स्थित बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज के समीप एक बगिया में झोपड़ी रहते थे। मृतक बिरजू कबाड़ बिनकर अपना परिवार चलाता था। सोमवार की रात सभी खाना खाकर उसी बगिया में जमीन ओर सो रहे थे। देर रात एक पिकअप उसी बगिया से गुजरी, ये अंधेरे में सो रहे परिवार को कुचलते हुए भाग निकला। इस हादसे में बिरजू और उसकी 6 वर्ष की बेटी दीपासना की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी सपना और साथ के रहने वाला पोपीसर व एक अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भाग निकला। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कुशल तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक और पिकप की तलाश की जा रही ही। पत्नी सपना ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे और पिकअप तेजी से आई और सबको कुचलते हुए भाग निकली। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जाए तो पता लग सकता है कि पिकअप किसकी है और चालक कौन है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
आगरा में 24 घंटे से धरने पर बैठे बसपा पार्षद:अधिवेशन न बुलाए जाने और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ धरना दे रहे
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/news/bsp-councillors-have-been-on-strike-for-24-hours-in-agra-134885525.html

नगर निगम की कार्यप्रणाली से खफा बसपा पार्षद पिछले 24 घंटे से धरने पर बैठे हैं। सोमवार रात को वे यहीं सोये। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। बसपा पार्षदों का कहना है कि नगर निगम सदन की बैठक जल्द कराई जाए, नालों की सफाई कराई जाए और अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का सुनें। आगरा नगर निगम का अधिवेशन न बुलाए जाने और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ बसपा पार्षद आक्रोशित हैं। नाराज पार्षदों ने सोमवार सुबह 10 बजे से नगर निगम के अंदर दे रहे हैं। मंगलवार को भी उनका धरना जारी रहा। धरनारत पार्षदों ने निगम में ही रात काटी। उन्होंने मेयर और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कहा-तानाशाह नहीं चलेगी। 6 महीने से नहीं हुई सदन की बैठक
बसपा पार्षदों का आरोप है कि पिछले 6 महीने से नगर निगम का सदन नहीं हुआ है और न ही वे नगर निगम में आती हैं। अधिकारी भी अपने कार्यालयों में उपस्थित नहीं रहते हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आते हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। फरियादी उल्टे पांव लौट जाते हैं। नगर निगम में जनता की अपेक्षा हो रही है। उनका आरोप है कि अधिकांश अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं। नगर निगम में अराजकता का माहौल
बसपा पार्षद डा. यशपाल सिंह ने कहा कि बसपा पार्षदों की ओर से समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। कार्यालय में मेयर भी नहीं आती हैं, जिससे कि उनसे मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम में अराजकता का माहौल है।
बसपा पार्षदों का कहना था कि मानसून आने वाला है। बारिश के दौरान शहर के तमाम क्षेत्रों में जलभराव हो जाता है। पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यदि नगर निगम के सदन की बैठक समय पर बुलाई गई होती तो इन मुद्दों को सदन में रखा जाता। जिससे कि मानसून से पहले इसका निस्तारण हो जाता और लोगों को राहत मिलती।
मुरादाबाद में निगम की कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश:बोले-नाले पर पड़ा जाल भी उठाकर ले गए, दुकान तक पहुंचने के रास्ते ब्लॉक
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/moradabad/news/anger-among-traders-due-to-action-of-corporation-in-moradabad-134885528.html

मुरादाबाद में नगर निगम ने दिल्ली रोड पर नाला सफाई के लिए नालों पर हुए अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम चला रहा है। लेकिन निगम की इस कार्रवाई पर पक्षपात और मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं। इस एक्शन को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। नगर निगम पर नालों पर हुए अतिक्रमण को कहीं तोड़ने तो कहीं छोड़ने के आरोप हैं। इसके अलावा दिल्ली रोड पर नालों के ऊपर हुए कई भाजपा नेताओं के अतिक्रमण को छोड़ देने की वजह से भी नगर निगम की ये कार्रवाई विवादों के घेरे में है। दिल्ली रोड पर निर्यात फैक्ट्रियों, कार शोरूम और दुकानों के आगे नालों पर पड़ी स्लैब को नगर निगम ने पिछले दो दिनों में तोड़ा है। कई जगहों पर तो फैक्ट्री या शोरूम में एंट्री के लिए एंट्रेंस स्लैब तक नहीं छोड़ी गई है। नगर निगम की इस कार्रवाई पर कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने कहा था कि लोगों को पक्के स्लैब की जगह नाले पर लोहे के जाल एंट्रेंस पर डालने के लिए कहा गया है। ताकि नालों को अतिक्रमण से बचाया जा सके। पहले देखिए ये तीन तस्वीरें इस मामले में दिल्ली रोड पर दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानों के आगे पक्की स्लैब नहीं थी, बल्कि लोहे के जाल थे। जिन्हें तोड़कर नगर निगम की टीम अपने साथ ले गई। ऐसे में दुकानदारों ने दुकानों के आगे नाले के ऊपर निर्माण में उपयोग आने वाली चाली डालकर दुकानों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया है। जिनके आगे टूटफूट हुई है वो नगर निगम की टीम पर इस कार्रवाई में पक्षपात करने के आरोप भी लगा रहे हैं। इनका कहना है कि नगर निगम ने कार्रवाई में एकरूपता रखने के बजाए मनमानी की है। कहीं टारगेट करके एंट्रेंस तक तोड़ दी गईं जबकि कहीं पूरे के पूरे अतिक्रमण को टच तक नहीं किया गया। इस मामले में कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि, जिसने भी नालों पर कब्जा किया है उसे हर हाल में तोड़ा जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई भी हो।
सहारनपुर दारुल उलूम ने छात्रों के मोबाइल पर लगाया प्रतिबंध:बोले–नए शैक्षिक सत्र से लागू होगा नियम, मोबाइल बनते हैं पढ़ाई में बाधा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/saharanpur/news/saharanpur-darul-uloom-imposed-a-ban-on-mobile-phones-on-students-134885617.html

सहारनपुर के विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने आगामी शैक्षिक सत्र से पहले एक बार फिर छात्रों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। संस्थान ने कहा है कि नए और पुराने सभी छात्र इस नियम के तहत आएंगे और उन्हें मल्टीमीडिया और एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित होगा। संस्थान प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्रों का ध्यान शिक्षा से भटकाने वाले किसी भी उपकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस फैसले के पीछे तर्क दिया गया है कि आधुनिक तकनीक, विशेषकर स्मार्टफोन, छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रही है और इससे उनकी एकाग्रता और धार्मिक परिवेश प्रभावित हो रहा है। पुराने प्रतिबंध की पुनरावृत्ति यह पहला मौका नहीं है जब दारुल उलूम ने ऐसा फैसला लिया है। पूर्व में भी कई बार मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा चुकी है। पिछले वर्षों में प्रशासन ने यह पाया कि छात्र मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया और अन्य मनोरंजन सामग्री में समय व्यतीत करते हैं, जिससे न केवल उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि संस्थान के अनुशासन पर भी असर पड़ता है। नए छात्रों को एडमिशन से पहले जानकारी नए दाखिला लेने वाले छात्रों को प्रवेश के समय ही इस नियम की जानकारी दी जा रही है। उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि वे संस्थान में पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें यह अनुशासन पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी छात्र के पास अगर मल्टीमीडिया या एंड्रॉयड फोन पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। केवल बेसिक फोन की अनुमति संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र को फोन की आवश्यकता होती है तो केवल बेसिक फीचर फोन (बिना कैमरा व इंटरनेट सुविधा) की अनुमति दी जा सकती है, वह भी विशेष परिस्थितियों में और संस्थान की स्वीकृति के बाद। दारुल उलूम देवबंद का यह कदम देशभर में चल रही उस बहस को फिर से सामने लाता है, जिसमें पारंपरिक शिक्षण संस्थानों में तकनीक के दखल पर सवाल उठते हैं। एक ओर जहां तकनीक को शिक्षा का हिस्सा बनाने की वकालत की जाती है, वहीं ऐसे संस्थान अनुशासन और धार्मिक परिवेश को प्राथमिकता देते हुए तकनीक के सीमित उपयोग पर बल देते हैं।
राहुल के पिता को मिली बम से उड़ाने की धमकी:अलीगढ़ के सास-दामाद स्टोरी में नहीं थम रहे नए विवाद, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/rahuls-father-received-threat-that-he-will-be-blown-up-with-a-bomb-134885697.html

अलीगढ़ के सास-दामाद प्रकरण में अब दामाद राहुल के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात आरोपी ने राहुल के पिता ओमवीर को फोन करके उनके साथ गाली-गलौज की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की है। वहीं दूसरी ओर फोन पर धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार परेशान है। परिवार का कहना है कि वह पहले ही राहुल की हरकत से परेशान हैं, अब इस तरह की धमकी मिल रही है। जिसके कारण उनका परिवार और ज्यादा परेशान हो गया है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। घर से भागे थे होने वाले सास-दामाद मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी दादों थाना क्षेत्र के गांव नगला मछरिया निवासी ओमवीर के बेटे राहुल के साथ तय की थी। 16 अप्रैल को दोनों की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले जितेंद्र की पत्नी अनीता उर्फ अपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। दोनों 9 दिन तक भागते रहे और बिहार, नेपाल तक घूम आए। इसके बाद वह 16 अप्रैल को ही वापस लौटे और दादों थाने में सरेंडर कर दिया। फिर मडराक थाने में 17 को पंचायत हुई और पुलिस ने अपना को घर भेजने की कोशिश की। 18 को भी 3 घंटे तक महिला की काउंसलिंग हुई, लेकिन महिला घर वापस जाने को राजी नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने राहुल और अनीता को परिवार के सामने छोड़ दिया। राहुल और अनीता सीधे दादों अपने गांव गए थे, लेकिन परिवार ने उन्हें वहां से जाने को कहा। इसके बाद राहुल पड़ोस के ही एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रुका था। एक रात बिताने के बाद दोनों यहां से भी चले गए। जिसके बारे में अब किसी को जानकारी नहीं है। 18 की रात से ही मिल रही धमकी राहुल के पिता ओमवीर ने बताया कि उन्हें पहली बार 18 अप्रैल की रात को ही फोन आया था। आरोपी ने उनका नाम पूछा और फिर गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद बोला कि बम से पूरे परिवार को उड़ा दूंगा। उन्होंने बताया कि इस धमकी के बाद पूरा परिवार दशहत में जी रहा है। गांव के प्रधान को भी मिली धमकी राहुल के पिता ओमवीर के साथ ही नगला मछरिया के प्रधान को भी अज्ञात आरोपी ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है। वहीं दोनों की तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिससे धमकी देने वाले का जल्द पता लगाया जा सके। राहुल को जल्दी ही करेंगे कानूनी बेदखल पिता ओमवीर ने बताया कि उनके बेटे राहुल ने सारे समाज के सामने उन्हें कलंकित किया है। अब उनका परिवार उसे कभी भी नहीं अपनाएगा। इसीलिए उन्होंने उसे घर आने से भी रोक दिया था। अब वह राहुल को कानूनी रूप से बेदखल कर देंगे। इसके लिए वह कानूनी प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करने जा रहे हैं। किसी भी सूरत में उनका परिवार अब राहुल को वापस नहीं आने देगा।
यूपी की बड़ी खबरें:दारुल उलूम ने मोबाइल पर लगाया प्रतिबंध; कहा- छात्रों के पढ़ाई में बन रहा बाधा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/up-breaking-news-updates-lucknow-prayagraj-meerut-varanasi-ayodhya-kanpur-akhilesh-yadav-bjp-sp-mayawati-bsp-darul-uloom-134885704.html

सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद ने एक बार फिर छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। संस्थान ने कहा है कि नए और पुराने सभी छात्र इस नियम के तहत आएंगे। मल्टीमीडिया और एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित होगा। संस्थान की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्रों का ध्यान शिक्षा से भटकाने वाले किसी भी उपकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस फैसले के पीछे तर्क दिया गया है कि आधुनिक तकनीक, विशेषकर स्मार्टफोन, छात्रों की पढ़ाई में बाधा बन रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर पोप फ्रांसिस के निधन पर यूपी में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन तक राजकीय शोक की घोषणा की है। राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इससे पहले CM योगी ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने कहा- कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पोप फ्रांसिस को करुणा, विनम्रता के लिए सदैव याद किया जाएगा। बिजनौर में घर में घुसा गुलदार; अकेले भिड़ा व्यक्ति, लाठी-डंडे से बाथरूम में किया बंद बिजनौर में सोमवार देर रात एक गुलदार अचानक एक घर में घुस गया। परिवार के मुखिया धर्मपाल सिंह ने गुलदार का सामना करते हुए उसे बाथरूम में बंद कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्योहरा थाना क्षेत्र के मुंडा खेड़ी गांव की है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया गया। पढ़िए पूरी खबर मैनपुरी में चार साल के मासूम के सामने मां से दरिंदगी; 20 हजार के लालच में युवक ने तमंचे के बल पर किया रेप मैनपुरी में 4 साल के मासूम के सामने युवक ने महिला से रेप किया। महिला ने बताया- आरोपी ने 20 हजार रुपए देने का झांसा देकर सुनसान जगह बुलाया। फिर मेरे चार साल के बेटे के सामने ही तमंचे के बल पर रेप किया। विरोध करने पर मासूम को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर औंछा ने बताया कि महिला की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पढ़िए पूरी खबर मैनपुरी में दिनदहाड़े ठेकेदार से 5 लाख रुपए लूटे, बाइक पर आए थे बदमाश मैनपुरी में दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार संजीव कुमार सिंह से बाइक सवार दो बदमाशों ने 5 लाख रुपए लूट लिए। वारदात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिंदू पुरम की है। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे ठेकेदार करहल चौराहे स्थित केनरा बैंक से पैसे निकालकर अपने घर आ रहे थे। घर के बाहर गाड़ी से उतरते ही दो युवक मिले। उन्होंने संतोष कुमार नाम के व्यक्ति का पता पूछा। ठेकेदार ने बताया कि यहां ऐसा कोई नहीं रहता। इसी दौरान बदमाशों ने रुपयों से भरे बैग पर झपट्टा मार दिया। पढ़िए पूरी खबर मथुरा पहुंची तमिलनाडु पुलिस:चेन्नई में कपड़ों के शोरूम से चोरी करने वाले को पकड़ा तमिलनाडु के चेन्नई में कपड़ों के शोरूम से लाखों रुपए चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है। चेन्नई पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। दो महीने से तलाश कर रही थी। आरोपी श्याम सुंदर ने पुलिस को बताया कि राहुल से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद उसने पैसे कमाने का लालच दिया। श्याम सुंदर ने बताया कि उसके हिस्से में ढाई लाख रुपए आए थे जिससे उसने जुए का कर्ज चुका दिया था। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में बेटे के सामने मां ने लगाई फांसी; पिता का ससुराल वालों पर आरोप, बोले- दहेज के लिए मार डाला वाराणसी में पति से विवाद के बाद पत्नी ने सुसाइड कर लिया। उसने बेटे की मौजूदगी में खुद को कमरे में बंद किया और चुनरी से फंदा बनाकर पंखे के कुंडे से लटककर फांसी लगा ली। मृतका के बेटे ने बाहर आकर यह बात दादी को बताया। जब सभी पहुंचे तो महिला फंदे से लटकी मिली। मामला कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। महिला के पिता ने बताया मैंने बेटी की शादी 7 दिसंबर 2022 की थी। शादी के बाद से ही पति चंदन, ससुर अशोक, सास रंजना देवी, जेठ दीपू, ननदोई राजेश व ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि इसी के परिणामस्वरूप सभी ने मिलकर बेटी को मारकर फंदे से लटका दिया। पढ़िए पूरी खबर ​​​​​​
अलीगढ़ में फल मंडी में लगी भीषण आग:देर रात आग लगने से लाखों का मामल हुआ खाक, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/a-huge-fire-broke-out-in-the-fruit-market-in-aligarh-134885786.html

अलीगढ़ की सारसौल स्थित फल मंडी में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और भीषण धुंआ उठना शुरू हो गया। जब व्यापारियों और आसपास के लोगों को आग की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और आग बुझानी शुरू की। वहीं लोगों ने फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम को भी आग की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन इस दौरान फल मंडी की दुकानों में रखे लाखों के फल जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। अब अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
शाहजहांपुर में सांड के गले में फंसी साइकिल:रोड पर दौड़ता रहा, मजाकिया अंदाज में लोगों ने राजनीति से जोड़ा
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/shahjahanpur/news/bicycle-stuck-in-the-neck-of-a-bull-in-shahjahanpur-134885787.html

शाहजहांपुर में एक अजीब घटना सामने आई है। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के बाजार में सांड के गले में साइकिल फंस गई। घटना सब्जी की एक दुकान के पास की बताई जा रही है। चर्चा है कि दुकान के बाहर खड़ी साइकिल के बीच से सांड ने सब्जी खाने की कोशिश की। लोगों ने जब उसे भगाया तो भागने के दौरान उसकी गर्दन में साइकिल फंस गई। इसके बाद सांड साइकिल के साथ सड़क पर इधर-उधर भागने लगा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सांड काफी देर तक गले में फंसी साइकिल के साथ भागता रहा। इस दौरान मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि साइकिल का पहिया भी टेढ़ा हो गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है । सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस घटना को मजाकिया अंदाज में प्रदेश की राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। साइकिल और सांड की इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
हमीरपुर में मीटर रीडर की संदिग्ध मौत:पेड़ पर लटका मिला शव, भाई बोला- हत्या कर फांसी पर लटकाया
https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/hamirpur/news/meter-reader-dies-under-suspicious-circumstances-in-hamirpur-134885789.html

हमीरपुर के मौदहा कस्बे में एक बिजली विभाग के मीटर रीडर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह पशु बाजार के पास बबूल के पेड़ पर 22 वर्षीय सुदेश सोनी का शव लटका मिला। सुदेश राजकीय महाविद्यालय के पास नई बस्ती में रहते थे। वह बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में काम करते थे और अविवाहित थे। घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है। मंगलवार को साप्ताहिक पशु बाजार लगने के कारण सुबह जल्दी ही लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक के भाई रामलखन सोनी ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वे रात में खेत में गेहूं की थ्रेसिंग के लिए गए थे। रात 11 बजे भांजे से सुदेश को फोन कराया, लेकिन फोन नहीं लगा। उनका आरोप है कि किसी ने उनके भाई की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।